राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः आरके पुरम थाना अधिकारी संदीप बिश्नोई को किया लाइन हाजिर - कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान

Rajasthan latest breaking news
Rajasthan latest breaking news

By

Published : Jan 19, 2021, 9:38 AM IST

Updated : Jan 19, 2021, 10:51 PM IST

22:50 January 19

नए उद्योग स्थापित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से मिलेगा सकारात्मक सहयोग-मुख्य सचिव

  • राजस्थान में औद्योगिक विकास की असीम संभावनाएं
  • नए उद्योग स्थापित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से मिलेगा सकारात्मक सहयोग-मुख्य सचिव

21:43 January 19

जयपुरः ग्रेटर नगर निगम की साधारण सभा की पहली बैठक 28 जनवरी को होगी

  • जयपुरः ग्रेटर नगर निगम की साधारण सभा की पहली बैठक
  • 28 जनवरी को  होगी साधारण सभा की बैठक
  • साधारण सभा की बैठक के लिए एजेंडा किया गया तय
  • पार्षदों से प्राप्त विकास प्रस्ताव के आधार पर तय किया गया एजेंडा
  • एजेंडे में शामिल किए गये 9 प्रस्ताव
  • निगम की वर्तमान आर्थिक स्थिति से विकास कार्य प्रभावित नहीं हो
  • तत्काल राहत के लिए लोन लेने, डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था में सुधार सहित अन्य प्रस्ताव पर होगी साधारण सभा में चर्चा

20:28 January 19

जयपुरः लेखा सेवा अधिकारी चौथमल एपीओ

  • जयपुरः लेखा सेवा अधिकारी चौथमल एपीओ
  • एपीओ समय तक वित्त राजस्व विभाग में देनी होगी उपस्थिति

20:27 January 19

कोटाः भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने लिखा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र

  • कोटाः भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने लिखा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र
  • पीडी खातों को लेकर जताई है विधायक दिलावर ने आपत्ति
  • लिखा बीते 2 सालों से केंद्रीय वित्त आयोग के अतिरिक्त राज्य ने नहीं दिए पंचायतों को राशि
  • राज्य सरकार पर लगाया पंचायतों को कमजोर करने की साजिश रचने का आरोप

20:27 January 19

जयपुरः तीसरी नेशनल दिव्यांग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता, कल सुबह 9 बजे प्रतियोगिता का होगा उद्घाटन

  • जयपुरः तीसरी नेशनल दिव्यांग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता
  • कल सुबह 9 बजे प्रतियोगिता का होगा उद्घाटन
  • खेल मंत्री अशोक चांदना करेंगे प्रतियोगिता का उद्घाटन
  • मानसरोवर स्थित केएल सैनी स्टेडियम पर खेली जाएगी प्रतियोगिता
  • बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल भी रहेंगी मौजूद

20:26 January 19

राज्य में मंगलवार को दर्ज हुए सिर्फ 209 नए संक्रमित

  • राजस्थान से कोरोना अपडेट
  • राज्य में मंगलवार को दर्ज हुए सिर्फ 209 नए संक्रमित
  • राजधानी जयपुर में दर्ज हुए 48 नए संक्रमित
  • राज्य में अब कोविड एक्टिव केस बचे 4 हज़ार 304

20:26 January 19

कोटाः आरके पुरम थाना अधिकारी संदीप बिश्नोई को किया लाइन हाजिर

  • कोटाः आरके पुरम थाना अधिकारी संदीप बिश्नोई को किया लाइन हाजिर
  • हैड कॉन्स्टेबल पर भी एसपी डॉ. विकास पाठक ने की है कार्रवाई
  • हाल ही में हुई चाकूबाजी की घटना में माना है लापरवाही
  • जिसके बाद की गई है लाइन हाजिर करने की कार्रवाई

20:25 January 19

जयपुरः भारत सरकार की VGF स्कीम को पुनर्जीवित करने को लेकर होगी बैठक

  • जयपुरः भारत सरकार की VGF स्कीम को पुनर्जीवित करने को लेकर होगी बैठक
  • सीएस निरंजन आर्य की अध्यक्षता में 21 जनवरी को होगी बैठक
  • सुबह 11 बजे से सचिवालय में वीसी के जरिये होगी बैठक

20:25 January 19

कोटाः हाई कोर्ट के निर्देश पर पोक्सों कोर्ट 01 में फिर हुई सुनवाई

  • कोटाः हाई कोर्ट के निर्देश पर पोक्सों कोर्ट 01 में फिर हुई सुनवाई
  • 1 साल पहले सुनाई गई थी कलयुगी पिता को फांसी की सजा
  • 17 वर्षीय मंदबुद्धि बेटी से दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला
  • एक बार फिर से कोर्ट ने दरिंदे पिता को दोषी किया करार

20:24 January 19

जयपुरः अब देर रात तक मिलेगी लो फ्लोर बसें

  • जयपुरः अब देर रात तक मिलेगी लो फ्लोर बसें
  • नाइट कर्फ़्यू हटने के बाद जेसीटीएसएल प्रबंधन ने लिया फ़ैसला
  • सभी रूटों पर अब पहले की तरह चलेंगी बसें

20:23 January 19

रामगंज थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नाबालिग बालिका को किया सूरत से दस्तियाब

  • रामगंज थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
  • रविवार को अपने घर से निकली एक नाबालिग बालिका को किया सूरत से दस्तियाब
  • रामगंज थाने के थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा की भूमिका रही सराहनीय
  • राजस्थान पुलिस लेने गई नाबालिग को सूरत
  • नाबालिक इस वजह से घर से हुई थी रवाना इस बारे में फिलहाल नहीं है कोई जानकारी
  • नाबालिक के जयपुर पहुंचने पर ही होगा खुलासा
  • मोबाइल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस पहुंची नाबालिक तक

18:49 January 19

जोधपुरः एसीबी की कार्रवाई, सूचना सहायक 20 हजार की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

  • जोधपुरः एसीबी की कार्रवाई
  • शेरगढ़ में हुई कार्रवाई
  • सूचना सहायक 20 हजार की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार
  • एक गैर सरकारी कर्मचारी रामूराम भी हुआ गिरफ्तार
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित की अगुवाई में हुई कार्रवाई
  • एसीबी की हेल्पलाइन 1064 पर मिली थी शिकायत

18:18 January 19

  • स्टेट ब्रेवरीज कॉर्पोरेशन कार्यकारी निदेशक का एसीआर चैनल तय
  • कॉर्पोरेशन के एमडी होंगे प्रतिवेदक अधिकारी
  • जबकि कॉर्पोरेशन सीएमडी होंगे समीक्षक अधिकारी
  • एसीएस/प्रमुख सचिव/ सचिव वित्त होंगे स्वीकारकर्ता अधिकारी

18:17 January 19

जयपुरः राजधानी के स्मारकों पर आज से रात्रि कालीन पर्यटन, पुरातत्व निदेशक प्रकाश चंद शर्मा ने आदेश जारी किए

  • जयपुरः राजधानी के स्मारकों पर आज से रात्रि कालीन पर्यटन
  • पुरातत्व निदेशक प्रकाश चंद शर्मा ने आदेश जारी किए
  • नाइट कर्फ्यू हटाने के फैसले के बाद जारी किए आदेश
  • आमेर, नाहरगढ़, अल्बर्ट हॉल, सिसोदिया रानी का बाग
  • और विद्याधर के बाग में शुरू होगा रात्रि कालीन पर्यटन

18:17 January 19

जयपुरः भट्टा बस्ती थाना पुलिस की कार्रवाई, एक दर्जन बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

  • जयपुरः भट्टा बस्ती थाना पुलिस की कार्रवाई
  • एक दर्जन बाल श्रमिकों को कराया मुक्त
  • बच्चों से चूड़ी बनाने का करवाया जा रहा था काम
  • बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं मुक्त कराए गए बच्चे

18:16 January 19

जयपुरः नाहरगढ़ थाना पुलिस की कार्रवाई, नाहरगढ़ रोड स्थित एक दुकान पर मारा छापा

  • जयपुरः नाहरगढ़ थाना पुलिस की कार्रवाई
  • नाहरगढ़ रोड स्थित एक दुकान पर मारा छापा
  • दुकान से टाइटन ब्रांड की नकली घड़ियां बरामद
  • करीब 1070 से ज्यादा पुलिस ने घड़ियां की जप्त
  • आरोपी दुकानदार हरीश चेलानी को किया गिरफ्तार
  • दिनेश ट्रेडर्स के नाम से नाहरगढ़ रोड पर चलाता था दुकान
  • टाइटन ब्रांड की कंपनी की आड़ में बेच रहा था नकली घड़ियां
  • थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने की कार्रवाई

18:16 January 19

निकाय चुनावों को लेकर पीसीसी मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित

  • निकाय चुनावों को लेकर पीसीसी मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित
  • एक दर्जन से ज्यादा नेताओं को मिली कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी
  • मुख्यालय प्रभारी ललित तूनवाल की निगरानी में काम करेगा कंट्रोल रूम
  • निकाय चुनाव प्रबंधन की होगी मॉनिटरिंग
  • चुनाव संपन्न होने तक काम करेगा कंट्रोल रूम

18:15 January 19

कोटाः सहायक खनिज अभियंता मलिक मलिक उशतर की जमानत अर्जी खारिज

  • कोटाः सहायक खनिज अभियंता मलिक मलिक उशतर की जमानत अर्जी खारिज
  • कल कोटा स्पेशल एसीबी टीम ने मलिक को कोर्ट में किया था पेश
  • कोटा एसीबी कोर्ट ने एएमई मलिक को जमानत देने से किया इनकार
  • औचक चेकिंग के दौरान 3 लाख 37हजार रुपये मिले थे एएमई मलिक के पास
  • झालवाड़ से वसूली कर उदयपुर ले जा रहा था एएमई मलिक उशतर
  • विभाग में होकर खान मालिकों से वसूली को कोर्ट ने माना गंभीर

18:14 January 19

जैसलमेरः केंद्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह का जैसलमेर दौरा, जिला अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में ली बैठक

  • जैसलमेरः केंद्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह का जैसलमेर दौरा
  • जिला अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में ली बैठक
  • जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक को किया संबोधित
  • पत्रकारों से बातचीत के दौरान वेक्सीन की सफलता पर बोले मंत्री
  • सबसे सस्ती और प्रभावी वेक्सीन भारत ने बनाई
  • कहा वेक्सीन को लेकर राजनीति करने वाले लोगों पर इसकी सफलता ने उनके मुंह पर एक तमाचा जड़ा है
  • राहुल गांधी के "खून की खेती" बयान पर भी बोले केंद्रीय मंत्री
  • कहा जिनको गेंहू और चावल के पौधे का फर्क पता नहीं वो खेती की बात करे ये उनको सुहाती नहीं है
  • बंगाल चुनावों पर भी बोले शेखावत
  • कहा बंगाल की जनता अब और अन्याय सहन नहीं करेगी
  • 200 से अधिक सीटों पर भाजपा को मिलेगी जीत

17:09 January 19

अलवर के कठूमर क्षेत्र में अज्ञात बदमाश एक सरकारी अध्यापक के चेहरे पर तेजाब फेंक कर हुआ फरार

  • अलवर के कठूमर के जटवाडा ग्राम पंचायत के हनुमान वास में अज्ञात बदमाश एक सरकारी अध्यापक के चेहरे पर तेजाब फेंक कर हुआ फरार।
  • परिजन घायल को दौसा जिले के मंडावर लेकर गए जहां से उसे जयपुर एसएमएस के लिए रैफर कर दिया गया है।
  • घटना की सूचना पर खेड़ली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
  • मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, अभी तक तेजाब फेंकने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

17:09 January 19

जयपुर- जयपुर इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का समापन, 9 श्रेणियों में अवार्ड्स की हुई घोषणा

  • जयपुर- जयपुर इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का समापन
  • 9 श्रेणियों में अवार्ड्स की हुई घोषणा
  • जर्मनी की फ़िल्म चेरी बलोससोम्मस एंड देमोंस को 4 अवार्ड
  • 3 अवार्ड चायना की फ़िल्म द रिफ्लेक्शन को मिले

17:09 January 19

जयपुरः सेशन कोर्ट से एक बंदी ने भागने का किया प्रयास

जयपुरः सेशन कोर्ट से एक बंदी ने भागने का किया प्रयास

चोरी के आरोप में गणेश सैनी को ज्योतिनगर थाना पुलिस ने किया था पेश

पहली मंजिल से नीचे कूदकर भाग रहा था आरोपी

आरोपी के पीछे सिपाही सतीश ने कूदकर पकड़ा आरोपी को

17:08 January 19

जयपुरः कोटा के आईएल इंडस्ट्रीज की जमीन से जुड़ा मामला, मोरों के संरक्षण के मामले में हाइकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

  • जयपुरः कोटा के आईएल इंडस्ट्रीज की जमीन से जुड़ा मामला
  • जमीन पर रहवासी मोरों के संरक्षण से जुड़ा मामला
  • हाइकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब
  • कपूर चंद जैन की पीआईएल पर दिए आदेश
  • जस्टिस सबीना की खंडपीठ ने दिए आदेश
  • याचिका में कहा गया
  • नियमों के विपरीत जाकर मोरों का संरक्षण किए बिना जमीन को किया गया नीलाम

16:41 January 19

कुम्हेर(भरतपुर): सिरसई गांव के पास मिली अज्ञात लड़की की लाश

  • कुम्हेर(भरतपुर): सिरसई गांव के पास मिली अज्ञात लड़की की लाश
  • डॉग स्कॉड और एफएसएल टीम पहुँची मौके पर
  • एएसपी समेत थाना पुलिस, CO ग्रामीण हरिराम मीना है मौके पर मौजूद
  • सरसों के खेत मे लड़की की लाश मिलने से फैली सनसनी,
  • सूचना पर मौके पर पहुँची थाना पुलिस,
  • धनवाड़ा-कुम्हेर सड़क मार्ग पर सिरसई गांव के पास की है घटना

16:36 January 19

जयपुरः हाईवे निर्माण कंपनी से अवैध वसूली से जुड़ा प्रकरण, निलंबित RAS पिंकी मीणा की ओर से पेश की गई जमानत अर्जी

  • जयपुरः हाईवे निर्माण कंपनी से अवैध वसूली से जुड़ा प्रकरण
  • निलंबित RAS पिंकी मीणा की ओर से पेश की गई जमानत अर्जी
  • 10 लाख रुपए घूस मांगने के आरोप में एसीबी ने किया था गिरफ्तार
  • गत 13 जनवरी को हुई थी ट्रैप

16:35 January 19

डूंगरपुर नगरपरिषद में तस्वीर हुई साफ़, 3 निर्दलियो ने वापस लिया नामांकन

  • डूंगरपुर-डूंगरपुर निकाय चुनाव
  • डूंगरपुर नगरपरिषद में तस्वीर हुई साफ़
  • 3 निर्दलियो ने वापस लिया नामांकन
  • अब 40 वार्डो के लिए 105 उम्मीदवार मैदान में
  • कांग्रेस व भाजपा उम्मीदवारों के साथ 25 निर्दलीय अब मैदान में
  • निर्दलीय उम्मीदवारों में अधिकतर भाजपा के बागी
  • ऐसे में भाजपा की बिगड़ सकती है गणित

16:35 January 19

जयपुरः राजधानी में सूदखोरों से परेशान होकर एक व्यक्ति ने दी जान, सुसाइड नोट मिला

  • जयपुरः राजधानी में फिर सूदखोरों ने ली एक जान
  • सूदखोरों से परेशान होकर कैलाश खंडेलवाल ने दी जान
  • विषाक्त पदार्थ खाकर किया सुसाइड
  • इलाज के दौरान कैलाश की जयपुरिया अस्पताल में हुई मौत
  • मृतक ने लिखा सुसाइड नोट
  • सुसाइड नोट में सूदखोरों द्वारा परेशान करने की कही बात
  • पुलिस मामले की जांच में जुटी

16:34 January 19

बाड़मेरः नाबालिग के साथ गेंगरेप कर हत्या करने का प्रकरण, पुलिस व ग्रामीणों के बीच मांगो को लेकर बनी सहमती

  • बाड़मेरः नाबालिग के साथ गेंगरेप कर हत्या करने का प्रकरण,
  • पुलिस व ग्रामीणों के बीच मांगो को लेकर बनी सहमती ,
  • पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने दी जानकारी

16:34 January 19

जयपुरः आईएएस आर्तिका शुक्ला का सचिव नगर विकास न्यास अलवर के पद पर तबादला

  • जयपुरः आईएएस आर्तिका शुक्ला का सचिव नगर विकास न्यास अलवर के पद पर तबादला
  • कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश
  • आईएएस रिया केजरीवाल का इंटर केडर डेपुटेशन
  • विवाह के चलते यूपी कैडर में हुआ इंटर कैडर डेपुटेशन
  • यूपी कैडर के 2017 बैच के आईएएस ईशान प्रताप सिंह से हुआ है विवाह

16:33 January 19

जयपुरः 13वां जयपुर इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2021, "सॉन्ग कैटगरी" में "Special Appreciation Award" की घोषणा

  • जयपुरः 13वां जयपुर इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2021
  • "सॉन्ग कैटगरी" में "Special Appreciation Award" की घोषणा
  • ACP रामगंज, सुनील प्रसाद शर्मा के सॉन्ग को मिला अवार्ड
  • "तू छोड़ ना उम्मीदों का दामन" को मिला अवार्ड
  • Rps सुनील प्रसाद शर्मा की शार्ट फ़िल्म "पंछी" ने जीता था सर्वश्रेष्ठ शार्ट फ़िल्म का अवार्ड

16:32 January 19

जयपुरः सचिवालय कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष अभिमन्यु शर्मा मिले सीएस से, दिया ज्ञापन

  • जयपुरः सचिवालय कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष अभिमन्यु शर्मा मिले सीएस से
  • सीएस निरंजन आर्य से मिलकर दिया ज्ञापन
  • कर्मचारी संघों के चुनाव कराने की मांग
  • कहा पंचायत से लेकर तमाम चुनाव हो रहे हैं
  • लेकिन कर्मचारी यूनियन के चुनाव नहीं कराए जा रहे
  • पेन डाउन या सांकेतिक विरोध की दी चेतावनी
  • ढाई माह से चुनाव कराने की हो रही मांग

15:37 January 19

जयपुरः कोविड 19 वैक्सीन की तीसरी खेप कल आएगी, 5 लाख 50 हजार 500 डोज हवाई मार्ग से पहुंचेगी जयपुर

  • जयपुरः कोविड 19 वैक्सीन की तीसरी खेप कल आएगी जयपुर
  • 5 लाख 50 हजार 500 डोज़ हवाई मार्ग से पहुंचेगी जयपुर

15:11 January 19

सिरोहीः भारजा में रॉकेट लांचर मिलने का मामला, आर्मी की टीम ने किया डिफ्यूज

  • सिरोहीः भारजा में रॉकेट लांचर मिलने का मामला
  • माउंट आबू आंतरिक सुरक्षा बल के करतारसिंह पहुचे मौके पर
  • आर्मी की टीम ग्रेनेड को किया डिफ्यूज
  • डिफ्यूज के बाद धमाके से गूंज उठी पहाड़िया
  • एक बम को अभी डिफ्यूज करना है बाकी
  • थानाधिकारी हनवन्तसिंह भाटी सहित सीआरपीएफ के जवान मौजूद
  • रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भारजा गांव में मिले थे एक लांचर व एक बम

15:02 January 19

जयपुरः यूपीएससी की तर्ज पर आरपीएससी के भी भर्ती कैलेंडर जारी करने की मांग

  • जयपुरः यूपीएससी की तर्ज पर आरपीएससी के भी भर्ती कैलेंडर जारी करने की मांग
  • समस्त बेरोजगार छात्र ने की मांग
  • सीएस से  की ज्ञापन देकर मांग
  • आरएएस सहित सभी भर्तियों का कैलेंडर जारी करने की मांग

15:01 January 19

जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ट्वीट, लिखा- राहुल जी ने फिर दोहराया है कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है

  • जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट
  • राहुल गांधी की प्रेसवार्ता को लेकर ट्वीट
  • कहा - राहुल जी ने फिर दोहराया है
  • कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है
  • नए कृषि कानून कृषि को बर्बाद करने वाले हैं
  • किसानों के भले के लिए कानूनों को वापस लिए जाने की जरूरत है

15:00 January 19

  • रिकार्ड प्रति अभियान के द्वारा 31 जनवरी तक जीएसएस के लेखे होंगे पूर्ण
  • ऑडिट नही कराने वाली जीएसएस के खिलाफ होगी कार्यवाही
  • सहकारिता रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने दी जानकारी

14:17 January 19

सिरोही में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
  • अवैध शराब से भरा कन्टेनर किया जब्त
  • कन्टेनर से अंग्रेजी शराब 570 पेटी की बरामद
  • करीब 50 लाख को बताई जा रही है शराब की कीमत
  • एक आरोपी को भी किया गिरफ्तार
  • आबूरोड़ रीको थाना पुलिस ने की कार्रवाई

14:16 January 19

सूरत हादसे पर राज्यपाल की संवेदना

  • सूरत सड़क दुखान्तिका पर राज्यपाल की शोक संवेदना
  • घटना को राज्यपाल कलराज मिश्रा ने बताया दुखद
  • दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से की कामना

13:16 January 19

मेजर फैजउल्लाहखान की संदिग्ध मौत

  • मेजर फैजउल्लाहखान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला
  • उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के टिटवाल सेक्टर में हुई थी संदिग्ध मौत
  • कंपनी कमांडर के रूप में 6 JAK राइफल्स में थे तैनात
  • शव सीमा क्षेत्र में जोगी पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान मृत पाया गया
  • जयपुर के रहने वाले थे मेजर फैजउल्लाहखान
  • मेजर के पड़ोसी बोले बहुत ही बेहतरीन शख्सियत में से एक शख्सियत थे मेजर
  • कहा-इस दुनिया को अलविदा कह जाना हमारे लिए एक बहुत ही बड़ी क्षति
  • पड़ोसी बोले मिलनसार इंसानों में से एक थे मेजर
  • वहीं आज या कल परिजनों को शव मिलने के बाद जयपुर के घाट गेट इलाके में कब्रिस्तान में किया जाएगा मेजर को सुपुर्द ए खाक

13:16 January 19

रीट भर्ती 2021 से जुड़ा मामला

  • प्रथम लेवल में बीएड योग्यता वाले अभ्यर्थियों को शामिल नहीं करने का मामला
  • हाइकोर्ट ने रीट समन्वयक, प्रमुख शिक्षा सचिव और शिक्षा निदेशक सहित अन्य को जारी किए नोटिस
  • जस्टिस सबीना की खंडपीठ ने दिए आदेश
  • सुनीता व अन्य की याचिका पर दिए आदेश

12:48 January 19

CM अशोक गहलोत लेंगे बैठक

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लेंगे बैठक
  • 4 बजे सीएमआर दिशा समिति की बैठक प्रस्तावित
  • प्रभावी विकास समन्वय के लिए बनी है समिति
  • सम्बन्धित विभागों के अधिकारी होंगे शामिल

12:28 January 19

दौसा घूसकांड प्रकरण

  • एसीबी मुख्यालय से आज जारी हो सकता है IPS मनीष अग्रवाल को नोटिस
  • नोटिस भेजकर मनीष अग्रवाल को बुलाया जा सकता है पूछताछ के लिए एसीबी मुख्यालय
  • एसीबी मुख्यालय में डीजी एसीबी बीएल सोनी और प्रकरण की जांच कर रहे एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह के बीच चल रही मंत्रणा
  • तत्कालीन दौसा एसपी मनीष अग्रवाल के लिए रिश्वत की मांग करने वाले दलाल नीरज मीणा से रिश्वत मांगे जाने वाले इलाकों की तस्दीक का काम हो चुका पूरा
  • दलाल नीरज मीणा से पूरी हो चुकी पूछताछ अब आईपीएस मनीष अग्रवाल पर शिकंजा कसने की तैयारी

12:17 January 19

फैजुल्ला खान की संदिग्ध हालत में मौत का मामला

  • जयपुर के मेजर फैजुल्ला खान की संदिग्ध हालत में मौत का मामला
  • आज राजधानी जयपुर पहुंचेगा मेजर का शव
  • जयपुर के घाट गेट इलाके में स्थित मकान पर पहुंचेगा शव
  • शाम को कितने बजे तक पहुंचे का शव फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं
  • जयपुर के घाट गेट इलाके के नवाब का चौराहे के रहने वाले थे मेजर सैफुल्लाह खान
  • मेजर फैजुल्लाह का परिवार घाटगेट इलाके में रहता है
  • मेजर की मौत की खबर के बाद आस-पड़ोस में शोक की लहर दौड़ गई
  • जयपुर में उनके पिता और भाई रहते हैं मेजर फैजुल्लाह का भाई भी सेना में केप्टन हैं और जयपुर में ही पदस्थ हैं
  • फेजुल्लाह को शुरू से ही देश सेवा का जज्बा था

12:10 January 19

विधायक भरत सिंह का स्पीकर को पत्र

  • कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने  लिखा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र
  • हाल ही में हुए कोटा की 6 विधानसभाओं के 22 शिलान्यास कार्यक्रमों पर जताई आपत्ति
  • उन्होंने कहा कि री-कार्पेंटिंग के कार्यों को भी नई सड़क जैसा किया जा रहा है पेश

12:09 January 19

बीकानेर से बड़ी खबर

  • पाक की नापाक करतूत
  • सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तान से आ रही है कॉल
  • पाक से अलग-अलग नंबरों से आ रही है कॉल
  • लोगों के मोबाइल पर आ रहे फोन
  • +92 नंबरों से आ रही कॉल
  • लोग नहीं कर रहे है रिसीव
  • सीमावर्ती क्षेत्र अक्सर आती कॉल
  • खाजूवाला पुलिस को कुछ लोगों दी सूचना

11:46 January 19

श्रीगंगानगर की खुली जेल में मर्डर

  • श्रीगंगानगर की नरसिंहपुरा बीरानी की खुली जेल में भिड़े सजायाफ्ता कैदी
  • कैदी नत्था सिंह व गौरा सिंह में बीच कहासुनी के बाद हुई हाथापाई
  • कैदी गौरा सिंह था निगरानी ड्यूटी पर
  • नरसिंहपुरा बिरानी खुली जेल में थे दोनों ड्यूटी पर
  • गौरा सिंह ने धारदार हथियार से नत्था सिंह की कर डाली हत्या
  • मृतक नत्था सिंह 3 SHPD का था रहने वाला
  • वारदात के बाद बंदी गोरा सिंह हुआ फरार
  • पुलिस कर रही पकड़ने का प्रयास

11:33 January 19

कोरोना मरीजों के लिए घटे आरक्षित बेड

  • कोरोना मरीजों के घटते ग्राफ को देखते हुए कम किए आरक्षित बेड
  • निजी अस्पतालों में कोरोना के लिए आरक्षित बेड का घटाया दायरा
  • चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने जारी किए आदेश
  • अब 100 बेड से अधिक क्षमता वाले अस्पतालों को 10 बैड रखने होंगे रिजर्व
  • जबकि 60 से 100 बेड क्षमता वाले अस्पतालों के सभी बेड किए गए अनारक्षित
  • हालांकि इस छूट के साथ ही यह भी दिए गए निर्देश
  • किसी भी परिस्थिति में 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद फिर से आरक्षित किए जा सकते बेड

11:23 January 19

जयपुर से खबर

  • जयपुर के मेजर फैजुल्ला खान की संदिग्ध हालत में मौत का मामला
  • आज राजधानी जयपुर पहुंचेगा मेजर का शव
  • जयपुर के घाट गेट इलाके में स्थित मकान पर पहुंचेगा शव
  • शाम को कितने बजे तक पहुंचे का शव फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं
  • जयपुर के घाट गेट इलाके के नवाब का चौराहे के रहने वाले थे मेजर सैफुल्लाह खान

10:30 January 19

सूरत हादसा

  • सूरत सड़क हादसे में बांसवाड़ा निवासी 15 मजदूरों की मौत पर सीएम गहलोत ने जताया दुख
  • मृतक आश्रितों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि और घायलों को 50 हजार की राहत राशि की घोषणा

09:53 January 19

जयपुर में महिला कांस्टेबल पर हमला

  • जयपुर में निर्भया स्क्वाड की महिला कांस्टेबल पर हमला
  • पार्क में बैठे एक युवक को शोर करने और मास्क नहीं लगाने पर टोकना पड़ा भारी
  • आरोपी युवक ने हाथ में क्लिप पहनकर महिला कॉन्स्टेबल के मुंह पर मारा मुक्का
  • हमले में महिला कांस्टेबल सोनू की नाक की हड्डी टूटी
  • गलता गेट थाना इलाके ग्रीन वैली पार्क की घटना
  • महिला कांस्टेबल पर हमला कर भाग रहे युवक लोकेश को लोगों ने दबोच कर किया पुलिस के हवाले
  • महिला कांस्टेबल सोनू को करवाया गया अस्पताल में भर्ती

09:23 January 19

कोटाः आरके पुरम थाना अधिकारी संदीप बिश्नोई को किया लाइन हाजिर

  • जयपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई
  • 3 कारोबारी समूहों पर आयकर छापा
  • 200 अधिकारियों की टीम ने बिल्डर समूह पर मारा छापा
  • सुमेर सैनी, गोकुल कृपा ग्रुप पर छापेमारी
  • 100 पुलिस के जवान भी कार्रवाई में शामिल
  • बड़ी संख्या में काली कमाई हो सकती है उजागर
  • कोविड-19 के बाद IT इन्वेस्टीगेशन की बड़ी कार्रवाई
  • करोड़ों रुपये की काली कमाई हो सकती है उजागर
Last Updated : Jan 19, 2021, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details