राजस्थान

rajasthan

सुजानगढ़ः हाइवे पर हादसा, 2 महिलाओं की मौत, 9 लोग हुए घायल

By

Published : Mar 24, 2021, 8:49 AM IST

Updated : Mar 24, 2021, 10:43 PM IST

Rajasthan latest breaking news of today 24 march 2021
Rajasthan latest breaking news of today 24 march 2021

22:42 March 24

कोटाः जेईई मेन मार्च का परिणाम जारी

  • कोटाः जेईई मेन मार्च का परिणाम जारी
  • कोटा के कोचिंग संस्थान का दावा दो क्लासरूम स्टूडेंट्स को मिले 300 में से 300 अंक
  • छात्रा काव्य चोपड़ा और मृदुल अग्रवाल ने प्राप्त किए 300 में से 300 अंक
  • जेईई-मेंस के इतिहास में पहली बार छात्रा ने हासिल किए 300 में से 300 अंक

22:36 March 24

राजसमंदः चारभुजा थाना पुलिस की कार्रवाई, नाकेबंदी के दौरान एक संदिग्ध पिकअप की ली तलाशी

  • राजसमंद से बड़ी खबर,
  • चारभुजा थाना पुलिस की कार्रवाई,
  • नाकेबंदी के दौरान एक संदिग्ध पिकअप की ली गई तलाशी,
  • पूछताछ के दौरान पिकअप से एक संदिग्ध युवक गिरफ्तार,
  • एक देसी कट्टा और 4 कारतूस बरामद,
  • पिक अप से कई संदिग्ध नंबर प्लेट भी बरामद,

22:33 March 24

सुजानगढ़ः हाइवे पर हादसा, 2 महिलाओं की मौत, 9 लोग हुए घायल

  • सुजानगढ़ः सांडवा के पास स्टेट हाइवे 20 पर हुआ भीषण सड़क हादसा
  • ट्रेक्टर ट्राली व बोलेरो के बीच हुई भिड़ंत, हादसे में दो महिलाओं की हुई मौत, नौ जने हुए घायल
  • ढाणी में खाना खाने जा रहे थे सभी बोलेरो सवार
  • सांडवा पुलिस पहुंची मौके पर, शवों को रखवाया सांडवा अस्पताल
  • घायलों का सांडवा अस्पताल में चल रहा उपचार।

21:10 March 24

जोधपुरः लिफ्ट गिरने से एक व्यक्ति की मौत

  • जोधपुरः लिफ्ट गिरने से एक व्यक्ति की मौत
  • पुराने नगर निगम के पास एक व्यावसायिक परिसर में हुआ हादसा
  • मृतक मुकेश राठी का शव रखवाया एमडीएम मोर्चरी में

21:09 March 24

सिरोहीः पिंडवाड़ा तहसीलदार कल्पेश जैन के निवास पर एसीबी का छापा

  • सिरोहीः पिंडवाड़ा तहसीलदार कल्पेश जैन के निवास पर एसीबी का छापा।
  • करीब 1 घंटे से तहसीलदार के निवास के बाहर स्थानीय पुलिस व एसीबी टीम तैनात।
  • अंदर से दरवाजा बंद कर घर में छुपा तहसीलदार कल्पेश जैन।
  • पुलिस ने कटर की मदद से तोड़ा दरवाजा।
  • तहसीलदर के निवास में तहसीलदार ने लगाई आग।
  • सूत्रों के हवाले से खबर तहसीलदार ने जलाई नकदी।
  • तहसीलदार को लिया हिरासत में  पाली एसीबी की टीम कर रही है कार्रवाई।
  • एक आरआई को भी लिया हिरासत में

21:09 March 24

जयपुरः भाजपा ने लगाया यातायात पुलिस पर सुगम यातायात के नाम पर व्यापारियों को परेशान करने का आरोप

  • जयपुरः भाजपा ने लगाया यातायात पुलिस पर सुगम यातायात के नाम पर व्यापारियों को परेशान करने का आरोप
  • भाजपा नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी ने लगाया आरोप
  • न्यू सांगानेर रोड अजमेर रोड और सुशील पुरा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर यातायात व स्थानीय पुलिस की कार्रवाई पर जताया विरोध
  • पुलिस की कार्रवाई के विरोध में आज 2 घंटे तक व्यापारियों ने रखे थे बंद अपने प्रतिष्ठान
  • अरूण चतुर्वेदी ने व्यापारियों के बीच पहुंचकर पुलिस की कार्यशैली का जताया था विरोध

21:08 March 24

  • जोधपुरः लंबे समय बाद हुआ कोरोना विस्फोट
  • बुधवार को 90 कोरोना के नए मामले आये सामने
  • पिछले कुछ दिनों से औसतन 40 से 50 मामले आ रहे थे

21:08 March 24

रिश्वत में अस्मत मांगने के मामले में भाजपा विधानसभा में लाएगी विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

  • रिश्वत में अस्मत मांगने के मामले में भाजपा विधानसभा में लाएगी विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव
  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बड़ा बयान
  • कहा- इस मामले में सदन में स्पीकर के जरिए दिया जाएगा विशेषाधिकार हनन का नोटिस
  • यदि स्पीकर नोटिस को करते हैं एक्सेप्ट तो सदन में आएगा विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव
  • कटारिया ने कहा मंत्री शांति धारीवाल ने सदन में कहा था हम करेंगे आरपीएस कैलाश बोहरा को बर्खास्त
  • लेकिन सरकार ने कैलाश बोहरा को पहले दी अनिवार्य सेवानिवृत्ति जिसे मिलेंगे उसे पेंशन आदि के पूरे परिलाभ
  • इसलिए भाजपा विधायक दल ने तय किया है हम देंगे विशेषाधिकार हनन का नोटिस

21:07 March 24

सिरोही से बड़ी खबर एसीबी की बड़ी रेड जिले के एक कार्यालय पर रेड की सूचना

  • सिरोही से बड़ी खबर एसीबी की बड़ी रेड जिले के एक कार्यालय पर रेड की सूचना
  • तहसील कार्यालय पर चल रही है कार्रवाई अधिकारियों को नहीं है रेड की जानकारी

21:07 March 24

जालोरः सड़क हादसे में बच्चों की मौत पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जताया शोक

  • जालोरः सड़क हादसे में बच्चों की मौत पर जताया शोक
  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट कर जताया शोक
  • करड़ा थाना क्षेत्र के दांतवाड़ा में इनोवो की चपेट में आने से हुई 5 स्कूली छात्रों की हुई मौत

21:06 March 24

जयपुरः सांसद रामचरण बोहरा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

  • जयपुरः सांसद रामचरण बोहरा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
  • जयपुर पेयजल सुविधा के लिए अतिरिक्त राशि आवंटित का प्रस्ताव भेेजे मुख्यमंत्री :- रामचरण बोहरा
  • सांसद रामचरण बोहरा ने 17 मार्च को जयपुर की पेयजल समस्या को लेकर लोकसभा में की थी अतिरिक्त राशि आवंटन की मांग
  • जयपुर के लिये अतिरिक्त राशि आवंटन करने की जल शक्ति मंत्रालय ने दी सहमति:- रामचरण बोहरा

19:05 March 24

चित्तौड़गढ़ः कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर जिला कलेक्टर केके शर्मा और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव अचानक पहुंचे शहर भ्रमण पर

  • चित्तौड़गढ़ः कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर जिला कलेक्टर केके शर्मा और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव अचानक पहुंचे शहर भ्रमण पर
  • मार्केट में मची खलबली व्यापारियों ने हाथों हाथ लगाए मास्क
  • पुलिस लवाजमा  के साथ मौके पर ही कई व्यापारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई बनाए गए चालान

19:04 March 24

जयपुरः जालोर में हादसे को लेकर सीएम ने जताया दुख

  • जयपुरः जालोर में हादसे को लेकर सीएम ने जताया दुख
  • सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा- करडा क्षेत्र के गांव दांतवाड़ा में गाड़ी की टक्कर से बच्चों की मौत हृदयविदारक
  • 5 बच्चों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण, मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल अभिभावकों और परिजनों के साथ
  • ईश्वर उन्हें सम्बल प्रदान करे। घायल बच्ची के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की

19:03 March 24

फ्यूल सरचार्ज और बढ़ी हुई बिजली दरों को वापस लेने की मांग हुई बुलंद

  • फ्यूल सरचार्ज और बढ़ी हुई बिजली दरों को वापस लेने की मांग हुई बुलंद
  • प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी की मांग
  • प्रदेश सरकार से की आमजन और किसानों को राहत देने की मांग
  • कोरोनाकाल में स्थगित किये गये बिजली के बिलों को माफ कर आमजन को राहत प्रदान करे राज्य सरकार- भाजपा

19:02 March 24

जयपुरः कोरोना को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करके जताई चिंता

  • जयपुरः कोरोना को लेकर आज फिर सीएम अशोक गहलोत ने किए ट्वीट।
  • कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर किए ट्वीट।
  • केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के 18 राज्यों में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के कोरोना स्ट्रेन मिले हैं ।
  • ये चिंताजनक है, विशेषज्ञों के मुताबिक ये नए स्ट्रेन वाले वायरस तेजी से फैलते हैं।।
  • ऐसे में अधिक सावधानी की आवश्यकता है, अन्य राज्यों में नए स्ट्रेन वाले वायरस ना फैलें ।
  • इसके लिए भी राज्यों को जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता है।।
  • राजस्थान में दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए की गई है अनिवार्यता।
  • 72 घंटे की अवधि की RT-PCR रिपोर्ट जरूरी की गई है।
  • बिना टेस्ट के लिए आने वाले यात्रियों को 15 दिन क्वारंटीन किया जाएगा।
  • आमजन कोई लापरवाही ना बरतें।
  • अन्यथा परिणाम गंभीर हो सकते हैं।

18:04 March 24

कोटाः जीआरपी ने 4 लाख रुपए की स्मैक पकड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

  • कोटाः जीआरपी ने 4 लाख रुपए की स्मैक पकड़ी
  • दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • आरोपी महेंद्र मीणा और रियाजुद्दीन है सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर निवासी
  • पैदल ही दोनों आरोपी चंबल पुल से प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ आ रहे थे
  • जीआरपी ने रुकवा कर संदिग्ध मानते हुए जांच की तब मिली 20 ग्राम स्मैक

18:03 March 24

जयपुरः कोरोना काल में बिना परीक्षा प्रमोट किए गए विद्यार्थियों को भी मिलेगी उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति

  • जयपुरः कोरोना काल में बिना परीक्षा प्रमोट किए गए विद्यार्थियों को भी मिलेगी उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति
  • राज्य सरकार ने जारी किए संशोधित आदेश, पहले जारी किए थे छात्रवृत्ति रोकने के आदेश
  • छात्रवृत्ति जारी होने के आदेश जारी होने पर विद्यार्थियों ने जताई खुशी

18:03 March 24

जयपुरः अवैध संबंधों के चलते हत्या करने से जुड़ा प्रकरण, पत्नी और प्रेमी के दो साथियों को आजीवन कारावास

  • जयपुरः अवैध संबंधों के चलते हत्या करने से जुड़ा प्रकरण
  • पत्नी और प्रेमी के दो साथियों को आजीवन कारावास
  • हीरा देवी, जगदीश मीणा और हेमंत मीणा को आजीवन कारावास
  • हीरा देवी के प्रेमी रतनलाल मीणा की दौराने ट्रायल हो गई मौत
  • जमवारामगढ़ के माथासुला गांव में 8 दिसंबर, 2015 को हुई घटना
  • मृतक के दो बच्चियों ने मारपीट कर घर से ले जाने दी थी गवाही

17:38 March 24

जालोर में दर्दनाक हादसा, कार की चपेट में आने से 5 स्कूली बच्चों की मौत

  • जालोरः जिले के करड़ा थाने से बड़ी खबर
  • करड़ा थाना क्षेत्र के दांतवाड़ा के पास बड़ा दर्दनाक हादसा
  • पांच स्कूल विद्यार्थियों की मौत
  • इनोवा कार ने स्कूल विद्यार्थियों को कुचला
  • करड़ा पुलिस पहुंची मौक़े पर
  • एक स्कूल विद्यार्थी गंभीर रूप से घायल

17:24 March 24

पुष्करः विधायक सुरेश रावत के खिलाफ रावत समाज हुआ लामबंद

  • पुष्करः विधायक सुरेश रावत के खिलाफ रावत समाज हुआ लामबंद,
  • विधायक रावत द्वारा विधानसभा में रावत समाज को st में आरक्षण दिलवाने की मांग करने पर प्रदेश रावत महासभा ने की निंदा,
  • विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को इस संबंध में लिखा पत्र,
  • विधायक द्वारा समाज बंधुओं से हुई कथित मारपीट को बताया दुर्भाग्यपूर्ण कार्यवाही की उठाई मांग,

17:23 March 24

उदयपुरवाटी के मैनपुरा के हीरवाना में बंद पड़ी लीज में नहाते समय दो युवकों की मौत

  • उदयपुरवाटी के मैनपुरा के हीरवाना में बंद पड़ी लीज में नहाते समय दो युवकों की मौत
  • पत्थरों की बंद पड़ी लीज में 2 युवकों की डूबने से मौत
  • 1 घंटे पहले नहाने के लिए उतरे थे लीज में
  • गुढ़ागौड़जी पुलिस पहुंची घटनास्थल पर
  • ग्रामीण व गोताखोर की मदद से मृतक युवक के शव की जा रही है तलाश
  • चंवरा गांव के हैं दोनो युवक

17:22 March 24

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने की ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत देने की मांग

  • पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने की मांग
  • ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को राहत देने की मांग
  • प्रदेश सरकार से की खराबे की गिरदावरी कराने की मांग

17:22 March 24

  • जनजाति कल्याण के लिए संचालित योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति की विशेष ऑनलाइन समीक्षा
  • राज्यपाल कलराज मिश्र ने की समीक्षा
  • आदिवासी छात्रावासों एवं विद्यालयों में लगाये जाएं संविधान की उद्देश्यिका के शिलापट
  • जनजातीय क्षेत्रों में महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य किए जाने के दिए निर्देश
  • ट्राइबल रीजन टेलेंट आदिवासी युवाओं के लिए बने रोल माॅडल
  • इंजीनियरिंग, मेडिकल और सरकारी सेवाओं में जनजातीय युवाओं का प्रतिनिधित्व बढ़े -राज्यपाल

17:22 March 24

जयपुरः प्रदेश की 39 केवीएसएस एवं जीएसएस में गोदाम निर्माण पर 9.78 करोड़ रूपए होंगे खर्च

  • जयपुरः प्रदेश की 39 केवीएसएस एवं जीएसएस में गोदाम निर्माण पर 9.78 करोड़ रूपए होंगे खर्च
  • 100, 250 एवं 500 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम होंगे निर्मित
  • राज्य की भंडारण क्षमता में 9400 मीट्रिक टन की होगी वृद्धि

17:21 March 24

जैसलमेरः केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने आंधी से प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

  • जैसलमेरः केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद का नाचना क्षेत्र का दौरा
  • आंधी से प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा
  • खेतों में पहुंचकर वस्तु स्थिति से हुए रुबरू
  • मंत्री ने दिया किसानों को आश्वासन
  • प्रदेश सरकार करेगी हरसंभव मदद
  • जल्द सर्वे कर मुआवजा दिलाने की कही बात

17:21 March 24

कांग्रेस ने किया विधान सभा चुनाव अभियान संचालन समिति का गठन

  • राजसमंद विधानसभा उपचुनाव
  • कांग्रेस ने किया विधान सभा चुनाव अभियान संचालन समिति का गठन,
  • पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के निर्देश पर हुआ समिति का गठन, समिति में जिले के 17 कांग्रेस नेताओं को मिली जगह,
  • उप चुनाव प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने दी जानकारी

17:19 March 24

राजसमंदः विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे दिन भी दाखिल नहीं हुआ नामांकन

  • राजसमंदः विधानसभा उपचुनाव के नामांकन का दूसरा दिन
  • दूसरे दिन भी नहीं दाखिल हुआ कोई भी नामांकन
  • अभी तक प्रमुख पार्टियों ने भी नहीं खोले अपने पत्ते

16:53 March 24

सांसद CP जोशी ने की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात

  • सांसद CP जोशी ने की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात,
  • महाराणा प्रताप की प्रतिमा व सांवलिया सेठ का प्रसाद किया भेट,
  • विद्या प्रचारणि संस्थान के 100 साल पूरे होने पर आयोजित शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने का दिया न्यौता।

16:52 March 24

जयपुरः ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ले रहे बैठक

  • जयपुरः ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर बैठक
  • परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ले रहे बैठक
  • परिवहन आयुक्त रवि जैन , पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद

16:52 March 24

जयपुरः सचिवालय कर्मचारियों ने मुख्य सचिव से की मुलाकात

  • जयपुरः सचिवालय कर्मचारियों ने मुख्य सचिव से की मुलाकात
  • उप सचिव के 22 पदों को लेकर मुलाकात
  • सचिवालय अधिकारी संघ अध्यक्ष मेघराज पवार
  • सचिवालय कर्मचारी संघ अध्यक्ष अभिमन्यु शर्मा
  • PA, PS संघ अध्यक्ष मुकुट बिहारी
  • सहायक कर्मचारी संघ अध्यक्ष रामप्रसाद शर्मा
  • सहित अन्य कर्मचारी मौजूद

16:51 March 24

धौलपुरः अज्ञात कारणों के चलते एक व्यक्ति ने की फायरिंग

  • धौलपुरः अज्ञात कारणों के चलते एक व्यक्ति ने की फायरिंग,
  • एक व्यक्ति ने चारपाई पर लेटे व्यक्ति पर की फायरिंग,
  • पैर में गोली लगने से एक व्यक्ति मुंशी गुर्जर हुआ घायल,
  • जिला अस्पताल में घायल को कराया भर्ती,
  • कोतवाली थाना प्रभारी राजेश पाठक ने पहुंच ली जानकारी,
  • मोरोली गांव के टुंडे का पुरा की घटना,

16:51 March 24

पायलट केम्प के MLA सोलंकी मिले अजय माकन से

  • चाकसू MLA वेदप्रकाश सोलंकी दिल्ली में
  • पायलट केम्प के MLA सोलंकी मिले अजय माकन से
  • AICC में की प्रभारी से मुलाकात
  • कई मसलों पर हुई दोनों में बातचीत

16:50 March 24

जैसलमेरः जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

  • जैसलमेरः जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट
  • घटना में दोनों पक्षों से एक एक व्यक्ति हुए गंभीर घायल
  • घायलों को चांदन चिकित्सालय से जैसलमेर किया रेफर
  • जैसलमेर जवाहर चिकित्सालय में घायलों का चल रहा है उपचार
  • सूचना पर सदर पुलिस पहुंची मौके पर
  • पुलिस कर रही है मामले की जांच
  • क्षेत्र की कर्मा की ढाणी के पास का है मामला

16:50 March 24

  • बीकानेरः UIT को माली हालत खराब
  • आज होनी थी ट्रस्ट बैठक
  • ऐनवक्त पर हुई स्थगित
  • अब 26 को होगी ट्रस्ट बैठक
  • अगले वितीय वर्ष की योजनाओं का।खाका होगा तैयार

16:50 March 24

भाजपा जयपुर देहात उत्तर और दक्षिण की जिला कार्यसमिति की बैठक

  • भाजपा जयपुर देहात उत्तर और दक्षिण की जिला कार्यसमिति की बैठक
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां का होगा संबोधन
  • शाहपुरा के त्रिवेणी में होगा कार्यक्रम

16:49 March 24

बाड़मेरः बोलेरो व कार में भीषण भिड़न्त, 4 लोग घायल

  • बाड़मेरः बोलेरो व कार में भीषण भिड़न्त,
  • हादसे में 4 लोग हुए गम्भीर घायल,
  • घायलो का राजकीय अस्पताल में चल रहा इलाज,
  • उतरलाई बाइपास की घटना

13:14 March 24

भरतपुर ब्रेकिंग

  • भरतपुर में आबकारी विभाग पर ACB का छापा
  • आबकारी का पीओ रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • आबकारी पीओ विक्रम सिंह परिवादी से मांग रहा था मंथली उगाई की मांग
  • 6000 हज़ार रुपये लेते ACB ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार

12:53 March 24

बीकानेर से बड़ी खबर

  • पूरे जिले की बिजली गुल
  • 440 KVS GSSसे बन्द हुई सप्लाई
  • GSS पर ट्रिपिंग बना कारण
  • प्रसारण निगम के अभियंता जुटे खामी दूर करने में

12:00 March 24

जयपुर RTO में 48 ट्रकों के फर्जी रेजिस्ट्रेशन का मामला

जयपुर  

  • जयपुर RTO में 48 ट्रकों के फर्जी रेजिस्ट्रेशन का मामला
  • परिवहन इंस्पेक्टर सतेंद्र शर्मा को किया गिरफ्तार
  • बाबुओं के बयान के बाद इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार
  • आज सुबह झालाना RTO ऑफिस से किया गिरफ्तार

11:32 March 24

अजमेर में बड़ा हादसा

  • अजमेर में रोडवेज बस डिवाइडर से टकराई 1 की मौत 8 घायल
  • मांगलियावास के निकट हुआ हादसा
  • सिरोही डिपो की बस ब्यावर से जा रही थी अजमेर
  • बस के कंडक्टर की हुई मौत, 8 यात्री हुए घायल
  • बस में करीब 35 सवारियां थी सवार
  • मांगलियावास के निकट जेठाणा पुलिया के पास हुई दुर्घटना
  • डिवाइडर से टकराने के बाद बस के आगे के टायर एक्सल सहित निकल गए
  • मांगलियावास थाना पुलिस एवं हाइवे पेट्रोलियम टीम ने घायलों एवं बस यात्रियों को पंहुचाई मदद

11:27 March 24

जोधपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई

  • निजी नर्सिंग कॉलेज का वाइस प्रिंसिपल ट्रैप
  • एक प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज में हुई कार्रवाई
  • वीसी अमोलक तंवर को 4 हजार की घूस लेते दबोचा
  • रजिस्ट्रेशन नंबर देने की एवज में मांगी थी घूस
  • एसीबी उप महानिरीक्षक विष्णुकांत के निर्देशन में कार्रवाई

11:08 March 24

मण्डरायल (करौली) से बड़ी खबर

  • पुलिस द्वारा बजरी माफिया का पीछा कर मारपीट का मामला
  • मामले में ट्रैक्टर चालक बजरी माफिया की हुई मौत
  • गुस्साए ग्रामीणों ने मंडरायल करौली मार्ग स्थित श्यामपुर मोड़ पर लगाया जाम
  • पुलिस पर लगाए ट्रैक्टर चालक को लाठियों से  मारने के आरोप
  • मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों सहित भारी जाब्ता तैनात
  • शव को लेकर ग्रामीण डटे सड़क मार्ग पर
  • रात्रि में श्यामपुर मोड की बताई जा रही घटना

10:28 March 24

जयपुर से बड़ी खबर

  • वीकेआई इलाके में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग
  • रोड नंबर 9 पर इलेक्ट्रिक सामान की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
  • पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची
  • आग बुझाने के किये जा रहे हैं प्रयास

10:28 March 24

चांदना का हनुमानगढ़ दौरा

  • खेल मंत्री अशोक चांदना कल से एक दिवसीय दौरे पर हनुमानगढ़ में रहेंगे
  • इस दौरान चांदाना कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे
  • भादरा तहसील में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, खदेव व राजगुरु के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे
  • इसके पश्चात चांदना कर्णपुरा में स्व.बालकृष्ण बिहाणी स्टेडियम में 1 बजे विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे

09:26 March 24

बाड़मेर से बड़ी खबर

  • सीमा पर रात्रि गश्त कर रहे BSF जवान पर ऊंट बैठा
  • साथी जवान ने ऊंट को गोली मारकर जवान की बचाई जान
  • दो दिन पूर्व की बताई जा रही है घटना
  • बॉर्डर पर चौकसी के दौरान ऊंटों से गश्त करती है बीएसएफ
  • टोंक निवासी जवान अमित हुआ था गम्भीर घायल
  • बीजराड़ थाना क्षेत्र की घटना

08:37 March 24

सुजानगढ़ः हाइवे पर हादसा, 2 महिलाओं की मौत, 9 लोग हुए घायल

  • पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता
  • पेट्रोल 19 और डीजल 16 पैसे प्रति लीटर सस्ता
  • पेट्रोल के दाम 97.72 से घटकर 97.53 रुपये प्रतिलीटर
  • डीजल के दाम 89.98 से घटकर 89.82 रुपये प्रतिलीटर
Last Updated : Mar 24, 2021, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details