राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर ACB की झुंझुनू में बड़ी कार्रवाई, झुंझुनू ग्रामीण DSP भंवरलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा - crime in Rajasthan

Rajasthan latest breaking news
Rajasthan latest breaking news

By

Published : Sep 17, 2021, 10:25 AM IST

Updated : Sep 17, 2021, 8:23 PM IST

20:22 September 17

सिरोहीः आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में युवक कि हत्या मामला

12 घंटे बाद समझाइश के बाद माने परिजन

पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी,

मौके पर एफएसएल, डॉग स्कव्याड व साइबर सेल कि तकनीकी टीम ने किया मौका मुआवना, जुटाए आवश्यक साक्ष्य

सीओ प्रवीण कुमार, सदर थानाधिकारी बलभद्र सिँह सहित जाब्ता रहा मौजूद

अज्ञात युवक के खिलाफ हत्या का मामला किया दर्ज

आरोपी कि तलाश में जुटी पुलिस

18:41 September 17

अजमेरः रीट परीक्षा 2021, 7:15 बजे बोर्ड की चार वेबसाइट साइट पर किया जाएगा प्रवेशपत्र डाउन लोड  

बोर्ड अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली ने दी जानकारी

17:53 September 17

जयपुरः एम बी एम विश्वविद्यालय जोधपुर विधेयक 2021 पारित

विधानसभा में सदन की कार्रवाई शनिवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित

17:45 September 17

बीकानेरः मुख्य सचिव निरंजन आर्य अब सीधे जाएंगे जयपुर

अब बीकानेर से सीधे जाएंगे जयपुर

जोधपुर सहित अन्य जिलों का दौरा हुआ निरस्त

हालांकि सीएस ले रहे अधिकारियों की बैठक

ऐसे में प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं कर पा रहा पुष्टि

17:27 September 17

जयपुर ACB की झुंझुनू में बड़ी कार्रवाई, झुंझुनू ग्रामीण DSP भंवरलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

कांस्टेबल राजवीर व महिपाल को भी दबोचा

1.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते किया ट्रेप

मुकदमें में चालान पेश करने के लिए मांगी घूस

15:50 September 17

नागौरः शहर में रोडवेज को जबरन बस रुकवाकर रोडवेज चालक और परिचालक से मारपीट

नागौर के वल्लभ तिराहें डीडवाना रोड की घटना

प्राइवेट बस से जुडें लोगों ने की मारपीट

डर और खौफ के सायें मे रोडवेज बस को रोल थाने मे रुकवाकर दी रिपोर्ट

बस में सवार यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।  

चालक  परिचालक  ने दी रोल थाने मे रिपोर्ट

15:43 September 17

कांग्रेस महासचिव और पूर्व गृह राज्य मंत्री भंवर जितेंद्र को कांग्रेस ने बनाया उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन

14:16 September 17

भरतपुर: नदबई में ACB की कार्रवाई, 9000 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

भरतपुर: नदबई में ACB की कार्रवाई 

9000 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार 

नामांतरण खोलने की ऐवज में मांगी 9000 रुपये की रिश्वत 

छतरपुर गांव में हल्का पटवारी था कार्यरत 

CO सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में चल रही कार्रवाई।

14:05 September 17

राजस्थान विधानसभा सदन की कार्यवाही में हंगामा

राजस्थान विधानसभा सदन की कार्यवाही में हंगामा 

हंगामे के बीच भाजपा ने किया सदन से बहिर्गमन 

राजस्थान विवाहों का अनिवार्य स्टेशन संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान हुआ घटनाक्रम 

विधेयक पारण के दौरान भाजपा विधायक कर रहे थे मतदान की मांग

14:04 September 17

निलंबित आरपीएस हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल की पुलिस रिमांड अवधि बढ़ाई

जयपुर: बच्चे के सामने अश्लीलता करने से जुड़ा मामला

निलंबित आरपीएस हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल की पुलिस रिमांड अवधि बढ़ाई

पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने 3 दिन का रिमांड बढ़ाया

20 सितंबर तक दोनो आरोपियों को रिमांड पर एसओजी को सौंपा

14:04 September 17

अभिनेता सोनू सूद पर आयकर छापा...मुंबई, नागपुर और लखनऊ के बाद आयकर छापे का बढ़ रहा दायरा

जयपुर: अभिनेता सोनू सूद पर आयकर छापा

मुंबई, नागपुर और लखनऊ के बाद आयकर छापे का बढ़ रहा दायरा

जयपुर के कारोबारी फर्म पर भी इस सिलसिले में की गई सर्च

मुंबई कार्यालय के अधिकारी भी कारोबारी के ठिकानों पर मौजूद

जयपुर टीम की सीधे तौर पर सर्च में नहीं ली गई कोई मदद

सोनू सूद के दफ्तर से मिले दस्तावेजों के बाद बढ़ा दायरा

कारोबारी की ओर से हाल ही में उपलब्ध करवाई थी धनराशि

मुंबई में सोनू सूद के 6 ठिकानों पर मारा गया था आयकर छापा

11:21 September 17

सिरोही: शिवगंज में दिन दहाड़े फायरिंग की घटना

सिरोही: शिवगंज में दिन दहाड़े फायरिंग की घटना  

फायरिंग से शहर में फैली दहशत   

बदमाशों  ने एक युवक पर चलाई गोली 

युवक के पीठ पर लगी गोली 

घायल युवक को अस्पताल में करवाया भर्ती 

सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर 

दो बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा

शहर के आदिनाथ कॉलोनी की घटना

पुलिस जुटी मामले कि जांच में

10:46 September 17

परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बड़ा बयान- महात्मा गांधी शहरी रोजगार गारंटी कानून बनाए केंद्र सरकार

महात्मा गांधी शहरी रोजगार गारंटी कानून बनाए केंद्र सरकार 

परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बड़ा बयान 

कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिवस पर करें यह बड़ा ऐलान 

जिस तरह मनमोहन सरकार लाई थी मनरेगा वैसे ही आप शहरी इलाकों के लिए लाए रोजगार गारंटी कानून 

देश महंगाई से लड़ रहा है भुखमरी से लड़ रहा है रोजगार मिल नहीं रहा, अब तो करो कुछ सुधार

10:20 September 17

जयपुर ACB की झुंझुनू में बड़ी कार्रवाई, झुंझुनू ग्रामीण DSP भंवरलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

बीकानेर: मुख्य सचिव निरंजन आर्य से मिली महापौर सुशीला कंवर

प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर रखी अपनी बात

बिना जोनल प्लान नहीं दे पाएगा निगम पट्टे

कहा यूआईटी ही बना रहा जोनल प्लान

कब्जा नियमन, खाँचा भूमि का काम और कच्ची बस्ती नॉन स्कीम एरिया है निगम क्षेत्र में

पूर्व में UDH मंत्री से हुई बातचीत का भी दिया हवाला

Last Updated : Sep 17, 2021, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details