बीकानेरः SOG ने की कार्रवाई
एक जनप्रतिनिधि का वीडियो वायरल करने अभद्र और जातिसूचक कमेंट करने का मामला
नोखा से एक व्यक्ति को SOG ने किया गिफ्तार
चुनाव के दौरान रहा था मामला चर्चित
जनप्रतिनिधि ने उस वक्त भी वीडियो को बताया था गलत
20:44 October 12
बीकानेरः SOG ने की कार्रवाई
एक जनप्रतिनिधि का वीडियो वायरल करने अभद्र और जातिसूचक कमेंट करने का मामला
नोखा से एक व्यक्ति को SOG ने किया गिफ्तार
चुनाव के दौरान रहा था मामला चर्चित
जनप्रतिनिधि ने उस वक्त भी वीडियो को बताया था गलत
16:20 October 12
जयपुरः जयपुर के sms अस्पताल से खबर
रेसलर सीमा फोगाट की जयपुर में हुई शोल्डर अर्थरोस्कोपी सर्जरी
खेलते समय कई बार उतर चुका था कन्धा
एसएमएस में हुआ सफल इलाज
डॉ डी.एस मीणा के निर्देशन में डॉ सिद्धार्थ शर्मा और सहयोगी टीम ने किया ऑपरेशन
15:37 October 12
नीमराणा पुलिस ने फायरिंग व फ़िरौती मांगने के मामले में किया खुलासा
चार बदमाश किये गिरफ्तार , दो लाख की मांगी थी फ़िरौती
तीन बदमाश अभी है फरार , कोटपूतली से किया गिरफ्तार
15:37 October 12
झालावाड़ः भवानीमंडी के व्यापारी से लूट का प्रयास
बाइक सवार 2 बदमाशों ने किया लूट का प्रयास,
व्यापारी प्रहलाद नागर बैंक से 5 लाख रु निकालकर जा रहा था अनाज मंडी,
मौके पर मौजूद नागरिकों और व्यापारी की तत्परता से असफल हुई वारदात,
15:36 October 12
बिजली संकट पर बोले मुख्यमंत्री गहलोत
केंद्र सरकार को राजस्थान की स्थिति से अवगत करवा दिया है
राज्य के अफ़सर लगातार केंद्र के संपर्क में है
खदानों में पानी भरना महज एक कारण हुआ
मुझे जानकारी मिली है कि जो प्लांट में ठेकेदार थे वही फेल हो गए हैं
यह संकट कई राज्यों में है राजधानी दिल्ली में भी स्थितियां खराब है
चीन और यूरोप में भी संकट है
दाम बढ़ गए हैं,फिर भी कोयला उपलब्ध नहीं है
स्थितियां अजीबोगरीब बन रही है और सुनकर भी आश्चर्य होता है
केंद्र की जिम्मेदारी है राज्यों को इस संकट से निकाले
500 या 600 करोड़ बकाया है, यह सब मामूली बातें हैं
अरबो रुपए के कोयले बिकते हैं तो 500 करोड़ के क्या मायने है
मुझे उम्मीद है केंद्रीय ऊर्जा मंत्री इस संकट का हल निकालेंगे
कोई कमी नहीं है कोयले की
यह कहकर केंद्र का राज्यों पर जिम्मेदारी डालना सही है
14:02 October 12
सचिवालय के नवनिर्मित स्वागत कक्ष का सीएम गहलोत ने किया लोकार्पण
सचिवालय के नवनिर्मित स्वागत कक्ष का लोकार्पण कार्यक्रम
सीएम गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी पहुंचे सचिवालय
स्वागत कक्ष का किया लोकार्पण
सीएस निरंजन आर्य, प्रमुख सचिव हेमन्त गेरा
सहित अन्य अधिकारी शामिल
12:29 October 12
राजस्थान में एम पासपोर्ट पुलिस एप की हुई लॉन्चिंग
जयपुर: एम पासपोर्ट के लिए वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी
राज्य में एम पासपोर्ट पुलिस एप की हुई लॉन्चिंग
CS निरंजन आर्य, विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव प्रभात कुमार ने किया लॉन्च
सचिवालय कॉन्फ्रेंस हाॅल में हुई एप लॉन्च
12:18 October 12
मंत्री खाचरियावास के निवास के पास दीवार गिरने से मलबे के नीचे दबे मजदूर
जयपुर: सोडाला थाना इलाके के सिविल लाइंस में हुआ हादसा
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास के पास दीवार गिरने से मलबे के नीचे दबे मजदूर
पुलिस ने मलबे के नीचे से घायल मजदूरों को निकालकर कराया एसएमएस अस्पताल में भर्ती
हादसे में घायल हुए एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत होने की सूचना
11:57 October 12
महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान पर भड़की भाजपा महिला मोर्चा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का विवादित बयान मामला
महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान पर भड़की भाजपा महिला मोर्चा
पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष ने डोटासरा पर साधा निशाना
11:42 October 12
कोयला संकट पर बोले महेश जोशी- केंद्र से पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध नहीं हुआ
जयपुर: कोयला संकट
मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने कहा
हमारी सरकार समस्या के समाधान में जुटी
देश भर ये समस्या पैदा हुई है
लोगों की समस्याओं के निदान में जुटी है सरकार
केंद्र से पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध नहीं हुआ
11:23 October 12
दोपहर 2 बजे होगा सचिवालय स्वागत कक्ष का उद्घाटन कार्यक्रम
शासन सचिवालय परिसर स्थित आधुनिक सुविधायुक्त निर्मित स्वागत कक्ष का लोकार्पण
अब दोपहर 2:00 बजे होगा सचिवालय स्वागत कक्ष का उद्घाटन कार्यक्रम
पहले दोपहर 12:30 बजे होना था कार्यक्रम
सीएम गहलोत करेंगे उद्घाटन
11:22 October 12
जयपुर : मांगों को लेकर लो-फ्लोर बस कर्मचारियों का ट्विटर कैंपेन
जयपुर - मांगों को लेकर लो-फ्लोर बस कर्मचारियों का ट्विटर कैंपेन
जयपुर लो फ्लोर हड़ताल के साथ ट्विटर कैंपेन
9 दिन से लगातार कर्मचारी हर स्तर पर पहुंचा चुके अपनी बात
लेकिन कर्मचारियों की मांगों पर नहीं दिया जा रहा ध्यान
21-22 अक्टूबर को कर्मचारियों का हड़ताल का ऐलान
हड़ताल से शहरी जनता को हो सकती परेशानी
हर दिन एक से डेढ़ लाख यात्री करते हैं लो फ्लोर बसों में सफर
जेसीटीएसएल की आमदनी पर भी पड़ेगा असर
08:36 October 12
बीकानेर: कचरे के ढेर में मिला मृत नवजात
बीकानेर: कचरे के ढेर में मिला मृत नवजात
नगर निगम के पास मिला नवजात का शव
सदर थाना पुलिस पहुंची मौके पर
पीबीएम अस्पताल लेकर हुई रवाना