जयपुर.प्रदेश सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में किसान और सहकारिता विभाग में भी कई घोषणाएं की है. इसके लिए सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया है. अंजना ने कहा कि अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2021-22 अवधि के लिए विधान सभा में प्रस्तुत किया गया बजट किसानों, कृषि एवं सहकारिता के लिए बहुआयामी बजट है, जो निश्चित तौर पर कृषि एवं किसानों के सर्वांगीण विकास में कारगर साबित होगा.
सहकारिता मंत्री के अनुसार आगामी वर्ष में कृषि बजट के शुरूआत की घोषणा से अन्नदाता के बेहतर भविष्य एवं उनके हितों का संरक्षण होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वादे निभाते हुए 20 लाख 89 हजार किसानों के 8 हजार करोड़ रुपए से अधिक के ऋण माफ किए हैं. साथ ही गत सरकार के समय लंबित 6 हजार करोड़ रुपए का भी भुगतान किया है और इस प्रकार कुल मिलाकर 14 हजार करोड़ रुपए की राशि के किसानों के ऋण माफ किए हैं. इससे किसानों को लाभ मिला है और सहकारी बैंकों की स्थिति भी सुधरी है.
आंजना ने कहा कि अब तक सहकारी बैंकों से करीब 13 लाख किसानों को पहली बार फसली ऋण देकर लाभान्वित किया गया है. मुख्यमंत्री द्वारा आगामी वर्ष में 16 हजार करोड़ रुपए के ब्याज मुक्त फसली ऋण की घोषणा से किसानों को लाभ मिलेगा. साथ ही 3 लाख नए किसान को भी जोड़ने की घोषणा से सहकारिता के दायरे में और किसान शामिल होंगे. केन्द्रीय सहकारी बैंकों को ब्याज अनुदान के रूप में राशि उपलब्ध होगी, जिससे बैंकों की वित्तीय स्थिति को मजबूती मिलेगी.