जयपुर.राजस्थान विधानसभा ऐसी विधानसभा है, जहां एक साथ एक समय में पूरे 200 विधायक नहीं बैठ पाते हैं. विधानसभा का इसे अजीब संयोग मानें या कुछ और, लेकिन एक बार फिर 5 साल पूरे होने से पहले राजस्थान विधानसभा के सदस्यों का आंकड़ा 200 से कम हो गया है. भीलवाड़ा की सहाड़ा विधानसभा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन के बाद अब 200 सदस्यों वाली विधानसभा में 199 सदस्य ही रह गए हैं.
गहलोत सरकार बनने के साथ ही पहले रामगढ़ विधानसभा में चुनाव नहीं हो सके थे. जिसके चलते सदस्यों की संख्या 199 रह गई थी. उसके बाद सांसद बनने के चलते खींवसर से विधायक हनुमान बेनीवाल और मंडावा से विधायक नरेंद्र कुमार के सांसद बनने के चलते फिर यह सीटें खाली हो गईं.
पढ़ें-राजस्थान विधानसभा का अजीब संयोग: सदन में पूरे 5 साल नहीं रह पाता 200 विधायकों का आंकड़ा
इन दोनों सीटों पर चुनाव हुए तो रीटा चौधरी और नारायण बेनीवाल विधायक बने. जिसके बाद एक बार फिर सदस्यों की संख्या 200 हो गई, लेकिन इसी बीच कैबिनेट मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल की तबीयत इतनी ज्यादा नासाज हो गई कि वह राजस्थान विधानसभा में मेजॉरिटी दिखाने के लिए भी नहीं आ सके. अभी मास्टर भंवरलाल मेघवाल गंभीर बीमार हैं. इसी बीच विधायक कैलाश त्रिवेदी का निधन हो गया है. जिससे अब सदस्य संख्या राजस्थान विधानसभा में 199 रह गई है और एक बार फिर उस बात को बल मिला है. जिसके अनुसार विधानसभा में 200 विधायक एक साथ नहीं बैठ पाते हैं.
पिछली सरकार में भी 'अपशकुनी परंपरा' रही थी जारी...
ऐसा नहीं है कि गहलोत सरकार के समय में ही यह हालात बने हैं, बल्कि यह हालात तो वसुंधरा राजे के पूर्वर्ती कार्यकाल में भी थे. जब पहले उपचुनाव के चलते 4 सीटें खाली हुईं तो वहां नए विधायक बनकर आए. जिसके चलते सदस्य कम हुए. उपचुनाव के बाद विधायकों की संख्या पूरी हुई, लेकिन इसी दौरान धौलपुर के विधायक बाबूलाल कुशवाहा मर्डर के चार्ज में फंस गए. जिसके चलते कुशवाहा की विधानसभा की सदस्यता समाप्त करनी पड़ी और फिर राजस्थान विधानसभा में सदस्यों की संख्या 199 रह गई.