राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Breaking News...4 साल के लंबे इंतजार के बाद जयपुर-सीकर रेलवे लाइन पर चलेगी ट्रेन, 21 अक्टूबर को शुभारंभ

breaking news rajasthan etv bharat breaking news world Every news top news rajasthan top news of india राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज राजस्थान की खबर राजस्थान ब्रेकिंग

By

Published : Oct 18, 2019, 8:01 AM IST

Updated : Oct 18, 2019, 11:00 PM IST

07:21 October 18

राजस्थान....Breaking News....

जयपुर @ 10.50 PM

  • 4 साल के लंबे इंतजार के बाद जयपुर-सीकर रेलवे लाइन पर चलेगी ट्रेन
  • 21 अक्टूबर को होगा शुभारंभ
  • रेल मंत्रालय ने दी हरी झंडी
  • लंबे समय के बाद यात्रियों को मिली सुविधा
  • रेलवे प्रशासन ने जयपुर-सीकर रेल मार्ग पर चलने वाली पहली डेमू ट्रेन का शेड्यूल किया जारी
  • सप्ताह में 6 दिन चलेगी जयपुर सीकर जयपुर-डेमू ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 09652 जयपुर-रींगस-जयपुर डेमू स्पेशल ट्रेन से होगा शुभारंभ

जोधपुर @ 9 PM

  • काबू में नहीं आ रहा शहर में डेंगू
  • 19 नए डेंगू रोगी आये सामने
  • एमजी नर्सिंग कॉलेज की छात्रा, BSP जवान सहित शहर डेढ़ साल का मासूम भी चपेट में
  • आंकड़ा 426 पर पहुंचा 
  • स्वास्थ्य विभाग का सर्वे जारी
  • 7 हजार घरों का हुआ सर्वे

जयपुर@2:29pm

  • राज्य सरकार ने प्रदेश के करीब 6 लाख कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए उन्हें तदर्थ बोनस देने की घोषणा की
  • अशोक गहलोत ने इसकी मंजूरी दे दी है 
  • बोनस का यह लाभ राज्य सेवा के अधिकारियों (राजपत्रित) को छोड़कर
  • पे-मैट्रिक्स लेवल-12 और इससे नीचे के लेवल का वेतन ले रहे राज्य कर्मचारियों को मिलेगा
  • साल 2018-19 के लिए अधिकतम तदर्थ बोनस 6 हजार 774 रुपए
  • मिलेगा
  • यह बोनस पंचायत समिति, जिला परिषद के कर्मचारियों तथा कार्य प्रभारित 
  • कर्मचारियों को भी देय होगा
  • इससे राज्य सरकार पर 406 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा

जयपुर@1:02pm

  • जयपुर में सफाई, कचरा, नाली, सीवरेज, पानी, रोड लाइट, आवारा पशु, सड़क और गार्डन की समस्या को लेकर धरना जारी
  • की समस्याओं को लेकर सांगानेर जोन कार्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और आमजन का धरना
  • बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी की अगुवाई में धरना स्थल से सांगानेर जोन क्षेत्र में पैदल मार्च
  • निगम प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ किया जा रहा प्रदर्शन
  • थाली बजाकर प्रशासन को जगाने की कोशिश
  • सुमन गुर्जर मोहरा असली गुनहगार कोई और- लाहोटी

अजमेर@11:48AM

  • राजस्थान राज्य अंतर जिला सिविल सेवा टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता अजमेर में 
  • 18 से 20 अक्टूबर तक होगी प्रतियोगिताएं 
  • बैडमिंटन की 20 और टेनिस की 12 टीमें ले रही हैं भाग 
  • जिला परिषद सीईओ गजेंद्र सिंह ने किया प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

जयपुर@11:50AM

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे सीएमओ 
  • अधिकारियों के साथ कर रहे हैं बैठक
  • आज कर्मचारियों को मिल सकता है दिवाली का तोहफा
  • डीए और बोनस की फाइल को आज सीएम गहलोत दे सकते हैं मंजूरी
     

जालोर@11:11AM

  • शहर के तिलक द्वार के बाहर मिला एक शव 
  • शव मिलने से शहर में फैली सनसनी
  • लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची मौके पर
  • जेब से मिले कागज के आधार पर रमेश भाई कांति भाई जैन सुरेंद्रनगर गुजरात का है निवासी 
  • पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क करने की कर रही है कोशिश
  • अभी तक गुजरात में परिजनों से नहीं हुआ संपर्क

भीलवाड़ा@11:14AM

  • विधायक का कलेक्ट्रेट पर धरना
  • विधायक के समर्थन में सैकड़ों पुर कस्बेवासी पंहुचे कलेक्ट्रेट
  • भीलवाड़ा कले छावनी पर तबदील
  • प्रशासन ने पुर वासियों और विधायक को दिया था 45 दिन का आश्वासन
  • विधायक का कलक्ट्रेट पर धरना
  • पुरकस्बे वासियों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
  • पुर के मकानों में दरार आने का मामला

जयपुर@10:19AM

  • सचिवालय में आज फिर हुआ कर्मचारियों का औचक निरीक्षण
  •  प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम की छापेमारी
  • अभी भी कई कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित
  • इससे पहले अक्टूबर के पहले सप्ताह में चार दिन चला था अभियान 
  • उसके बावजूद भी कर्मचारी नहीं गंभीर

जैसलमेर@10:24AM

  • सरहदी क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने की दरकार
  • प्रतिबंध के बावजूद पहुंच रहे संदिग्ध 
  • मानसिक विक्षिप्तों का संवेदनशील क्षेत्र में पहुंचाना पहेली
  • 8 थाना क्षेत्रों में 300 गांवों में प्रवेश से पहले अनुमति जरूरी
  • लगातार कई संदिग्ध और 
  • मानसिक विक्षिप्त लगातार आते है सामने
  • ऐसे में निगरानी तंत्र को मजबूत करने की जरूरत 

जैसलमेर@10:19am

  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में घोटाला
  • महिला एवं बाल विकास विभाग में अनियमितता आई सामने
  • 7230 लाभार्थियों का रिकॉर्ड गायब
  • गड़बड़ी उजागर होने पर 80 लाख का अप्रमाणित भुगतान रोका
  • उप निदेशक ने 80 लाख रुपए का रुकवाया भुगतान
     

जयपुर@9:43am 

  • नगर निगम की कार्रवाई
  • चारदीवारी में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई
  • मनीराम जी की कोठी में 15 दुकानों को किया सील
  • हाईकोर्ट के आदेशों के अनुसार चारदीवारी में नहीं हो सकते व्यावसायिक निर्माण
  • हवामहल के रास्ते में एक मकान को भी किया सील
  • राजस्थान हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव
  • हाइकोर्ट परिसर में मतदान शुरू
  • शाम 5 बजे तक होगा मतदान
  • 3578 हैं मतदाता

करौली@9:31AM

  • गुटका तंबाकू पर सरकार की रोक
  • लेकिन बाजारों में नहीं दिखाई दे रहा कोई असर
  • प्रतिबंधित गुटखा के मिले 50 कार्टून
  • पुलिस ने छापा मारकर लाखों रुपये का गुटखा किया बरामद
  • पुलिस ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दी सुचना
  • हिण्डौन कोतवाली पुलिस ने कपड़ा मार्केट स्थित आर के ट्रेडर्स पर की कार्रवाई
  • दीपावली त्योहार पर पटाखा बिक्री के लिए जारी होंगे अस्थाई लाइसेंस
  • लाइसेंस जारी करने के लिए प्रशासन ने खुला सार्वजनिक स्थान को किया है चिन्हित
  • पटाखा विक्रेताओं को 23 अक्टूबर से 8 नवंबर तक की अवधि के लिए जारी किए जाएंगे अस्थाई लाइसेंस
  • विक्रेताओं को प्रशासन की ओर से पानी बिजली सफाई की जाएगी व्यवस्था
     

झालावाड़@9:18am

  • बिजली विभाग ने पकड़ी शक्ति स्टोन क्रेशर पर चोरी
  • विभाग ने 94 लाख 55 हजार रुपये की लगाई पेनाल्टी
  • मीटर को बाइपास कर सीधे पोल से की जा रही थी चोरी
  • बिजली विभाग की कार्रवाई से अन्य क्रेशर व्यापारियों में मचा हड़कंप
  • झालावाड़ के बिलोनिया गांव में चल रहा था शक्ति क्रेशर

जयपुर@7:57AM

  • उप चुनाव को लेकर भाजपा ने तेज किया चुनाव प्रचार
  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज रहेंगे मंडावा विधानसभा क्षेत्र के चुनावी दौरे पर 
  • मलसीसर में उप चुनाव को लेकर करेंगे चुनावी सभा
  • मथुरा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी के साथ भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मांगेंगे वोट
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया 2 दिन के चुनावी प्रचार पर
  • अगले 2 दिन रहेंगे मंडावा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार पर
  • आज मंडावा में 5 स्थानों पर आम सभा को करेंगे संबोधित
  • अलसीसर, केकड़ेउकला, गोखरी, भूदा का बास और मलसीसर में करेंगे आमसभा
  • शनिवार को सात स्थानों पर सतीश पूनिया करेंगे आम सभा व कार्यकर्ताओं से संपर्क
  • राजस्थान के राज भवन अब शुरू होगा धार्मिक आयोजनों का सिलसिला
  • राजभवन में आज से होगा हनुमंत चरित्र कथा का आयोजन
  • राज्यपाल कलराज मिश्र प्रदेश की खुशहाली के लिए करा रहे हैं धार्मिक आयोजन
  • आज शाम 4 बजे शुरू होगा कथा का आयोजन
  •  20 अक्टूबर तक चलेगी कथा
  • इस कथामृत का रसास्वादन अनुराग कृष्ण पाठक करायेंगे
  • कथा वाचक पाठक वृन्दावन के निवासी हैं और भारत व अन्य देशों में हनुमान जी की कथा का वाचन करते हैं

जयपुर@7:00am 

  • जयपुर एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन टीम की कार्रवाई
  • लुक आउट नोटिस के चलते 2 यात्रियों को किया गिरफ्तार
  • यात्री विक्रम कुमार एयर एशिया की फ्लाइट से जा रहा था बैंकॉक
  • विक्रम कुमार पर चंडीगढ़ पुलिस ने जारी कर रखा था लुकआउट नोटिस
  • दूसरा यात्री हिमांशु गुप्ता एयर अरेबिया की फ्लाइट से जा रहा था शारजहां
  • हिमांशु गुप्ता पर अंबाला पुलिस ने जारी कर रखा था लुकआउट नोटिस
  • दोनों यात्रियों को इमिग्रेशन टीम ने सौंपा सांगानेर पुलिस को

सोजत(पाली)@7:05am

  • खड़े ट्रोले में पीछे से घुसी वैन
  • हादसे में एक की मौत
  • एक गम्भीर घायल
  • सूचना पर सोजत सिटी थाना पुलिस पहुंची मौके पर
  • पाली से जैतारण जा रही थी दैनिक न्यूज पेपर लेकर वैन रास्ते में हुआ हादसा
  • पुलिस ने मृतक शव को रखवाया सोजत राजकिय अस्पताल घायल को सोजत अस्पताल मे करवाया भर्ती
  • मृतक जयकिशन पारसमल लखारा 22 वर्ष निवासी चावन्डिया व घायल दिलिप पुत्र गोविन्द कुमार मेघवाल निवासी चावन्डिया
  • पुलिस ने श्रतिगस्त वाहनों को हाइवे से हटा हाइवे सुचारू करवाया मृतक के परिजनो को दी सूचना
  • सोजत के नेशनल हाइवे- 162 बागावास शरहद में हुआ हादसा
Last Updated : Oct 18, 2019, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details