राजस्थान....Breaking News....
By
Published : Dec 16, 2019, 7:56 AM IST
| Updated : Dec 16, 2019, 11:18 PM IST
राजस्थान....Breaking News....
बांसवाड़ा @ 10.03 pm
- टेंपो की टक्कर से बाइक सवार चार जने घायल
- सदर थाना क्षेत्र के चिरोला गांव में हुई दुर्घटना
- चारों को महात्मा गांधी चिकित्सालय में कराया गया भर्ती
जयपुर @ 9.34 pm
- एयरपोर्ट पर एक यात्री की तबीयत बिगड़ी,
- एयर एशिया की फ्लाइट 15- 1729 से बेंगलुरु जा रहे यात्री की बिगड़ी तबीयत,
- यात्री गिरिराज शर्मा को हुई सीने में दर्द की शिकायत,
- तबीयत खराब होने पर यात्री ने किया सफर करने से इनकार, प्राथमिक उपचार के बाद भेजा गया नजदीकी अस्पताल
झालावाड़ @ 9.24 pm
- झालावाड़ के पिडावा में हुआ बड़ा हादसा,
- मारुति और ट्रैक्टर में हुई जबरदस्त भिड़ंत में दो दर्जन लोग घायल,
- गंभीर पांच घायलों को झालावाड़ अस्पताल में करवाया भर्ती
भीलवाडा @ 8.55 pm
- नगर परिषद चुनाव 2019
- मनोनित सभापती के बाद 18 नबम्बर को होगा सभापति का चुनाव
- निर्वाचन विभाग ने समस्त तैयारियां की पुरी
- भाजपा के पार्षदो को भेजा अज्ञात वास मे
- परिषद क्षेत्र मे 55 सदस्य
- 45 सदस्यों का आकडा है भाजपा के पास
जयपुर @ 8.49 pm
- राजस्थान सौर ऊर्जा नीति,पवन व हाइब्रिड ऊर्जा नीति
- राज.औद्योगिक विकास नीति,निवेश प्रोत्साहन नीति
- इन नीतियों के ड्राफ्ट का किया अनुमोदन
- साथ ही आयुर्वेद विवि में भी संशोधन का अनुमोदन
- गहलोत कैबिनेट ने सरकुलेशन से किया अनुमोदन
जयपुर @ 8.16 pm
- सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में सिविल लाइन पर बैठे हजारों अभ्यर्थी धरने पर
- धरने पर ही बनाया जा रहा खाना
- अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने की कर रहे हैं मांग
- भाजपा नेत्री सुमन शर्मा भी है मौजूद
कोटा @ 7.24 pm
- जिला प्रमुख के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज
- जिला प्रमुख सुरेंद्र गोचर के खिलाफ भ्र्ष्टाचार का मामला
- मुख्यालय के आदेश पर कोटा एसीबी ने दर्ज की FIR
- कभी भी हो सकती है जिला प्रमुख की गिराफ्तारी
- गिराफ्तारी के डर से जिला प्रमुख हुआ भूमिगत
- 25 हजार की रिश्वत के साथ ट्रेप हुआ था जिला प्रमुख का पीए चंद्रप्रकाश
- कोटा एसीबी टीम आई एक्शन मोड़ में
जयपुर @ 7.23 pm
- 18 दिसंबर बुधवार को जयपुर शहर में शाम को नही होगी पानी सप्लाई
- बालावाला पम्प हाउस पर 132 केवी जीएसएस की मेंटेनेंस के कारण नही होगा पानी सप्लाई
- बीसलपुर का पानी डिस्ट्रीब्यूसन सेन्टर को नहीं मिलेगा, इसलिए टैंकरों से भी नही होगी पानी सप्लाई
- जलदाय विभाग ने जनता से की अपील, पानी का पहले ही भंडारण कर के रखे
- 19 दिसंबर से नियमित रूप से होगी पानी की सप्लाई
- अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने दी जानकारी
चूरू @ 7.15 pm
- पोक्सो कोर्ट ने दुष्कर्म मामले में पेश की नजीर,
- 4 साल की मासूम से दुष्कर्म मामले में 8 दिनों में फैसला,
- पोक्सो कोर्ट के न्यायाधीष राजेन्द्र सैनी कल सुनायेंगे फैसला
- आज बयान मुलजिम लेकर सुनी गयी बहस,
- 1 दिसम्बर को भानीपूरा थाने में दर्ज हुआ था मामला,
- पुलिस ने महज 6 दिनों में कोर्ट में पेश की चार्ज शीट,
- 9 दिसम्बर को चार्ज बहस के बाद रोजाना सुनवाई के आदेश,
- 9 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक 15 गवाहों के साक्ष्य,
- 16 दिसम्बर को बयान मुलजिम लेकर सुनी गयी बहस,
अलवर @ 5.38 pm
- अलवर में 18 दिसंबर को होगा राजर्षि मत्स्य भर्तहरि विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह।
- प्रदेश के राज्यपाल लेंगे हिस्सा।
- अलवर में पहली बार आएंगे राज्यपाल।
नागौर @ 4.38 pm
- नगर परिषद के पार्षद नरेंद्र सांखला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- पिछले दिनों हुए नरेंद्र हत्याकांड में सहयोग करने का आरोप
- नरेंद्र के साथ पुलिस ने एक और आरोपी आनंद सांखला को किया गिरफ्तार
- आनंद पर मृतक नरेंद्र और हादसे में घायल हुए दिनेश की रेकी करने का आरोप
- हत्याकांड में अब तक कोतवाली पुलिस कर चुकी 6 गिरफ्तारियां
जयपुर @ 4.03 pm
- गहलोत सरकार की पहली सालगिरह पर भाजपा की तैयारी
- 52 सप्ताह के कार्यकाल में भाजपा बनाएगी 52 विफलताएं
- मंगलवार दोपहर 3:00 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय में जारी की जाएगी चार्जशीट
- गहलोत सरकार की विफलताओं को लेकर जारी की जाएगी चार्जशीट
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जारी करेंगे गहलोत सरकार के खिलाफ चार्जशीट
जोधपुर @ 4.01 pm
- मंडोर पुलिस थाने के बाहर पलटी मिनी बस
- अनियंत्रित होकर पलटी मिनी बस
- हादसे में 12 बस सवार यात्री हुए घायल
- सूचना पर पुलिस पहुँची मौके पर
- घायलो को ले जाया गया अस्पताल
- मौके पर क्रैन की मदद से सही बस को किया जा रहा साइड में
कोटा @ 03:32 pm
- जिला परिषद में घूसखोरी का मामला
- फरार कनिष्ठ सहायक कमलकांत को एसीबी ने किया गिरफ्तार
- रावतभाटा रोड स्थित एक दुकान से दबिश देकर एसीबी ने पकड़ा आरोपी कमल कांत को
- गिरफ्तारी के बाद एसीबी के अधिकारियों से बोला आरोपी कमलकांत, जिला प्रमुख सुरेंद्र गुर्जर के लिए पैसे
- जिला प्रमुख के निजी सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता शुक्रवार को ₹25000 लेते हुए थे ट्रैप
- इसी मामले में दूसरा आरोपी था कमलकांत वैष्णव
जयपुर@12:35pm
- राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह
- राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे विवि, संस्कृत शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग भी पहुंचे
- पहली बार 4 विद्वानों को डीलिट की मानद उपाधि देगा विश्वविद्यालय
- 21 हजार 535 डिग्रियों का होगा वितरण और 30 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे
- शैक्षणिक सत्र 2017 की 12167 और 2018 की 9368 डिग्रियों का होगा वितरण
बूंदी@12:10pm
- अभिनेत्री पायल रोहतगी की जमानत याचिका खारिज
- कोर्ट ने दिए 24 दिसम्बर तक जेल भेजने के आदेश
- नेहरू परिवार पर अभद्र टिप्पणी करने से जुड़ा है मामला
- कोर्ट में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त मीडिया को रखा गया था दूर
- बचाव पक्ष के वकील ने अभिव्यक्ति की आजादी पर बताया हमला
कोटा@10:51am
- कैब और एनआरसी पर बोले स्पीकर ओम बिरला
- सदन में हर मुद्दे पर रहती है सहमति असहमति
- सदन सुचारू चलाने की जिम्मेदारी हमारी
- नागरिकता संशोधन बिल संख्या बल के आधार पर हुआ है पारित
- कानून या विधायक बनाने की जिम्मेदारी सरकार की
सिरोही@9:26am
- माउंट आबू में पारे में गिरावट जारी
- न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री हुआ दर्ज
- कई इलाकों में जमी बर्फ
- कारों की छत पर जमी बर्फ
- लोग अलाव का ले रहे सहारा
जयपुर@8:17am
- प्रदेश सरकार के 1 साल के कामकाज व कार्यकाल के खिलाफ उपवास
- गांधी सर्किल और सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा उपवास व धरना कार्यक्रम
- जयपुर में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और विधायक कालीचरण सराफ सहित शहर के कई वरिष्ठ नेता करेंगे उपवास
बूंदी@7:53am
- अभिनेत्री पायल रोहतगी को बूंदी पुलिस आज करेगी कोर्ट में पेश
- रोहतगी को अहमदाबाद से लाया जा रहा है बूंदी
- पहले पुलिस पूछताछ करेगी, फिर किया जाएगा कोर्ट में पेश
- कोर्ट में पेशी के मद्देनजर पुलिस की तैयारियां जारी
Last Updated : Dec 16, 2019, 11:18 PM IST