राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस के चिंतन शिविर पर सीएम अशोक गहलोत का बयान- एकजुटता का संदेश दिया - crime in Rajasthan

Rajasthan latest breaking news
Rajasthan latest breaking news

By

Published : Feb 8, 2022, 9:19 AM IST

Updated : Feb 8, 2022, 1:09 PM IST

13:08 February 08

कांग्रेस के चिंतन शिविर पर सीएम अशोक गहलोत का बयान- एकजुटता का संदेश दिया

जयपुर - कांग्रेस के चिंतन शिविर पर सीएम अशोक गहलोत का बयान।

विधायको की भागीदारी क्या हो इस पर चर्चा हुई।

मैं तीसरी बार मुख्यमंत्री हूँ।

मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे।

असेम्बली आ रही है, आगे चुनाव भी आ रहे है ।

खुलकर बात की ।

एक दूसरे को जानने का प्रयास किया ।

एकजुटता का संदेश दिया।

शुभ संकेत है कि 3 साल बाद भी सरकार विरोधी लहर नही है।

भाजपा के पास कहने को कुछ नही ।

तमाम बातें जनता समझ रही है।

जनता इनको जानती है कि ये विपक्ष की भूमिका नही निभा पाए।

इसीलिए नॉन इश्यू को इश्यू बनाते है ।

12:38 February 08

कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर समाप्त

कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर समाप्त

अजय माकिन निकले दिल्ली के लिए एयरपोर्ट

12:14 February 08

भाजपा विधायक दल की बैठक समाप्त

भाजपा विधायक दल की बैठक समाप्त

विधानसभा के नापक्ष चल रही थी बैठक

11:28 February 08

जयपुर में बैंक में लूट, कर्मचारियों को बंधक बना लूटे 15 लाख रुपए

राजधानी में बदमाशों ने बैंक में दिया लूट की वारदात को अंजाम

बैंक के अंदर घुस कर्मचारियों को बंधक बना लूटे 15 लाख रुपए

विधायक पुरी थाना इलाके में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में हुई वारदात

वारदात की सूचना पर डीसीपी साउथ व अन्य अधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर

बदमाशों की तलाश में आसपास के इलाके में करवाई गई नाकाबंदी

11:05 February 08

कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बयान- भाजपा गांधीजी को नहीं मानती है

जयपुर - गांधी सर्किल पर भाजपा के विरोध प्रदर्शन का मामला।

कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बयान।

भाजपा गांधीजी को नहीं मानती है ।

ये क्यों गांधी जी को परेशान कर रहे हैं।

भाजपा के लोग तो बीजेपी के सिद्धांतों को मानते ही नहीं है ।

महात्मा गांधी की मूर्ति के नीचे बैठकर नाटक करते है। गांधी नाराज है बीजेपी से ।

गोडसे ने गांधीजी को मारा यह दुनिया जानती है ।

राम और रामराज की कल्पना कांग्रेस पार्टी ही करती है।

गांधी ही कांग्रेस का मॉडल है ।

ये गांधी प्रतिमा के समक्ष बैठकर तो कम से कम सच बोलें।

अगर दम है तो रीट मामले पर एक भी सबूत दे ।

10:40 February 08

कांग्रेस के विधायकों का चिंतन शिविर

कांग्रेस के विधायकों का चिंतन शिविर, ओपन संवाद शुरू होगा 10.30 बजे

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी अजय माकन और अध्यक्ष डोटासरा के साथ विधायकों का होगा संवाद

तीनों नेता रात को भी मौजूद थे होटल में

09:18 February 08

आरएलपी विधानसभा के बजट सत्र में करेगी सरकार का घेराव

रीट परीक्षा अनियमितता मामला

आरएलपी विधानसभा के बजट सत्र में करेगी सरकार का घेराव

आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल की मांग

रीट परीक्षा लेबल 1 हो निरस्त मामले की कराई जाए सीबीआई जांच

09:18 February 08

जारी रहेगा बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

रीट परीक्षा अनियमितता मामला

जारी रहेगा बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

आज भाजपा विधायक और अन्य नेता देंगे गांधी सर्किल पर धरना

भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद सीधे पहुंचेंगे गांधी सर्किल

गांधी जी की प्रतिमा के समीप देंगे धरना करेंगे सीबीआई जांच की मांग

09:15 February 08

राजस्थान विधानसभा बजट सत्र की तैयारी

राजस्थान विधानसभा बजट सत्र की तैयारी

आज होगी भाजपा विधायक दल की बैठक

विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में गुलाब चंद कटारिया की अध्यक्षता में होगी बैठक

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत भाजपा के सभी विधायक होंगे शामिल

विधानसभा में सरकार और कांग्रेस को घेरने की बनेगी रणनीति

9 फरवरी से शुरू हो रहा है राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र

Last Updated : Feb 8, 2022, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details