जयपुर. राजस्थान में आज 20 जिलो में हुए 90 निकाय चुनावों के नतीजे सामने आ गए हैं. कुल 90 निकाय में से 48 निकाय पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. इन 90 निकायों में कांग्रेस के 7 मंत्री और 22 विधायकों की विधानसभा क्षेत्र में भी निकाय चुनाव थे.
22 कांग्रेस विधायकों की बात की जाए तो इनमें से 14 कांग्रेस के विधायक तो अपने निकायों में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं. लेकिन आठ विधायक इसमें फेल हो गए हैं और कांग्रेस विधायक की विधानसभा में भाजपा, निर्दलीय या अन्य पार्टियों के बोर्ड बनते दिखाई देंगे.
कांग्रेस के इन विधायकों ने अपनी रणनीति से बनाया कांग्रेस का बोर्ड
1. हरीश मीणा- विधायक हरीश मीणा ने अपने दोनों नगर पालिका में कांग्रेस को जीत दिलाई है. उनियारा नगर पालिका में मोनिका गुर्जर अध्यक्ष बनी हैं तो देवली नगर पालिका में नेमीचंद जैन अध्यक्ष पद पर चुने गए हैं. ऐसे में हरीश मीणा भले ही निर्दलीयों के सहारे सही लेकिन अपने दोनों निकायों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को जीत दिलाने में कामयाब हुए हैं.
2. हाकम अली- विधायक हाकम अली की विधानसभा फतेहपुर में फतेहपुर नगर पालिका और रामगढ़ शेखावटी नगर पालिका आती हैं. जिनमें हाकम अली निर्दलीयों के आसरे थे. रामगढ़ शेखावटी नगर पालिका में कांग्रेस के दुदाराम और फतेहपुर नगर पालिका में कांग्रेस के मुस्ताक नगर पालिका के चेयरमैन बने हैं. ऐसे में हाकम अली अपनी दोनों नगर पालिकाओं में कांग्रेस को जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं.
3. परसराम मोरदिया- लोसल नगर पालिका- लोसल नगर पालिका में कांग्रेस की समू बानो अध्यक्ष बनी हैं. ऐसे में निर्दलीयों के साथ से ही सही लेकिन परसराम मोरदिया अपनी विधानसभा में आने वाली लोसल नगर पालिका को जिताने में कामयाब रहे हैं.
4. मुकेश भाकर-लाडनूं नगर पालिका - लाडनूं नगर पालिका कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर के विधानसभा क्षेत्र लाडनूं में आती है. जिसमें कांग्रेस के रावत खान लाडवान निकाय के अध्यक्ष बने हैं. ऐसे में निर्दलीयों के सहयोग से मुकेश भाकर अपनी विधानसभा में आने वाली लाडनूं नगर पालिका में जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं.
5. जेपी चंदेलिया- चिड़ावा नगर पालिका- कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया की विधानसभा पिलानी में आने वाली चिड़ावा नगर पालिका में निर्दलीयों का पूर्ण बहुमत था लेकिन चंदेलिया ने निर्दलीयों को सादा और उसी का नतीजा था कि आज चिड़ावा नगर पालिका में कांग्रेस की सुमित्रा सैनी ने जीत दर्ज की.
6. डॉ जितेंद्र सिंह-निर्दलीय के सहारे खेतड़ी नगर पालिका - खेतड़ी नगर पालिका में कुल 25 वार्ड हैं. जिनमें से सर्वाधिक 11 वार्ड में निर्दलीयों ने जीत दर्ज की थी लेकिन कांग्रेस विधायक जितेंद्र सिंह की रणनीति से निर्दलीय कांग्रेस के साथ आए और कांग्रेस गीता देवी नगर पालिका अध्यक्ष बनी.
7. राजेंद्र गुढ़ा-उदयपुरवाटी नगरपालिका - उदयपुरवाटी नगर पालिका कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा की विधानसभा में आती है राजेंद्र गुढ़ा ने भी निर्दलीयों को साधते हुए कांग्रेस के रामनिवास को नगर पालिका अध्यक्ष बनाया.
पढ़ें- राहुल गांधी का राजस्थान दौरा: डोटासरा ने तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं संग की बैठक
यह विधायक पहले ही बना चुके हैं अपना बोर्ड
8. विजयपाल मिर्धा- विधायक पास डेगाना नगर पालिका- डेगाना नगर पालिका में पहले ही पूर्ण बहुमत था। यहां से कांग्रेस के मदनलाल अटवाल नगर पालिका अध्यक्ष बने हैं.
9. राजकुमार शर्मा- मुकुंदगढ़ में निर्दलीयों और नवलगढ़ में कांग्रेस को बहुमत था. लेकिन मुकुंदगढ़ में कांग्रेस विधायक राजकुमार शर्मा की रणनीति के चलते कांग्रेस प्रत्याशी मनीष कुमार को निर्विरोध मुकुंदगढ़ नगर पालिका का अध्यक्ष बना दिया. तो वहीं नवलगढ़ नगर पालिका में कांग्रेस को पहले से बहुमत था और आज हुए औपचारिक चुनाव में कांग्रेस के मोहम्मद शोएब नगर पालिका अध्यक्ष बने.
10. रीटा चौधरी- कांग्रेस विधायक रीटा चौधरी की विधानसभा मंडावा में आने वाली मंडावा नगरपालिका में पहले ही कांग्रेस को पूर्ण बहुमत था. आज हुए औपचारिक चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नरेश कुमार मंडावा नगर पालिका के अध्यक्ष बने हैं.