- कोटाः गांजा तस्करी में शामिल असनावर एसडीएम का ड्राइवर
- आरोपी ड्राइवर ओम प्रकाश को किया गिरफ्तार
- ओमप्रकाश ने बेचा था गांजा तस्कर को साढे तीन किलो गांजा
- 1 दिन पहले कुन्हाड़ी पुलिस ने किया था गांजा तस्कर इरशाद को गिरफ्तार
- डीएसपी भगवत सिंह हिंगड़ कर रहे हैं प्रकरण की जांच
कोटाः गांजा तस्करी में शामिल असनावर एसडीएम का ड्राइवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Rajasthan local body election 2021
![कोटाः गांजा तस्करी में शामिल असनावर एसडीएम का ड्राइवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार Rajasthan latest breaking news of today 4 February 2021](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10492555-thumbnail-3x2-d.jpg)
22:17 February 04
कोटाः गांजा तस्करी में शामिल असनावर एसडीएम का ड्राइवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
22:16 February 04
जयपुरः राजस्व अधिकारियों को उपायुक्त बनाए जाने का आदेश किया गया निरस्त
- जयपुरः राजस्व अधिकारियों को उपायुक्त बनाए जाने का आदेश किया गया निरस्त
- हेरिटेज नगर निगम कमिश्नर ने जारी किए थे आदेश
- 3 राजस्व अधिकारियों को बनाया गया था उपायुक्त
- यूडीएच मंत्री के निर्देश पर स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किया आदेश
22:13 February 04
जयपुरः ब्रह्मपुरी पुलिस की बड़ी सफलता, 24 घंटे में ज्वैलरी चोरी की वारदात का किया खुलासा
- जयपुरः ब्रह्मपुरी पुलिस की बड़ी सफलता
- 24 घंटे में ज्वैलरी चोरी की वारदात का किया खुलासा
- 7 लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद
- वृद्ध महिला के बैग से सोने का आभूषण चुराने के मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार
- आरोपी वीरवती उर्फ केरला को किया गया गिरफ्तार
- डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में की गई
- एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और एसएचओ ब्रह्मपुरी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में मिली सफलता
- कार्रवाई में हेड कांस्टेबल सुबे सिंह और प्रदीप की रही विशेष भूमिका
21:00 February 04
जयपुरः पटाखों से प्रतिबंध हटाया , गृह विभाग ने जारी किए आदेश
- जयपुरः पटाखों से प्रतिबंध हटाया ,
- गृह विभाग ने जारी किए आदेश,
- 3 नवंबर को पटाखों पर लगाया था प्रतिबंध
- सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध के दौरान लगाई गई जुर्माना राशि भी हटाई,
20:59 February 04
आम बजट के फायदे गिनाने जयपुर आएंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
- आम बजट के फायदे गिनाने जयपुर आएंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
- 7 फरवरी को जयपुर भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों को करेंगे संबोधित
- 12:30 बजे भाजपा मुख्यालय में करेगी पत्रकार वार्ता
- जयपुर के एमएनआईटी में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को भी संबोधित करेंगी स्मृति ईरानी
20:59 February 04
जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के जवान की शहादत पर जताई संवेदना
- जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताई संवेदना
- जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के जवान की शहादत पर जताई संवेदना
- जोधपुर जिले की तहसील बिलाड़ा के खेजरला गांव के निवासी लक्ष्मण की शहादत पर जताई संवेदना
- गहलोत ने कहा कि स्व. लक्ष्मण ने मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर देश और प्रदेशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा किया है
- मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना भी की है
20:58 February 04
सिरोही बाईक और कार में टक्कर
- सिरोही बाईक और कार में टक्कर
- रेवदर थाना क्षेत्र के जीरावल के पास सड़क दुर्घटना
- 5 लोगों के घायल होने की खबर
- घायलों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल
- पुलिस पहुंची मौके पर
20:58 February 04
जोधपुरः लूणी थानांन्तर्गत एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त।
- जोधपुरः लूणी थानांन्तर्गत एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त।
- भटिण्डा निवासी डूंगर राम उम्र 44 ने फाँसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त।
- खेत में पेड़ से रस्सी से लगाकर खाई फाँसी।
- व्यक्ति की मानसिक हालात नही थी ठीक।
- खेत मे भेड चराने वालो ने देखा तो घर वालो को दी थी सूचना।
- घरवालों ने पुलिस को दी सूचना।
- पुलिस मौके पर पहुँच ,आगे की कार्यवाही में जुटी।
- आज शाम 6 बजे की घटना।
- लूनी क्षेत्र के भटिण्डा गाँव का मामला।
20:57 February 04
हनुमानगढ़ से खबरः नशीले कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
- हनुमानगढ़ से खबरः नशीले कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
- सम्भवतः इस साल की रेंज की सबसे बड़ी कार्यवाही
- हनुमानगढ़ सीओ प्रशान्त कौशिक के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
- करीब तीन लाख नशीली गोलियों की खेप बरामद
- हनुमानगढ़ निवासी दो युवक गिरफ्तार
- ऑपरेशन प्रहार और संजीवनी के तहत हुई कार्रवाई
- आईजी प्रफुल्ल कुमार के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई
20:57 February 04
जयपुरः राजधानी में लूट की वारदात
- जयपुरः राजधानी में लूट की वारदात
- स्विफ्ट कार सवार चार बदमाशों ने करधनी थाना इलाके में वैध जी का चौराहा स्थित ई-मित्र संचालक से की लूट
- पिस्टल की नोक पर तकरीबन 4 लाख रुपए लूटने की सूचना
- बैंक ऑफ बड़ौदा के किओस्क का संचालन करता है पीड़ित
- पुलिस ने पूरे शहर में करवाई नाकाबंदी
20:18 February 04
भीलवाड़ाः संभागीय आयुक्त वीना प्रधान भीलवाड़ा में
- भीलवाड़ाः संभागीय आयुक्त वीना प्रधान भीलवाड़ा में
- एक दिवसीय प्रवास पर संभागीय आयुक्त आई भीलवाड़ा
- महात्मा गांधी चिकित्सालय का कर रहे निरीक्षण
- अस्पताल के फ़ीमेल और मेल मेडिकल वार्ड ICU और NICU वार्ड किया निरीक्षण
- अस्पताल में भर्ती मरीजों से संभागीय आयुक्त ने की बात
- दुखान्तिका पीड़ितों से मिलकर कुशल क्षेम पूछी
- जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते अस्पताल , अधीक्षक डॉक्टर अरुण गोड साथ मौजूद
19:41 February 04
शहीद लक्ष्मण का पार्थिव शरीर विशेष विमान से पहुंचा जोधपुर
- शहीद लक्ष्मण का पार्थिव शरीर पहुंचा जोधपुर विशेष विमान से
- कल खेजड़ला में होगा अंतिम संस्कार
- सुंदरबनी में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में घायल हुए थे लक्ष्मण अस्पताल में थोड़ा था दम
19:40 February 04
श्रीगंगानगर : घड़साना में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
- श्रीगंगानगर : घड़साना में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
- जलदाय विभाग का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जितेंद्र कुमार रिश्वत लेते गिरफ्तार
- कम्प्यूटर ऑपरेटर विनोद सिंह को भी दबोचा,1500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा,
- परिवादी कैलाश से एरियर के बिल पास करवाने की एवज में मांगी थी घुस,
- एसीबी डीएसपी वेदप्रकाश लखोटिया ने की कार्रवाई।
19:40 February 04
जैसलमेर के मोहनगढ़ से बड़ी खबर, घर से लापता व्यक्ति का मिला शव
- जैसलमेर के मोहनगढ़ से बड़ी खबर
- घर से लापता व्यक्ति का मिला शव
- बोररडी के पेड़ से लटकता हुआ मिला शव
- 13 दिन पहले घर से हुआ था लापता
- मृतक छगनलाल गर्ग पुत्र खेताराम गर्ग घर से हुआ था लापता
- सूचना मिलने पर पुलिस पहुची मोके पर
- पुलिस परिजन का कर रही है इंतजार
19:39 February 04
सिरोहीः आबूरोड शहर पुलिस को मिली सफलता
- सिरोहीः आबूरोड शहर पुलिस को मिली सफलता
- वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश
- गिरोह के मुख्य सरगना दिनेश विश्नोई को पुलिस ने किया दस्तयाब
- आरोपी से चोरी की पिकअप की बरामद
- शहर थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम को मिली सफलता
19:39 February 04
भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- दो बदमाश गिरफ्तार
- मुख्य आरोपी कोटा का है हिस्ट्रीशीटर
- 2 दर्जन से अधिक चेन छीनने की वारदातों को अंजाम देना कबूला
- कोटा निवासी संजय सोनी व पुष्पेंद्र शर्मा को किया गिरफ्तार
- दोनो युवक स्पोर्ट्स बाइक पर हेलमेट पहन चेन स्नेच जैसी वारदात को देते अंजाम
19:38 February 04
जयपुरः भाजपा महिला मोर्चा कार्यकारिणी की घोषणा
- जयपुरः भाजपा महिला मोर्चा कार्यकारिणी की घोषणा
- 21 सदस्यों को कार्यकारिणी में किया शामिल
- 6 उपाध्यक्ष ,दो प्रदेश महामंत्री ,प्रदेश मंत्री 6, एक कोषाध्यक्ष ,एक कार्यालय मंत्री
- 4 सदस्य और एक मीडिया प्रभारी को कार्यकारिणी में किया शामिल
19:38 February 04
- अलवरः पपला गुर्जर मामले में पपला की महिला मित्र को न्यायालय में किया गया पेश।
- न्यायालय ने महिला मित्र को 14 दिन के लिए जेल में भेज दिया है।
19:37 February 04
जयपुरः कनिष्ठ सहायक भर्ती मामला
- जयपुरः कनिष्ठ सहायक भर्ती मामला
- चयन से वंचित अभ्यर्थियों के हित में बड़ा फैसला
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला
- 603 अतिरिक्त पदों पर नियुक्ति प्रस्ताव को स्वीकृति
- विभाग आवंटित कर जल्द दी जाएगी नियुक्ति
- सामान्य वर्ग के 105, अन्य पिछड़ा वर्ग के 436
- अनुसूचित जनजाति के 38, अनुसूचित जाति के 12
- अति पिछड़ा वर्ग के 6 पद हैं शामिल
19:37 February 04
जैसलमेर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, आयुर्वेद विभाग का डिप्टी डायरेक्टर ट्रैप
- जैसलमेर एसीबी की बड़ी कार्रवाई
- आयुर्वेद विभाग का डिप्टी डायरेक्टर ट्रैप
- रोशन लाल को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
- बिल पास करने की ऐवज में मांगी थी रिश्वत
- एएसपी अनिल पुरोहित ने दिया कार्रवाई को अंजाम
19:36 February 04
जयपुरः किसानों को मिलेगा जल्द मुआवजा चूरु समेत 8 जिलों के किसानों को मिलेगा मुआवजा
- जयपुरः किसानों को मिलेगा जल्द मुआवजा चूरु समेत 8 जिलों के किसानों को मिलेगा मुआवजा
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश के बाद आदेश जारी
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मिलेगा मुआवजा
- कल दिशा समिति की बैठक में सीएम ने दिए थे निर्देश
- चूरु में बीमा कम्पनी ने असहमति की थी व्यक्त
- भारत सरकार के समक्ष कर दी थी अपील
- इसके चलते किसानों को नहीं हो पा रहा था क्लेम भुगतान
- राज्य सरकार ने मजबूती से पैरवी कर रखा किसानों का पक्ष
- भारत सरकार ने खारिज की बीमा कम्पनी की अपील
- चूरु जिले की 1.30 लाख बीमा पॉलिसियों का होगा भुगतान/ 550 करोड़ रुपए का मिल सकेगा क्लेम भुगतान
- अजमेर, भरतपुर, बूंदी, झालावाड़, कोटा, पाली
- और सवाईमाधोपुर जिलों के किसानों को भी होगा भुगतान
- राज्यांश प्रीमियम की 70 करोड़ की राशि कम्पनियों को हुई जमा
19:36 February 04
जयपुरः मानसरोवर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- जयपुरः मानसरोवर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- अवैध हथियारों के जखीरे के साथ गैंग का किया पर्दाफाश
- पुलिस ने गैंग के 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार
- शाम 7:00 बजे डीसीपी साउथ प्रेस वार्ता में करेंगे खुलासा
19:35 February 04
नागौरः गागवा में महिला से सामुहिक दुष्कर्म मामला
- नागौरः गागवा में महिला से सामुहिक दुष्कर्म मामला
- नामजद तीनों मुलजिमान के विरूद्ध 09 दिवस में अनुसंधान पूर्ण कर चालान पेश
- पीड़िता को जिला कलक्टर ने 06 लाख 18 हजार 750 रूपये आर्थिक सहायता राशि भी स्वीकृत
- नागौर SP श्वेता धनखड़ के निदेश पर.अनुसंधान अधिकारी CO मकराना सुरेश कुमार ने चालान किया पेश
- अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण)योजनान्र्तगत पीड़िता को मिला आर्थिक सम्बल
18:19 February 04
सोजत नगरपालिका कर्मचारियो पर हुआ पथराव
- सोजत नगरपालिका कर्मचारियो पर हुआ पथराव।
- प्रस्तावित फायर स्टेशन पर कब्जा हटाते वक्त भड़के लोग।
- नगरपालिका की जेसीबी व टेम्पो के शिशे तोडे़।
- जान बचाकर भागे सभी नपा अधिकारी व कर्मचारी ।
- लोगों का गुस्सा देखकर मोजूद पुलिसकर्मी भी भाग छूटे।
- सोजत सिटी के नृरसिंह पुरा की घटना।
17:41 February 04
जुरहरा थाने में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 7 हजार की रिश्वत लेते हैड कांस्टेबल को किया ट्रैप
- जुरहरा थाने में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
- एसीबी ने 7हजार की रिश्वत लेते हैड कांस्टेबल को किया ट्रेप
- चोरी के एक मामले में कार्यवाही करने के लिए मांगी थी 8हजार की रिश्वत
- जुरहरा थाने पर तैनात है हैडकांस्टेबल सोहनलाल
- जुरहरा थाने पर फिलहाल चल रही है कार्यवाही
- कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में मचा हड़कंप
17:41 February 04
S.m.s. अस्पताल में कार्यरत ठेका कर्मियों से वार्ता शुरू
- S.m.s. अस्पताल में कार्यरत ठेका कर्मियों से वार्ता शुरू
- चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया कर रहे हैं वार्ता
- कर्मचारी नेता गजेंद्र सिंह भी मौजूद
17:40 February 04
नगर निगम ग्रेटर जयपुर से बड़ी खबर
- नगर निगम ग्रेटर जयपुर से बड़ी खबर
- मालवीय नगर जोन में 4, जगतपुरा में दो तथा सांगानेर में एक मैरिज गार्डन सीज
- छूट के बावजूद पंजीयन शुल्क जमा नहीं कराने पर की गई कार्रवाई
17:40 February 04
जयपुरःसंभागीय आयुक्तों के दौरे को लेकर दिशा-निर्देश
- जयपुरःसंभागीय आयुक्तों के दौरे को लेकर दिशा-निर्देश
- संभागीय आयुक्तों को जिलों में करने होते हैं दो दिवसीय दौरे
- अब एक दौरा उन्हें मंत्रियों के साथ में करना होगा
- प्रशासनिक सुधार विभाग ने जारी किया आदेश
17:39 February 04
अजमेर-सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में घुसा सुअर
- अजमेर-सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में घुसा सुअर
- सुअर दरगाह परिसर में घुसने को लेकर हुआ हंगमा
- मुस्लिम समाज द्वारा किया जा रहा दरगाह परिसर में जानवर घुसने का विरोध
- सफाई कर्मचारी द्वारा धोया जा रहा है दरगाह परिसर को
17:38 February 04
जयपुरः मालपुरा गेट थाना पुलिस की कार्रवाई, नकबजनी गैंग का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार
- जयपुरः मालपुरा गेट थाना पुलिस की कार्रवाई
- नकबजनी गैंग का पर्दाफाश
- गैंग के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार
- मुरलीपुरा, श्याम नगर, मालवीय नगर सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली
- नशे के आदी हैं गिरफ्त में आए आरोपी
17:38 February 04
6 फरवरी को किसानों के प्रस्तावित चक्का जाम का भारतीय किसान संघ नहीं करेगा समर्थन
- 6 फरवरी को किसानों के प्रस्तावित चक्का जाम का भारतीय किसान संघ नहीं करेगा समर्थन
- भारतीय किसान संघ ने जारी किया अपना वक्तव्य
- संघ के अध्यक्ष बद्रीनाथ चौधरी ने दिया बयान
17:38 February 04
जयपुरः सांगानेर थाना पुलिस की कार्रवाई
- जयपुरः सांगानेर थाना पुलिस की कार्रवाई
- खाली भूखंड में हत्या कर लाश फैंकने के मामले में मिली सफलता
- हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले राजकुमार उर्फ मोटा गिरफ्तार
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई हत्यारे की गिरफ्तारी
17:37 February 04
पुराने अगस्ता हैलीकॉप्टर के बेचान के लिए फिर जारी की ओपन बिड
- पुराने अगस्ता हैलीकॉप्टर के बेचान के लिए फिर जारी की ओपन बिड
- नागरिक उड्डयन निदेशालय ने नियम व शर्तें की जारी
- निदेशालय ने किया ऑक्शन नोटिस जारी
- 3 मार्च को सुबह 11 बजे होगा ऑक्शन
16:50 February 04
चूरूः पंचायत समिति में बीडीओ से मारपीट की सूचना
- चूरूः पंचायत समिति में बीडीओ से मारपीट की सूचना,
- नारायण सुथार है चूरू पंचायत समिति बीडीओ,
- एसपी कार्यालय के सामने लगी लोगों की भीड़,
- बीडीओ, प्रधान, उप प्रधान कर रहे एसपी से वार्ता,
- बताया जा रहा बीडीओ ने पंचायत समिति से भागकर बचाई जान।
16:49 February 04
जयपुरः भरतपुर-धौलपुर के जाट प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक
- जयपुरः भरतपुर-धौलपुर के जाट प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक
- DOP JS जय सिंह ने ली बैठक
- बैठक के बाद बोले जाट नेता नेमसिंह फौजदार
- हम सरकार के साथ वार्ता से संतुष्ट 11 भर्तियों में अभी भी 40 अभ्यर्थियों को नहीं मिली है नौकरी
- मुकदमे वापस लेने को लेकर भी हुई है चर्चा
- 28 मुकदमों में से 8 मुकदमे ले लिए गए वापस
- 20 मुकदमे अभी इन्वेस्टिगेशन स्थिति में
- जल्द इन्वेस्टिगेशन के बाद उन्हें वापस लेने के लिए दिया गया है आश्वासन
16:14 February 04
अजमेरः सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य बनी प्रतिभा यादव
- अजमेरः सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य बनी प्रतिभा यादव
- आरपीएससी चेयरमैन भूपेंद्र यादव की पत्नी है प्रतिभा यादव
16:13 February 04
- राज्यपाल की जोधपुर निवासी जवान लक्ष्मण की शहादत पर शोक संवेदना
- राज्यपाल कलराज मिश्र ने जोधपुर की बिलाड़ा तहसील के खेजड़ला गांव निवासी भारतीय सेना के जवान लक्ष्मण की शहादत पर नमन करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है
- राज्यपाल मिश्र ने शहीद पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को उनके बिछोह का दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है
16:10 February 04
हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र में पकड़ा गया नशीली दवाओं का जखीरा
- हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र में पकड़ा गया नशीली दवाओं का जखीरा
- लाखों की संख्या में नशीली गोलियां जब्त
- जिला स्पेशल टीम के सहयोग से टाउन पुलिस की कार्रवाई
- मौके पर कार्रवाई जारी
15:58 February 04
जयपुरः हेरिटेज नगर निगम विजिलेंस टीम की कार्रवाई
- जयपुरः हेरिटेज नगर निगम विजिलेंस टीम की कार्रवाई
- परकोटा क्षेत्र में बाजारों के बरामदों से हटाया गया अतिक्रमण
- नगर निगम उपायुक्त इस्लाम खान के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
15:58 February 04
जयपुरः चीफ रजिस्ट्रार ने किया ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय का दौरा
- जयपुरः चीफ रजिस्ट्रार ने किया ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय का दौरा
- निगम के नागरिक सेवा केंद्र पहुंचकर रिकॉर्ड किया चेक
15:57 February 04
भरतपुर-धौलपुर जाटों के आरक्षण व अन्य मसलों को लेकर बैठक
- भरतपुर-धौलपुर जाटों के आरक्षण व अन्य मसलों को लेकर बैठक
- सचिवालय में डीओपी,गृह विभाग के आला अधिकारियों के साथ हो रही चर्चा
- केस वापस लेने को लेकर हो रहा डिस्कशन
- नेता नेमसिंह फौजदार सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद
15:57 February 04
जयपुरः जयपुर नगर निगम हेरिटेज के घाटगेट कार्यालय में एसीबी की कार्रवाई, 600 रुपए की रिश्वत लेते कर्मचारी ट्रैप
- जयपुरः जयपुर नगर निगम हेरिटेज के घाटगेट कार्यालय में एसीबी की पहली कार्रवाई
- 600 रुपए की रिश्वत लेते निगम कर्मचारी दिनेश को किया गया ट्रेप
- विवाह प्रमाण पत्र बनाने की एवज में मांगी गई थी 1 हजार रुपए की रिश्वत
15:56 February 04
जयपुरः जयपुर चिड़ियाघर से खुशी की खबर, एमू के 4 बच्चे जन्मे
- जयपुरः जयपुर चिड़ियाघर से खुशी की खबर
- एमू के 4 बच्चे जन्मे
- पशु चिकित्सक डॉक्टर अशोक तंवर के नेतृत्व में की जा रही देख रेख
15:56 February 04
नागौरः नागौर नगर परिषद में सभापति की कुर्सी की जंग
- नागौरः नागौर नगर परिषद में सभापति की कुर्सी की जंग
- कांग्रेस की ममता भाटी और निर्दलीय मीतू बोथरा मे होगा मुकाबला
- सीएम अशोक गहलोत के रिश्तेदार जेठमल गहलोत की पुत्रवधू नव निर्वाचित पार्षद पायल गहलोत ने नाम वापस लिया
15:55 February 04
जयपुरः हत्या और नकबजनी की वारदात का खुलासा
- जयपुरः हत्या और नकबजनी की वारदात का खुलासा
- डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह शाम 4:30 बजे प्रेस वार्ता में करेंगे दोनों वारदातों का खुलासा
- दोनों प्रकरणों में कुल 5 आरोपी किए गए गिरफ्तार
13:57 February 04
सलमान खान ने लगाई हाईकोर्ट में याचिका
- निचली कोर्ट में पेश होने से बचने के लिए सलमान खान ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा
- हाई कोर्ट में लगाई याचिका चीफ जस्टिस इंद्रजीत मोहंती की खंडपीठ में याचिका पर जारी हुए नोटिस
- सलमान खान चाहते हैं वर्चुअली हाजिरी
- कोरोना काल के चलते कोर्ट में दायर की याचिका, इस पर शनिवार को होगी सुनवाई
- हाईकोर्ट ने राज्य व केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस
- कल होगी हाईकोर्ट में फिर सुनवाई
13:29 February 04
उत्तराखंड के चीफ जस्टिस बूंदी दौरे पर
- उत्तराखंड के चीफ जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे बूंदी
- शहर के ईश्वरी निवास होटल में गार्ड ऑफ ऑनर देकर दिया राजकीय सम्मान
- जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता जिला, पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह मीना, बलभद्र सिंह रानी रोहिणी हाड़ा व वंसवर्धन सिंह हाडा रहे मौजूद
12:46 February 04
आरएलपी की ट्रैक्टर रैली कल
- केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ आरएलपी की ट्रैक्टर रैली कल
- सभी जिला मुख्यालय पर होगी ट्रैक्टर रैली
- जयपुर में ट्रैक्टर परेड का रूट इस प्रकार रहेगा
- दिनांक 5/2/2021 को प्रातः 09:30 बजे से मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से 200 फुट बायपास →अजमेर रोड→एलिवेटेड रोड→विधायकपुरी थाना के सामने→खासा कोठी सर्कल→कलेक्ट्रेट सर्कल (ज्ञापन देकर)→चिंकारा केंटीन→पानीपेच चौराहा→चोमू पुलिया↓सीकर रोड होते हुए 14 नम्बर बायपास पर ट्रेक्टर परेड का समापन होगा !
11:58 February 04
लाठीचार्ज मामले में वसुंधरा राजे का ट्वीट
- जोधपुर जेएनवीयू में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामला
- पूर्व CM राजे के निशाने पर गहलोत सरकार
- छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज को बताया निंदनीय
- कहा, ‘छात्रों के मुद्दे लाठी से नहीं, बल्कि संवाद से होने चाहिए हल’
- सरकार से की छात्रों की मांगों का निस्तारण करने की अपील
11:55 February 04
हनुमानगढ़ जिले में लाठियों से पीट-पीटकर युवक की हत्या
- लाठियों से पीट-पीटकर युवक की हत्या करने का मामला आया सामने
- सूरावाली गांव की घटना
- देर रात्रि करीब 2:30 बजे की घटना
- आरोपियों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी
10:54 February 04
जयपुर पहुंचे फिल्म एक्टर जोजो
- फिल्म एक्टर जितेंद्र वर्मा उर्फ जोजो पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट
- स्पाइसजेट की फ्लाइट से जा रहे दुबई
10:37 February 04
सीकर पुलिस के हत्थे चढ़ा 5 हजार का इनामी बदमाश
- 5 हजार का इनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू गिरफ्तार
- धोद थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार
- 5 जिंदा कारतूस मिले, बदमाश को किया जाएगा कोर्ट में पेश
10:34 February 04
जोधपुर का जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, सीएम ने ट्वीट कर व्यक्त की संवेदना
- पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन में शहीद हुआ जोधपुर का लक्ष्मण
- सीएम अशोक गहलोत ने किया शहादत को सलाम
- ट्वीट कर परिवार के प्रति जताई शोक संवेदना
- ईश्वर से दुख की घड़ी में सम्बल देने की प्रार्थना, कहा- इस मुश्किल घड़ी में हम सब उनके साथ खड़े
10:11 February 04
जोधपुर के सिपाही की शहादत पर लोकसभा स्पीकर का ट्वीट
- जम्मू कश्मीर में शहीद हुआ राजस्थान का बेटा
- जोधपुर के सिपाही लक्ष्मण की पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जताया शोक
- लक्ष्मण की वीरता पर हम सब को गर्व
- बिरला बोले- ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने और दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके परिवार के साथ
09:22 February 04
अजमेर में बड़ा सड़क हादसा
- ट्रेलर और कंटेनर में भीषण टक्कर के बाद लगी आग
- चालक और खलासी की जिंदा जलने से मौत
- देर रात ब्यावर-उदयपुर मार्ग पर हुई यह घटना
- पुलिस जांच में जुटी
08:48 February 04
राजसमंद में बड़ा हादसा
- कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार 2 की मौत, 1 गंभीर घायल
- पीपरड़ा के पास बेकाबू कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर
- तीनों श्रमिक नागौर के हैं निवासी, सुरभी मार्बल फैक्ट्री में करते थे काम
- हादसे के बाद राजनगर थाना पुलिस पहुंची मौके पर
- कंटेनर चालक मौके से कंटेनर लेकर हुआ फरार
- पुलिस ने केलवा व कुंवारिया क्षेत्र में कराई नाकाबंदी
08:11 February 04
पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़े
- एक बार फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम
- पेट्रोल पर 38 पैसा की बढ़ोतरी, डीजल 35 पैसे हुआ महंगा
- पेट्रोल के दाम 92.89 रुपये/लीटर, डीजल 84.97 रुपये/लीटर हुआ
07:57 February 04
कोटाः गांजा तस्करी में शामिल असनावर एसडीएम का ड्राइवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- तेल कम्पनियों ने बढ़ाये घरेलू गैस के दाम
- घरेलू सिलेंडर पर 25 रुपये की बढ़ोतरी
- 14.2 किलो का सिलिंडर अब हुआ 723 रुपये का पहले था 698 रुपये
- 19 किलो का वाणिज्यिक सिलिंडर हुआ 6 रुपये सस्ता
- पहले था 1550 का, अब हुआ 1544 रुपये का