ETV Bharat / city
Breaking News...कोटा के बाद सीएम सिटी का हाल, 1 महीने में 146 बच्चों की मौत
राजस्थान....Breaking News....
By
Published : Jan 4, 2020, 8:27 AM IST
| Updated : Jan 4, 2020, 3:09 PM IST
राजस्थान....Breaking News....
जोधपुर@2:32pm
- पूरे देश में कोटा मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग में दिसम्बर में 104 बच्चों की मौत की खबर की चर्चा बनी हुई है
- लेकिन प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा इसे एक सामान्य बात बता रहे है
- लेकिन कोटा से भी बड़ी नवजात ओं की मौत की त्रासदी मुख्यमंत्री के गृह नगर जोधपुर के डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग में हो रही है
- जहां हर दिन करीब 5 बच्चों की मौतें रिकॉर्ड की जा रही है
- अगर दिसंबर 2019 के आंकड़ों की बात करें तो यहां 146 बच्चों ने दम तोड़ा है खास बात यह है कि इनमें 98 नवजात हैं
जयपुर@11:32am
- इंजीनियरिंग सर्विसेज प्री परीक्षा 2020
- 5 जनवरी को 46 केंद्रों पर होगा एग्जाम
- परीक्षा के आयोजन को लेकर सचिवालय में बैठक
- प्रशासनिक सुधार विभाग के अधिकारी ले रहे बैठक
- यूपीएससी के अधिकारी भी आए हैं बैठक में
- परीक्षा के संचालन को लेकर दिए जा रहे निर्देश
अजमेर@11:21am
- दरगाह क्षेत्र में ऊंची इमारतों में लगी आग
- अजमेर जिला प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल
- मौके पर पहुंची दमकलें
- अन्य विभागों के अधिकारी भी पहुंचे मौके पर
- आग बुझाने को लेकर की गई मॉक ड्रिल
जैसलमेर@8:58AM
- राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का तीन दिवसीय जैसलमेर दौरा
- दो दिनों से टिड्डी प्रभावित इलाकों का किया अवलोकन
- आज जिला मुख्यालय पर अधिकारियों की लेंगे बैठक
- दोपहर 1 बजे पत्रकारों से होंगे रूबरू
जयपुर@9:02AM
- 5 जनवरी को देश भर मे घर घर सम्पर्क अभियान की शुरुआत
- राजस्थान में तीन केंद्रीय मंत्री अभियान की तीन स्थानों से करेंगे शुरुआत
- जयपुर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी शुरुआत
- उदयपुर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
- जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
जैसलमेर@8:54am
- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया आज आएंगे जैसलमेर
- पाक विस्तापित परिवारों से मिलेंगे पुनिया
- साथ ही टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा
- दोपहर 2 बजे बाबा रामदेव के करेंगे दर्शन
जोधपुर@8:47am
- मुख्यमंत्री गहलोत शनिवार को भी जोधपुर रहेंगे
- कुछ देर बाद सर्किट हाउस में करेंगे जनसुनवाई
- उसके बाद शाम 5 बजे तक हैं अलग-अलग कार्यक्रम
- डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में टैक्स सेमिनार को भी करेंगे संबोधित
कोटा@8:37am
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को सुबह 9 बजे जाएंगे कोटा
- जेके लोन में मृतक नवजात शिशुओं के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे
- सबसे पहले अनंतपुर थांने के पास स्थित सुभाषविहार जाएंगे
- इसके बाद विज्ञाननगर, प्रेम नगर और सूरसागर बस्ती जाएंगे
कोटा@8:00am
- कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला
- प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आ आएंगे कोटा
- सुबह 9 बजे होंगे जयपुर से कोटा के लिए रवाना
- 11:30 बजे कोटा के जेके लोन अस्पताल पहुंचने का है कार्यक्रम
- अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखेंगे
- साथ ही जिला प्रशासन और प्रबंधन से करेंगे बैठक
जयपुर@8:16AM
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज
- दोपहर 1 बजे बून्दी आएंगे
- दोपहर ढाई बजे जयपुर के लिए होंगे रवाना
- फ्लाइट से दिल्ली के लिए होंगे रवाना
Last Updated : Jan 4, 2020, 3:09 PM IST