जयपुर - पार्षद ने मेयर के समक्ष दी आत्महत्या की चेतावनी
विद्याधर नगर जोन कार्यालय पहुंची थी मेयर
निगम ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर के सामने रखी पार्षद ने परेशानी
वार्ड पार्षद प्रदीप तिवाड़ी ने की अवैध डेयरी की शिकायत
वार्ड 22 में संचालित की जा रही डेयरी को लेकर की शिकायत
ग्रीन बेल्ट में संचालित है अवैध डेयरी पार्षद ने आरोप लगाया कि डेयरी से नशे की सामग्री भी बेची जा रही
महापौर से की तत्काल कार्रवाई की मांग
कहा- यदि डेयरी नहीं हटी तो करूंगा आत्मदाह
महापौर ने जोन उपायुक्त से पूछा तो उपायुक्त ने मामले में जताई अनभिज्ञता