जयपुर. राजस्थान महिला कांग्रेस ने आज अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया है. कार्यकारिणी में महिला कांग्रेस ने दो उपाध्यक्ष, चार महासचिव, 5 सचिव और दो जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की. जिसमें जयपुर ग्रेटर की जिला अध्यक्ष भावना पटेल वासवानी भी शामिल रहीं. जयपुर ग्रेटर महिला जिला अध्यक्ष बनते ही विवाद शुरू हो गया. ऐसा इसलिए क्योंकि जिन भावना पटेल वासवानी को जयपुर ग्रेटर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया, वह कांग्रेस के खिलाफ निर्दलीय पार्षद के तौर पर चुनाव लड़ चुकी हैं. निर्दलीय चुनाव लड़ने के चलते भावना पटेल वासवानी को कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए पहले ही निष्कासित किया जा चुका है.
पढ़ें:13 नगरीय निकायों के 62 मनोनीत पार्षदों की सूची जारी, आउटडोर विज्ञापन साइट्स के लिए बढ़ाई अवधि
हालांकि गलती सामने आते ही महिला कांग्रेस की ओर से इस नियुक्ति को रोक दिया गया है. लेकिन इससे सवाल खड़े हो गए हैं कि कांग्रेस पार्टी में किस प्रकार बिना सोचे विचारे महत्वपूर्ण पद बांटे जा रहे हैं. फिलहाल महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेहाना रियाज ने आगामी आदेशों तक नवनियुक्त अध्यक्ष की नियुक्ति पर रोक लगा दी है. रियाज ने प्रदेश प्रभारी नीतू वर्मा से चर्चा करने के बाद कहा कि इस मामले में एक चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा और उसके बाद नियुक्ति पर फैसला लिया जाएगा.
कार्यकारिणी विस्तार में दो उपाध्यक्ष, चार महासचिव और 5 सचिव और दो जिलाध्यक्षों की नियुक्ति
फरवरी माह में प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा होने के बाद एक बार फिर प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है. प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकारिणी विस्तार में दो उपाध्यक्ष, चार महासचिव, पांच सचिव और दो जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां की गई हैं. कार्यकारिणी विस्तार में मंजू बलाई और हमीदा बेगम को उपाध्यक्ष, रेखा परिहार, रचना समलेटी, लीलावती वर्मा, कविता मित्तल को महासचिव बनाया गया है तो वहीं हमराज़ खानम, मुमताज बानो, उमा सुथार, सरिता मोहनपुरिया और बबीता शर्मा को सचिव बनाया गया है.