राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान : खत्म हुआ लंबा इंतजार...PCC कार्यकारिणी की हुई घोषणा - kota news

Rajasthan latest breaking news of today 6 January
Rajasthan latest breaking news of today 6 January

By

Published : Jan 6, 2021, 7:05 AM IST

Updated : Jan 6, 2021, 9:40 PM IST

21:39 January 06

  • पाली : खिंवाड़ा थाने में एक बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने  
  • बालिका से आरोपी 7 माह से कर रहा था दुष्कर्म
  • 2 सप्ताह पहले मृत बच्चे को जन्म देने के बाद सामने आया मामला

21:33 January 06

आखिर घोषित हो ही गई पीसीसी कार्यकारिणी

आखिर घोषित हो ही गई पीसीसी कार्यकारिणी

लिस्ट में कुल 39 नामों की हुई घोषणा

7 उपाध्यक्ष, 8 महासचिव और 24 सचिवों की घोषणा

21:19 January 06

झालावाड़ के उन्हेल थाना क्षेत्र का है मामला

  • मध्य प्रदेश के बदमाशों ने झालावाड़ में  महिलाओं व बच्चों का किया अपहरण
  • 100 से अधिक हथियार बंद बदमाशों में 40 से अधिक महिलाओं व बच्चों का किया अपहरण
  • झालावाड़ के उन्हेल थाना क्षेत्र का है मामला
  • पुलिस ने महिलाओं व बच्चों को किया दस्तयाब
  • पुलिस ने 5 आरोपियों को भी किया गिरफ्तार
  • बाकी के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

20:53 January 06

प्रदेश भाजपा नेताओं में उत्साह...

  • वेस्‍टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की 306 किलोमीटर खंड का 7 जनवरी को होगा लोकार्पण
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे लोकार्पण
  • जिससे प्रदेश भाजपा नेताओं में उत्साह
  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा- इससे प्रदेश के विकास को मिलेगी तेज गति
  • प्रधानमंत्री का जताया आभार,  कहा-  इस कॉरिडोर में सर्वाधिक इलाका राजस्थान का
  • कई जिलों  से होकर गुजरेगा कॉरिडोर जिससे आर्थिक गतिविधियों में आएगी गति

19:57 January 06

अब तक 1458 पक्षियों की हो चुकी मौत...

  • प्रदेश में बर्ड फ्लू का कहर जारी
  • आज एक दिन में 410 पक्षियों की हुई मौत
  • प्रदेश भर में 297 कौवे मरे
  • अब तक 1458 पक्षियों की हो चुकी मौत

19:19 January 06

गहलोत सरकार ने किए 9 आरपीएस अधिकारियों के तबादले

  • राज्य सरकार ने किए 9 आरपीएस अधिकारियों के तबादले
  • मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद गृह विभाग ने जारी किए आदेश
  • दो दिन में यह आरपीएस की दूसरी लिस्ट इससे पहले 181 आरपीएस के हो चुके है तबादले

19:17 January 06

नागौर से बड़ी खबर...

  • साडोकन के खेत की बाड़ में मिला नाबालिग का रक्तरंजित शव
  • एक दिन पहले मंगेतर के साथ घूमने गई थी युवती
  • रोल थाने मे मामला दर्ज
  • जेएलएन अस्पताल में होगा पोस्टमार्टम

18:56 January 06

एक बैच से दूसरे बैच के बीच कम से कम 30 मिनट का रखना होगा गैप

  • कंटेनमेंट जोन के बाहर ही खुल सकेंगे कोचिंग संस्थान
  • विद्यार्थियों के माता-पिता की लिखित सहमति कोचिंग संस्थान को लेनी होगी
  • ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग को भी प्रेफरेंस देते हुए कोचिंग संस्थानों को करना होगा प्रोत्साहित
  • राज्य के बाहर से आने वाले छात्रों को कराना होगा आरटी-पीसीआर टेस्ट
  • कोचिंग में पढ़ने वाले सभी छात्रों का डाटा जिला प्रशासन को उपलब्ध कराना होगा अनिवार्य
  • कोचिंग संस्थानों को पूरी तरह से करवाना होगा सैनिटाइज
  • परिसर में जगह-जगह करवानी होगी हाथ धोने के लिए व्यवस्था
  • थर्मल स्कैनिंग सैनिटाइजेशन की भी पूरी करनी होगी व्यवस्था
  • सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए 6 फीट दूर बैठना होगा क्लास में स्टूडेंट्स को
  • जगह जगह पर कोविड-19 से बचाव की एडवाइजरी चप्पा करनी होगी
  • एक बैच से दूसरे बैच के बीच कम से कम 30 मिनट का रखना होगा गैप
  • परिसर के बाहर नहीं एकत्रित होगी अनावश्यक रूप से स्टाफ, छात्रों और अभिभावकों की भीड़
  • सभी कोचिंग संस्थानों को अपनाना होगा नो मास्क नो एंट्री का नियम
  • सभी हॉस्टल को कॉविड 19 के लक्षण वाले स्टूडेंट को रखना होगा दूसरे से अलग. इसके लिए हर हॉस्टल का एक फ्लोर रहेगा डेडिकेटेड
  • मेस में भी रखनी होगी सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना

18:20 January 06

पाली के जाडन क्षेत्र में CID की बड़ी कार्रवाई

  • पाली के जाडन क्षेत्र में CID की बड़ी कार्रवाई
  • नकली नोट की पकड़ी खेप
  • पकड़े गए नकली नोटों की कीमत 1.5 से 2 लाख रुपये

18:10 January 06

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का फैसला...

  • बोर्ड ने राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव
  • अजमेर : रीट परीक्षा 2021
  • 11 जनवरी को सेलेबस होगा जारी
  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर होगा जारी

17:46 January 06

नागौर से बड़ी खबर...

  • युवती की हत्या कर शव खेत में दफन किया
  • आरोपी युवक हुआ फरार
  • रोल थाने के साडोकन गांव की घटना

16:39 January 06

आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस की बड़ी रणनीति

  • आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस की बड़ी रणनीति
  • मुख्यमंत्री गहलोत को सौंपी केरल की जिम्मेदारी

16:25 January 06

मुख्यमंत्री गहलोत की संवेदनशीलता...

  • दुर्घटना में घायल व्यक्ति को नजदीक के अस्पताल में तुरन्त उपचार उपलब्ध कराना होगा अनिवार्य

15:53 January 06

  • श्रीगंगानगर में अस्थाई सफाई मजदूरों ने दी सफाई कार्य ठप की चेतावनी
  • दो माह का वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं सफाई कर्मचारी
  • कार्य ठप में अस्थाई कर्मचारियों का सहयोग करेंगे स्थाई सफाई कर्मचारी
  • आज शाम से सफाई व्यवस्था ठप करेंगे सफाई कर्मी

15:51 January 06

  • कोटा मेडिकल कॉलेज में होगा कोविड19 वैक्सीन का ड्राई रन
  • इसके अलावा 15 से पहले लगेगी वैक्सीन
  • 18 टीम बनाई है, वहीं 2 रिजर्व है टीम
  • तीन दिन चलेगा अभियान, एक टीम लगाएगी 100 वैक्सीन रोज
  • डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पैरा मेडिकल, अस्पताल स्टाफ और वार्ड बॉय तक के लगेगा टीका
  • मेडिकल स्टूडेंट और नर्सिंग स्टाफ भी लगवा सकेंगे टीका

15:34 January 06

अंता के बारां से बड़ी खबर...

बारां में कौओं की मौत
  • अंता के बारां कस्बे में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक
  • 50 कौआ मृत अवस्था मे पाए गए
  • एनटीपीसी रोड पर मिले मृत कौवे
  • गड्ढे खोदकर जलाए जाएंगे कौवे

15:28 January 06

वैक्सीन के स्ट्रोरेज से डिस्ट्रीब्यूशन के लिए पूरी कोल्ड चेन तैयार

  • 'कोविन' सॉफ्टवेयर में पहले चरण के लिए साढ़े चार लाख रजिस्ट्रेशन
  • जनवरी में होगी पहले चरण की शुरुआत, पांच लाख लोगों को लगेगा टीका
  • वैक्सीन के स्ट्रोरेज से डिस्ट्रीब्यूशन के लिए पूरी कोल्ड चेन तैयार
  • जोधपुर, जयपुर, उदयपुर में 3 राज्यस्तरीय वैक्सीन सेन्टर बनाए
  • इसके अलावा 7 संभाग स्तरीय और 34 जिला स्तरीय वैक्सीन सेंटर
  • पहले ड्राई रन के बाद अब आठ जनवरी को होगा दूसरा ड्राई रन
  • शेष बचे सभी जिलों में तैयारियों को लेकर आयोजित होगा ड्राई रन

14:57 January 06

प्रतापगढ़ : बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी

जिले में बर्ड फ्लू को लेकर वन एवं पशुपालन विभाग की ओर से जारी किया गया अलर्ट

जिले के नांनणा गांव में पांच कौओं की मौत के बाद मचा हड़कंम

पशुपालन और वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर

कौओं का  सैंपल लेकर भोपाल लेब टेस्ट के लिए भेजा जाएगा

14:38 January 06

कैथून में मिला नहर के पास एक कोचिंग छात्र का शव

कोटा शहर के बोरखेड़ा इलाके में रहकर कर रहा था कोचिंग

अभी फिलहाल बंद है ऑफलाइन कोचिंग ऐसे में घर से ही कर रहा था पढ़ाई

उत्तराखंड राज्य का निवासी था मृतक हिमांशु मेहता

मृतक छात्र की उम्र है 17 साल

पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी की शुरू

संभवत कोटा शहर से ही गुजर रही नहर में कूद कर दी थी छात्रों ने जान

14:37 January 06

13:30 January 06

मारवाड़ जंक्शन में मिले मृत कौए

  • मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में मिले 5 मृत अवस्था में कौए, प्रशासन में मचा हड़कंप
  • मारवाड़ जंक्शन निकट रेवडीया गांव तालाब किनारे मिले 5 कौए.
  • 4 कौए को कुत्ते नोच कर खा गए
  • सूचना से मारवाड़ तहसीलदार पहुंचे मौके पर
  • प्रशासन की लापरवाही आई सामने
  • मृत अवस्था में मिले कौए को खुले में आबादी क्षेत्र में छोड़कर प्रशासन निकला वापस
  • कुछ देर बाद वन विभाग का कैटल गार्ड पहुंचा मौके पर
  • मृत अवस्था में कौओं को लिया कब्जे में
  • उक्त स्थलों पर लागू है धारा 144
  • प्रशासन द्वारा खुले में कौए छोड़ चले जाने पर प्रशासन की लापरवाही उजागर

13:24 January 06

बर्ड फ्लू को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम

जयपुर.प्रदेश में कौओं की असामान्य मृत्यु तथा कुक्कुट में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस संक्रमण को रोकने के संबंध में,  प्रमख शासन सचिव, कृषि एवं पशुपालन की अध्यक्षता में आज  दोपहर 3.0 बजे से 40 बजे तक प्रत्येक जिले के एन आई सी केन्द्र से विडियो कॉन्फेन्स आयोजित होगी. 

जिसमें सभागीय अतिरिक्त निदेशक समस्त जिला संयुक्त निदेशक / उप निदेशक, कुचामनसिटी एव प्रभारी अधिकारी क्षेत्रीय/ जिला पशु रोग निदान प्रयोगशाला भाग लेंगे जिसमें प्रत्येक जिला अधिकारी अपने जिले के दो से तीन बड़े कुक्कुट फार्म के कुक्कुटपालक/ जिला कुक्कुट फार्म ऐसासियेशन के प्रतिनिधि को विडियो कॉन्फेन्स में साथ लाएंगे.

13:00 January 06

बर्ड फ्लू अपडेट

  • प्रदेश में बर्ड फ्लू का कहर जारी
  • राजस्थान में आज झालावाड़ में 5 मोर सहित 53 पक्षी
  • बारां जिले में 35 कौओं की मौत
  • जालोर में 29 कौओं की मौत
  • दौसा में 5 कौओं सहित एक कमेड़ी की मौत
  • चित्तौड़गढ़ में चार, निम्बाहेड़ा में 35 कौए मृत मिले

12:57 January 06

सतीश पूनिया का बयान

  • बर्ड फ्लू को लेकर प्रदेश सरकार नहीं है गंभीर -सतीश पूनिया
  • कहा-जब सांभर झील में पक्षियों में हुआ था संक्रमण तभी सरकार ने कहा था हम यहां करेंगे लैब स्थापित
  • लेकिन बर्ड फ्लू के रूप में एवियन इनफ्लुएंजा का संक्रमण लेते जा रहा है बड़ा रोग लेकिन नहीं है सरकार का कोई एक्शन प्लान -पूनियां
  • कहा- यदि पोल्ट्री फॉर्म तक पहुंचा संक्रमण तो ले लेगा स्प्रेड करो तब स्तनधारियों और मानव जीवन के लिए होगा खतरा

12:35 January 06

जयपुर से बड़ी खबर

  • मुख्यमंत्री गहलोत आवास पर शाम 4 बजे अहम बैठक
  • सीएम गहलोत लेंगे बजट क्रियान्वयन को लेकर यह बैठक
  • सभी विभागों के ACS और प्रमुख सचिव रहेंगे मौजूद

12:27 January 06

अलवर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई

  • अलवर में 3 लाख की रिश्वत लेते आरपीएस अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार
  • घूसखोर आरपीएस अधिकारी चढ़ा एसीबी के हत्थे
  • डीएसपी के पद पर तैनात हैं सपात खान
  • जयपुर एसीबी टीम की अलवर में कार्रवाई
  • फिलहाल जयपुर से गई एसीबी टीम कर रही पूछताछ

12:23 January 06

उदयपुर से बड़ी खबर

  • प्यार में पागल प्रेमी ने प्रेमिका के ननिहाल में किया पथराव
  • पत्थर लगने से प्रेमिका के नाना की मौत
  • अंबामाता थाना इलाके के पालड़ी की घटना
  • पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू

12:23 January 06

Big ब्रेकिंग

  • सचिवालय में फिर आई आग की घटना सामने
  • फूड निल्डिंग के 1 कक्ष में लगी थी आग
  • लेकिन अग्निशमन यंत्र के जरिये पाया आग पर काबू
  • कर्मचारियों की सक्रियता से फैलने से रुकी आग
  • नहीं हुआ कोई नुकसान
  • लेकिन बार बार आग लगने से उठ रहे सवाल भी

11:55 January 06

पाली ब्रेकिंग न्यूज

  • पाली के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के डेंडा क्षेत्र में फायरिंग
  • हिस्ट्रीशीटर जब्बरसिंह पर हुई फायरिंग
  • पुलिस ने जिलेभर में कराई नाकाबंदी

11:54 January 06

जयपुर : इस वक्त की बड़ी खबर

  • 8 जनवरी को देशभर में होगा फिर से DRY-RUN
  • हर जिले में 3 चिकित्सा संस्थानों में होगा DRY-RUN
  • जिला अस्पताल, निजी अस्पताल, अरबन PHC सहित, रूरल PHC में होगा DRY-RUN

11:19 January 06

चिकित्सा विभाग से आज की बड़ी खबर

  • 7 जनवरी तक चिकित्सकों को दिया गया है ज्वाइनिंग का मौका
  • विभाग के निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ के के शर्मा ने लिखा पत्र
  • सभी प्राचार्य, सीएमएचओ, पीएमओ को लिखा पत्र
  • नवनियुक्ति चिकित्सकों की ज्वाइनिंग के बारे में मांगी सूचना
  • आठ जनवरी तक सभी को सूचनाएं मुख्यालय भेजने के निर्देश

11:18 January 06

145 चिकित्सक और 6 डीसीओ के तबादले

  • 145 चिकित्सक और 6 डीसीओ के तबादले
  • आचार संहिता के चलते बैक डेट में किए गए तबादले
  • 31 दिसम्बर की डेट से जारी की गई है तबादला सूची
  • शासन उप सचिव संजय कुमार के आदेश से जारी हुई सूची
  • सूची में पूर्व में किए गए तबादलों के संशोधन भी शामिल

10:48 January 06

कोटा में Bird Flu

  • कोटा में लगातार जारी है पक्षियों की मौत का सिलसिला
  • रामगंजमंडी में मृत मिले कौवों में हुई है बर्ड फ्लू की पुष्टि
  • इसके बाद कोटा शहर के भीतरिया कुंड में चंबल नदी के नजदीक मिले हैं मृत अवस्था में कौए
  • कोटा में अब तक 140 पक्षियों की हो चुकी है मौत
  • इन पक्षियों में कौए, कबूतर और बगुले शामिल हैं

10:30 January 06

NSUI कार्यकर्ताओं की साइकिल रैली की तस्वीरें

वायरल फोटो
  • NSUI की साइकिल रैली से जुड़ी तस्वीरें वायरल
  • कई कार्यकर्ता रास्ते मे साईकल छोड़ निकले
  • कुछ ने साइकिल बस पर रखकर की यात्रा पूरी
  • किसान आंदोलन के समर्थन में निकली थी रैली
  • चार-चार मंत्रियों ने दिखाई थी हरी झंड़ी
  • एक हजार कार्यकर्ताओं को करना था दिल्ली कूच
  • सोशल मीडिया पर तस्वीरें हो रही वायरल

09:51 January 06

बारां जिले से बड़ी खबर

  • किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के भंवरगढ़ कस्बे में हुई बर्ड फ्लू की दस्तक
  • कौओं में दिखे बर्ड फ्लू के लक्षण
  • वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे मौके पर
  • संभावित लक्षण को देखकर चिकित्सकको की जा रही है सूचना

09:39 January 06

बारां जिले से ब्रेकिंग न्यूज

  • बारां में कौए में बर्ड फ्लू हुई पुष्टि
  • 38 कौओं की मौत के बाद जिले में अलर्ट जारी
  • माथना गांव को किया जीरो मोबिलिटी घोषित

08:07 January 06

चूरू जिले के सुजानगढ़ से बड़ी खबर

  • सुजानगढ में देर रात हुआ बड़ा हादसा
  • ट्रेलर और कार की टक्कर में दो की मौत, दो घायल
  • कार में सवार सुनील उम्र 23 वर्ष,  वीरेंद्र उम्र 25 वर्ष ने तोड़ा दम
  • गंभीर घायल सोनू व संदीप को किया रैफर
  • हादसे की सूचना पर टीम हारे की सहारा पंहुची मौके पर
  • घायलों को पंहुचाया अस्पताल
  • जानकारी के अनुसार चारों हैदराबाद जा रहे थे

08:05 January 06

बीकानेर से बड़ी खबर

  • शिक्षा विभाग में व्यापक तबादले
  • देर रात के बाद पोर्टल पर अपलोड हुई सूचियां
  • बड़ी संख्या में हुए हैं तबादले
  • DD, DEO, प्रिंसिपल, व्याख्याताओं के तबादले
  • शिक्षक संगठनों को भी था लिस्ट का इंतज़ार

06:59 January 06

जयपुर से बड़ी खबर

  • विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए बड़ी खबर
  • प्रदेश में 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान
  • 9वीं से 12वीं की कक्षाएं होंगी 18 जनवरी से शुरू
  • शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा ने बताया सरकार के इस फैसले को सही
  • कहा - इस फैसले से विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों और युवाओं को मिलेगी बड़ी राहत
  • स्कूलों में एक दिन 50 फीसदी और दूसरे दिन 50 फीसदी बच्चों को बुलाना होगा
  • शिक्षकों को किया जाएगा प्रशिक्षित
Last Updated : Jan 6, 2021, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details