राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर-दिल्ली बाईपास पर हुए सड़क हादसा, मुख्य सचेतक महेश जोशी पहुंचे SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर

Rajasthan latest breaking news of today 5 January
Rajasthan latest breaking news of today 5 January

By

Published : Jan 5, 2021, 8:11 AM IST

Updated : Jan 5, 2021, 10:36 PM IST

22:35 January 05

जयपुर-दिल्ली बाईपास पर हुए सड़क हादसा, मुख्य सचेतक महेश जोशी पहुंचे SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर

  • जयपुर-दिल्ली बाईपास पर हुए सड़क हादसा
  • मुख्य सचेतक महेश जोशी पहुंचे SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर
  • हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज की ली जानकारी
  • घायलों के इलाज को लेकर डॉक्टरों को दिए निर्देश
  • इससे पहले मुख्य सचेतक पहुंचे थे घटनास्थल पर
  • बेकाबू ट्रक के कुचलने से तीन बाइक सवारों की मौके पर ही हो चुकी है मौत

22:02 January 05

सीएम अशोक गहलोत का बड़ा निर्णय- राजस्थान में 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल कॉलेज

  • राजस्थान में 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल कॉलेज
  • 11 जनवरी से नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे
  • सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बेठक हुआ निर्णय
  • कक्षा 9 से 12 के खुलेंगे फ़िलहाल स्कूल

20:54 January 05

जयपुरः ईदगाह से दुपहिया वाहन चालकों को टक्कर मारता हुआ आया ट्रोला, 3 लोगों की मौत

  • ईदगाह से दुपहिया वाहन चालकों को टक्कर मारता हुआ आया ट्रोला
  • हादसे में 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
  • तकरीबन आधा दर्जन लोग हुए घायल
  • शराब के नशे में बताया जा रहा ट्रोला चालक

20:44 January 05

जयपुरः बर्ड फ्लू मामले को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने दिए सतर्कता बरतने के निर्देश

  • जयपुरः बर्ड फ्लू मामले को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने दिए सतर्कता बरतने के निर्देश
  • सभी जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं
  • सीएम गहलोत ने कहा लगभग 16 जिलों में पक्षियों की मृत्यु और अभी तक चार जिलों में बर्ड फ्लू के पॉजिटिव मामले आए सामने
  • निवास पर हुई बैठक में सभी जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं

20:32 January 05

मकर संक्रांति पर्व पर ‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ 750 लीटर देसी घी और 396 लीटर गाय का घी सीज

  • मकर संक्रांति पर्व पर ‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’
  • 750 लीटर देसी घी हरियाणा डेयरी और 396 लीटर गाय का घी सीज
  • दूसरे दिन विभिन्न प्रतिष्ठानों से लिए खाद्य पदार्थों के लिए नमूने
  • मसालों के भी लिए सेम्पल

20:31 January 05

यूपी के हाथरस के पास हुई दुर्घटना में अलवर के चार लोगों की मौत

  • अलवर की रेणी के ग्राम पंचायत सालोली के बुचपुरी गांव में हुई घटना।
  • विश्राम मीणा की अस्थि विसर्जन को सोरुजी जाते वक्त रास्ते मे हाथरस के पास दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की हुई मौके।
  • मृतको में गाड़ी ड्राइवर मदन सैनी सालोली, रामबक्सी फौजी (BSF) गल्ली मीना बुचपुरी, रामनिवास मीणा फतेहपुर शामिल थे।

19:43 January 05

जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक ने किया कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर किया ट्वीट...कहा इसे गंभीरता से लेना होगा

  • जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक ने किया कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर किया ट्वीट
  • सीएम गहलोत ने कहा ब्रिटेन के नए कोरोना स्ट्रेन को गंभीरता से लेना जरूरी है,
  • वहां की सरकार ने इसे इतना गंभीर लिया है कि कल से नेशनल लॉकडाउन कर दिया
  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने आगामी 26 जनवरी को होने वाली भारत की यात्रा भी रद्द कर दी है।
  • यहां भी हमें हर तरह से, हर स्तर पर पूरी तैयारी रखनी होगी।

19:42 January 05

  • राजस्थान  अन्य पिछड़ा वर्ग सर्व समाज द्वारा सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव राष्ट्रीय कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को आज सौंपा गया
  • एआईसीसी महासचिव अजय माकन और संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल से दिल्ली में जाकर नेताओं ने की मुलाकात

19:12 January 05

परिवहन विभाग में हुए तबादले

  • परिवहन विभाग में हुए तबादले,
  • 17 mvi , mvsi के हुए तबादले,
  • 6 कनिष्ठ सहायक और 2 वरिष्ठ सहायक के हुए तबादले,
  • 2 dto के भी हुए तबादले,

19:11 January 05

कोटाः कोचिंग संस्थानों को खुलवाने के लिए 8 जनवरी को बंद रहेगा शहर

  • कोटा की कोचिंग संस्थानों को खुलवाने के लिए 8 जनवरी को रहेगा बंद कोटा
  • पहले कोटा व्यापार महासंघ ने की थी अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा
  • आज गोबरिया बावड़ी स्थित पुरुषार्थ भवन में हुई व्यापारिक संस्थाओं की बैठक में केवल 1 दिन का बंद पर बनी है   सहमति
  • व्यापारियों की मांग है कि कोटा के बंद कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई करवाने की छूट दी जाए साथी नाइट कर्फ्यू हटाया जाए
  • कोटा की अर्थव्यवस्था की मुख्य धुरी है कोचिंग संस्थान
  • कोचिंग संस्थानों के बंद रहने से अब तक हो गया है 3000 करोड़ का नुकसान

19:09 January 05

सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा-कांग्रेस पार्टी के समय ही देश का हुआ था बंटवारा

  • भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद कर्नल राजयवर्धन ने मुख्यमंत्री के संघ और भाजपा पर दिए बयान पर किया पलटवार
  • कहा- कांग्रेस पार्टी के समय ही देश का हुआ था बंटवारा
  • इटली में बैठे व्यक्ति के दबाव में मुख्यमंत्री, लेकिन, देश नहीं
  • देश पर इमरजेंसी थोपने वाली पार्टी बोल रही है लोकतंत्र खतरे में
  • राजस्थान का किसान कृषि बिलों के समर्थन में
  • सरकार जयपुर जिले में सेना भर्ती पुनः शुरू करें

18:26 January 05

सीएम अशोक गहलोत 13 जनवरी को सभी जिला कलक्टर के साथ करेंगे वीसी

सीएम अशोक गहलोत.
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे 13 जनवरी को वीसी
  • सभी जिला कलेक्टर के साथ 3:30 बजे होगी वीसी
  • वीसी के जरिए सीएम गहलोत करेंगे जन कल्याण कारी योजनाओं की समीक्षा
  • करीब एक दर्जन विभागों की योजनाओं की होगी समीक्षा
  • सम्बन्धित विभागों के एसीएस , प्रिंसिपल सेकेट्री और सेकेट्री भी रहेंगे मौजूद
  • प्रभारी सचिव भी होंगे वीसी में शामिल

18:00 January 05

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने लिखा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को पत्र

  • उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने लिखा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को पत्र
  • राजस्थान में वेटरनरी rt-pcr लैब को स्वीकृति देने और बर्ड फ्लू की जानकारी को लेकर लिखा पत्र

17:57 January 05

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में 2020 की पर्यटन नीति के प्रावधानों की पालना के लिए कमेटी का गठन

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कमेटी गठित
  • राज्य सरकार की ओर जारी हुए आदेश
  • राज्य पर्यटन सलाहकार समिति का गठन
  • पर्यटन मंत्री समिति के उपाध्यक्ष, आयुक्त व निदेशक पर्यटन विभाग सदस्य सचिव, समिति में वित्त मंत्री , राजस्व मंत्री , उद्योग मंत्री , कला संस्कृति मंत्री , पर्यावरण एवं वन मंत्री , यूडीएच मंत्री सदस्य होंगे
  • 2020 की पर्यटन नीति के प्रावधानों की पालना के लिए बनाई गई है समिति

17:55 January 05

प्रदेश के आठ लाख बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर, अध्यापक ग्रेड थर्ड भर्ती के लिए रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी

  • प्रदेश के आठ लाख बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर
  • अध्यापक ग्रेड थर्ड भर्ती के लिए रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किए आदेश, शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा ने ट्वीट कर दी जानकारी

17:55 January 05

बीकानेरः उच्च शिक्षा विभाग में तबादलों का यू टर्न, संशोधन लिस्ट के बाद रूक्टा ने जताया उच्च शिक्षा मंत्री का आभार

  • बीकानेरः उच्च शिक्षा विभाग में तबादलों का यू टर्न
  • अब संशोधन लिस्ट के बाद रूक्टा  ने जताया उच्च शिक्षा मंत्री का आभार
  • महामंत्री विजय कुमार ऐरी ने कहा
  • उच्च शिक्षा मंत्री ने रखा विचारधारा का सम्मान
  • मांग के अनुसार हुआ लिस्ट में संशोधन
  • संगठन की बात को मिली तवज्जो

17:54 January 05

अजमेर में महिला वकील के खाते से 36 हजार रुपए उड़ाए

  • अजमेर में महिला वकील के खाते से 36 हजार की धोखाधड़ी
  • संतोष जाटव के क्रेडिट कार्ड से हुई धोखाधड़ी
  • क्रेडिट कार्ड लेते ही हुई निकासी
  • आज्ञात व्यक्ति ने खुद को बताया एसबीआई कर्मी
  • फोन पर पूछा कार्ड का नम्बर और ले लिया ओटीपी

17:40 January 05

जयपुरः 90 नगरीय निकायों के चुनाव की घोषणा, 28 जनवरी को होगा मतदान...आचार संहिता लागू

  • जयपुरः 90 नगर निकाय चुनाव में लगी आचार सहिंता
  • आयोग ने जारी किया कार्यक्रम
  • 28 जनवरी को है मतदान
  • 20 जिलों के 90 निकायों में हुई चुनाव की घोषणा
  • घोषणा के साथ लगी आचार संहिता।

17:39 January 05

श्रीगंगानगर : खेत पर बने एक मजदूर के कमरे में लगी आग, नगदी और घरेलू सामान जला

  • श्रीगंगानगर  :  ग्राम पंचायत 16 बी.बी. के 13 बी.बी.की ढाणी के रहने वाले मजदूर के कमरे में लगी आग
  • खेत मे बने कमरे में लगी आग,
  • आग में घरेलू सामान व वर्षो से जोड़ी हुई करीब 1 लाख की नकदी जलकर राख,
  • मजदूरी कर अपना पेट पाल रहा था नरेश।

17:38 January 05

जयपुरः राजधानी के बगरू थाने में दर्ज हुआ विधायक राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला

  • जयपुरः राजधानी के बगरू थाने में दर्ज हुआ विधायक राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला
  • कोर्ट के इस्तेगासे के जरिए दर्ज करवाया गया है धोखाधड़ी का मामला
  • राजेंद्र गुढ़ा सहित छह लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया गया है धोखाधड़ी का मामला

17:28 January 05

अजमेरः घूसखोरी के आरोपी एएसआई घासीराम को भेजा अदालत ने जेल

  • अजमेरः घूसखोरी के आरोपी एएसआई घासी राम को भेजा अदालत ने जेल
  • एसीबी की तिमम ने आज उसे किया था एसीबी अदालत में पेश
  • घूसखोरी का दूसरा आरोपी थानेदार रूपनगढ पुल्स थान सहीराम विश्नोई अभी चल रहा फरार
  • ब्यूरो के सीआई नीरज गुरनानी ने दी जानकारी

17:24 January 05

कोटाः ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार दंपत्ति बाल बाल बचे

  • कोटाः ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
  • बाइक सवार दंपत्ति बाल बाल बचे
  • ट्रक बाइक को 10 फीट तक घसीट कर ले गया
  • एक्सीडेंट के दौरान बाइक में लगी भीषण आग
  • राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर
  • टोल नाके पर बाइक सवार की ट्रक चालक से कहासुनी की बात भी आ रही सामने
  • झालावाड़ रोड पर मंडाना और कसार के बीच हुआ हादसा

17:05 January 05

सीएम अशोक गहलोत शाम 6 बजे बर्ड फ्लू को लेकर लेंगे बैठक

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार ले रहे हैं बैठकें
  • आज शाम 6 बजे से होगी बर्ड फ्लू को लेकर समीक्षा बैठक
  • पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया,चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा,
  • मुख्य सचिव निरंजन आर्य,प्रमुख शासन सचिव पशुपालन कुंजीलाल मीणा
  • सचिव आरुषि ए मलिक भी बैठक में होंगे शामिल

16:57 January 05

भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा- बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की गिरदावरी कराए सरकार

  • भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा का बयान।
  • बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान की हो गिरदावरी।
  • गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दे सरकार
  • कड़ाके की सर्दी और शीतलहर मे आज भी कई जिले ऐसे हैं जहां किसानों को दिन मे नहीं दी जा रही है बिजली।
  • सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी घोषणाएं करने का काम करती है।
  • सरकार शीघ्र सभी जिलों के किसानों को दे दिन में बिजली

16:38 January 05

भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों की घोषणा

  • भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों की घोषणा
  • मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर की घोषणा
  • 5 प्रदेश उपाध्यक्ष, 2 प्रदेश महामंत्री, 5 प्रदेश मंत्री, 1 कार्यालय मंत्री, 1 सह कार्यालय मंत्री और 1 आईटी सह प्रमुख की हुई घोषणा

16:17 January 05

जयपुरः सचिवालय में बर्ड फ्लू को लेकर बैठक शुरू, सीएस निरंजन आर्य ले रहे बैठक

  • जयपुरः सचिवालय में बर्ड फ्लू को लेकर बैठक शुरू, सीएस निरंजन आर्य ले रहे बैठक
  • सीएस निरंजन आर्य ले रहे बैठक
  • पशुपालन व मेडिकल विभाग के अधिकारी मौजूद
  • बर्ड फ्लू से हो रही पक्षियों की मौत को लेकर सीएस कर रहे चर्चा
  • कैसे रुके पक्षियों की मौत ? इस पर हो रहा मंथन

16:04 January 05

जैसलमेरः ग्रामीण क्षेत्रों के बाद अब शहर में भी बर्ड फ्लू की आशंका, 22 कौवे मिले मृत

  • जैसलमेर से बड़ी खबर
  • ग्रामीण क्षेत्रों के बाद अब शहर में भी बर्ड फ्लू की आशंका
  • शहर की गांधी कॉलोनी के पास स्थित डंपिंग यार्ड के पास मिले मृत कौए
  • कॉलोनी क्षेत्र में 22 कौओं के मिले शव
  • पशु विभाग व चिकित्सा विभाग की टीमें पहुँची मौके पर
  • पशु चिकित्सकों की टीम ने किया शवों का निस्तारण

16:03 January 05

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने कहा- वैक्सीनेशन और वैक्सीन किसी भी प्रकार की सियासत का हिस्सा नहीं

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया का बयान
  • वैक्सीनेशन और वैक्सीन किसी भी प्रकार की सियासत का हिस्सा नहीं
  • केंद्र की सरकार इस अभियान को और अच्छे तरीके से चलाएगी
  • ताकि देश के लोगों को अधिकाधिक राहत मिले
  • राजनीतिक दलों के नेता वैक्सीन को लेकर बोलते हैं तो यह हास्यास्पद है
  • दूसरी तरफ मुख्यमंत्री कुछ कहते हैं उनका पुत्र कुछ कहता है
  • हो सकता है कि घर में एकता नहीं हो
  • लेकिन कम से कम वैक्सीन के मामले में ऐसा ना करें

16:01 January 05

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा-कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जनता दिखाएगी आक्रोश

  • बीजेपी की निकाय और पंचायत चुनाव प्रभारियों की बैठक खत्म
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा
  • भाजपा संगठनात्मक गतिविधियों के साथ राजनीतिक तौर पर मजबूत करेंगी संगठन को
  • अब जो भी चुनाव होंगे उनमें दिखेगा जनता का आक्रोश।
  • कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जनता दिखाएगी आक्रोश।
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा
  • निकाय चुनावों में अधिकांश जगह पर बदनियती से जीती कांग्रेस
  • परिसीमन था जीत का बड़ा कारण
  • पूर्वी राजस्थान में अधिकांश निकायों का मिजाज है कि वो लोग किसी भी दल के टिकट पर चुनाव नही लड़ते
  • कांग्रेस के 26 विधायकों के क्षेत्र में 19 जगहों पर हारे कांग्रेसी
  • पूर्वी राजस्थान में हमे अच्छे संगठन के नाते कमियो को दुरुस्त किया जाएगा।

15:34 January 05

यूडीएच मंत्री ने नगर पालिकाओं और डीएलबी के मंत्रालयिक कर्मचारियों को दिया नववर्ष का तोहफा

  • यूडीएच मंत्री ने नगर पालिकाओं और डीएलबी के मंत्रालयिक कर्मचारियों को दिया नववर्ष का तोहफा
  • 40 साल से लंबित मांग पर लगाई मोहर
  • आरओ सेकंड और ईओ फोर्थ की डायरेक्ट भर्ती में 7.5% नगर पालिकाओं के मंत्रालयिक कर्मचारियों
  • 5% डीएलबी के मंत्रालयिक कर्मचारियों को मिलेगा आरक्षण

15:12 January 05

जयपुरः स्थाईकरण और मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर आशाओं ने टोंक रोड पर लगाया जाम

  • जयपुरः स्थाईकरण और मानदेय में बढ़ोतरी की मांग कर रही आशाएं हुई उग्र
  • अब तक महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय के बाहर दे रही थी धरना
  • अब टोंक रोड पर लगाया जाम, मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात
  • यातायात किया जा रहा है डायवर्ट

15:11 January 05

सतीश पूनिया ने कहा ये सरकार तबादलो की सरकार है

  • सतीश पूनिया ने कहा ये सरकार तबादलो की सरकार है
  • हाल ही में हुए तबादलो को लेकर बोले पूनियां
  • कहा-रूकटा ने भी शिक्षामंत्री पर उठाए सवाल
  • मंत्री सुभाष गर्ग पर भी साधा निशाना

15:10 January 05

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस करती है किसानों के नाम पर ढोंग

  • सतीश पूनियां का बयान
  • कांग्रेस के किसानो को लेकर अभियान पर बोले पूनियां
  • कहा-कांग्रेस करती है किसानों के नाम पर ढोंग
  • कहा-देश का किसान है जागरूक

15:07 January 05

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन जैसलमेर में

  • जैसलमेर से बड़ी खबर
  • बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन जैसलमेर में
  • जैसलमेर में टू व्हीलर चलाती दिखीं कृति सेनन
  • जैसलमेर की सर्दी का बुलेट मोटरसाइकिल पर उठाया लुत्फ
  • अभिनेत्री कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर मोटरसाइकिल चलाते हुए का वीडियो किया शेयर
  • फ़िल्म बच्चन पांडे की शूटिंग के आई है कृति
  • तकरीबन 60 दिनों में पूरी फिल्म की शूटिंग होगी जैसलमेर में
  • अक्षय कुमार और कीर्ति सेनन निभा रहे मुख्य भूमिका

15:06 January 05

अजमेरः अर्जेंट टेंपरेरी बेसिस पर लगे 10 नर्सिंग कर्मियों को हटाया

  • अजमेरः अर्जेंट टेंपरेरी बेसिस पर लगे 10 नर्सिंग कर्मियों को हटाया
  • जेएलएन मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने निकाले आदेश
  • नर्सिंग कर्मियों में भारी रोष
  • स्थाई नर्सिंगकर्मी भी दे रहे हैं समर्थन
  • हटाए गए यूटीबी नर्सिंग कर्मियों को वापस बहाल करने की कर रहे हैं मांग

15:05 January 05

बर्ड फ्लू के बढ़ते संक्रमण के बीच पोल्ट्री फॉर्म संचालकों को सरकार करेगी सचेत

  • बर्ड फ्लू के बढ़ते संक्रमण के बीच पोल्ट्री फॉर्म संचालकों को सरकार करेगी सचेत
  • बुधवार को पशुपालन विभाग करेगा ऑनलाइन संवाद
  • प्रदेश के प्रमुख पोल्ट्री फॉर्म संचालकों से करेगा संवाद
  • पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया रहेंगे मौजूद

15:05 January 05

जैसलमेर जिले में फिर मिले मृत कौवे

  • जैसलमेर जिले में फिर मिले मृत कौवे
  • धोलिया गांव में अलग-अलग स्थानो पर मिले है कौवे
  • सूचना पर टीम पहुंची मौके पर
  • टीम ने मृत कौओ के शवों को किया एकत्रित
  • ग्रामीणों ने जताई बर्ड फ्लू की आशंका

15:03 January 05

बर्ड फ्लू को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने शाम को बुलाई बैठक

  • बर्ड फ्लू की गंभीर समस्या को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक
  • आज शाम मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई बैठक कृषि और पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया भी रहेंगे मौजूद
  • वन और पशुपालन विभाग से जुड़े अधिकारी रहेंगे मौजूद

13:43 January 05

183 आरएएस के तबादले

  • 183 आरएएस के तबादले
  • कार्मिक विभाग ने जारी की तबादलों की सूची
  • राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को किया इधर-उधर
  • आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आरपीएस के बाद अब आरएएस के तबादलों की सूची जारी

13:42 January 05

बीकानेर से बड़ी खबर

  • बर्ड फ्लू का बीकानेर में आतंक
  • फिर कांकड़वाला में मरा हुआ पक्षी मिला
  • स्कूल परिसर में मिला मृत कौवा
  • ग्रामीण विशाल सारस्वत ने दी सूचना

12:55 January 05

बर्ड फ्लू को लेकर मुख्य सचिव लेंगे बैठक

  • बर्ड फ्लू के मामलों को लेकर सीएस निरंजन आर्य लेंगे आज बैठक
  • आज शाम 4 बजे सचिवालय में बैठक की करेंगे अध्यक्षता
  • पशुपालन व मेडिकल के अधिकारी रहेंगे मौजूद

12:20 January 05

सीएम गहलोत ने कोरोना के नए स्ट्रेन के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता

ब्रिटेन में मिले नए कोरोना स्ट्रेन के मामले भारत में बढ़ते जा रहे हैं. 7 जनवरी को ब्रिटेन से पुन: फ्लाइट शुरू करने के फैसले पर भारत सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए.अगर जनवरी, 2020 में कोरोना की शुरुआत में विदेशों से आने वाली फ्लाइट्स को रोका गया होता तो आज ये स्थिति नहीं बनती. भारत सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ब्रिटेन से उड़ानें शुरू करने के बाद पुराने वायरस की तरह नया तनाव न फैले. मैं उन सभी से अपील करता हूं जो हाल के दिनों में ब्रिटेन से वापस आए हैं, उनके कोरोना टेस्ट के लिए आगे आना चाहिए ताकि इस नए तनाव को और अधिक फैलने से रोका जा सके. साथ ही, ब्रिटेन से पिछले दिनों में लौटे सभी यात्री और इनके संपर्क में आए सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराएं जिससे कोरोना के इस नए स्ट्रेन को आगे फैलने से रोका जा सके.

11:48 January 05

जैसलमेर में अक्की

  • फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार पहुंचे जैसलमेर
  • विशेष चार्टर विमान ने एयरपोर्ट पर किया लैंड
  • बच्चन पांडे की शूटिंग में लेंगे हिस्सा
  • सम रोड स्थित होटल सूर्यागढ़ में हो रही है शूटिंग
  • निर्माता, निर्देशक समेत सभी कलाकार पहले ही पहुंच चुके हैं जैसलमेर
  • जानकारी के अनुसार कल से शुरू होगी फ़िल्म की शूटिंग

11:48 January 05

कोरोना टीकाकरण को लेकर सीएम गहलोत का ट्वीट

  • कोरोना टीकारण पर हो रही सियासी बयान बाजी सीएम गहलोत ने किया ट्वीट
  • सीएम गहलोत ने कहा टीकों के अनुमोदन के बाद
  • सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक के बीच आपसी बयानबाजी दुर्भाग्यपूर्ण है
  • यह एक संवेदनशील मुद्दा है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी को हस्तक्षेप करना चाहिए

10:36 January 05

जेएनवीयू परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी

  • जेएनवीयू परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी
  • सोमवार से शुरू होगी परीक्षाएं
  • 9 जनवरी को जारी होंगे प्रवेश पत्र
  • विवि की वेब साइट पर जारी होंगे प्रवेश पत्र
  • वही 15 जनवरी से पीजी डिप्लोमा की परीक्षाएं होगी शुरू

10:11 January 05

गहलोत सरकार का बड़ा एक्शन

  • बारां के तत्कालीन कलेक्टर इंद्रसिंह सस्पेंड
  • कार्मिक विभाग ने जारी किये आदेश
  • रिश्वत मामले में फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में है इंद्र सिंह
  • इंद्र सिंह का निलंबन 23 दिसम्बर से माना जाएगा
  • निलंबन काल के दौरान मुख्यालय प्रमुख साशन सचिव कार्मिक विभाग, सचिवालय रहेगा

09:49 January 05

आईपीएस के बाद आरपीएस की तबादला सूची जारी

  • आईपीएस के बाद आरपीएस की तबादला सूची जारी
  • 78 आरपीएस के तबादले तबादला
  • गृह विभाग ने जारी किए आदेश
  • इससे पहले पुलिस मुख्यालय से जारी की है 103 आरपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची
  • देर रात आईपीएस, आईएएस और आईएफएस की जारी हो चुकी है तबादला सूची

09:48 January 05

नागौर से बड़ी खबर

  • नागौर में पुजारी परिवार के युवक की हत्या
  • धारदार हथियारों से युवक सुरेश की हत्या
  • मुडवा के लाखोलाव तालाब का पुजारी था सुरेश
  • मूंडवा थाना पुलिस पहुंची मौके पर

08:23 January 05

भरतपुर से बड़ी खबर

  • भरतपुर में लक्ष्य निधि फाइनेंस निवेशकों के 10 करोड़ लेकर भागी
  • हीरादास बस स्टैंड के सामने एक ही परिवार के लोग चला रहे थे कंपनी
  • अब तक 50 पीड़ित आए सामने
  • ठगी के शिकार लोगों में 12 पुलिसकर्मी भी शामिल
  • पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस थाने में कराया मामला दर्ज

06:44 January 05

जयपुर-दिल्ली बाईपास पर हुए सड़क हादसा, मुख्य सचेतक महेश जोशी पहुंचे SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर

  • प्रदेश में 103 आरपीएस अधिकारियों के तबादले
  • पुलिस मुख्यालय से जारी हुई तबादला सूची
  • एडीजी कार्मिक अनिल पालीवाल ने जारी की तबादला सूची
  • आईपीएस तबादला सूची के बाद जारी की गई आरपीएस तबादला सूची
Last Updated : Jan 5, 2021, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details