जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में सावन का महीना खत्म होने के साथ ही प्रदेश में एक बार फिर गर्मी का दौर शुरू हो गया है. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के आसपास या उससे अधिक दर्ज किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार बीते 48 घंटों में प्रदेश के तापमान में 5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जहां 2 दिन पहले तक बारिश के चलते तापमान 35 डिग्री के अंदर दर्ज किया जा रहा था, तो वह बढ़कर 40 डिग्री से अधिक तक पहुंच गया है.
राजधानी के तापमान की बात की जाए तो जयपुर के तापमान में 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई और जयपुर का तापमान बढ़कर 38 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश में सर्वाधिक तापमान फलोदी और गंगानगर में 42 डिग्री दर्ज किया गया. रात का तापमान भी प्रदेश में मिला-जुला ही दर्ज किया जा रहा है. औसतन रात का तापमान 25 से 30 डिग्री के बीच में दर्ज किया जा रहा है, जिसके चलते आमजन का उमस और गर्मी से हाल बेहाल है.
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो 28 अगस्त तक प्रदेश के अधिकतर भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 29 अगस्त से एक नया सिस्टम बनने से राज्य में एक बार फिर बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है. सितंबर के पहले सप्ताह में भी कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश के आसार विभाग की ओर से बताए गए हैं.
यह भी पढ़ेंःभाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष घोषणा अब भी अटकी, किसान मोर्चा जयपुर शहर कार्यकारिणी घोषित
विभाग का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद से एक बार फिर प्रदेश में मौसम अपना मिजाज बदल सकता है. हालांकि, अभी राजधानी जयपुर सहित प्रदेश वासियों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है और तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
प्रदेश में औसत बारिश की बात की जाए तो अभी तक प्रदेश में औसत से 6 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान की बात की जाए तो पूरे राजस्थान में औसत से 2 फीसदी और पश्चिमी राजस्थान में औसत से 21 फ़ीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों को देखा जाए तो पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में इस साल सूखे जैसे हालात भी बने हुए हैं.