कामां (भरतपुर).जिले के कामां में कर्फ्यू का पूरा असर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते पूरा बाजार बंद रहा. आवश्यक सेवाएं मेडिकल, दूध सहित अन्य की दुकानें भी पूर्ण तरीके से बंद रही. वहीं शाम 5:00 बजते ही लोगों ने अपने घरों की छत पर चढ़कर थालियां बजाई. साथ ही कस्बा के सभी मंदिरों में शंख और घंटियाली भी बजाई गई. लोगों ने घंटी, थाली और तालियां बजाकर पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी और चिकित्साकर्मियों को अभिवादन किया.
राजस्थान लॉकडाउन LIVE UPDATE : प्रदेश में जनता कर्फ्यू का असर, थाली बजाकर दिया धन्यवाद - कोरोना वायरस
23:30 March 22
कामां में जनता कर्फ्यू को लेकर बाजार रहें बंद, बजीं शंख और घंटिया
23:29 March 22
रतनगढ़ः थालियां और ताली बजाकर डॉक्टरों का अभिवादन
रतनगढ़ (चूरू).कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किए गए आह्वान को आज लोगों ने बखूबी निभाया. जनता कर्फ्यू के दिन शाम पांच बजे आमजन ने अपने-अपने घरों की छतों पर चढ़कर घंटी, थाली और तालियां बजाकर चिकित्सा कर्मियों का अभिवादन किया.
23:29 March 22
कपासनः लोगों ने की चिकित्साकर्मियों और पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई
कपासन (चित्तौड़गढ़).कस्बें में लोगों ने जनता कर्फ्यू की पालना की. शाम 5 बजे ने के साथ ही कोरोना वायरस से लड़ने वाले लोगों के सम्मान में थालियां और तालियां बजा कर उनका अभिवादन किया. शाम को बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की छतों पर थाली और ताली बजा कर कोरोना वायरस से लड़ रहे चिकित्साकर्मियों और पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की.
23:29 March 22
मनोहरथाना में लोगों ने जनता कर्फ्यू को बनाया सफल
मनोहरथाना (झालावाड़). जनता कर्फ्यू के दौरान पांच बजने के बाज लोग घरों के बाहर घंटियां और थालियां लेकर खड़े हो गए. जिसके बाद घंटियों और थालियों की आवाजों से पूरा शहर गूंज उठा. जनता कर्फ्यू के समर्थन के बाद लोगों ने शंख, घण्टी, थाली, ताली और डमरू बजाकर कोरोना वायरस के संक्रमण पीड़ितों के इलाज में सहयोग करने वाले डाक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, पुलिस और प्रेस के प्रति आभार प्रकट किया.
21:37 March 22
खण्डेलाः थालियां बजाकर लोगों ने किया चिकित्सों का धन्यवाद
खण्डेला (सीकर).खण्डेला कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जनता कर्पूय का पालन किया गया. इसके बाद शाम 5 बजे लोगों ने बाहर आकर थालियां, तालियां, मन्दिर की घण्टिया और शंख बजाकर चिकित्सों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस और मीडियाकर्मियों का आभार व्यक्त किया.
21:37 March 22
बयातू में जनता कर्फ्यू का असर, थालियां बजाकर किया अभिवादन
बायतु (बाड़मेर).उपखण्ड में जनता कर्फ्यू के व्यापक असर देखने को मिल. लोग दिनभर घर के भीतर रहें. वहीं शाम 5 बचे बाहर निकलकर चिकित्साकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों, और मीडिया को धन्यवाग देने के लिए थाली और तालियां बजाई.
21:37 March 22
सिरोही में जनता कर्फ्यू का असर
सिरोही. जिले में पूर्ण रूप से जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला और जिले के सभी बाजार बंद रहे. वहीं ,मेडिकल, सफाईकर्मी, पुलिस, प्रशासन और मीडियाकर्मियों के लिए अभिवादन के रूप में शाम को 5 बजे 5 मिनट के लिए थाली ,ताली ,ढोल ,घंटी आदि बजाया.
20:33 March 22
प्रतापगढ़ः तालियां और तालियां बजाकर बढ़ाया चिकित्सकों का हौसला
प्रतापगढ़. कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच इमरजेंसी सेवाओं में लगे पुलिस, प्रशासन, चिकित्सा, विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, मीडियाकर्मियों हौसला अफजाई के लिए लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया. शाम को लोगों ने घरों के खिड़की दरवाजे पर खड़े होकर तालियां और तालियां बजाकर देर तक उनका हौसला बढ़ाया.
20:33 March 22
सीकर में लोगों ने थाली बजाकर किया उत्साह वर्धन
सीकर.कोरोना वायरस को लेकर चल रहे जनता कर्फ्यू के बीच शाम 5:00 बजे प्रधानमंत्री की तरफ से किए गए ताली और ताली बजाने की आह्वान का सीकर में भी बड़ा असर देखने को मिला. लोगों ने घर-घर में खड़े होकर तालियां और थाली बजाई.
19:47 March 22
थाली-ताली बजाकर सिवानावासियों ने दिया धन्यवाद
सिवाना (बाड़मेर).कस्बे सहित क्षेत्र भर में लोगों ने ताली-थाली बजाकर मरीजों की सेवा में लगे लोगों का आभार व्यक्त किया. लोगों ने कोरोना के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टर, नर्सेस, प्रशासन के अधिकारी, मीडियाकर्मियों के लिए ताली और घंटी बजाकर उनका धन्यवाद दिया.
19:47 March 22
थाली बजाकर डॉक्टर और पुलिसर्मियों का धन्यवाद
सादूलशहर (श्रीगंगानगर). शहर में पांच बजने के साथ ही सायरन बजा, जिसके बाद सभी ने अपने अपने घरों की छत पर खड़े होकर थाली और ताली बजाकर डॉक्टर, पुलिस और रोगियों की सेवा में जुटे लोगों की हौसला अफजाई किया.
19:47 March 22
चिड़ावाः थालियां बजाकर कोरोनावायरस से लड़ने का संदेश
चिड़ावा (झुंझुनू).जिले के चिड़ावा कस्बे भी जनता कफ्यू का असर देखने को मिला. वहीं लोगों ने 5 बजते ही लोगों ने थालियां, तालिया और शंख बजाकर कोराना वायरस से लड़ने का संदेश दिया.
19:11 March 22
देवलीः घरों में रहकर लोग कर रहें जनता कर्फ्यू का समर्थन
टोंक (देवली). जिले के देवली शहर में आज जनता कर्फ्यू और 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा के बाद बाजार पूरी तरह बंद दिखाई दिए. ज्यादातर सड़के सुनसान दिखाई दी. लोग अपने अपने घरों में रह कर जनता कर्फ्यू का समर्थन किया.
19:11 March 22
चित्तौड़गढ़ के सड़कों पर पसरा सन्नाटा
चित्तौड़गढ़.जिले में जनता कर्फ्यू के दौरान पसरा सन्नाटा इससे पहले कभी देखा नहीं गया. जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग घरों के अंदर ही रहें. कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले इसके लिए लिए लोग आगे आए और कंधे से कंधा मिला कर प्रशासन ने पुलिस का सहयोग किया.
19:10 March 22
शाहपुरा में जनता कर्फ्यू का असर
शाहपुरा (जयपुर).कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में जारी जनता कर्फ्यू शाहपुरा शहर में खासा असर दिखाई दिया. आज सुबह सात बजे से से ही शहर के बाजार, बस स्टैंड, मुख्य चौपड़, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में सन्नाटा पसरा हुआ है.
18:20 March 22
किशनगढ़बास में मडिकल स्टोर तक बंद, मरीज के परिजन परेशान
किशनगढ़बास (अलवर).जनता कर्फ्यू के दौरान किशनगढ़बास कस्बे सहित क्षेत्र सभी बाजार और दुकानें पूर्णरूप से बन्द है. कोई भी गाड़ी या साधन सड़कों पर नजर नहीं आ रहे है. वहीं मेडीकल स्टोर बन्द होने के कारण अनेक मरीजों के परिजनों को दवाईयां उपलब्ध नहीं हो रहीं, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
18:20 March 22
धरियावद में अलर्ट पर प्रशासन, बाजारें बंद
धरियावद (प्रतापगढ़).कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जनता कर्फ्यू के दौरान पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है. साथ ही जनता ने भी जनता कर्फ्यू को समर्थन देते हुए पूर्ण रूप से बाजार बंद रखें है. आमजन अपने घर से बाहर नहीं निकले. कर्फ्यू के दौरान किसी भी प्रकार की दुकान, ठेला गाड़ी, वाहन आदि सब बंद रहें.
17:36 March 22
जनता कर्फ्यू के दौरान घरों में बंद सिवानावासी
सिवाना (बाड़मेर). जनता कर्फ्यू को लेकर कस्बे में सुबह से लोग घरों में बंद है. कस्बे सहित क्षेत्र भर में सभी प्रकार के प्रतिष्ठान बंद हैं. शहर की सड़के सूनसान पड़ी है. कस्बें में केवल मेडिकल स्टोर खुले हुए है.
17:31 March 22
जनता कर्फ्यू के समर्थन में लोग, भिवाड़ी से लगा हरियाणा बार्डर सीज
भिवाड़ी (अलवर).जनता कर्फ्यू के दौरान भिवाड़ी में सन्नटा पसरा हुआ है. लोग जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए घर में ही समय बिता रहे है. वहीं हरियाणा और राजस्थान बॉर्डर को भी पुलिस ने सीज कर दिया है, सिर्फ एमरजेंसी वाहनों को ही आने जाने दिया जा रहा है.
17:16 March 22
जनता कर्फ्यू को लेकर बंद है केशवरायपाटन
कोटपूतली (जयपुर).जनता कर्फ्यू का शहर में व्यापक असर देखा जा रहा है, NH 48 भी एकदम सूना पड़ा है. साथ ही कोटपूतली का मुख्य चौराहा पूरी तरह सुनसान पड़ा है. जनता कर्फ्यू का लोग स्वेच्छा से पालन कर रहे हैं. कोटपूतली के होटल भी पूरी तरह बंद हैं. सिर्फ दवा और पेट्रोल पम्प जैसी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली हैं.
16:59 March 22
कोटपूतली में जनता कर्फ्यू का असर
कोटपूतली (जयपुर).जनता कर्फ्यू का शहर में व्यापक असर देखा जा रहा है. NH 48 भी एकदम सूना पड़ा है. कोटपूतली का मुख्य चौराहा पूरी तरह सुनसान पड़ा है. जनता कर्फ्यू का लोग स्वेच्छा से पालन कर रहे हैं. कोटपूतली के होटल भी पूरी तरह बंद हैं. सिर्फ दवा और पेट्रोल पम्प जैसी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली हैं.
16:42 March 22
जोधपुर जिले के भोपालगढ़ और बालेसर में जनता कर्फ्यू का असर
भोपालगढ़ (जोधपुर).कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कस्बें में पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. पुलिस थाने के सीमाओं के तहत सभी इलाकों में पुलिस ने रेडियो के माध्यम से लोगों को जनता कर्फ्यू को जागरूक किया है. वहीं जिले के बालेसर कस्बे में जनता कर्फ्यू का पूरा असर देखने को मिल रहा है. अस्पताल और मेडिकल के अलावा समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान, सेंड स्टोन युनिट, सम्पूर्ण खनन क्षेत्र में पूरी तरह बंद है.
16:17 March 22
जनता कर्फ्यू को लेकर पूरी तरह बंद है नागौर के सभी शहर और कस्बें
नागौर.कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया भर में चल रही जंग में नागौर के लोगों ने भी आज अपनी भागीदारी निभा रहे है, जनता कर्फ्यू के तहत लॉकडाउन में सहयोग दे हैं. जिला मुख्यालय के साथ ही सभी शहरों और कस्बों में पूरी तरह से बाजार बंद है. लोग अपने-अपने घरों से नहीं निकल रहें. वहीं शहर में कुछ चुनिंदा जगहों को छोड़कर पुलिस भी तैनात नहीं दिखी.
15:59 March 22
लॉकडाउन के दौरान बांसवाड़ा में पसरा सन्नाटा
बांसवाड़ा.लॉक डाउन के दौरान शहर पूरी तरह बंद नजर आया. सुबह से लोग खुद ही अपने घरों में कैद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. गली मोहल्ले में केवल पुलिस और प्रशासन की गाड़िया ही नजर आ रहीं है.
15:19 March 22
झालावाड़ में सभी बाजार बंद...
झालावाड़. जनता कर्फ्यू और लॉक डाउन की घोषणा के बाद झालावाड़ जिला पूरी तरह से बंद है. जिले के सभी मुख्य कस्बे और बाजार बंद पड़े हैं. लोग सुबह से ही अपने घरों में रहकर बचाव कर रहे हैं.
15:03 March 22
बालोतरा में व्यापारिक संगठनों ने किया बंद का समर्थन
बालोतरा. पूरे देश में कोरोना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है. दूसरी ओर राजस्थान को 31 मार्च के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. बालोतरा में भी राजस्थान लॉकडाउन के तहत असर दिख रहा है. यहां पर शहर की दुकान बंद हैं. प्रतिष्ठान सुबह से नहीं खुले. साथ ही पूरा समर्थन यहां के व्यापारिक संगठनों ने दिया है
13:33 March 22
सिरोही में लॅाकडाउन का असर, शहरों में पसरा सन्नाटा
सिरोही में लॅाकडाउन का असर, शहरों में पसरा सन्नाटा
सिरोही. कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश भर में रविवार को लॉकडाउन का असर देखा जा रहा है. जिले में पूर्ण रूप से इसका असर देखने को मिल रहा है. जिले के सभी शहर बंद है. वहीं आवश्यक सेवाओं को लॉकडाउन से दूर रखा गया. वहीं लॉकडाउन के कारण शहरों में सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार शहरों में मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
13:30 March 22
राजसमंद जिले में लॉक डाउन
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए रविवार को प्रदेश सहित राजसमंद जिले में लॉक डाउन किया गया है. इसी के तहत पूरे राजसमंद जिले में रविवरा को सभी दुकाने और सभी प्रतिष्ठान बंद हैं. वहीं शहर की सड़कें भी सूनी नजर आ रही हैं.
13:19 March 22
झुंझुनू में दिखा लॉकडाउन का व्यापक असर...
झुंझुनू. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू लगाए जाने की मांग पर रविवार को जिले की बड़ी अनाज मंडी सूरजगढ़ में व्यापक असर देखने को मिला. सूरजगढ़ की अनाज मंडी समेत कस्बे के सभी बाजार पूरी तरह से बंद पड़े हैं.
13:15 March 22
सूरतगढ़ में 'जनता कर्फ्यू' के तहत बाजार बंद
सूरतगढ़ में 'जनता कर्फ्यू' के तहत बाजार बंद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू का श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ की जनता ने भी भरपूर समर्थन किया है. प्रशासन के आग्रह पर शनिवार को ही लोगों ने बाजार बंद कर दिया. जो रविवार को दूसरे दिन भी पूरी तरह से बंद रहा. साथ ही कानून व्यवस्था के लिए ट्रैफिक और पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात रहे. जहां कहीं भी अनावश्यक कोई व्यक्ति घूमता मिला पुलिसकर्मियों ने समझाइश देकर उसे वापस घर भेजा.
12:39 March 22
डूंगरपुर पर दिखा लॉकडाउन का असर...
डूंगरपुर पर दिखा लॉकडाउन का असर
देश में कोरोना से निपटने के लिए इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रही. परिवहन से जुड़े ट्रेवल्स, टैक्सी संचालको ने भी लॉक डाउन का समर्थन किया. डूंगरपुर शहर से लेकर बड़े कस्बो, गांवों में भी लॉक डाउन का असर नजर आ रहा है.
12:36 March 22
लॉकडाउन हुआ अलवर, सड़कें और बाजार पूरे तरीके से हुए खाली
लॉकडाउन हुआ अलवर, सड़कें और बाजार पूरे तरीके से हुए खाली
राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश को लॅाकडाउन किया गया है. जिसका असर अलवर में भी देखने को मिल रहा है. सड़कें और बाजार सुनसान नजर आ रहा है. वहीं पुलिसकर्मी चप्पे पर तैनात हैं. सुबह 6 बजे से पुलिसकर्मियों ने अपना मोर्चा संभाला हुआ है. वहीं प्रशासन की तरफ से इमरजेंसी सेवाओं को छूट दी गई है.
12:29 March 22
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में कोराना पॉजिटिव मरीज के होने के बाद से ही बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. प्रतापगढ़ शहर में लॉकडाउन के चलते जरूरी आवश्यकताओं की दुकानें भी लगभग बंद ही रही.
प्रतापगढ़ शहर में लॉकडाउन...
प्रतापगढ़ जिले में कोराना पॉजिटिव मरीज के होने के बाद से ही बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. प्रतापगढ़ शहर में लॉकडाउन के चलते जरूरी आवश्यकताओं की दुकानें भी लगभग बंद ही रही. शहर के बाजारों में एक भी व्यक्ति नजर नहीं आया. कोराना पॉजिटिव के मरीज के परिवार के भी सात लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया हुआ है.
12:20 March 22
बीकानेर में कोरोना वायरस की वजह से लॅाकडाउन और जनता कर्फ्यू का असर नजर आ रहा है. पूरे जिले की सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है. वहीं हर जगह पुलिस प्रशासन भी लॅाकडाउन के दौरान मुस्तैद है.
बीकानेर में लॉकडाउन का दिखा व्यापक असर...
बीकानेर में कोरोना वायरस की वजह से लॅाकडाउन और जनता कर्फ्यू का असर नजर आ रहा है. पूरे जिले की सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है. वहीं हर जगह पुलिस प्रशासन भी लॅाकडाउन के दौरान मुस्तैद है.
12:02 March 22
सरकार ने जनता कर्फ्यू का एलान कर बाजारों को 31 मार्च तक बन्द के आदेश जारी किये हैं. इस पर रामगंजमंडी पालिका क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में भी आमजनों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया. उपखण्ड के सभी प्रतिष्ठान और जनता अपने-अपने घरों से बाहर भी नहीं निकली.
जनता कर्फ्यू का लोगों ने किया समर्थन....
सरकार ने जनता कर्फ्यू का एलान कर बाजारों को 31 मार्च तक बन्द के आदेश जारी किये हैं. इस पर रामगंजमंडी पालिका क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में भी आमजनों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया. उपखण्ड के सभी प्रतिष्ठान और जनता अपने-अपने घरों से बाहर भी नहीं निकली.
11:56 March 22
सीकर में लॉकडाउन का पूरा असर देखने को मिला. लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है. इसके साथ ही नगरपरिषद के दमकल की गाड़ियां नजर आ रही है.
सीकर में लॉकडाउन का पूरा असर...
सीकर में लॉकडाउन का पूरा असर देखने को मिला. लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है. इसके साथ ही नगरपरिषद के दमकल की गाड़ियां नजर आ रही है.
11:41 March 22
बारां में लॉकडाउन को लेकर व्यापारियों ने सभी दुकानें बंद कर दी है. साथ ही ट्रेन और बसों के संचालन पर भी रोक लगा दी गई है.
व्यापारियों ने सभी दुकानें बंद कर दी...
बारां में लॉकडाउन को लेकर व्यापारियों ने सभी दुकानें बंद कर दी है. साथ ही ट्रेन और बसों के संचालन पर भी रोक लगा दी गई है.
11:12 March 22
धौलपुर में पूरी तरह से रहा लॉकडाउन...
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरेना संक्रमण से बचाव के लिए धौलपुर जिले में भी लॉक डाउन का पूरा असर रहा. धौलपुर जिला मुख्यालय सहित उपखंड बाड़ी उपखंड सरमथुरा उपखंड राजाखेड़ा उपखंड सैपऊ और उपखंड बसेड़ी के बाजार पूरी तरह से बंद रहे.
11:12 March 22
बूंदी में लॉकडाउन का असर...
बूंदी. बूंदी में भी राजस्थान लॉक डाउन के तहत असर दिख रहा है. यहां पर शहर की दुकान बंद है प्रतिष्ठाने सुबह से नहीं खुली, इसके साथ में पूरा समर्थन यहां पर व्यापारिक संगठनों द्वारा दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी है. जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई है और स्क्रिनिंग होने के बाद ही उन्हें जिले में प्रवेश दिया जा रहा है.
11:11 March 22
जयपुर में दिखा लॉकडाउन का असर
जयपुर.वैश्विक महामारी 'कोरोना' से जंग को लेकर प्रदेश में लगाए गए लोग डाउन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज चल रहे जनता कर्फ्यू का असर दिखने लगा है. प्रदेश में गत 30 मार्च तक लगाए गए लॉक डाउन और आज के जनता कर्फ्यू के चलते ना केवल गली मोहल्ले में लोग अपने घरों में ही कैद रहे बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 भी सुना और वीरान नजर आ रहा है.
11:11 March 22
भीलवाड़ा शहर में लगातार तीसरे दिन देखा लोक डाउन का असर.
भीलवाड़ा. विश्वव्यापी महामारी का रूप ले चुकी कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भीलवाड़ा शहर में लगातार तीसरे दिन भी लॉक डाउन का असर देखने को मिला. भीलवाड़ा शहर के तमाम बाजार पूर्णतया बंद रहे इसी के साथ ही कोरोना वायरस के अब तक 12 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं और महात्मा गांधी चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में 29 संदिग्ध मरीज भर्ती है. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन सौ लोगों की स्पेशल मेडिकल टीम बनाई गई है जो पूरे भीलवाड़ा शहर में डोर टू डोर जाकर सर्वे कर रही है.
10:35 March 22
कोरोना वायरस के चलते राजस्थान में लॉक डाउन, लोगों ने खुद को घरों में किया क्या
राजस्थान. राजस्थान में इस समय कोरोना वायरस के चलते हालात लगातार विकट हो रहे हैं और हर दिन पॉजिटिव मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में प्रदेश की गहलोत सरकार ने हालात से निपटने के लिए पूरे राजस्थान में लॉक डाउन कर दिया है.