राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नवलगढ़(झुंझुनूं): बागोरिया की ढाणी में दर्दनाक हादसा, नवोड़ी कोठी इलाके में मिट्टी में दबने से 3 बच्चों की मौत - 20 मार्च की खबरें

Rajasthan latest breaking news of today 20 march 2021
Rajasthan latest breaking news of today 20 march 2021

By

Published : Mar 20, 2021, 9:57 AM IST

Updated : Mar 20, 2021, 10:23 PM IST

22:20 March 20

नवलगढ़(झुंझुनूं): बागोरिया की ढाणी में दर्दनाक हादसा, नवोड़ी कोठी इलाके में मिट्टी में दबने से 3 बच्चों की मौत

  • नवलगढ़(झुंझुनूं): उपखंड क्षेत्र की बागोरिया की ढाणी में दर्दनाक हादसा
  • नवोड़ी कोठी इलाके में मिट्टी में दबने से 3 बच्चों की दर्दनाक मौत
  • घर के पास ही मिट्टी के टीले में खेल रहे थे 4 मासूम
  • हादसे में 2बालक व 1बालिका की मौत
  • मिट्टी में दबे एक अन्य मासूम को किया जयपुर रैफर
  • जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी पहुंचे मौके पर
  • घटनास्थल का ले रहे हैं जायजा
  • 3 मासूमों की मौत के बाद बागोरिया की ढाणी में मचा कोहराम

22:15 March 20

कोटाः फिर कोटा में बढ़ रहा कोविड -19 संक्रमण, एक बुजुर्ग महिला की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत

  • कोटाः फिर कोटा में बढ़ रहा कोविड -19 संक्रमण
  • एक बुजुर्ग महिला की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत
  • आज भी कोटा से सामने आए हैं 56 पॉजिटिव मरीज
  • बीते दो दिनों में अब तक सामने आ चुके हैं 120 मरीज
  • जबकि 10 दिन पहले कोविड-19 से पॉजिटिव आ रहे थे महज 10 से 15 के आसपास मरीज

22:14 March 20

देवगढ (राजसमन्द): जिले के दिवेर थाना क्षेत्र में रोडवेज बस व कार में हुई टक्कर, कार चालक की मौत

  • देवगढ (राजसमन्द): जिले के दिवेर थाना क्षेत्र में रोड़वेज बस व कार में हुई आमने सामने की जोरदार टक्कर
  • हादसे में कार चालक की हुई दर्दनाक मौत
  • सूचना पर पहुँची थी दिवेर पुलिस
  • गम्भीर घायल कार चालक को देवगढ अस्पताल पहुचाया जहां कार चालक की हुई मौत
  • बस कामलीघाट से जा रही थी उदयपुर
  • वही कार गोमती से कामलीघाट की ओर आ रही थी
  • दिवेर के नर्सरी के पास हुआ हादसा
  • हादसे में ओर यात्री भी हुए हैं घायल

22:03 March 20

जोधपुरः खेजड़ली रोड पर पलटा टैंकर, लगी आग, पुलिस ने रोका यातायात

  • जोधपुरः खेजड़ली रोड पर पलटा टैंकर
  • पलटने से लगी टैंकर में आग
  • जोधपुर से रवाना हुई दमकलें
  • यातायात रोका, पुलिस पहुंची मौके पर

22:03 March 20

जयपुरः गुड गवर्नेन्स की दिशा में मुख्यमंत्री की नई पहल

  • जयपुरः गुड गवर्नेन्स की दिशा में मुख्यमंत्री की नई पहल
  • नए वित्तीय वर्ष से पहले ही बजट घोषणाओं की समीक्षा शुरू
  • क्रियान्विति के लिए नया माॅडल तैयार करने के निर्देश

22:02 March 20

डूंगरपुरः शादी का झांसा देकर ठगे 3 लाख 20 हज़ार रुपए

  • डूंगरपुरः  शादी का झांसा देकर ठगे 3 लाख 20 हज़ार रुपए
  • धम्बोला थाना क्षेत्र की एक स्कूल की अध्यापिका है पीड़िता
  • धम्बोला पुलिस ने जयपुर के बगरू निवासी अरुण चौधरी और सहयोगी विकास नैनिवाल को किया नामजद
  • आरोपी अरुण पहले शादीशुदा और दो बच्चों का है पिता
  • पोल खुलने पर अब नही रकम भी नही लौटा रहा आरोपी
  • पुलिस ने षड्यंत्र और धोखाधड़ी का किया केस दर्ज

22:02 March 20

जयपुरः आबकारी विभाग की पॉलिसी होती दिख रही सफल

  • जयपुरः आबकारी विभाग की पॉलिसी होती दिख रही सफल
  • पहले फेज में 65 प्रतिशत शराब दुकानों की धरोहर राशि हुई जमा
  • विभाग कर रहा प्रदेशभर में 7665 दुकानों की नीलामी
  • पहले फेज में 5816 दुकानों के लिए लगी थी ऑनलाइन बोली
  • इनमें से 4976 दुकानों के लिए जमा हुई धरोहर राशि
  • इन दुकानों की 7077.56 करोड़ रुपए थी रिजर्व प्राइस
  • इसके विपरीत 9412.12 करोड़ रुपए की आय होगी विभाग को
  • इस तरह पहले फेज में ही 2335 करोड़ रुपए की हो रही बढ़त
  • पिछले वर्ष 2019-20 में कुल आय थी 9591 करोड़ रुपए
  • दूसरे फेज में 1979 शराब दुकानों के लिए हो रही नीलामी
  • शराब दुकानों की तीसरे फेज की नीलामी अब होगी 24 मार्च को

22:01 March 20

जयपुरः न्यूनतम हवाई किराए की दरों में बढ़ोतरी,

  • जयपुरः न्यूनतम हवाई किराए की दरों में बढ़ोतरी,
  • केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 5% की बढ़ोतरी की,
  • फ्लाइट समय के अनुरूप 7 श्रेणियां हैं निर्धारित,
  • इनमें सबसे कम 40 मिनट तक के समय की है श्रेणी,
  • इस श्रेणी में अभी न्यूनतम किराया लगता है 2200 रुपए,
  • लेकिन 5 फ़ीसदी बढ़ोतरी से यह किराया होगा 2310 रुपए,
  • 40 से 60 मिनट अवधि की श्रेणी में भी 5% की होगी बढ़ोतरी,
  • 60 से 90 मिनट, 90 से 120 मिनट, 120 से 150 मिनट,
  • 150 से 180 मिनट और 180 से 210 मिनट के न्यूनतम किराए में बढ़ोतरी,
  • हालांकि अधिकतम लिमिट श्रेणी में नहीं की गई है बढ़ोतरी,
  • एविएशन टर्बाइन फ्यूल की महंगी दरों के चलते बढ़ाई गई प्राइस लिमिट,
  • इससे पहले 12 फरवरी को भी की गई थी हवाई किराए की दरों में बढ़ोतरी,

22:01 March 20

राजसमंद से बड़ी खबर, रोडवेज और कार की टक्कर, कार चालक युवक की मौके पर मौत

  • राजसमंद से बड़ी खबर, रोडवेज और कार की टक्कर,
  • कार चालक युवक की मौके पर मौत,
  • एक महिला गंभीर घायल,
  • वहीं रोडवेज बस भी टक्कर के बाद पलटी,
  • हालांकि बस यात्रियों को नहीं है गंभीर चोटें,
  • सूचना के बाद दिवेर थाना पुलिस मौके पर,
  • दिवेर थाना क्षेत्र के छापली नर्सरी मोड़ की घटना

22:00 March 20

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया रविवार को रहेंगे लालसोट और गंगापुर सिटी के दौरे पर

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया रविवार को रहेंगे लालसोट और गंगापुर सिटी के दौरे पर
  • विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

21:59 March 20

सिणधरी (बाड़मेर): सिणधरी पुलिस की भाटा सरहद पर बड़ी कार्रवाई, अफीम की फसल पकड़ी

  • सिणधरी (बाड़मेर): सिणधरी पुलिस की भाटा सरहद मे बड़ी कार्रवाई
  • 8824 अवैध अफीम के पौधो की फसल पकड़ी
  • भाटा सरहद मे किसान दिपाराम के खेत मे अवैध उगाई
  • अनार के पौधो के बिच मे पककर हो चुकी थी तैयार
  • सिणधरी थानाधिकारी बलदेवराम चौधरी के नेतृत्व मे हुई कार्रवाई।

20:17 March 20

सवाई माधोपुरः रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 10 में पानी के लिए भटकती मिली बाघिन

  • सवाई माधोपुरः रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 10 में पानी के लिए भटकती मिली बाघिन
  • बाघिन टी 114 ने नम जमीन को पानी के लिए कुरेदा

20:17 March 20

सिरोहीः आबूरोड के चनार में आग से मासूम की मौत का मामला

  • सिरोहीः  आबूरोड के चनार में आग से मासूम की मौत का मामला
  • विधायक जगसीराम कोली मिले पीड़ित परिवार से
  • भामाशाह के सहयोग से दी घर की आवश्यक सामग्री व आर्थिक मदद
  • सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग
  • आग से पूरा घर जलकर हो गया था खाक

20:16 March 20

जयपुरः जिले के पेट्रोल पंप पर 10 अप्रैल को 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल रहेगी

  • जयपुरः जयपुर जिले के पेट्रोल पंप रहेंगे बंद
  • 10 अप्रैल को 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल की घोषणा
  • प्रदेश में पड़ोसी राज्यों के समान तेल की कीमतों की कर रहे हैं मांग
  • ऐसे में 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल की दी चेतावनी
  • मांग नहीं मानने पर 25 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी
  • जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने दी जानकारी

20:16 March 20

कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी की अध्यक्षता में CEC की अहम बैठक

  • कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी की अध्यक्षता में CEC की अहम बैठक
  • बंगाल चुनाव को लेकर हो रही बैठक
  • वर्चुअल माध्यम से हो रही बैठक में CEC और बंगाल स्क्रीनिंग कमेटी के सभी सदस्य जुड़े
  • मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी भी जयपुर से वर्चुअल माध्यम से बैठक में कर रहे शिरकत

20:15 March 20

जोधपुरः बढ़ने लगा कोरोना रोगियों का ग्राफ

  • जोधपुरः बढ़ने लगा कोरोना रोगियों का ग्राफ
  • शनिवार को 47 रोगी नए आये सामने
  • शुक्रवार को 37 रोगी आये थे पॉजिटिव
  • हर दिन बढ़ रहा है आंकड़ा, दूसरी और गाइड लाइन की पालना हो रही हवा

20:15 March 20

जयपुरः पुलिस कमिश्नरेट के पूर्व जिले में किए गए पुलिसकर्मियों के तबादले

  • जयपुरः पुलिस कमिश्नरेट के पूर्व जिले में किए गए पुलिसकर्मियों के तबादले
  • डीसीपी पूर्व अभिजीत सिंह ने जारी की तबादला सूची
  • 6 एसआई, 20 एएसआई और 3 हेड कांस्टेबल की किए गए तबादले

20:14 March 20

उपचुनाव की जंग, बीजेपी विधि प्रकोष्ठ ने उपचुनाव के लिए लगाए प्रभारी और सह प्रभारी

  • उपचुनाव की जंग, बीजेपी विधि प्रकोष्ठ ने उपचुनाव के लिए लगाए प्रभारी और सह प्रभारी
  • विधि मॉनिटरिंग के लिए लगाए प्रभारी और सह प्रभारी

20:14 March 20

जयपुरः ग्रेटर नगर निगम के मालवीय नगर जोन में विजिलेंस टीम की कार्रवाई

  • जयपुरः ग्रेटर नगर निगम के मालवीय नगर जोन में विजिलेंस टीम की कार्रवाई
  • अस्थाई अतिक्रमण हटाते हुए दो कैंटर सामान किया जब्त
  • 6000 रुपये कैरिंग चार्ज भी वसूला

20:13 March 20

कोविडः 19 को लेकर दौसा से बड़ी खबर, प्रतिदिन रात 8 बजे बाद जिले में बंद रहेगे बाजार

  • कोविडः 19 को लेकर दौसा से बड़ी खबर,
  • प्रतिदिन रात 8 बजे बाद जिले में बंद रहेगे बाजार ,
  • सभी प्रकार के सार्वजनिक स्थल भी 8 बजे बाद होंगे बन्द,
  • वैक्सीन नहीं लगवाई तो नहीं मिलेगी पेंशन,
  • सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी होगा वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट,
  • कलेक्ट्रेट में पार्षदों की मीटिंग के बाद कलेक्टर ने लिया निर्णय,

20:13 March 20

जयपुरः आईआईएसएफ वर्ल्ड कप मुकाबला

  • जयपुरः आईआईएसएफ वर्ल्ड कप मुकाबला
  • जयपुर के दिव्यांश सिंह पवार ने जीता ब्रोंज मेडल
  • 10 मीटर एयर राइफल मुकाबले में जीता मेडल

20:12 March 20

जयपुरः आरपीएस कैलाश बोहरा किया बर्खास्त

  • जयपुरः आरपीएस कैलाश बोहरा किया बर्खास्त
  • काम के बदले मांगी थी अस्मत
  • पिछले दिनों मुख्यसचिव की अध्यक्ष्ता में हुई बैठक
  • बैठक में माना था नियम के आधार पर यदि सरकार नैतिक आधार पर किसी राजसेवक का पद पर बने रहने की नही अनुचित
  • अब इसी आधार पर गृह विभाग ने जारी किए आदेश

20:11 March 20

कोटाः कार व बोलेरो में हुई आमने सामने में जबरदस्त भिंड़त

  • कोटाः कार व बोलेरो में हुई आमने सामने में जबरदस्त भिंड़त
  • कापरेन थाना क्षेत्र बलकासा फाटक के पास में कोटा लालसोट मेगा हाइवे पर हुआ बड़ा हादसा
  • हादसे में आधा दर्जन से अधिक हुए घायल
  • तीन गंभीर घायलो को किया कोटा रैफर, 6 जनो को लाया गया कापरेन अस्पताल
  • घायलो में तीन की हालत बताई गंभीर
  • कापरेन पुलिस पहुंची मौके पर

20:10 March 20

भरतपुरः पहलवान रितिका की आत्महत्या के मामले पर चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग का बयान

  • भरतपुरः पहलवान रितिका की आत्महत्या के मामले पर चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग का बयान
  • मंत्री घर के ने कहा सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए
  • रितिका पहलवान ने उपविजेता रहने के बाद बहुत ही नासमझी वाला कदम उठाया, जो कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण है और दुखद भी
  • मंत्री गर्ग ने कहा माननीय सांसद हनुमान बेनीवाल की सीबीआई जांच की मांग को लेकर नहीं करूंगा कोई कमेंट, इसका भारत सरकार निर्णय करे
  • लेकिन इस तरह की घटनाओं की हम निंदा करते हैं और दुख भी व्यक्त करते हैं
  • मंत्री गर्ग ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को नहीं देना चाहिए तूल

16:32 March 20

कोटाः न्यायालय ने नहीं दी उदयपुर रेंज आईजी सत्यवीर सिंह को पेशी से छूट की इजाजत

  • कोटाः न्यायालय ने नहीं दी उदयपुर रेंज आईजी सत्यवीर सिंह को पेशी से छूट की इजाजत
  • उदयपुर रेंज आईजी सत्यवीर सिंह ने दिया था रेंज की कानून व्यवस्था का हवाला
  • न्यायालय ने टिप्पणी करते हुए इस आवेदन को किया है अस्वीकार
  • 6 पेशियों पर नहीं आने के बाद 4 दिन पहले अंतिम पेशी पर आए थे आईपीएस सत्यवीर सिंह
  • तभी पेश किया गया था पेशी से छूट के लिए प्रार्थना पत्र
  • कोटा चाहर एसपी कहते हुए सत्यवीर सिंह चढ़ गए थे एसीबी के हत्थे

16:30 March 20

विधान सभा उप चुनाव-2021ः प्रशासनिक नोडल अधिकारी की निगरानी में होगी राजनीतिक दलों की सभाएं

  • विधान सभा उप चुनाव-2021ः कोरोना को देखते हुए अति.मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश
  • प्रशासनिक नोडल अधिकारी की निगरानी में होंगी राजनैतिक दलों की सभाएं, रैली और अन्य कार्यक्रम

16:29 March 20

बीकानेरः ऑपेरशन प्रहार में फिर नाल थाना की बड़ी कार्रवाई

  • बीकानेरः ऑपेरशन प्रहार में फिर नाल थाना की बड़ी कार्रवाई
  • एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में हुई कार्रवाई
  • डोडा पोस्त की बड़ी कार्रवाई कर किया ट्रेलर जब्त
  • पंजाब निवासी दो युवकगिरफ्तार
  • एक किवंटल से ज्यादा डोडा पकड़ा
  • नाल सीआई विक्रम चारण के नेतृत्व में कार्रवाई

15:57 March 20

हनुमानगढ़ टाउन में मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में हुई लूट मामले में मैनेजर संजय सिंह शेखावत निकला मास्टर माइंड

  • हनुमानगढ़ टाउन में मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में हुई लूट की वारदात ट्रेस
  • बैंक शाखा का सेकंड मैनेजर संजय सिंह शेखावत निकला मास्टर माइंड
  • 15 मार्च को दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर लूटी थी सोना व नकदी

15:45 March 20

जयपुरः सहकारी उपभोक्ता भण्डारों एवं केवीएसएस में 385 पदों पर होगी भर्ती

  • जयपुरः सहकारी उपभोक्ता भण्डारों एवं केवीएसएस में 385 पदों पर होगी भर्ती
  • राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड ने 20 अप्रेल तक मांगे आवेदन
  • सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने की घोषणा

15:45 March 20

अजमेरः पानी की टंकी पर चढ़े युवक पर मधुमक्खियों का हमला

  • अजमेरः पानी की टंकी पर चढ़े युवक पर मधुमक्खियों का हमला
  • युवक को बचाने के चक्कर में एसएचओ सुनीता गुर्जर भी हुई मधुमक्खी के हमले का शिकार
  • जेएलएन अस्पताल में किया जा रहा है दोनों का इलाज

15:44 March 20

जयपुरः आवासन मंडल में रिश्वत से जुड़ा मामला, आरोपी प्रोजेक्ट इंजीनियर विजय कुमार को भेजा जेल

  • जयपुरः आवासन मंडल में रिश्वत से जुड़ा मामला
  • आरोपी प्रोजेक्ट इंजीनियर विजय कुमार को भेजा जेल
  • एसीबी कोर्ट ने एक अप्रैल तक भेजा जेल
  • एसीबी ने किया था विशेष अदालत में पेश
  • कोचिंग हब में इलेक्टिक ठेके की टेक्निकल बिड की जांच पक्ष में कराने के लिए मांगी थी रिश्वत

15:44 March 20

  • जयपुरः यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सवाई मानसिंह अस्पताल में लगवाया कोरोना टीका

15:43 March 20

नागौर के मानासर एव बीकानेर रोड पर बने रहे ROB का औचक निरीक्षण

  • नागौर के मानासर एव बीकानेर रोड पर बने रहे ROB का औचक निरीक्षण
  • ROB C-61 और ROB C-64 मे  निर्माणधीन कार्य में लेटलतीफी पर केन्द्र की टीम का निरीक्षण
  • जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार एव राष्ट्रीय राजमार्ग के एक्सईएन मुकेश शर्मा से की वार्ता
  • सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय  एडिशनल जनरल डायरेक्टर एव राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य अभियंता  एंव बीकानेर के NH के अधीक्षण अभियता  पहुचें नागौर
  • आरओबी का निर्माण करने वाले एजेंसी को काम की गति को तेज करने के निर्देश

15:35 March 20

जैसलमेरः भीलवाड़ा रेप मामले में जैसलमेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में एक दस्तयाब

  • जैसलमेरः भीलवाड़ा रेप मामले में जैसलमेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में एक को किया दस्तयाब
  • विधानसभा सत्र में मामले को लेकर गुंजा था सदन
  • आरोपी कालू पुत्र घासीराम को किया किया दस्तयाब
  • देवीकोट क्षेत्र में खेत मे मजदूरी के बहाने छिपने का कर रहा था प्रयास
  • डीएसटी और सायबर टीम की सूझबूझ से आरोपी को किया दस्तयाब
  • आरोपी को भीलवाड़ा पुलिस को किया जाएगा सुपुर्द

12:08 March 20

गृह विभाग की समीक्षा बैठक शुरू

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हो रही बैठक
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक
  • जघन्य अपराध, महिलाओं के प्रति अपराध
  • एससी एसटी से संबंधित अपराधों आदि की होगी मीटिंग में समीक्षा
  • मुख्य सचिव निरंजन आर्य, डीजीपी एमएल लाठर
  • प्रमुख सचिव गृह अभय कुमार समेत अन्य विभागों के आला अधिकारी सीएमआर में मौजूद
  • सीएमओ और पीएचक्यू से भी वीसी के जरिए जुड़े गृह विभाग और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी

12:06 March 20

नागौर जिले के मकराना से खबर

  • ग्राम कालवा के शिव मंदिर के पास टोल नाके पर दर्दनाक हादसा
  • अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर,हादसे में बाइक सवार दो लोगों की हुई मौत
  • मकराना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपे
  • मकराना पुलिस जुटी मामले की जांच में

11:59 March 20

सुरंग खोदकर चांदी चुराने का मामला

  • हेयर ट्रांसप्लांट चिकित्सक सुनीत सोनी के घर से चांदी चुराने का मामला
  • सुरंग खोदकर 540 किलोग्राम चांदी चुराने का मामला
  • आरोपी शेखर अग्रवाल की मामले में सीबीआई जांच की गुहार
  • आरोपी की ओर से हाइकोर्ट में आपराधिक याचिका की पेश
  • सुनीत सोनी और एसओजी का बताया गठजोड़
  • अदालत मामले में 25 मार्च को करेगी सुनवाई

11:33 March 20

हनुमानगढ़ में कार और ट्रक की भिड़ंत में 2 की मौत

  • हनुमानगढ़ में कार-ट्रक में भिड़ंत, 2 लोगों की मौत
  • कोहला गांव के पास हुआ हादसा
  • देर रात की बताई जा रही घटना
  • दो घायलों का जिला चिकित्सालय में चल रहा है इलाज

11:21 March 20

पहलवान रितिका सुसाइड केस

  • भरतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में हारने के बाद आत्महत्या करने वाली रितिका पहलवान के मामले में नया मोड़
  • नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में उठाया मुद्दा
  • सांसद हनुमान बेनीवाल ने पूरे मामले की सीबीआई व न्यायिक जांच कराने की मांग की
  • 14 मार्च को भरतपुर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल में हार गई थी रितिका पहलवान
  • इसके बाद अपने फूफा महावीर सिंह फोगाट के यहां फांसी लगाकर कर ली थी आत्महत्या

10:21 March 20

जोधपुर में बड़ा सड़क हादसा

  • ट्रक ने गेटवे बोलेरो को मारी टक्कर
  • गेटवे बोलेरो सवार दो की मौके पर हुई मौत
  • भीष्ण हादसे के बाद हाईवे पर लगा लम्बा जाम
  • दुर्घटना की सूचना पर बोरानाडा थाना पुलिस पहुंची मौके पर
  • एनएच 25 पर नारनाड़ी के पास हुआ हादसा
  • टक्कर इतनी भीषण हुई कि बोलोरो गेट वे में सवार दो जनों की मौके पर ही मौत

08:18 March 20

नवलगढ़(झुंझुनूं): बागोरिया की ढाणी में दर्दनाक हादसा, नवोड़ी कोठी इलाके में मिट्टी में दबने से 3 बच्चों की मौत

  • SOG की बड़ी कार्रवाई
  • नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी प्रकरण 
  • SOG ने एक आरोपी गिरधर सिंह को किया गिरफ़्तार
  • आरोपी से 6 लग्ज़री गाड़ियां की ज़ब्त
  • आमजन के साथ धोखाधड़ी करते हुए निवेश के नाम पर की 400 करोड़ की ठगी
  • फर्जी कंपनियां बनाकर आमजनता की धनराशि का किया निवेश
  • निवेश के नाम पर धनराशि से अपने और परिवार के नाम से खरीदी संपत्तियां और वाहन
  • बाड़मेर से संचालित करता था सोसायटी को आरोपी
  • ATS/SOG ADG अशोक राठौड़ ने दी जानकारी
Last Updated : Mar 20, 2021, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details