ETV Bharat / city
Breaking News...राज्यसभा में नागरिक संशोधन बिल पास होने पर वसुंधरा राजे ने दी केंद्र सरकार और अमित शाह को बधाई - राजस्थान की खबर
राजस्थान....Breaking News....
By
Published : Dec 11, 2019, 7:46 AM IST
| Updated : Dec 11, 2019, 11:41 PM IST
राजस्थान....Breaking News....
जयपुर @ 11.31 PM
- राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद भाजपा नेताओं में खुशी की लहर वसुंधरा राजे सहित कई प्रदेश नेताओं ने ट्वीट कर दी केंद्र सरकार और अमित शाह को दी बधाई
- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्विटर के जरिए जारी किया वक्तव्य लिखा आखिर वह शुभ घड़ी आ गई इसका इंतजार बांग्लादेश पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए लाखों शरणार्थियों का था
- जो धार्मिक उत्पीड़न के शिकार थे । लिखा सब को अपनाकर गले लगाना ही भारतीय संस्कृति की मानता है
जैसलमेर @ 10.08 PM
- राज्यसभा में नागरिक संसोधन बिल पास
- जैसलमेर पाक विस्थापित बस्ती में खुशी का माहौल
- विस्थापित लोगों ने आतिशबाजी कर मनाई खुशी
- बस्ती में मिठाई बांटकर बिल पास होने की मनाई खुशी
- विस्थपितों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार ।
जोधपुर @ 10.06 PM
- जोधपुर में हुई बैग लिफ्टिंग की घटना
- रेजीडेंसी होटल के बाहर हुई घटना
- बोलेरो सवार युवकों ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दिया लूट को अंजाम
- सूचना पर रातानाड़ा थाना पुलिस पहुँची मौके पर
- होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस जुटी गाड़ी की तलाश में
- रातानाड़ा थाना क्षेत्र का है मामला
उदयपुर @ 9.15 PM
- उदयपुर के एकलिंग पुरा हाईवे पर पलटा पेट्रोल का टैंकर
- घटना के बाद हाईवे पर पेट्रोल हुआ लीक
- नगर निगम की फायर शाखा की टीम मौके पर मौजूद
नागौर @ 8.58 PM
- अज्ञात वाहन की टक्कर से 20 भेड़ों की मौत
- रोड क्रॉस करते समय हुआ हादसा,
- लाडनू झाड़ेली बाईपास की घटना,ट्रक चालक हुआ मौकै से फरार,
- सुरपालिया थाने क्षेत्र की घटना,भेड़ों का मालिक है किसनाराम नायक झाड़ेली
जयपुर @ 8.55 PM
- मोती डूंगरी जोन राजस्व टीम की समझाइश का असर
- 131 प्रतिष्ठान संचालकों ने मौके पर ही जमा कराया यूडी टैक्स
- करीब ₹16 लाख 50 हज़ार का यूडी टैक्स के चेक प्रदान किए
झुंझुनू @ 8.07 PM
- जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच झुंझुनूं ने विधुत उपभोक्ता के परिवाद पर झुंझुनूं Sp गौरव यादव को किया तलब
- 16 दिसम्बर को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने का दिया आदेश।
जयपुर @ 7.23 PM
- ड्रोन से सर्वे करा के भूल गया जयपुर नगर निगम
- चारदीवारी में अवैध निर्माणों का हुआ था ड्रोन सर्वे
- सर्वे से सामने आई थी अवैध निर्माणों की तस्वीर
- यूडीएच मंत्री ने किया निगम अधिकारियों का बचाव
- कहा अब परिसीमन के काम के बाद ही हटाए जाएंगे अतिक्रमण
हनुमानगढ़ @ 7:38pm
- अप्लास्टिक अनीमिया से पीड़ित बच्चे के पिता ने मांगी इच्छामृत्यु
- राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
- 14 वर्षीय बच्चे हर्ष के पिता सुरेशनाथ ने मांगी इच्छामृत्यु
- किसी भी योजना में बच्चे का नहीं हो पा रहा ईलाज
- एसएमएस अस्पताल ने बताया है करीब 14 लाख का खर्च
- गरीब परिवार के पास नहीं है बच्चे के ईलाज के लिए पैसे
- एसडीएम ने सीएमएचओ से मांगी बीमारी की रिपोर्ट
उदयपुर@3:29pm
- होटल में खाया एक ही परिवार के लोगों ने जहर
- हर्ष पैलेस होटल की है घटना
- सभी को पहुचाया अस्पताल
- 4 लोगो ने खाया है जहर,उदयपुर के गोवर्धन विलास इलाके की है घटना
- गुजरात के रहने वाले है चारो लोग
- विषाक्त सेवन करने वालो में पति-पत्नी,बेटा-बेटी शामिल
जयपुर@2:05pm
- राजधानी जयपुर में एनआरसी बिल को लेकर प्रदर्शन
- एसडीपीआई संस्था के बैनर तले किया गया प्रदर्शन
- बड़ी संख्या में पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग
- बिल को वापस लेने की मांग
- बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
जयपुर@1:11pm
- नागरिकता संशोधन विधेयक का देश भर में विरोध प्रदर्शन
- जयपुर के गांधी सर्किल पर हो रहा है कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
- पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थोड़ी देर में पहुंचेंगे प्रदर्शन स्थल पर
- कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता विवेक बंसल, महेश जोशी सहित कांग्रेस के पदाधिकारी विरोध प्रदर्शन में मौजूद
- कांग्रेस ने विधेयक को असंवैधानिक प्रावधानों के विरोध में बताया
- जाति धर्म के आधार पर विधेयक असंवैधानिक है
जयपुर@12:38pm
- सदर थाने में तैनात कांस्टेबल ने की आत्महत्या
- कांस्टेबल का नाम है गोपाल
- थाने के पास बने एक कमरे में फाँसी लगाकर की आत्महत्या
- फुलेरा का रहने वाल था कांस्टेबल एफएसएल की टीम पहुंची मौके पर
- पुलिस कर रही है मामले की जाँच
- फिलहाल आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
जयपुर@11:27am
- राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया उद्घाटन
- आईआईएस स्कूल में हो रही मीट
- दो दिन तक चलेगी वाईस चांसलर्स मीट
- इंडियन यूनिवर्सिटीज की वर्तमान वैश्विक रैंकिंग में शामिल होने पर होगी चर्चा
- राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्रा के 100 से भी ज्यादा कुलपति है मौजूद
जयपुर@10:55am
- जिला कलेक्टर जोगाराम जांगिड़ जिला कलेक्ट्रेट के दौरे पर निकले
- देख रहे हैं कलेक्ट्रेट का कामकाज, कर्मचारियों में मची खलबली
- गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों की लगा रहे हैं अनुपस्थिति
- सफाई व्यवस्था को लेकर भी दे रहे हैं निर्देश
- कर्मचारियों से काम करने के तरीकों की ले रहे हैं पूरी जानकारी
जयपुर@9:52am
- जेडीए आज करेगा अपनी नई योजना लांच
- यूडीएच मंत्री सरकारी आवास पर करेंगे शुरुआत
- शिव एन्क्लेव के नाम से योजना होगी लांच
- 38 बीघा भूमि पर प्रस्तावित हैं 346 भूखंड
- निम्न आय वर्ग वालों के लिये फायदे का सौदा
जयपुर@9:14am
- कैबिनेट की बैठक आज पहले 11 बजे
- मंत्री परिषद की उसके बाद में शुरू होगी मंत्रिमंडल की बैठक
- आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में जिला पंचायत चुनाव में दो संतानों की बाध्यता का कानून ऑर्डिनेंस के जरिए किया जा सकता है समाप्त
- ऋणों में ब्याज दर में छूट देने का हो सकता है फैसला
- दीर्घकालीन ऋण की ब्याज दरों में 5% छूट देने का प्रस्ताव रखा जा सकता है
- जन आधार कार्ड योजना लागू होगी भामाशाह स्वास्थ्य योजना की जगह
- वहीं सरकार के 1 साल के कार्यों की उपलब्धियों और कार्यक्रमों की भी होगी घोषणा
जयपुर@8:48am
- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में आज दोपहर को गांधी सर्किल जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा
- धरने में पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी सचिव विवेक बंसल, मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक, पीसीसी पदाधिकारी गण सहित प्रमुख कांग्रेस जन उपस्थित रहेंगे
सिरोही@8:23am
- आपसी विवाद में पार्षद पर तलवार से हमला
- आबूरोड शहर थाने के गांधीनगर की घटना
- पार्षद कांति परिहार पर किया तलवार से हमला
- गंभीर घायल पार्षद को प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात किया रैफर
- पुलिस जुटी जांच में
जयपुर@7:57am
- प्रदेश भाजपा संगठनात्मक चुनाव और पंचायत राज चुनाव को लेकर बैठक
- प्रदेश भाजपा मुख्यालय में होगी 11 बजे शुरू होगी अहम बैठक
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अध्यक्षता में होगी बैठक
- भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित कई आला नेता रहेंगे मौजूद
- सभी जिलों के संगठनात्मक चुनाव अधिकारियों को बैठक में किया आमंत्रित
तारानगर (चूरू)@7:53am
- नहर में डूबने से हुई मौत मामले में आया नया मोड़
- परिजनों ने दर्ज करवाया बच्चों के आत्महत्या का मामला
- स्कूल प्रशासन व हॉस्टल के खिलाफ बच्चों को प्रताड़ित करने का आरोप
- आत्महत्या के लिये मजबूर करने का लगाया आरोप
- बच्चों के साथ बेवजह मारपीट व असभ्य भाषा मे होती थी बात
जयपुर@7:18AM
- हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला आज रहेंगे जयपुर प्रवास पर
- जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव संजय चोपड़ा से करेंगे मुलाकात
- संगठनात्मक विषयों पर करेंगे चर्चा
- दोपहर 3:30 बजे मीडिया से होंगे मुखातिब
जोधपुर@7:32AM
- प्रदेश कांग्रेस के महासचिव वैभव गहलोत आज आएंगे जोधपुर
- 14 दिसम्बर की रैली की तैयारियों का लेंगे जायजा
- फलौदी में लेंगे कार्यकर्ताओं की बैठक
- विरोध के चलते पानीपत के शो हुए कैंसिल
- ज्यादातर सिनेमा में उतरी फिल्म
Last Updated : Dec 11, 2019, 11:41 PM IST