जयपुर. मौजूदा समय सोशल मीडिया का है. ये वो प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए अपनी बात आम से खास तक आसानी से पहुंचाई जा सकती है. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम अशोक गहलोत तक टि्वटर हैंडल पर सक्रिय है. टि्वटर पर किसके कितने फॉलोअर्स हैं, अब राजनेताओं की लोकप्रियता का एक मापदंड बन गया है. राजस्थान के सांसदों में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ फॉलोअर्स के मामले में टॉप पर है तो कनकमल कटारा आखरी पायदान पर (Rajyavardhan Singh Rathore followers) हैं.
टि्वटर फॉलोअर्स में ये है प्रदेश के 25 सांसदों का लेखा जोखा
राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. 24 सीटों पर भाजपा के सांसद काबिज (Rajasthan MPs twitter followers) हैं. जबकि एक नागौर की सीट पर आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल है. सभी के ट्विटर पर अकाउंट भी है लेकिन फॉलोअर्स के मामले में जयपुर ग्रामीण से भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पहले नंबर पर है. राठौड़ के ट्विटर पर 17 लाख 31 हजार 53 फॉलोवर्स है. दूसरे नंबर पर नागौर से आने वाले आरएलपी सांसद और संयोजक हनुमान बेनीवाल है. जिनके 6 लाख 93 हजार 334 फॉलोअर्स हैं.
तीसरे नंबर पर कोटा सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का नंबर आता है. जिनके 5 लाख 22 हजार 422 फॉलोअर्स हैं. इसी तरह केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 4 लाख 35 हजार फॉलोअर्स के साथ चौथे नंबर पर है. पांचवे नंबर पर राजसमंद सांसद दीया कुमारी काबिज हैं. जिनके ट्विटर पर 3,33,079 फॉलोअर्स हैं. छठे नंबर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल हैं. जिनके 2,65,337 फॉलोअर हैं. सातवें नंबर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी हैं. जिनके 1,22501 फॉलोअर्स टि्वटर पर है.
18 सांसदों के 1 लाख से कम और 6 सांसदों के 10 हजार से कम फॉलोअर्स हैं
प्रदेश के 25 सांसदों में 18 सांसदों के फॉलोअर्स एक लाख से कम हैं. इनमें भी 6 सांसद ऐसे हैं, जिनके फॉलोअर्स की संख्या 10 हजार से भी कम हैं. एक लाख से कम फॉलोअर्स वाले सांसदों में पीपी चौधरी के 97,487, बालक नाथ के 92 हजार 35, जयपुर सांसद रामचरण बौहरा के 86 हजार 894, देवजी पटेल के 56,823, राहुल कसवां के 52,624 फॉलोअर्स ट्वीटर पर हैं.