राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बाड़मेर: ATS का बड़ा धमाका, मुख्य कुरियर मीरा खान गिरफ्तार - Rajasthan assembly session

Rajasthan latest breaking news of today 16 February 2021
Rajasthan latest breaking news of today 16 February 2021

By

Published : Feb 17, 2021, 7:22 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 11:17 PM IST

23:17 February 17

बाड़मेर: ATS का बड़ा धमाका, मुख्य कुरियर मीरा खान गिरफ्तार

  • बाड़मेर: ATS का बड़ा धमाका, मुख्य कुरियर मीरा खान गिरफ्तार.
  • अमरकोट,पाकिस्तान से 7 किलो हेरोइन आई थी भारत, खेप मीरा खान लेकर आया था,

22:17 February 17

जयपुरः पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, डीजल 35 पैसे और पेट्रोल 36 पैसे महंगा

  • जयपुरः पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी
  • डीजल 35 पैसे और पेट्रोल 36 पैसे महंगा
  • डीजल के दाम  88.69 रुपये प्रतिलीटर
  • पेट्रोल के दाम 96.37रुपये प्रतिलीटर हुए

22:13 February 17

जोधपुरः बालेसर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के पास बीएसएफ के ट्रक व एक निजी मिनी ट्रक के बीच टक्कर

  • जोधपुरः बालेसर  थाना क्षेत्र के  राष्ट्रीय राजमार्ग  के पास बीएसएफ के ट्रक व एक निजी मिनी ट्रक के बीच टक्कर
  • निजी मिनी ट्रक में सवार बालेसर निवासी पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं
  • गंभीर रूप से दोनों घायलों को जोधपुर एमडीएम में भेजा है
  • बालेसर पुलिस पहुंची मौके पर, अभी थोड़ी देर पहले हुई घटना
  • घायल दोनों पिता-पुत्र जोधपुर से वापिस बालेसर आ रहे थे

22:12 February 17

राज्य की अन्य सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन का मामला

  • राज्य की अन्य सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन का मामला
  • दिल्ली हाइकोर्ट ने सरकार को नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की दी अनुमति
  • नियुक्तियां याचिका के अंतिम फैसले के अधीन रहेंगी। मामले में अगली सुनवाई 14 जुलाई को होगी।

22:06 February 17

श्रीगंगानगर : फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, पेट्रोल 62 पैसे हुआ महंगा

  • श्रीगंगानगर  : फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम,लगातार तीसरे दिन बढ़े दाम
  • बुधवार को पेट्रोल 62 पैसे हुआ महंगा
  • नॉर्मल पेट्रोल पहुंचा 100.69 पर,नॉर्मल डीजल के भाव हुए 92.65 रुपए प्रति लीटर।

22:06 February 17

बाड़मेरः 24 घण्टे से लापता युवक का शव मिला टांके में

  • बाड़मेरः 24 घण्टे से लापता युवक का शव मिला टांके में
  • पुलिस ने शव को रखवाया जिला अस्पताल की मोर्चरी में,
  • मृतक पपु कुमार था मेघवालो की बस्ती,मांगता निवासी,
  • कवास कस्बे में एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था पपु कुमार,
  • प्रथमदृष्टया युवक द्वारा आत्महत्या करने का लग रहा मामला,
  • नागाणा SHO नरपतदान ने दी जानकारी,
  • नागाणा थाना क्षेत्र के कवास कस्बे की घटना

22:05 February 17

  • प्रदेश भाजपा में गुटबाजी का मामला
  • वसुंधरा समर्थकों के बयानों पर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया
  • वसुंधरा जी हैं सम्मानित नेता में व्यक्तिगत तौर पर करता हूं उनका सम्मान
  • कहा- गुटबाजी और थे में बाजी की खबरें मीडिया और सोशल मीडिया की देन
  • भाजपा चल रही है एक मिशन के रूप में
  • टोंक मालपुरा प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा में बोले पूनिया

22:05 February 17

जयपुर-राजस्थान में बुधवार को हुआ रिकॉर्ड कोविड वैक्सीनेशन

  • जयपुर-राजस्थान में बुधवार को हुआ रिकॉर्ड कोविड वैक्सीनेशन
  • एक दिन में सर्वाधिक एक लाख 22 हजार पंचायती राज संस्थाओं के कर्मियों का हुआ वैक्सीनेशन
  • बुधवार के निर्धारित लक्ष्य का 80% से अधिक हुआ अचीवमेंट

22:04 February 17

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया का गुपचुप दिल्ली दौरा

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया का गुपचुप दिल्ली दौरा
  • बुधवार को दिल्ली दौरे पर आए थे डॉ सतीश पूनिया
  • कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की भी है चर्चा

22:04 February 17

अलवरः किसानों के रेल रोको आंदोलन में अलवर के अजरका स्टेशन पर किसान करेंगे चक्का जाम

  • अलवरः किसानों के रेल रोको आंदोलन में अलवर के अजरका स्टेशन पर किसान करेंगे चक्का जाम
  • रेलवे की तरफ से सुरक्षा के किए गए बेहतर इंतजाम।
  • ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, सभी स्टेशन पर रेलवे की तरफ से किए गए बेहतर इंतजाम।
  • खाने के रहेंगे बेहतर इंतजाम, किसी भी यात्री को नही होगी कोई दिक्कत।

20:33 February 17

जयपुरः किसानों का कल रेल रोको प्रदर्शन पर रेलवे हाई अलर्ट

  • जयपुरः किसानों का कल रेल रोको प्रदर्शन पर रेलवे हाई अलर्ट
  • कल 12 बजे से शाम 4 बजे तक पटरियों पर प्रदर्शन की सूचना
  • रेलवे प्रशासन ने रेलवे सुरक्षा बलों को तैनात रहने के दिए निर्देश
  • रेल सम्पति और यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हो-आरपीएफ अलर्ट
  • किसान प्रदर्शन के दौरान ट्रेनों को पहले स्टेशन पर रोकने के निर्देश
  • रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों को डायवर्ट नहीं करने की सूचना
  • क्योंकि डायवर्ट होकर आने में 4 घंटे से ज्यादा समय लगेगा
  • ऐसे में स्टेशन पर ही ट्रेनों को रोकने के निर्देश
  • यात्रियों को खाने-पीने की सुचारू व्यवस्था रखने के निर्देश

20:33 February 17

जयपुरः सहायक वन संरक्षक और वन रेंज आफिसर ग्रेड परीक्षा कल

  • जयपुरः सहायक वन संरक्षक और वन रेंज आफिसर ग्रेड परीक्षा कल
  • 18 फरवरी से 26 फरवरी तक परीक्षा आयोजित होगी
  • 18 फरवरी को सामान्य ज्ञान का प्रश्न सुबह 9 से 12 बजे तक
  • अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
  • ऐच्छिक विषयों पर 19 और 20 फरवरी और
  • 22 और 26 फरवरी तक सुबह 9 से 12 बजे तक
  • दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक दो सत्रों में होगी परीक्षा
  • परीक्षा केंद्रो पर वीडियोग्राफी,पर्यवेक्षक और
  • पुलिस नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है
  • जिला कलेक्ट्रेट के कमरा न.116 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की

20:33 February 17

  • किसानों कल 12:00 से 4:00 तक रेल  रोको अभियान जयपुर के जगतपुरा स्टेशन पर कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े किसान रुकेंगे रेल

20:32 February 17

दौसाः बस पलटने से दो लोगों की मौत, 20 घायल

  • दौसा बस पलटने से तकरीबन दो दर्जन यात्री घायल
  • महुआ क्षेत्र उपखंड क्षेत्र का है मामला
  • यात्री बस पलटने से 2 लोगों की मौके पर मौत 20 लोग घायल
  • महुआ उपखंड के कीर्ति नंगला गांव के पास बताया जा रहा है घटनास्थल
  • घायलों को  महुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया भर्ती

20:31 February 17

शाहबाद (बारां): नेशनल हाईवे 27 मुड़ियर टोल प्लाजा पर जयपुर पुलिस स्पेशल टीम की मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई जारी

  • शाहबाद (बारां): नेशनल हाईवे 27 मुड़ियर टोल प्लाजा पर जयपुर पुलिस स्पेशल टीम की मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई जारी
  • मेटाडोर में डोडा चूरा भारी मात्रा होने की मिल रही है खबर।
  • अवैध मादक पदार्थों की कार्यवाही से स्थानीय लोगों को रखा जा रहा है दूर।
  • अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बड़े गिरोह का हो सकता है पर्दाफाश।
  • पुलिस उप अधीक्षक कजोड़ मल सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन भारी संख्या में तैनात।

19:56 February 17

जोधपुरः एमडीएम अस्पताल के सीसीयू में ऑब्सर्वेशन में गुजरा आसाराम का दिन

  • जोधपुरः एमडीएम अस्पताल के सीसीयू में ऑब्सर्वेशन में गुजरा आसाराम का दिन
  • आज शाम तक नही हुई एंजियोग्राफी, हार्ट से जुड़ी पुरानी बीमारी के चलते रखा ऑब्जरवेशन में
  • कल कार्डियोलॉजी के डॉक्टर करेंगे स्वास्थ्य जांच
  • उसके बाद तय होगी एंजियोग्राफी, अगर ब्लॉकेज आते है तो उपचार होगा तय
  • फिलहाल सीसीयू में आराम कर रहा है आसाराम
  • कल देर रात जेल में सीने में दर्द की शिकायत के बाद लाया गया था
  • पहले महात्मा गांधी अस्पताल और उसके बाद मथुरा दास माथुर अस्पताल रेफर किया गया

19:54 February 17

सिरोहीः माउंट आबू में सड़क बनी जान पर आफत

  • सिरोहीः  माउंट आबू में सड़क बनी जान पर आफत
  • ख़राब सड़क पर हवा में उछाल बाईक सवार
  • ढूंढाई मार्ग की घटना, बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
  • शहर में सिवरेज के काम के चलते जगह जगह ख़राब है सड़के
  • प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान

19:53 February 17

जोधपुर शहर के झालामंड के पास एक जेसीबी के सड़क क्रॉस करते समय कार टकरा गई

  • जोधपुर शहर के झालामंड के पास एक जेसीबी के सड़क क्रॉस करते समय कार टकरा गई
  • पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए
  • घायलों को एमडीएम अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया
  • सड़क पर कट नहीं होने से आए दिन इस तरह की घटनाएं होती है

19:53 February 17

  • राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा पेट्रोल एवं गैस की वृद्धि को लेकर राजस्थान युवा कांग्रेस कार्यालय से लेकर पानी पेच तिराया स्थित पेट्रोल पंप तक कार एवं मोटरसाइकिल खींच कर अपना विरोध प्रदर्शन किया ।

19:52 February 17

भरतपुर के बीनारायन गेट के रैगर मोहल्ले में 500 रुपये को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक को मारा चाकू

  • भरतपुर के बीनारायन गेट के रैगर मोहल्ले में 500 रुपये को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक को मारा चाकू
  • स्थानीय लोगो ने घायल युवक को पहुँचाया अस्प्ताल।
  • जिला आरबीएम अस्प्ताल में युवक का इलाज जारी।
  • आरोपी युवक और पीड़ित युवक करते है खाना बनाने का काम।
  • एडवांस पैसे लेकर काम नहीं करने पर हुआ झगड़ा।

19:51 February 17

कोटाः पहले पति ने महिला पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला

  • कोटाः पहले पति ने महिला पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला
  • तलाक के बाद महिला ने की थी दूसरी शादी
  • इससे आरोपी सिराज ने दिया वारदात को अंजाम
  • उद्योगनगर थाना क्षेत्र के सूरसागर की घटना
  • चाकुओं के हमले में गंभीर घायल महिला तबस्सुम पत्नी सद्दाम को कराया अस्पताल में भर्ती
  • आरोपी सिराज पूर्व में चाकूबाजी की वारदात में जेल में रह चुका है बंद छावनी

19:51 February 17

  • आपदा प्रबंधन के दल का सचिवालय में शुक्रवार को कार्यक्रम
  • आग व अन्य दुर्घटनाओं में कैसे लोगों को बचाया जाता है
  • यह दिखाया जाएगा सचिवालय के प्रांगण में
  • शुक्रवार को शाम 5:00 बजे होगा कार्यक्रम

19:50 February 17

चूरूः तारानगर में 95 साल की बुजुर्ग महिला ने की खुदकुशी

  • चूरूः तारानगर में 95 साल की बुजुर्ग महिला ने की खुदकुशी
  • गांव ओजरिया में कुई में कूदकर दी जान
  • ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना,पुलिस ने शव को रखवाया अस्पताल की मोर्चरी में।

17:46 February 17

  • अजमेरः सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित जिला पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा पहुंचे
  • गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट व चिकित्सा राज्यमंत्री सहित कई नेता पहुंचेंगे
  • ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में सोनिया गांधी की तरफ से चादर पेश की जाएगी
  • जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने तैयारियों का लिया जायजा

17:44 February 17

भीलवाड़ाः गंगापुर में राज्य सरकार के तीन मंत्री

  • भीलवाड़ाः गंगापुर में राज्य सरकार के तीन मंत्री
  • शांति धारीवाल, रघु शर्मा व उदयलाल आंजना
  • तीनों मंत्री हैं नगरपालिका के कार्यक्रम में उपस्थित
  • नपा के विकास कार्यों का उद्घाटन-शिलान्यास का है कार्यक्रम
  • नगरपालिकाध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने का भी है अवसर
  • सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में स्थित है गंगापुर कस्बा
  • सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले हैं उपचुनाव

17:28 February 17

छबड़ाः विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

  • छबड़ाः विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला,
  • पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ़्तार,
  • छबड़ा निवासी राजू ढीमर को किया गिरफ़्तार,
  • आरोपी ने पीड़िता को बस में से बहला फुसला कर किया था दुष्कर्म,
  • लगातार आठ दिनों तक विवाहिता को अलग अलग स्थानों ले जाकर किया था दुष्कर्म,

17:27 February 17

जयपुरः मुहाना थाना पुलिस की कार्रवाई, चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश

  • जयपुरः मुहाना थाना पुलिस की कार्रवाई
  • मुहाना मंडी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश
  • गैंग में शामिल चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • आरोपियों से चुराया गया लाखों रुपए का माल भी बरामद
  • पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ

16:55 February 17

20 फरवरी को डीजीपी एमएल लाठर करेंगे जयपुर पुलिस लाइन का निरीक्षण

  • जयपुरः 20 फरवरी को डीजीपी एमएल लाठर करेंगे जयपुर पुलिस लाइन का निरीक्षण
  • निरीक्षण के बाद संपर्क सभा के माध्यम से जवानों से होंगे रूबरू
  • इसके बाद पुलिस कमिश्नरेट में आला अधिकारियों की लेंगे क्राइम मीटिंग
  • निरीक्षण और क्राइम मीटिंग को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी जुटे तैयारियों में

16:54 February 17

जयपुरः नेशनल हाईवे टोल प्लाजाओं पर ऑल लेन, फास्टैग लेन 88 फीसदी सफल

  • जयपुरः नेशनल हाईवे टोल प्लाजाओं पर ऑल लेन, फास्टैग लेन 88 फीसदी सफल
  • प्रदेश में नेशनल हाईवेज पर हैं कुल 89 टोल प्लाजा
  • पहले दिन फास्टैग से 88.02 फीसदी वाहनों के कटे टोल
  • 0.47 फीसदी ई पेमेंट, 11.51 फीसदी किया मैनुअल भुगतान
  • पहले दिन छह लाख 86 हजार 419 वाहन गुजरे टोल प्लाज़ाओं से
  • कुल 10 करोड़ 58 लाख 57 हजार 261 रुपए हुए टोल संग्रहण
  • कुल 604211 फास्टैग वाहन, 3228 ने किया ई पेमेंट
  • बिना फास्टैग टोल पर आए कुल 78 हजार 980 वाहन
  • एनएचएआई के सीजीएम एमके जैन खुद कर रहे मॉनिटरिंग

16:53 February 17

अलवर जिले के m.i.a. में हुए जघन्य हत्याकांड का पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर खुलासा

  • अलवर जिले के m.i.a. में हुए जघन्य हत्याकांड का पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर खुलासा
  • एक महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
  • वारदात में प्रयुक्त वाहन किया जप्त
  • पुलिस के अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी हत्या

16:53 February 17

42 राजकीय प्राथमिक स्कूलों को उच्च प्राथमिक स्कूल में किया गया क्रमोन्नत

  • 42 राजकीय प्राथमिक स्कूलों को उच्च प्राथमिक स्कूल में किया गया क्रमोन्नत
  • शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर दी जानकारी
  • 2019-20 की बजट घोषणा पर अमल करते हुए इन स्कूलों को किया गया क्रमोन्नत

16:52 February 17

कोटाः नेशनल हाईवे 27 पर ताथेड़ के पास फिर हुआ हादसा, दो लोगों की मौत

  • कोटाः नेशनल हाईवे 27 पर ताथेड़ के पास फिर हुआ हादसा
  • भारत पेट्रोलियम के ऑयल डिपो के नजदीक ट्रोले ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को कुचला
  • घटना में एक युवक की मौके पर ही हो गई मौत दूसरे ने तोड़ा अस्पताल में दम
  • कोटा ग्रामीण के कैथून थाना इलाके का है मामला

16:27 February 17

सिरोहीः पिपलेश्वर महादेव मंदिर के महंत की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

  • सिरोहीः पिपलेश्वर महादेव मंदिर के महंत की हत्या मामला
  • मामले में मिली पुलिस को कामयाबी
  • 1 फरवरी को महंत के साथ हुई थी मारपीट
  • 8 फरवरी को उपचार के दौरान हुई महंत की मौत
  • मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देश पर मिली सफलता
  • दो आरोपी अभी मामले में है फरार
  • पालड़ी एम थाना क्षेत्र का मामला

16:27 February 17

कोटाः बैंक में पैसा जमा करवाने पहुंचे युवक से हुई ठगी

  • कोटाः बैंक में पैसा जमा करवाने पहुंचे युवक से हुई ठगी
  • नयापुरा इलाके में एक दुकान पर काम करने वाला जोगेंद्र आया था कोटडी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में
  • बदमाशों ने अपने भी पैसा जमा करवाने के लिए युवक को किया तैयार
  • युवक से बहला-फुसलाकर बदल लिए 70 हजार रुपए
  • युवक को दे दिए हैं नकली कागज के नोट
  • गुमानपुरा थाना पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
  • घटनास्थल के आसपास के देखे जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरे

16:26 February 17

नागौर: खरनाल में एक युवक पर फायरिंग

  • नागौर: खरनाल में एक युवक पर फायरिंग
  • होटल मे काम करने वाला युवक हुआ गंभीर रूप से घायल,
  • सफेद कार में सवार दो बदमाशों ने की फायरिंग,
  • फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार
  • घायल युवक को लाये अस्पताल नागौर
  • सदर थाना पुलिस पहुंची मौके पर,

16:26 February 17

बीकानेरः युवक ने की आत्महत्या

  • बीकानेरः युवक ने की आत्महत्या
  • घर पर फांसी लगा कर की आत्महत्या
  • रथखाना कॉलोनी क्षेत्र की घटना
  • सीओ सदर पवन भदौरिया भी मौके पर
  • सदर थाना पुलिस ने शव रखवाया पीबीएम मोर्चरी में

16:24 February 17

जयपुरः किसान आन्दोलन को मजबूती देने में जुटी कांग्रेस, 20 फरवरी को सभी 33 जिलों में होगी पदयात्रा

  • जयपुरः किसान आन्दोलन को मजबूती देने में जुटी कांग्रेस
  • 20 फरवरी को सभी 33 जिलों में होगी पदयात्रा
  • 10 से 15 किलोमीटर की पदयात्रा के हैं निर्देश
  • 28 फरवरी को जयपुर में होगा प्रदेशस्तरीय सम्मेलन
  • किसान आन्दोलन के समर्थन में है आयोजन
  • सीमा सुरक्षा को लेकर जेपीसी गठित करने की भी मांग
  • पदयात्रा और सम्मेलन की तैयारियों में जुटे हैं पार्टी नेता पीसीसी में कंट्रोल रुम कर रहा कार्य
  • जिला नेताओं से ली जा रही रूट की जानकारी
  • मुख्यालय से दिए जा रहे जरुरी दिशा-निर्देश

16:23 February 17

धौलपुरः शातिर हार्डकोर मुकेश ठाकुर गैंग के तीन बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा

  • धौलपुरः शातिर हार्डकोर मुकेश ठाकुर गैंग के तीन बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा,
  • SP केसर सिंह द्वारा गठित स्पेशल टीम ने की कारवाई,
  • सीओ सिटी प्रवेंद्र सिंह व SI परमजीत सिंह रहे टीम में,
  • तीनो से 2 लोडेड अवैध तमंचे व पांच जिंदा कारतूस किये बरामद,
  • जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में कई लूट व फायरिंग की घटनाओं को दिया था अंजाम,
  • एक बदमाश कल्याण पर है 5 हजार का इनाम ,
  • मुरैना मप्र से धौलपुर आ रहे थे तीनो बदमाश

15:24 February 17

बालोतराः सिवाना से बालोतरा आ रही पिकअप पलटी, सवार आधा दर्जन लोग घायल

  • बालोतराः सिवाना से बालोतरा आ रही पिकअप पलटी
  • कुशीप के पास टायर फटने से पलटी पिकअप ट्रोला
  • पिकअप ट्रोले में सवार आधा दर्जन लोग हुए घायल
  • घायलों को बालोतरा अस्पताल लाया जा रहा है, घायलों में महिलाएं भी शामिल,
  • सभी घायल है माली समाज के लोग बताए जा रहे हैं

15:24 February 17

  • अजमेरः ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में मुख्यमंत्री की तरफ से पेश हुए चादर

15:23 February 17

जालोरः भीनमाल प्रधान बैठी धरने पर

  • जालोरः भीनमाल प्रधान बैठी धरने पर
  • प्रधान किरण भारतीय ने शुरू किया धरना
  • पंचायत समिति के आगे बैठी धरने पर
  • भीनमाल पंचायत समिति के विकास अधिकारी हेमाराम चौधरी के विरुद्ध शुरू किया धरना
  • भाजपा समर्थित ठेकेदारों के टेंडर कॉपी नहीं लेने का बीडीओ पर लगाया आरोप

15:06 February 17

सफाई और सीवर व्यवस्था को लेकर पार्षदों में आक्रोश

  • जयपुरः पार्षदों में आक्रोश
  • बिगड़ी सफाई और सीवर व्यवस्था को लेकर पार्षदों में आक्रोश
  • बीजेपी के बाद अब कांग्रेस के पार्षद भी खफा
  • हेरिटेज नगर निगम के कांग्रेस पार्षदो ने की आज अलग से बैठक
  • करीब एक दर्जन कांग्रेस पार्षद रहे इस बैठक में मौजूद
  • बैठक के बाद थी निगम आयुक्त से मिलने की तैयारी
  • हालाँकि बाद में बदली कुछ रणनीति
  • पहले अपने विधायको से मिलकर पार्षद रख सकते व्यवस्था
  • दरअसल सफाई व्यवस्था है पहले से बदत्तर
  • वहीं ठेके पर लगे चालक भी हड़ताल पर
  • ऐसे में सीवरेज जाम होने पर भी नही पहुँच रही जेटिंग मशीनें
  • पार्षदों को सुननी पड़ रही जनता की खरी खोटी

15:05 February 17

श्रीगंगानगर : रोडवेज़ बस ओर कार में भिड़ंत,हादसे में कार के उड़े परखचे

  • श्रीगंगानगर : रोडवेज़ बस ओर कार में भिड़ंत,हादसे में कार के उड़े परखचे,
  • कार सवार 2 लोग गभीर घायल,
  • घायलों को लाया गया श्रीगंगानगर जिला अस्पताल,श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ हाइवे होमलैंड के पास हुआ हादसा.

12:15 February 17

ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स

अजमेर दरगाह में फडनवीस की चादर
  • ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तरफ से पेश की गई चादर
  • खादिम अफसान चिश्ती की सदारत में पेश की गई चादर,मोहम्मद फारुख आजम ने पेश की चादर

11:52 February 17

जैसलमेर से बड़ी खबर

  • जैसलमेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
  • पंचकूला हरियाणा के दो नामी अपराधियों को किया गिरफ्तार
  • दीपक और विक्रम बताया जा रहा है दोनों अपराधियों का नाम
  • कई जगहों से लांखो की कर चुके हैं डकैती
  • शहर स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में पुलिस ने की कार्रवाई
  • पुलिस कर रही है दोनों से पूछताछ
  • पुछताछ में हो सकते हैं कई बड़े खुलासे

11:03 February 17

श्रीगंगानगर में बड़ा सड़क हादसा

श्रीगंगानगर में भीषण सड़क हादसा
  • श्रीविजयनगर के पास सड़क हादसा, सड़क हादसे में 3 की मौत
  • 10 लोगों की हालत बताई जा रही नाजुक
  • क्रूजर और कार की हुई आमने सामने टक्कर
  • श्रीविजयनगर गेस एजेसी के पास हुआ हादसा,पुलिस पहुंची मौके पर
  • शादी में अबोहर जा रहे थे क्रूजर सवार लोग,27 ए गांव के थे करूजर सवार

10:35 February 17

अस्पताल में भर्ती आसाराम

  • मथुरादास माथुर अस्पताल में आसाराम के भर्ती होने पर परिजनों को प्रवेश करने से पहले पुलिस कर रही है पूरी पूछताछ
  • पुलिस को अंदेशा है कि कहीं आसाराम के भक्त घुस ना जाए अंदर

10:23 February 17

कोटा में बड़ा सड़क हादसा

  • आरके पुरम थाना इलाके में रथयात्रा और बोराबास के बीच दो वाहनों की भिड़ंत
  • टाटा 407 और कार के बीच हुई है जबरदस्त टक्कर
  • सुबह करीब 9 बजे की घटना है, दो जनों की मौके पर मौत, दो गम्भीर घायल
  • पहले घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया था मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल
  • बाद में कर दिया एमबीएस अस्पताल में शिफ्ट

10:19 February 17

टोंक से बड़ी खबर

  • ट्रक ने मोटरसाइकिल पर सवार दो महिला और एक पुरूष को कुचला, तीनों की मौत
  • देर रात्रि को NH-116 पर रूपवास मोड़ पर हरियाणा पासिंग के पास की घटना
  • बनेठा थाना क्षेत्र की है घटना, शादी में शामिल होकर लौट रहे था परिवार
  • घांस गांव में शादी समारोह शामिल होकर से लौट रहे सभी, मौके पर पहुंची थाना बनेठा पुलिस

09:35 February 17

'बाल आयोग-आपके द्वार' अभियान का आगाज नागौर से

  • बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल करेगी आज शुभारम्भ
  • दो दिनों तक बाल आयोग फ़ुल कमीशन की टीम रहेगी नागौर के दौरे पर..
  • आयोग सदस्य डॉ. विजेन्द्र सिह, डॉ. शैलेन्द पण्ड्या, प्रहलाद सहाय, शिव भगवान, नुसरत नकवी वन्दना व्यास रहेगे उपस्थित
  • बाल अपराधों की शिकायत पर होगी जनसुनवाई..बाल गृहो और अंगनबाडी केन्द्रों और राजकीय और निजी विद्यालय अस्पतालों और पुलिस थानों का निरीक्षण
  • बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन... नागौर जिला कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में होगी समीक्षा बैठक...

09:31 February 17

बारां:-NH-27 फतेहपुर टोल पर हादसा मामला

  • टोल प्लाजा पर बंद लाइटों के कारण हुआ हादसा
  • अंधेरे के कारण टोल  केबिन में घुसा ट्रोला
  • दो टोलकर्मी  हुए घायल चिकित्सालय मेंं भर्ती
  • फतेहपुर टोल प्लाजा प्रबंधन की लापरवाही आई सामने

09:04 February 17

जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी की बड़ी कार्रवाई

  • जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई
  • कस्टम ने एयरपोर्ट पर तस्करी का 10 लाख सोना पकड़ा
  • शारजहां से जयपुर लाया गया था तस्करी का सोना
  • बिस्किट के रूप में की जा रही थी सोने की तस्करी
  • पकड़े गए तस्करी के सोने का वजन है 200 ग्राम
  • कस्टम विभाग ने सोने के साथ एक यात्री को पकड़ा
  • पकड़े गए यात्री से कस्टम अधिकारी कर रहे हैं पूछताछ

09:02 February 17

जयपुर के आमेर में एटीएम लूट का प्रयास

  • बदमाशों ने तोड़ा एटीएम, लूटने में असफल रहे बदमाश
  • पुलिस ने संदिग्धों को लिया हिरासत में
  • आमेर थाना इलाके में कुकस की घटना
  • बैंक ऑफ इंडिया का बताया जा रहा है एटीएम
  • जांच पड़ताल में जुटी आमेर थाना पुलिस

07:58 February 17

महंगाई की मार जारी

  • लगातार पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे दाम
  • डीजल 26 पैसे और पेट्रोल 27 पैसे महंगा
  • डीजल के दाम 88.34  रुपये प्रतिलीटर
  • पेट्रोल के दाम 96.01 रुपये प्रतिलीटर हुए
  • गंगानगर में 100.13 रु/ली पहुंचा पेट्रोल
  • हनुमानगढ़ में 99.49 पहुंचे पेट्रोल के दाम

07:01 February 17

बाड़मेर: ATS का बड़ा धमाका, मुख्य कुरियर मीरा खान गिरफ्तार

  • जोधपुर से बड़ी खबर
  • आसाराम की महात्मा गांधी अस्पताल से एमडीएम शिफ्टिंग के दौरान सड़कों पर आये उनके अनुयायी
  • एमजीएच रुके रहने के दौरान हर तरफ दिखाई देने लगे समर्थक
  • एमडीएम भी पहुंचे समर्थक, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
Last Updated : Feb 17, 2021, 11:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details