- कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने जैसलमेर में अंधड़ से हुए फसलों के नुकसान की जिला कलक्टर से रिपोर्ट ली
- जिला कलक्टर आशीष मोदी से की दूरभाष पर बात
- फसलों में हुए नुकसान का कृषि विभाग, राजस्व विभाग एवं बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि की टीम से तुरंत सर्वे करवाने के निर्देश दिए
- बीमित किसानों के नुकसान की हो सके भरपाई
- फसल खराबे की सूचना बीमा कम्पनी और कृषि विभाग कार्यालय में देने के लिए किसानों को जागरूक कर सहयोग के दिए निर्देश
- रविवार को अंधड़ से जैसलमेर-फतेहगढ़ इलाके में जीरा, इसबगोल और चने की फसल में हुआ नुकसान
कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने जैसलमेर में अंधड़ से हुए फसलों के नुकसान की जिला कलक्टर से रिपोर्ट ली - राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज
22:15 March 22
कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने जैसलमेर में अंधड़ से हुए फसलों के नुकसान की जिला कलक्टर से रिपोर्ट ली
22:14 March 22
हनुमान बेनीवाल पर बायतु में हुए हमले के मामले में सीएम ओएसडी अमित ढाका और शरद चौधरी मंगलवार को दिल्ली तलब
- हनुमान बेनीवाल पर बायतु में हुए हमले के मामले में सीएम ओएसडी अमित ढाका और शरद चौधरी मंगलवार को दिल्ली तलब
- संसद की प्रिविलेज कमेटी के समक्ष दोपहर 3 बजे होंगे पेश।
22:14 March 22
डूंगरपुरः खून की उल्टी होने से 10वी कक्षा की छात्रा की मौत
- डूंगरपुरः खून की उल्टी होने से 10वी कक्षा की छात्रा की मौत
- बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र संचिया निवासी 16 वर्षीया रोशनी वरहात की हुई मौत
- स्कूल से लौटते समय रास्ते में हुई खून की उल्टी से मौत
- पुलिस ने शव को रखवाया डूँगरपुर मोर्चरी
- कल सुबह होगी पोस्टमार्टम की कार्रवाई
22:13 March 22
बूंदीः कोटा रेलवे मंडल की ओर से मोक ड्रिल
- बूंदीः कोटा रेलवे मंडल की ओर से मोक ड्रिल
- श्रीनगर एवं सिलोर रेलवे लाइन के बीच मे की गई मोक ड्रिल
- फाटक संख्या 47 E पर ट्रेन से पिकअप भिड़ने की मोक ड्रिल
- सूचना पर आलाधिकारी मौके पर
20:52 March 22
जयपुरः स्वायत्त शासन विभाग ने सहायक/कनिष्ठ अभियंता के स्थानांतरण/पदस्थापन का आदेश किया जारी
- जयपुरः स्वायत्त शासन विभाग ने सहायक/कनिष्ठ अभियंता के स्थानांतरण/पदस्थापन का आदेश किया जारी
- चार सहायक/कनिष्ठ अभियंताओं का किया गया है स्थानांतरण
- मनोज गोस्वामी को ग्रेटर नगर निगम से हेरिटेज में लगाया
20:51 March 22
राजसमंदः आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर नोटिस जारी
- राजसमंदः आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर नोटिस जारी
- रिटर्निंग अधिकारी सुशील कुमार ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर नोटिस जारी,
- जिला अध्यक्ष युवा काँग्रेस राजसमन्द गौरव आचार्य को नोटिस,
- राजसमन्द में बिना स्वीकृति के बैनर और पोस्टर लगाए,
- प्रशासन ने माना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन
- रिटर्निंग अधिकारी ने पोस्टर और बैनर को हटाने के साथ ही माँगा जवाब
20:51 March 22
बाड़मेरः SP आनंद शर्मा के निर्देशन में कोतवाल प्रेमप्रकाश की बड़ी कार्रवाई
- बाड़मेरः SP आनंद शर्मा के निर्देशन में कोतवाल प्रेमप्रकाश की बड़ी कार्रवाई,
- बोलेरो पिकअप वाहन चोरी का 24 घण्टे में ही खुलासा,
- बोलेरो जब्त कर आरोपी सवाईराम उर्फ स्वरूप दर्जी को किया गिरफ्तार,
- आरोपी स्वरूप के खिलाफ वाहन चोरी व नकबजनी के 11 आपराधिक प्रकरण दर्ज,
20:51 March 22
बूंदीः रणजीत सिंह नाम के हेड कांस्टेबल के दो युवकों ने लगाया चाकू
- बूंदीः रणजीत सिंह नाम के हेड कांस्टेबल के दो युवकों ने लगाया चाकू
- तहसील देवपुरा की बताई जा रही घटना,
- फिलहाल हेड कांस्टेबल को करवाया गया जिला अस्पताल में भर्ती,
- सदर थाने में तैनात बताया जा रहा है हेड कांस्टेबल
20:36 March 22
डूंगरपुरः उदयपुर जिले के खेरवाड़ा बस स्टैंड पर चाकूबाजी
- डूंगरपुरः उदयपुर जिले के खेरवाड़ा बस स्टैंड पर चाकूबाजी
- आरएसएस के लघु उद्योग भारतीय के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र कुमार और उनके पुत्र जितेंद्र पर हुआ जानलेवा हमला
- कार में बैठकर उदयपुर से डूंगरपुर लौट रहे थे पिता-पुत्र
- योगेंद्र कुमार पथराव में हुए लहूलुहान - पुत्र जितेंद्र पर छुरे से 3 बार हमला
- दोनो को घायल हालत में डूंगरपुर के निजी अस्पताल में कराया इलाज
- उद्यमियों ने जताया आक्रोश
20:35 March 22
भीलवाड़ाः गुलाबपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- भीलवाड़ाः गुलाबपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- नाकाबंदी के दौरान डोडा चुरा से भरे हुए ट्रक को किया जप्त
- 29 मील पुलिस चौकी पर कार्यवाही जारी
- राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर डोडा चुरा से भरे कट्टो की गिनती जारी
- गुलाबपुरा सीआई सतीश मीणा ने दी जानकारी
20:34 March 22
जैसलमेरः कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने अंधड़ से नुकसान के बारे में जानकारी ली
- जैसलमेरः कृषि मंत्री कटारिया ने अंधड़ में नुकसान पर ली रिपोर्ट
- मंत्री लालचंद कटारिया ने जिला कलेक्टर से फोन पर ली जानकारी
- कृषि मंत्री ने जल्द सर्वे कराने के दिये निर्देश
- जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने किसानों की फसल खराबे दी जानकारी
- कहा सर्वे की कार्यवाही कर दी गई है शुरू
- किसानों की जीरा, चने और इसबगोल की फसलों का हुआ भारी नुकसान
- जिले भर में करोड़ों के नुकसान का है आंकलन
20:34 March 22
- चूरूः आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत चूरू में,
- रियाज अहमद चिश्ती के निधन पर व्यक्त की संवेदना,
- महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज के पति का हुआ देहांत,
- चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि,
- वैभव गहलोत ने परिजनों को बंधाया ढांढस।
20:33 March 22
जोधपुरः डीसीपी धर्मेंद्रसिंह यादव की प्रेसवार्ता, 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
- जोधपुरः डीसीपी धर्मेंद्रसिंह यादव की प्रेसवार्ता
- पांच हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार
- मध्यप्रदेश के भरला थाना निवासी सुलेन्द्रसिंह को किया गिरफ्तार
- हथियारों के बड़े सप्लायर को पुलिस ने दबोचा
- अशोक जुड़ से पूछताछ के दौरान पुलिस को मिली सूचना
- डांगियावास थाने क्षेत्र में पुलिस और कि थी जुड़ ने फायरिंग
20:32 March 22
- जयपुरः जेडीए के प्रवर्तन दस्ते द्वारा सोमवार को कार्रवाई करते हुए जोन-पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर) में सडक सीमा में किए गए अतिक्रमणों को किया ध्वस्त
20:32 March 22
नागौरः द्वीप कॉलोनी मे विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत
- नागौरः द्वीप कॉलोनी मे विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत
- पहिर पक्ष ने हत्या और साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज करवाया
- ससुर हरिराम और देवर हुकमाराम पर हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज
- कोतवाली थाने मे हुआ मामला दर्ज
- पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से कराया मृतका निरमा का पोस्टमार्टम
- ससुर और देवर चुपचाप बॉडी लेकर जा रहे थे गांव जनाणा
20:31 March 22
जयपुरः मुख्य सचिव के चेंबर के बाहर टूटा शीशा
- जयपुरः मुख्य सचिव के चेंबर के बाहर टूटा शीशा
- बाल बाल बचे कर्मचारी
- तेज हवा के चलते गिर गया शीशा
- लगातार गैलरी में अधिकारियों का रहता है आना जाना
16:55 March 22
भीलवाड़ाः मौसम का बदला मिजाज, शहर में चली धूल भरी आंधी , पूरे दिन छाए बादल
- भीलवाड़ाः मौसम का बदला मिजाज
- शहर में चली धूल भरी आंधी , पूरे दिन छाए बादल
- धूलभरी आंधी से शहर का यातायात हुआ प्रभावित
- आंधी के साथ हल्की बारिश हुई शुरू
- किसानों के सिर पर आई चिंता की लकीरें
16:55 March 22
उदयपुरः प्रतापगढ़ एसीबी टीम की उदयपुर में बड़ी कार्रवाई
- उदयपुरः प्रतापगढ़ एसीबी टीम की उदयपुर में बड़ी कार्रवाई
- एवीवीएनएल के सहायक अभियंता मुकेश गुप्ता को किया ट्रेप
- 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया ट्रेप
- सोलर प्लांट पास करने और पावर बढ़ाने के लिए मांगी थी रिश्वर
- डीएसपी गोवर्धन खटीक ने की कार्यवाही
16:54 March 22
राजसमंदः देसूरी की नाल में हादसा, पंजाब मोड़ पर पलटा ऑयल टेंकर
- राजसमंदः देसूरी की नाल में हादसा
- पंजाब मोड़ पर पलटा ऑयल टेंकर
- रोड पर 100 मीटर तक फैल गया अॉयल
- देसूरी चारभुजा आने जाने का रास्ता हुआ बंद
16:54 March 22
अजमेरः मौसम का बदला मिजाज, धूल भरी आंधी के साथ छाए बादल
- अजमेरः मौसम का बदला मिजाज
- धूल भरी आंधी के साथ छाए बादल
- किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें
- खेतों में खड़ी है तैयार फसलें
- तेज बारिश होने पर फसलों को हो सकता है नुकसान
- हल्की बारिश हुई शुरू
16:40 March 22
सुजानगढ से कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज मेघवाल कर रहे है अजय माकन ओर गोविंद डोटासरा से मुलाकात
- सुजानगढ से कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज मेघवाल कर रहे है अजय माकन ओर गोविंद डोटासरा से मुलाकात
- सुजानगढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज मेघवाल अब नहीं करेंगे 24 मार्च को नामांकन दाखिल
- प्रदेश प्रभारी अजय माकन और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा से मुलाकात करने के बाद हुआ निर्णय
- अब 24 मार्च को नहीं करेंगे मनोज मेघवाल नामांकन दाखिल
16:39 March 22
स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि 10000 रेमडेशिविर व्हाइल भेजी गई राजस्थान से पंजाब
- स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि 10000 रेमडेशिविर व्हाइल भेजी गई राजस्थान से पंजाब
- अगर जरूरत हुई तो बाकी राज्यो में भी भेजी जाएगी,2 करोड़ 12 लाख है कीमत
16:38 March 22
जयपुरः शिप्रा पथ थाना इलाक़े में युवक की किडनैपिंग से जुड़ा मामला
- जयपुरः शिप्रा पथ थाना इलाक़े में युवक की किडनैपिंग से जुड़ा मामला
- शिप्रा पथ थाना प्रभारी महावीर सिंह को मिली सफलता
- किड्नैपिंग की सूचना के बाद पुलिस ने किया बदमाशों का पीछा
- बदमाश पुलिस के डर से पीड़ित को VT रोड पर छोड़कर हुए फ़रार
- पुलिस ने पीड़ित सचिन को किया दस्तयाब
- राहुल नाम के युवक ने किया था अपने साथियों के साथ मिलकर किया किडनैप
- बदमाशों ने बाइक का एक्सीडेंट्स कर सचिन किया किड्नैप
- कार में सवार बदमाशों ने सचिन के साथ की जमकर मारपीट
- मारपीट कर चलती गाड़ी में से सचिन को फेंका
- रविवार को दोनो गुटों के बीच हुई थी के एल सेनी स्टेडियम मे मारपीट
- लड़की के साथ प्रेम प्रसंग बताया जा रह है मारपीट का कारण
16:38 March 22
करौलीः 10000 हजार रुपए का इनामी डकैत चढ़ा पुलिस के हत्थे
- करौलीः 10000 हजार रुपए का इनामी डकैत चढ़ा पुलिस के हत्थे,
- धौलपुर जिले के बिरजा गांव निवासी डकैत शिवराम गुर्जर मुठभेड़ के दौरान आया पुलिस की गिरफ्त में,
- डकैत से पुलिस ने 315 बोर पचफेरा 50 जिंदा कारतूस और खाली कारतूस किए बरामद,
- डकैत धौलपुर जिले में एक मर्डर के मामले में चल रहा था वाछिंत,
- भरतपुर रेंज आईजी की ओर से डकैत के ऊपर 10000 हजार रुपये का था इनाम घोषित,
- एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में सदर थाना पुलिस और जिला स्पेशल पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई,
16:37 March 22
बीकानेरः देसलसर गांव में युवक पानी की टंकी पर चढ़ा
- बीकानेरः देसलसर गांव में युवक पानी की टंकी पर चढ़ा,
- युवक शराबी बताया जा रहा
- सरपंच सहित ग्रामीण युवक को समझाने जुटे
- CI अरविंद सिंह मौके पर रवाना हुए
15:43 March 22
जयपुरः मानसरोवर इलाके में युवक का अपहरण
- जयपुरः मानसरोवर इलाके में युवक का अपहरण
- मानसरोवर प्लाजा मॉल से हुआ अपहरण
- पुलिस की तरफ से नहीं हुई अभी कोई पुष्टि
- कुछ लोगों ने एक युवक को जबरदस्ती बैठाया था कार में
- सूचना पर इलाके में करवाई गई नाकाबंदी
- मामले की जांच पड़ताल में जुटी है पुलिस
15:38 March 22
टोंकः रिश्वत लेते बैंक मैनेजर रंगे हाथ गिरफ्तार, परिवादी से लोन की राशि बढाने की एवज मे मांगी थी दस हजार रुपये की रिश्वत
- टोंकः रिश्वत लेते बैंक मैनेजर रंगे हाथ गिरफ्तार
- परिवादी से लोन की राशि बढाने की एवज मे मांगी थी दस हजार रुपये की रिश्वत
- बनेठा के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मे एसीबी ने की कार्रवाई
- बैंक शाखा प्रबंधक सहित गार्ड को किया गिरफ्तार
- एसीबी की कार्रवाई के कारण बैंक के बाहर लगी ग्रामीणो की भीड़
- सुरेंद्र कुमार है रिश्वतखोर बैंक मैनेजर का नाम
- दलाल भोलू राम भी गिरफ्तार किया,
- टोंक एसीबी के सीआई राजेश वर्मा के नेतृत्व में चल रही है कार्रवाई
15:14 March 22
जयपुरः राज्य में बनाए जाएंगे कंटेंटमेंट जोन
- जयपुरः राज्य में बनाए जाएंगे कंटेंटमेंट जोन
- जिन क्षेत्रों में ज्यादा पाए जाएंगे संक्रमित
- उन सभी क्षेत्रों को किया जाएगा चिन्हित
- किसी एरिया में 5 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए तो वहां मिनी कंटेंटमेंट जॉन किया जाएगा घोषित
- क्वारनटीन की भी व्यवस्था भी होगी लागू
15:14 March 22
चूरूः राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल चूरू में, सर्किट हाउस में CWC मेंबर से की मुलाकात
- चूरूः राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बैनीवाल चूरू में,
- सर्किट हाउस में CWC मेंबर से की मुलाकात,
- स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन पालना सुनिश्चित करने के निर्देश,
- बालको पर बढ़ते अपराधों पर जताई चिंता,
- भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के पुनर्वास के लिए शुरू होगी योजना,
- शिक्षा से जोड़ने के किए जाएंगे प्रयास,
- अगले माह से स्कूलों में शुरू होगा सुरक्षित स्पर्श जागरूकता अभियान।
13:53 March 22
जयपुर-कोरोना संक्रमण से जुड़ी बड़ी खबर
- 23 रेल यात्री पाए गए कोरोना संक्रमित
- 20 मार्च को लिए गए थे इनके सैंपल
- जयपुर पहुंची अलग अलग ट्रेन के यात्री बताए जा रहे ये सभी
- सभी संक्रमितों की सूची बनाकर किया जा रहा सबको होम क्वारनटीन
- राजस्थान के अलग अलग जिलों से है ये यात्री
12:40 March 22
बाड़मेर से बड़ी खबर
- पाकिस्तान से आई 7 किलो हेरोइन पकड़ने का मामला
- SOG पंजाब तस्कर अग्रेजसिह को लाई बाड़मेर
- SOG ASP कमलसिंह भी मौजूद
- आरोपी अग्रेजसिह से SOG कर रही पूछताछ
- SOG आरोपी को आज करेंगी कोर्ट में पेश
11:12 March 22
झालावाड़ से ब्रेकिंग न्यूज
- झालावाड़ में भतीजे ने किया रिश्तों का कत्ल
- भतीजे ने चाचा को पत्थरों से मार मार कर की हत्या
- जमीनी विवाद के चलते की हत्या
- झालावाड़ के सारोला थाना क्षेत्र का है मामला
11:12 March 22
जोधपुर से बड़ी खबर
- जोधपुर में शिक्षिका ने की आत्महत्या
- चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 12 सेक्टर में महिला शिक्षक तृप्ता अरोड़ा ने की आत्महत्या
- चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- फिलहाल महिला के कमरे को पुलिस ने लॉक किया है
- चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस मौके पर
10:57 March 22
कोरोना को लेकर सीएम अशोक गहलोत के ट्वीट
- सिंगापुर समेत कई देशों ने कोरोना नियंत्रण के लिए बड़े जुर्माने
- और कड़ी सजा का प्रावधान किया था जिसके कारण वहां जनता ने कोविड प्रोटोकॉल फॉलो किया
- वर्तमान में वहां अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है
- भारत में भी कई राज्यों ने कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर बड़े जुर्माने लगाए हैं, प्रदेश सरकार ने अभी इस तरह के कदम नहीं उठाए हैं
- लेकिन कोविड प्रोटोकॉल सही से फॉलो ना होने के कारण प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, मेरी अपील है कि आमजन बिल्कुल लापरवाही ना बरतें
- सभी कोविड प्रोटोकॉल का सही तरह पालन करें, अन्यथा सरकार को सख्त कदम उठाने पड़ेंगे
10:05 March 22
श्रीगंगानगर से बड़ी खबर
- श्रीगंगानगर केंद्रीय कारागृह में बंदी ने किया ख़ुदकुशी का प्रयास
- फांसी का फंदा लगाकर की ख़ुदकुशी की कोशिश
- बंदी की हालत बताई जा रही खतरे से बाहर
- कारागृह के प्रहरी ने कोतवाली थाना में दर्ज करवाया मुकदमा
09:57 March 22
डीजीपी की संपर्क सभा
- जोधपुर दौरे पर डीजीपी एमएल लाठर
- डीजीपी लाठर ने पुलिस कर्मियों से कहा
- आप लोग वर्दी के साथ पिस्टल लगा के क्यों नहीं घूमते हो
- क्या शर्म आती है? यूपी में लगाकर घूमते हैं
- आप लगाकर घूमोगे तो वैसे ही अपराधियों के हौसले कमजोर हो जाएंगे
08:38 March 22
अजय माकन का जयपुर दौरा
- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव अजय माकन आज पहुंचेगे जयपुर
- सुबह 11:45 पर पहुंचने का प्रस्तावित है समय
- सांय 4 बजे PCC मुख्यालय पर करेंगे बैठक
- माकन रात 8 बजे जयपुर से करेंगे प्रस्थान
06:41 March 22
कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने जैसलमेर में अंधड़ से हुए फसलों के नुकसान की जिला कलक्टर से रिपोर्ट ली
- जैसलमेर शहर सहित कई ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त तूफान
- सभी स्थानों पर हुई बिजली गुल
- तूफान से फसलों को नुकसान होने की आशंका
- 40 से 50 किमी की रफ़्तार से चल रहा है डेजर्ट स्टार्म
- सामान्य जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त
- कई छपर और होर्डिंग्स तिनके की तरह उड़े
- अजमेर शहर सहित कई जिलों में जबरदस्त तूफान
- सभी स्थानों बिजली हुई गुल, तूफान से फसलों को नुकसान होने की बताई जा रही संभावना
- चारो तरफ आसमान में धूल ही धूल दूर-दूर तक
- नहीं नजर आ रही पहाड़ियां