राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दीपावली पर मंत्रियों ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं, पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने की अपील - जयपुर लेटेस्ट न्यूज

रोशनी के पर्व दीपावली को बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. ऐसे में प्रदेश के मंत्रियों ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. मंत्रियों ने प्रदेश की जनता से उत्सव मनाने के साथ-साथ पर्यावरण का ध्यान रखने और आपसी भाईचारा व स्नेह बनाए रखने की अपील की है.

Diwali News, जयपुर न्यूज

By

Published : Oct 26, 2019, 5:39 PM IST

जयपुर.खुशियों के पर्व दीपावली को बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है. शहर भर में इसकी रौनक देखते ही बन रही है. वहीं सभी एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. इसी बीच राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. मंत्री डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में भाईचारा और अमन चैन बना रहे. साथ ही सबके लिए दिवाली का त्यौहार मंगलमय हो, लक्ष्मी की वर्षा हो.

राजस्थान के मंत्रियों ने प्रदेशवासियों को दी दीवाली की शुभकामनाएं

वहीं उच्च शिक्षा मंत्री भवंर सिंह भाटी ने भी सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. मंत्री ने सभी लोगों से अपील की है कि वे पटाखों को बड़ी सतर्कता से जलाएं. उन्होंने खासकर कहा कि पर्यावरण प्रदूषित न हो इसको ध्यान में रखते हुए पटाखों का उपयोग करें. शहर को स्वच्छ रखने के साथ ही प्रदूषण मुक्त बनाएं. मंत्री भाटी ने प्रदेश के लोगों से आपसी भाईचारा, स्नेह बनाए रखने की अपील की.

पढ़ें- जयपुर में 3 दिन में 4 डिग्री गिरा पारा, सीकर में सबसे कम 13 डिग्री रहा तापमान

साथ ही सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री भवंर लाल मेघवाल ने भी प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. मेघवाल ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी को उपचुनाव में झुंझुनू के मंडावा सीट पर मां लक्ष्मी ने 33 हजार 700 वोटों का बोनस मिला है, ठीक वैसे ही मां लक्ष्मी सभी लोगों को धन का बोनस दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details