ETV Bharat / city
Breaking News...झालावाड़ः पिड़ावा में हादसा, कई घायल - राजस्थान की खबर
![]()
![Breaking News...झालावाड़ः पिड़ावा में हादसा, कई घायल live news hai breaking news rajasthan etv bharat breaking news world Every news top news rajasthan top news of india राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज राजस्थान की खबर राजस्थान ब्रेकिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5385489-thumbnail-3x2-br.jpg)
राजस्थान....Breaking News....
By
Published : Dec 16, 2019, 7:56 AM IST
| Updated : Dec 16, 2019, 11:18 PM IST
राजस्थान....Breaking News....
बांसवाड़ा @ 10.03 pm
- टेंपो की टक्कर से बाइक सवार चार जने घायल
- सदर थाना क्षेत्र के चिरोला गांव में हुई दुर्घटना
- चारों को महात्मा गांधी चिकित्सालय में कराया गया भर्ती
जयपुर @ 9.34 pm
- एयरपोर्ट पर एक यात्री की तबीयत बिगड़ी,
- एयर एशिया की फ्लाइट 15- 1729 से बेंगलुरु जा रहे यात्री की बिगड़ी तबीयत,
- यात्री गिरिराज शर्मा को हुई सीने में दर्द की शिकायत,
- तबीयत खराब होने पर यात्री ने किया सफर करने से इनकार, प्राथमिक उपचार के बाद भेजा गया नजदीकी अस्पताल
झालावाड़ @ 9.24 pm
- झालावाड़ के पिडावा में हुआ बड़ा हादसा,
- मारुति और ट्रैक्टर में हुई जबरदस्त भिड़ंत में दो दर्जन लोग घायल,
- गंभीर पांच घायलों को झालावाड़ अस्पताल में करवाया भर्ती
भीलवाडा @ 8.55 pm
- नगर परिषद चुनाव 2019
- मनोनित सभापती के बाद 18 नबम्बर को होगा सभापति का चुनाव
- निर्वाचन विभाग ने समस्त तैयारियां की पुरी
- भाजपा के पार्षदो को भेजा अज्ञात वास मे
- परिषद क्षेत्र मे 55 सदस्य
- 45 सदस्यों का आकडा है भाजपा के पास
जयपुर @ 8.49 pm
- राजस्थान सौर ऊर्जा नीति,पवन व हाइब्रिड ऊर्जा नीति
- राज.औद्योगिक विकास नीति,निवेश प्रोत्साहन नीति
- इन नीतियों के ड्राफ्ट का किया अनुमोदन
- साथ ही आयुर्वेद विवि में भी संशोधन का अनुमोदन
- गहलोत कैबिनेट ने सरकुलेशन से किया अनुमोदन
जयपुर @ 8.16 pm
- सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में सिविल लाइन पर बैठे हजारों अभ्यर्थी धरने पर
- धरने पर ही बनाया जा रहा खाना
- अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने की कर रहे हैं मांग
- भाजपा नेत्री सुमन शर्मा भी है मौजूद
कोटा @ 7.24 pm
- जिला प्रमुख के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज
- जिला प्रमुख सुरेंद्र गोचर के खिलाफ भ्र्ष्टाचार का मामला
- मुख्यालय के आदेश पर कोटा एसीबी ने दर्ज की FIR
- कभी भी हो सकती है जिला प्रमुख की गिराफ्तारी
- गिराफ्तारी के डर से जिला प्रमुख हुआ भूमिगत
- 25 हजार की रिश्वत के साथ ट्रेप हुआ था जिला प्रमुख का पीए चंद्रप्रकाश
- कोटा एसीबी टीम आई एक्शन मोड़ में
जयपुर @ 7.23 pm
- 18 दिसंबर बुधवार को जयपुर शहर में शाम को नही होगी पानी सप्लाई
- बालावाला पम्प हाउस पर 132 केवी जीएसएस की मेंटेनेंस के कारण नही होगा पानी सप्लाई
- बीसलपुर का पानी डिस्ट्रीब्यूसन सेन्टर को नहीं मिलेगा, इसलिए टैंकरों से भी नही होगी पानी सप्लाई
- जलदाय विभाग ने जनता से की अपील, पानी का पहले ही भंडारण कर के रखे
- 19 दिसंबर से नियमित रूप से होगी पानी की सप्लाई
- अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने दी जानकारी
चूरू @ 7.15 pm
- पोक्सो कोर्ट ने दुष्कर्म मामले में पेश की नजीर,
- 4 साल की मासूम से दुष्कर्म मामले में 8 दिनों में फैसला,
- पोक्सो कोर्ट के न्यायाधीष राजेन्द्र सैनी कल सुनायेंगे फैसला
- आज बयान मुलजिम लेकर सुनी गयी बहस,
- 1 दिसम्बर को भानीपूरा थाने में दर्ज हुआ था मामला,
- पुलिस ने महज 6 दिनों में कोर्ट में पेश की चार्ज शीट,
- 9 दिसम्बर को चार्ज बहस के बाद रोजाना सुनवाई के आदेश,
- 9 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक 15 गवाहों के साक्ष्य,
- 16 दिसम्बर को बयान मुलजिम लेकर सुनी गयी बहस,
अलवर @ 5.38 pm
- अलवर में 18 दिसंबर को होगा राजर्षि मत्स्य भर्तहरि विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह।
- प्रदेश के राज्यपाल लेंगे हिस्सा।
- अलवर में पहली बार आएंगे राज्यपाल।
नागौर @ 4.38 pm
- नगर परिषद के पार्षद नरेंद्र सांखला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- पिछले दिनों हुए नरेंद्र हत्याकांड में सहयोग करने का आरोप
- नरेंद्र के साथ पुलिस ने एक और आरोपी आनंद सांखला को किया गिरफ्तार
- आनंद पर मृतक नरेंद्र और हादसे में घायल हुए दिनेश की रेकी करने का आरोप
- हत्याकांड में अब तक कोतवाली पुलिस कर चुकी 6 गिरफ्तारियां
जयपुर @ 4.03 pm
- गहलोत सरकार की पहली सालगिरह पर भाजपा की तैयारी
- 52 सप्ताह के कार्यकाल में भाजपा बनाएगी 52 विफलताएं
- मंगलवार दोपहर 3:00 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय में जारी की जाएगी चार्जशीट
- गहलोत सरकार की विफलताओं को लेकर जारी की जाएगी चार्जशीट
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जारी करेंगे गहलोत सरकार के खिलाफ चार्जशीट
जोधपुर @ 4.01 pm
- मंडोर पुलिस थाने के बाहर पलटी मिनी बस
- अनियंत्रित होकर पलटी मिनी बस
- हादसे में 12 बस सवार यात्री हुए घायल
- सूचना पर पुलिस पहुँची मौके पर
- घायलो को ले जाया गया अस्पताल
- मौके पर क्रैन की मदद से सही बस को किया जा रहा साइड में
कोटा @ 03:32 pm
- जिला परिषद में घूसखोरी का मामला
- फरार कनिष्ठ सहायक कमलकांत को एसीबी ने किया गिरफ्तार
- रावतभाटा रोड स्थित एक दुकान से दबिश देकर एसीबी ने पकड़ा आरोपी कमल कांत को
- गिरफ्तारी के बाद एसीबी के अधिकारियों से बोला आरोपी कमलकांत, जिला प्रमुख सुरेंद्र गुर्जर के लिए पैसे
- जिला प्रमुख के निजी सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता शुक्रवार को ₹25000 लेते हुए थे ट्रैप
- इसी मामले में दूसरा आरोपी था कमलकांत वैष्णव
जयपुर@12:35pm
- राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह
- राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे विवि, संस्कृत शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग भी पहुंचे
- पहली बार 4 विद्वानों को डीलिट की मानद उपाधि देगा विश्वविद्यालय
- 21 हजार 535 डिग्रियों का होगा वितरण और 30 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे
- शैक्षणिक सत्र 2017 की 12167 और 2018 की 9368 डिग्रियों का होगा वितरण
बूंदी@12:10pm
- अभिनेत्री पायल रोहतगी की जमानत याचिका खारिज
- कोर्ट ने दिए 24 दिसम्बर तक जेल भेजने के आदेश
- नेहरू परिवार पर अभद्र टिप्पणी करने से जुड़ा है मामला
- कोर्ट में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त मीडिया को रखा गया था दूर
- बचाव पक्ष के वकील ने अभिव्यक्ति की आजादी पर बताया हमला
कोटा@10:51am
- कैब और एनआरसी पर बोले स्पीकर ओम बिरला
- सदन में हर मुद्दे पर रहती है सहमति असहमति
- सदन सुचारू चलाने की जिम्मेदारी हमारी
- नागरिकता संशोधन बिल संख्या बल के आधार पर हुआ है पारित
- कानून या विधायक बनाने की जिम्मेदारी सरकार की
सिरोही@9:26am
- माउंट आबू में पारे में गिरावट जारी
- न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री हुआ दर्ज
- कई इलाकों में जमी बर्फ
- कारों की छत पर जमी बर्फ
- लोग अलाव का ले रहे सहारा
जयपुर@8:17am
- प्रदेश सरकार के 1 साल के कामकाज व कार्यकाल के खिलाफ उपवास
- गांधी सर्किल और सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा उपवास व धरना कार्यक्रम
- जयपुर में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और विधायक कालीचरण सराफ सहित शहर के कई वरिष्ठ नेता करेंगे उपवास
बूंदी@7:53am
- अभिनेत्री पायल रोहतगी को बूंदी पुलिस आज करेगी कोर्ट में पेश
- रोहतगी को अहमदाबाद से लाया जा रहा है बूंदी
- पहले पुलिस पूछताछ करेगी, फिर किया जाएगा कोर्ट में पेश
- कोर्ट में पेशी के मद्देनजर पुलिस की तैयारियां जारी
Last Updated : Dec 16, 2019, 11:18 PM IST