राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान मदरसा पैराटीचर्स 12 अगस्त को सूर्यगढ़ होटल पर करेंगे प्रदर्शन, नियमित करने की करेंगे मांग

राजस्थान सरकार जैसलमेर में एक होटल में बंद है. ऐसे में अपनी मांगें पूरी नहीं होने पर नाराज राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ और राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ ने सरकार को होटल में घेरने की तैयारी कर ली है.

By

Published : Aug 9, 2020, 6:48 AM IST

madrasa parateachers protest, जयपुर न्यूज
मदरसा पैराटीचर्स करेंगे प्रदर्शन

जयपुर. राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ और राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ ने जैसलमेर में सरकार को घेरने का निर्णय किया है. दोनों ही संगठन अपनी मांगों को लेकर 12 अगस्त सुबह 11:00 बजे होटल सूर्यगढ़ पैलेस में विरोध प्रदर्शन करेंगे. राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन कायमखानी के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया जाएगा.

मदरसा पैराटीचर्स करेंगे प्रदर्शन

राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस होटल में राजस्थान सरकार को अब अल्पसंख्यक समाज का सामना करना पड़ सकता है. राजस्थान मदरसा पैराटीचर्स ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है. राजस्थान मदरसा पैराटीचर संघ की तरफ से इसके लिए बयान जारी किया गया है. इसके अनुसार राजस्थान भर के मदरसा पैराटीचर 12 अगस्त को सुबह 11:00 बजे जैसलमेर के उस होटल का घेराव करेंगे, जहां कांग्रेस के विधायक ठहरे हुए हैं.

यह भी पढ़ें.पायलट खेमे के विधायक वेद सोलंकी का बयान- पायलट जो निर्देश देंगे, हम पालन करने को तैयार

राजस्थान मदरसा पैराटीचर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष सैयद मसूद अख्तर का कहना है कि विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक समाज ने गहलोत सरकार को वोट दिया है लेकिन सरकार ने उनके साथ नाइंसाफी की और उनकी मांगों को पूरा नहीं किया. मदरसा पैराटीचर पिछले कई दिनों से लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि उनको नियमित किया जाए लेकिन अभी तक इन लोगों को नियमित नहीं किया गया है. सरकार कई बार मदरसा पैराटीचर्स को नियमित करने का आश्वासन भी दे चुकी है लेकिन वे नियमित नहीं हो पाए हैं.

यह भी पढ़ें.स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की स्टार रेटिंग के नए पैरामीटर, लोगों का फीडबैक सबसे महत्वपूर्ण

जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में सरकार के विधायक बैठे हुए हैं और वहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त भी हैं. हालांकि, पैराटीचर्स ने सूर्यगढ़ होटल पर प्रदर्शन का निर्णय लिया है लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि वे वहां प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details