राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चूरूः भाजपा प्रत्याशी पर हमले का मामला, तारानगर से राकेश जागिड़ को किया चूरू रैफर - कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान

Rajasthan latest breaking news
Rajasthan latest breaking news

By

Published : Jan 23, 2021, 8:33 AM IST

Updated : Jan 23, 2021, 10:55 PM IST

22:53 January 23

चूरूः भाजपा प्रत्याशी पर हमले का मामला, तारानगर से राकेश जागिड़ को किया चूरू रैफर

  • चूरूः भाजपा प्रत्याशी पर हमले का मामला,
  • तारानगर से राकेश जागिड़ को किया चूरू रैफर,
  • जिला अस्पताल में भाजपा कार्यकर्ताओं की जुटने लगी भीड़,
  • तारानगर में हुआ था राकेश जागिड़ पर हमला।

21:59 January 23

चूरूः भाजपा विधायक प्रत्याशी पर हमला

  • चूरूः भाजपा विधायक प्रत्याशी पर हमला,
  • विधानसभा चुनावों में राकेश जागिड़ थे भाजपा के तारानगर में प्रत्याशी,
  • जागिड़ अब तारानगर के वार्ड 22 से लड़ रहे पार्षद का चुनाव,
  • भाजपा प्रत्याशी पर हुए हमले के बाद इलाके में हालात तनावपूर्ण,
  • आक्रोशित भीड़ ने तारानगर थाने का किया घेराव,
  • मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।

21:57 January 23

26 जनवरी को कांग्रेस की बड़ी ट्रैक्टर रैली, कोटपूतली से शाहजहांपुर बॉर्डर जाएंगे कांग्रेस के नेता

  • 26 जनवरी को कांग्रेस की बड़ी ट्रैक्टर रैली
  • कोटपूतली से शाहजहांपुर बॉर्डर जाएंगे कांग्रेस के नेता
  • ट्रैक्टरों में सवार होकर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा समेत कई नेता जाएंगे
  • जयपुर जयपुर ग्रामीण अलवर झुंझुनूं के नेताओ को दी गई जिम्मेदारी
  • 26 जनवरी को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भी इस ट्रैक्टर रैली में शामिल होने की संभावना

21:23 January 23

Bjp सहप्रभारी भारती बेन शियाल पहुंची जयपुर

  • Bjp सहप्रभारी भारती बेन शियाल पहुंची जयपुर,
  • एयरपोर्ट पर स्वागत किया रामचरण बोहरा भजनलाल शर्मा और अन्य कार्यकर्ताओ ने

21:23 January 23

डूंगरगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर, करीब 39 लाख की नकदी जब्त

  • बीकानेरः डूंगरगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर
  • करीब 39 लाख की नकदी जब्त
  • दो लोग स्विफ्ट कार में ले जा रहे थे
  • नगरपालिका चुनाव को लेकर आचार लगी है संहिता
  • संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस ने किया जब्त
  • अब आयकर विभाग को दी जा रही सूचना
  • एसपी प्रीति चन्द्रा की नाकाबन्दी का दिख असर
  • SHO वेदपाल श्योराण की दिखी एक्टिवनेस

21:22 January 23

नागौरः चार बाल अपचारी हुए फरार, मिर्धा कॉलेज में किए गए थे क्वारंटाइन

  • नागौरः चार बाल अपचारी हुए फरार
  • मिर्धा कॉलेज में किए गए थे क्वारंटाईन
  • 15-17  वर्ष की उम्र के बताए जा रहे  चारो अपचारी
  • साडोकन ,गुलर ,मेडता रोड़ और  नागौर के रहने वाले है बाल अपचारी
  • पुलिस कर रही चारो की तलाश

21:22 January 23

सेवादल तिरंगा यात्रा में हर जिले से एकत्रित माटी जल व खाद्य सामग्री लेकर जाएगा दिल्ली

  • सेवादल तिरंगा यात्रा में हर जिले से एकत्रित  माटी जल व खाद्य सामग्री लेकर जाएगा दिल्ली
  • 25 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे किसान संघर्ष यात्रा की द्वितीय चरण में ट्रैक्टर रैली निकालते हुए दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों को सौंपे जाएंगे

21:21 January 23

जोधपुर एसीबी टीम ने 15000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा रंगे हाथ

  • बाड़मेरः बाड़मेर के आरजीटी थानाधिकारी महेंद्र कुमार सीरवी को एसीबी ने किया ट्रेप
  • जोधपुर एसीबी टीम ने 15000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा रंगे हाथ

21:21 January 23

राजस्थान में वैक्सीनेशन से जुड़ी आज की सबसे बड़ी खबर

  • राजस्थान में वैक्सीनेशन से जुड़ी आज की सबसे बड़ी खबर
  • प्रदेश में पांचवे दिन करीब 70.59 फीसदी लाभार्थियों को लगा टीका
  • सभी 33 जिलों के लिए कुल 33040 हेल्थ वर्कर थे रजिस्टर्ड
  • इसमें से 23323 हेल्थ वर्कर्स को लगा कोरोना का टीका

21:20 January 23

बाड़मेरः BSF की सतर्कता से आग पर पाया काबू,

  • बाड़मेरः BSF की सतर्कता से आग पर पाया काबू,
  • रहवासी ठाणी के पास पशु बाड़े में लगी आग,
  • आग की जानकारी लगते ही BSF पहुँची मौके पर,
  • आग से 9 बकरियां व एक बछड़े की हुई मौत,
  • सरहदी तामलोर क्षेत्र की घटना

19:54 January 23

यूथ कांग्रेस ने सात जिलों में ब्लॉक अध्यक्ष किए नियुक्त

  • यूथ कांग्रेस ने सात जिलों में ब्लॉक अध्यक्ष किए नियुक्त
  • अजमेर अलवर बीकानेर दौसा भरतपुर झुंझुनूं और करौली जिले में हुई नियुक्ति
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति से प्रदेश प्रभारी डॉ० पलक वर्मा ने जारी किए आदेश
  • बाकी जिलों में भी जल्द जारी होगी सूची
  • कुल 400 ब्लॉक अध्यक्षों की होनी है नियुक्ति
  • मुख्य प्रवक्ता आयुष भारद्वाज ने दी जानकारी।

19:52 January 23

जयपुर के मुस्लिम मुसाफिर खाने से शाहजहांपुर बॉर्डर जाएंगे मुस्लिम समाज के लोग

  • कल राजधानी जयपुर के मुस्लिम मुसाफिर खाने से शाहजहांपुर बॉर्डर जाएंगे मुस्लिम समाज के लोग
  • राजस्थान मुस्लिम फोरम के बैनर तले शाजापुर बॉर्डर जाएंगे समाज के लोग
  • किसान आंदोलन को करेंगे समर्थन
  • राजस्थान मुस्लिम फोरम के सचिव नाजिमउद्दीन ने दी जानकारी

18:46 January 23

जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लौट रहे केरल से

  • जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लौट रहे केरल से
  • रात करीब 8 बजे जयपुर पहुंचेंगे गहलोत
  • स्पेशल प्लेन से जयपुर लौट रहे मुख्यमंत्री

18:45 January 23

कोटाः बर्खास्त हैड कांस्टेबल रविंद्र मलिक की जमानत रद्द

  • कोटाः बर्खास्त हैड कांस्टेबल रविंद्र मलिक की जमानत रद्द
  • हाईकोर्ट ने माना राहत का दुरुपयोग
  • अपराधियों से सांठगांठ कर अपराध में रहा है लिप्त
  • कोटडी चौराहा फायरिंग मामले में है जमानत पर

18:35 January 23

कामां (भरतपुर): पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, मारपीट के बाद हुई हवाई फायरिंग

  • कामां (भरतपुर): पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष मारपीट के बाद हुई हवाई फायरिंग
  • एक महिला सहित तीन जने हुए गंभीर रूप से घायल जुरहरा पुलिस ने घायलों को पहुंचाया जुरहरा अस्पताल
  • मौके पर पुलिस बल तैनात कर दोनों पक्षों से की जा रही है समझाईश
  • लड़की भगा ले जाने को लेकर चल रहा था दोनो पक्षो विवाद
  • जुरहरा थाना के गांव पाई की है घटना

18:23 January 23

अजमेरः सीइसी सदस्य एवं बीजेपी प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन पहुंचे अजमेर

  • अजमेरः सीइसी सदस्य एवं  बीजेपी प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन अजमेर में
  • दरगाह में हाजरी लगाने पहुचे शाहनवाज
  • राजस्थान में पूर्व मंत्री यूनुस खान भी है साथ
  • आस्ताने शरीफ में कर रहे है ईबादत

18:22 January 23

बीकानेरः विवादित प्लॉट में कुड़की की कार्रवाई के दौरान झगड़ा, गेटवे गाड़ी में की गई तोड़फोड़

  • बीकानेरः विवादित प्लॉट में कुड़की की कार्यवाही के दौरान हुआ झगडा
  • गेटवे गाड़ी में की गई तोड़फोड़
  • झगड़े के दौरन गाड़ी की टक्कर लगने से महिला हुई घायल
  • घायल महिला का CHC में करवाया प्राथमिक उपचार
  • खाजूवाला के वार्ड नंबर 5 सांईं कॉलोनी का मामला
  • सूचना के बाद SHO रमेश सर्वटा भारी जाब्ते के साथ पहुँचे मौके पर
  • पुलिस ने JCB व ट्रेक्टर को किया जब्त

18:01 January 23

सिरोहीः रोहिड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में गांजा किया बरामद

  • सिरोहीः रोहिड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • भारी मात्रा में गांजा किया बरामद
  • 24 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
  • रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भुला में हुई कार्रवाई
  • रोहिड़ा थानाधिकारी हनुवंत सिंह के नेतृत्व में मय टीम ने की कार्रवाई

18:00 January 23

जयपुरः प्रदेश में बर्ड फ्लू का कहर, आज 1 दिन में 160 पक्षियों की हुई मौत

  • जयपुरः प्रदेश में बर्ड फ्लू का कहर
  • आज 1 दिन में 160 पक्षियों की हुई मौत
  • 120 कौवे, 15 मोर, 03 कबूतर और 22 अन्य पक्षी मिले मृत
  • प्रदेश में अब तक 6450 पक्षियों की हो चुकी मौत

17:38 January 23

जयपुरः जयपुर में ज्वैलर के ठिकानों पर मिली एंटीक व बेशकीमती ज्वेलरी को देखकर सक्रिय हुई जांच एजेंसियां

  • जयपुरः जयपुर में ज्वैलर के ठिकानों पर आयकर छापे का मामला
  • आयकर छापों में मिली एंटीक व बेशकीमती ज्वेलरी से सक्रिय हुई जांच एजेंसियां
  • आयकर छापों पर डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस की पैनी नजर
  • डीजीजीआई आयकर विभाग से सभी ज्वेलरी की मांग सकती है रिपोर्ट
  • ज्वेलरी व एंटीक ज्वेलरी पर जीएसटी के मामले की डीजीजीआई करेगा जांच।।
  • ज्वेलरी व एंटीक ज्वेलरी के क्रेता विक्रेताओं से डीजीजीआई कर सकता है पूछताछ
  • डीजीजीआई एडीजी राजेंद्र कुमार ने दी जानकारी

17:32 January 23

जयपुरः डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई, एक हजार चार करोड़ की फर्जी इनवॉइस मामले में 5 लोग गिरफ्तार

  • जयपुरः डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई
  • प्रदेश में फर्जी इनवॉइस रैकेट का किया पर्दाफाश
  • एक हजार चार करोड़ की फर्जी इनवॉइस के मामले में गिरफ्तारियां
  • डीजीजीआई ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • गिरोह का मास्टरमाइंड विष्णु गर्ग, महेंद्र सैनी , प्रदीप दयानी , बद्री लाल मीणा को डीजीजीआई ने किया गिरफ्तार
  • 146 करोड़ की फर्जी आईटीसी क्लेम की आरोपियों ने
  • 25 फर्जी फर्मो के जरिए किया कारोबार
  • 4 साल में 1004 करोड़ से ज्यादा फर्जी कारोबार का खुलासा
  • डीजीजीआई सभी आरोपियों से गहनता से कर रही है पूछताछ
  • डीजीजीआई एडीजी राजेंद्र कुमार ने दी जानकारी

17:26 January 23

जयपुर : अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को किया भंग

  • जयपुर : अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की बैठक सम्पन्न
  • बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को किया  भंग
  • नयी कार्यकारिणी में अध्यक्ष डा.लक्ष्मण सिंह ओला और महासचिव डा. दुर्गा शंकर सैनी को घोषित किया

16:59 January 23

चूरू के सरदारशहर में बंदूक की नोक पर 18 लाख रुपए के सोने की लूट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

  • चूरू के सरदारशहर में बंदूक की नोक पर लूट
  • बाइक सवार तीन युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
  • 18लाख के सोने की हुई लूट
  • सरदारशहर के कच्चा बस स्टैंड के पास की घटना
  • पीड़ित बस में सवार होकर आया था दिल्ली से
  • बस से उतरते ही तीनों युवकों ने दिया वारदात को अंजाम।
  • तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

16:58 January 23

जोधपुरः एयरचीफ मार्शल ने चीन को लेकर कहा कि मौसम बदलने के बाद अगर आक्रमक होता है तो हम भी होंगे, हमारी भी तैयारी पूरी है

  • जोधपुरः एयरचीफ ने चीन को लेकर कहा कि मौसम बदलने के बाद अगर आक्रमक होता है तो हम भी होंगे हमारी भी तैयारी पूरी है
  • भारत फ्रांस से वायु सेना के लिए राफाल से अलावा भी कई और प्रमुख संसाधन खरीद कर सकता है

16:57 January 23

जयपुरः सचिवालय में बजट तैयारियों को लेकर बैठक शुरू

  • जयपुरः सचिवालय में बजट तैयारियों को लेकर बैठक शुरू
  • PSF अखिल अरोड़ा ले रहे बैठक सामाजिक संगठनों के साथ हो रही चर्चा
  • बैठक में सामाजिक संगठनों के लिए जा रहे है सुझाव
  • बैठक वित्त सचिव बजट डॉक्टर पृथ्वी मौजूद

16:57 January 23

सिरोहीः दूध से भरा टैंकर हुआ पलटा, हादसे के बाद टैंकर से रिस रहा है दूध

  • सिरोहीः दूध से भरा टैंकर हुआ पलटा
  • हादसे के बाद टैंकर से रिस रहा है दूध
  • घटना के बाद दूध लूटने के लिए लोग की मची होड़
  • लोग केन, बोतल, तपेले व घड़े में दूध ले जाते हुए आये नजर
  • सूचना पर सरुपगंज पुलिस पहुची मौके पर
  • सरुपगंज थाना क्षेत्र के बजरंग चोराये पर हुआ हादसा

16:56 January 23

  • उदयपुरः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे डबोक एयरपोर्ट निजी कार्यक्रम करेंगे शिरकत

16:56 January 23

जयपुरः यूपी के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, बजाज नगर थाना इलाके में लूटी थी कार, करधनी में की थी फायरिंग

  • जयपुरः यूपी के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
  • बजाज नगर थाना इलाके में लूटी थी कार, करधनी में की थी फायरिंग
  • अव्वल दर्जे के बदमाश है आरोपी
  • आरोपी देवराज उर्फ देवेन्द्र, लवकुश उर्फ लब्बू जाट और प्रमोद फौजी उर्फ संदीप उर्फ सोनू को किया गया गिरफ्तार
  • बजाज नगर पुलिस की कार्रवाई

16:55 January 23

जयपुरः वन भूमि को ओद्योगिक उपयोग के लिए देने से जुड़ा मामला, हाइकोर्ट ने मामले में जारी किए नोटिस

  • जयपुरः वन भूमि को ओद्योगिक उपयोग के लिए देने से जुड़ा मामला
  • हाइकोर्ट ने मामले में जारी किए नोटिस
  • मुख्य सचिव, वन सचिव और राजस्व सचिव सहित सवाई माधोपुर कलेक्टर को जारी किए नोटिस
  • जस्टिस सबीना की खंडपीठ ने दिए आदेश
  • बद्रीलाल व अन्य की याचिका पर दिए आदेश
  • याचिका में कहा गया
  • ग्राम दुब्बी बिदारख्या की 441 हैक्टेयर वन भूमि को दिया ओद्योगिक उपयोग के लिए

15:21 January 23

बाड़मेरः भेड़-बकरी चोर गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार

  • बाड़मेरः भेड़-बकरी चोर गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार
  • पूर्व में दो आरोपियो को किया जा चुका है गिरफ्तार
  • अगोरिया सरहद से 2019 में दर्जनों मवेशियों को चुराया
  • आरोपी नसीर खां निवासी बेवटा, बनासकांठा को किया गिरफ्तार
  • शिव थानाप्रभारी श्यामसिंह ने दी जानकारी

15:18 January 23

भीलवाड़ाः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे गंगापुर

  • भीलवाड़ाः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे गंगापुर
  • सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर ले रहे बैठक
  • सतीश पुनिया भाजपा के कार्यकर्ताओं को कर रहे है संबोधित
  • राजसमंद से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पहुंचे गंगापुर

15:18 January 23

जयपुरः जेल विभाग की ओर से ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

  • जयपुरः जेल विभाग की ओर से ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी
  • जेलों में मोबाइल एवं निषिद्ध वस्तुओं की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा ऑपरेशन फ्लश आउट
  • जेल विभाग, पुलिस एवं एसओजी द्वारा 50 दिन में 2700 बार की जा चुकी प्रदेश की विभिन्न जेलों में आकस्मिक चेकिंग
  • लापरवाही पाए जाने पर 3 कार्मिक बर्खास्त, 18 निलंबित, 44 के खिलाफ कार्यवाही एवं 20 का किया गया स्थानातंरण
  • आकस्मिक चेकिंग के दौरान 65 मोबाइल फोन, 18 चार्जर, 29 सिमकार्ड, 16 ईयरफोन एवं 8 डाटा केबल बरामद
  • 46 प्रकरणों में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
  • बेहतरीन कार्य करने पर जल विभाग के 67 कार्मिकों को दिया गया प्रशंसा पत्र

15:16 January 23

अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की जीबीएम बैठक अंतिम दौर में

  • जयपुरः अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ से जुड़ी बड़ी ख़बर
  • संघ की जीबीएम बैठक अंतिम दौर में
  • राज्य अरिसदा चिकित्सकों के हित में लिए गए अहम फैसले
  • कुछ देर में संघ की नई कार्यकारणी की होगी घोषणा

13:57 January 23

जयपुर इनकमटैक्स कार्रवाई

  • राजधानी जयपुर में इनकम टैक्स की छापेमारी का मामला
  • जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने दिया मीडिया को बयान
  • रेड के दौरान मिली एंटीक वस्तुओं के बारे में जुटाई जाएगी जानकारी
  • गैर कानूनी तरीके से विदेश में नहीं बेची जा सकती भारत की एंटीक चीजें
  • ऐसे में यदि व्यापारियों ने की है एंटीक वस्तुओं की खरीद फरोख्त तो पुलिस करेगी कानूनी कार्रवाई
  • इनकम टैक्स टीम के लगातार संपर्क में है जयपुर कमिश्नरेट के आला अधिकारी

13:54 January 23

जयपुर में बड़ा हादसा

  • सी स्कीम में एक और हादसा
  • पुरानी दीवार गिरने से 2 लोग दबे
  • अशोक नगर थाना इलाके के रमेश मार्ग की घटना
  • सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर
  • दोनों घायलों को भिजवाया अस्पताल

12:44 January 23

युद्धाभ्यास डेजर्ट नाइट-21 देखने पहुंचे एयर चीफ भदौरिया

  • जोधपुर में वायु सेना प्रमुख एयर चीफ भदौरिया करेंगे फ्रांस की वायु सेना के अधिकारियों साथ इंटरेक्शन
  • इसके बाद करेंगे प्रेसवार्ता

12:32 January 23

टोंक जिले के देवली से बड़ी खबर

  • देवली उपखंड क्षेत्र के संथली मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलटी
  • 12 से अधिक लोग हुए घायल हादसे से, मचा हड़कंप
  • घायलों को देवली, दूनी और टोंक अस्पतालों के लिए किया रेफर
  • कुत्ते को बचाने के चक्कर में बस हुई अनियंत्रित

12:08 January 23

जयपुर से रवाना हुआ चीन का मालवाहक विमान

  • बीती रात दिल्ली में खराब मौसम के चलते आया था जयपुर
  • करीब 10 घंटे बाद जयपुर से हुआ दिल्ली के लिए रवाना
  • इस दौरान विमान के अंदर ही रहे आधा दर्जन क्रू मेंबर
  • सिचुआन एयरलाइंस का था यह कार्गो विमान

11:55 January 23

बीकानेर में एसीबी ट्रैप

  • हेडकांस्टेबल 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप
  • पांचू थाने में पदस्थापित रामेदव ट्रैप
  • एसपी डाॅ. गगनदीप सिंगला के निर्देशन में कार्रवाई
  • एएसपी रजनीश पूनिया के नेतृत्व में कार्रवाई

10:46 January 23

अलवर के भिवाड़ी से बड़ी खबर

पुलिस गिरफ्त में बदमाश
  • पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़
  • मुठभेड़ में एक मोस्टवांटेड किया गिरफ्तार
  • आरोपी है दिल्ली का कुख्यात बदमाश हेमंत गौतम
  • बदमाश ने शहर के समतल चोक से चुराई थी पिकअप
  • मामले की सुचना पर पहुँची भिवाड़ी पुलिस
  • पीछाकर बदमाश को किया गिरफ्तार
  • आरोपी कुछ ही दिनों पूर्व तेहाड़ जेल से आया था बाहर

10:21 January 23

केरल दौरे पर सीएम गहलोत

  • केरल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुरू हुई बैठक
  • केसी वेणुगोपाल, शशि थरूर, ओमान चांडी सहित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बैठक में मौजूद
  • वरिष्ठ नेताओं के साथ आगामी चुनाव को लेकर होगी चर्चा
  • सीएम गहलोत आज शाम तक होंगे जयपुर के लिए रवाना

10:19 January 23

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान सह प्रभारी भारती बेन शियाल आज आएंगी जयपुर

  • भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान सह प्रभारी भारती बेन शियाल आज आएंगी जयपुर
  • आज रात करीब 8.30 बजे जयपुर पहुचने का है कार्यक्रम
  • राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह का भी आज रात तक जयपुर पहुचने का कार्यक्रम
  • जयपुर एयरपोर्ट पहुचने का है प्रस्तावित कार्यक्रम
  • कल कोर ग्रुप की बैठक है प्रस्तावित

10:18 January 23

जैसलमेर से खबर

  • 700 किमी पैदल चल कर नागपुर महाराष्ट्र का युवा पहुंचा जैसलमेर
  • अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है युवा अतुल कुमार चौकसे
  • 'एक पहल होश के लिए' अभियान के तहत लोगों में फैला रहे है जागृति
  • ताकि तनाव के चलते आत्महत्या के मामलों में हो कमी
  • 1400 से 1500 किमी पैदल चलने का है लक्ष्य

09:19 January 23

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी

  • पेट्रोल पर 26 में से और डीजल पर 28 पैसे की बढ़ोतरी
  • पेट्रोल के दाम 93.22 और डीजल 85.29 रुपए प्रति लीटर पहुंचा

09:18 January 23

प्रदेश में कोरोना वेक्सीनेशन का आज पांचवा दिन

  • सभी 33 जिलों में सुबह 9 बजे से शुरू हुआ वेक्सीनेशन
  • 167 की बजाय प्रदेशभर में अब 330 साइटों पर वेक्सीनेशन
  • जयपुर में वेक्सीनेशन साइट बढ़ाकर की गई 33

09:14 January 23

जयपुर एयरपोर्ट पर फंसा चीन का मालवाहक विमान

  • जयपुर में फंसा चाइना का मालवाहक विमान
  • चीन के झियान शहर से दिल्ली जा रहा था विमान
  • खराब मौसम के चलते नहीं हो सकी लैंडिंग
  • ऐसे में देर रात करीब 11.45 बजे विमान को उतारा गया जयपुर एयरपोर्ट
  • तब से विमान में ही बंद हैं चाइनीज क्रू मेंबर
  • सुरक्षा कारणों से चाइनीज क्रू मेंबर्स को विमान से उतरने की नहीं दी गई अनुमति
  • दिल्ली से क्लीयरेंस मिलने पर बाद रवाना होगा विमान

07:33 January 23

चूरूः भाजपा प्रत्याशी पर हमले का मामला, तारानगर से राकेश जागिड़ को किया चूरू रैफर

गड्ढे में गिरा ऑटो
  • चौमूं हाउस सर्किल पर हुआ हादसा
  • सड़क के बीचों-बीच नाले में लीकेज होने से हुआ 20 फीट गहरा गड्ढा
  • गड्ढे में गिरा एक ऑटो
  • ऑटो में सवार एक युवती और चालक हुए गंभीर रूप से घायल
  • सूचना मिलने के बाद अशोक नगर थाना पुलिस की टीम पहुंची मौके पर
  • दोनों घायलों को गड्ढे से निकाल कर एसएमएस अस्पताल में कराया भर्ती
  • हादसे के बाद बैरिकेट्स लगाकर रास्ता किया गया बंद
Last Updated : Jan 23, 2021, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details