राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह के निधन पर राजस्थान विधानसभा में शोकाभिव्यक्ति, सदन आधे घंटे के लिए स्थगित - Rajasthan News

राजस्थान और गुजरात के पूर्व राज्यपाल रहे अंशुमान सिंह का सोमवार को निधन हो गया, जिसकी वजह से राजस्थान के सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया. इसके साथ विधानसभा में 2 मिनट का मौन रखने के बाद विधानसभा का बजट सत्र आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया.

पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह, former Governor Anshuman Singh
पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह

By

Published : Mar 8, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 3:45 PM IST

जयपुरः राजस्थान और गुजरात के पूर्व राज्यपाल रहे अंशुमान सिंह का सोमवार को निधन हो गया, जिसकी वजह से राजस्थान के सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया. इसके साथ विधानसभा में 2 मिनट का मौन रखने के बाद विधानसभा का बजट सत्र आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया.

विधानसभा आधे घंटे के लिए स्थगित

यह भी पढ़ेंःSPECIAL : सीमा की सुरक्षा में मुस्तैद ये बहादुर बेटियां...देश की हिफाजत का लाजवाब जज्बा

बता दें, पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह को राजस्थान विधानसभा में भी शोक अभिव्यक्ति दी गई. दो मिनट का मौन रख सदन की कार्रवाई को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया. विधानसभा में स्पीकर सीपी जोशी ने विधानसभा में शोक प्रस्ताव पढ़ा, इसके बाद सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया. अंशुमान सिंह अप्रैल 1998 से जनवरी 1999 तक गुजरात और जनवरी 1999 से साल 2003 तक राजस्थान के राज्यपाल रहे थे.

Last Updated : Mar 8, 2021, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details