जयपुर. राजस्थान में इस समय कोरोना वायरस के चलते हालात लगातार विकट हो रहे हैं और हर दिन पॉजिटिव मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश की गहलोत सरकार ने हालात से निपटने के लिए पूरे राजस्थान में लॉक डाउन कर दिया है. ऐसे भी राजस्थान में रविवार को कर्फ्यू की स्थिति देखने को मिल रही है और कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में अब लोग सरकार की पूरी तरीके से मदद कर रहे हैं और इस लॉक डाउन के बाद लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है.
जयपुर ही नहीं बल्कि उसके आसपास के गांव और कस्बों में भी लोग घरों में कैद हैं और आमतौर पर जिन बाजारों में लोगों की भीड़ जमा रहती थी, वह एकदम खाली पड़े हैं. राजधानी जयपुर से 30 किलोमीटर दूर चौमू कस्बे में भी लॉक डाउन की स्थिति में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और कस्बे के लगभग पूरे बाजार बंद है.