- कोटाः अनंतपुरा क्रेशर बस्ती में हुई है मारपीट
- महिला ने लगाया कुछ लोगों पर घेर कर मारने का आरोप
- महिला को परिजनों ने एमबीएस में करवाया है भर्ती
बीकानेर के महाजन से बड़ी खबर, फायरिंग रेंज में तोपाभ्यास के दौरान सैनिक की मौत, महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में हुआ हादसा - covid 19 vaccination Rajasthan
21:21 June 05
कोटाः अनंतपुरा क्रेशर बस्ती में हुई है मारपीट
21:21 June 05
बाड़मेरः पत्थर स्लैब के नीचे दबने से मजदूर की मौत
- बाड़मेरः पत्थर स्लैब के नीचे दबने से मजदूर की मौत*
- - गरल निवासी प्रकाश पुत्र देदाराम की हुई मौत,
- - पुलिस ने शव रखवाया जिला अस्पताल की मोर्चरी में,
- - सदर थाना क्षेत्र के रीको एरिया की घटना !
21:21 June 05
जयपुरः सफाई कर्मचारियों की हड़ताल 3 दिन के लिए की गई स्थगित
- जयपुरः सफाई कर्मचारियों की हड़ताल 3 दिन के लिए की गई स्थगित
- 3 दिन में प्रशासन द्वारा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और गिरफ्तारी नहीं करने पर ग्रेटर और हेरिटेज के समस्त कर्मचारियों की ओर से दोबारा हड़ताल पर जाने की चेतावनी
21:18 June 05
विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने ट्वीट के जरिए फिर खड़े किए सवाल
- विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने ट्वीट के जरिए फिर खड़े किए सवाल
- लिखा-मंत्रिमंडलिय समिति, उप समिति, एम्पावर्ड कमेटियों में राजस्थान सरकार की ओर से टीकाराम जूली व भजनलाल जाटव जी को शामिल नहीं करना आश्चर्य है
- जबकि पहली बार के विधायक जो मंत्री भी बने, उन्हें 9-9 कमेटियों में जगह दी गई है
- सोलंकी ने ट्वीट में लिखा कि ये दोनों काबिल मंत्रियों सहित समस्त दलित समाज का अपमान है.
21:18 June 05
मेधावी विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री की बड़ी सौगात
- मेधावी विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री की बड़ी सौगात
- ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ प्रारम्भ
- पैसे के अभाव में प्रतिभाएं नहीं हांेगी वंचित
21:18 June 05
जयपुरः विश्व पर्यावरण दिवस पर झालाना लेपर्ड रिजर्व में किया नवाचार
- जयपुरः विश्व पर्यावरण दिवस पर झालाना लेपर्ड रिजर्व में किया नवाचार
- एस्ट्रल पाइप द्वारा CSR के तहत कराए गए जल संरक्षण कार्य
- रिजर्व के टोडी रमजानी क्षेत्र में 1 बोरवैल, सोलर सिस्टम, 2 किमी पाइप लाइन, आज शुरू हुई बोरवैल से 3 वाटर पम्प में पानी सप्लाई
- इस मौके पर रेंजर जनेश्वर चौधरी और एस्ट्रल के प्रतिनिधि रहे मौजूद
21:17 June 05
बालोतराः गोचर भूमि में अवैध बैखोफ खनन
- बालोतराः गोचर भूमि में अवैध बैखोफ खनन,
- खनन विभाग ने मण्डली थाने में मामला करवाया दर्ज,
- दो खनन कर्ताओ के खिलाफ मामला करवाया दर्ज,
- खनन के बाद सामग्री ग्राम पंचायत के कार्य मे लगाई,
- ग्राम पंचायत बागावास की तालाब चारदीवारी में लगे अवैध खनन के पत्थर,
- खनिज अभियंता ने पुलिस में मामला करवाया दर्ज।
21:17 June 05
उदयपुरः फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले 3 शातिर लोगों को पुलिस ने दबोचा
- उदयपुरः फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले 3 शातिर लोगों को पुलिस ने दबोचा
- गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया सीनियर अधिकारी बनकर वाहन चालकों को डरा धमका कर पैसे मांगते थे
21:16 June 05
जयपुरः औषधि नियंत्रक और नारकोटिक्स विभाग की कार्रवाई
- जयपुरः औषधि नियंत्रक और नारकोटिक्स विभाग की कार्रवाई
- जयपुर के इंडस हॉस्पिटल में की गई कार्रवाई
- अस्पताल में रेमडेसीविर इंजेक्शन के वसूले जा रहे थे अधिक दाम
- सरकार की ओर से इंजेक्शन के 2800रुपए किए गए निर्धारित लेकिन अस्पताल ने वसूले ₹4000
- इसके अलावा इंजेक्शन के स्टॉक में पाई गई गड़बड़ियां
- आई.सी.यू. एवं क्रिटिकल केयर के इंजेक्शन भी बिना बिल के बेचे जा रहे थे
- शेड्यूल-X दवाइयां बेची जा रही थी बिना लाइसेंस के
- दवाइयां बिना फार्मासिस्ट के उपस्थिति के बेची जा रही थी
- शेड्यूल H1 औषधियों का रिकॉर्ड भी संधारित नही पाया गया
- सहायक औषधि नियंत्रक महेंद्र जोनवाल, डीसीओ सिंधु कुमारी, महेश बयाडवाल की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया
19:46 June 05
पालीः अचानक मौसम में हुआ बदलाव
- पालीः अचानक से मौसम में हुआ बदलाव. तेज आंधी के साथ बादलों ने डाला अपना डेरा.
- पाली जिले के कई हिस्सों में शुरू हुई बारिश.
19:37 June 05
रेनवाल(जयपुर): मालगाड़ी से कटने से युवक की माैत का ममला
- रेनवाल(जयपुर): मालगाड़ी से कटने से युवक की माैत का ममला,
- मृतक का मेडीकल बाेर्ड से हुआ पाेस्टमार्टम,
- मृतक चेतन शर्मा रेनवाल का था रहने वाला,
- बैंक में मैनेजर पद पर था कार्यरत,
- बीती रात ट्रेन से कटकर हुई थी मौत, परिजनाे ने जताया हत्या का संदेह
19:37 June 05
उदयपुर से बड़ी खबरः 15 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद
- उदयपुर से बड़ी खबरः अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद
- करीब 1500000 रुपए की अवैध राजस्थान निर्मित शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
- खेरवाड़ा थाना क्षेत्र का मामला पुलिस कर रही है दोनों लोगों से पूछताछ
19:36 June 05
नागौरः मकराना उपखंड के डोबड़ीकलां ग्राम में नवजात का खेत में मिला शव
- नागौरः मकराना उपखंड के डोबड़ीकलां ग्राम में नवजात का खेत में मिला शव,
- तेज गर्मी के चलते पूरी तरह से झुलसा हुआ था शव,
- शव पर जगह-जगह से जानवरों द्वारा नोंचने के निशान. गच्छीपुरा थाना पुलिस जूटी जांच में.
19:36 June 05
बीकानेरः भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षों की घोषणा
- बीकानेरः भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षों की घोषणा
- सुमन छाजेड़ शहर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष बनी
- नगर निगम पार्षद है सुमन
- मंत्री अर्जुन मेघवाल की राय को मिली तवज्जो
18:48 June 05
कोटाः यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की पत्रकार वार्ता, महंगाई के चलते आम आदमी परेशान है
- कोटाः यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की पत्रकार वार्ता
- महंगाई के चलते आम आदमी परेशान है
- सरसो तेल, डीजल व पेट्रोल का भाव आसमान छू रहे है
- 7 साल में दुगने डीजल के दाम हुए है
- तीसरी लहर में सीएम गहलोत तैयारी में जुटे है
- दिल्ली के बाजारों में ऑक्सीजन के लिए भीख हमने मांगी थी, कोटा जुलाई में आत्मनिर्भर हो जाएगा
- ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाकर क्षमता बढ़ा रहे है
18:47 June 05
जोधपुरः शहर में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ आंधी हुई शुरू
- जोधपुरः शहर में बदला मौसम का मिजाज
- तेज हवाओं के साथ आँधी हुई शुरू
- ग्रामीण इलाकों में कुछ जगहों पर हुई बारिश
- बारिश से तापमान में आई गिरावट
- आमजनों को मिली गर्मी से राहत
18:47 June 05
कोटाः यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की पत्रकार वार्ता, बोले- लोकसभा के 25 सदस्यो को इस्तीफा देना चाहिए
- कोटाः यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की पत्रकार वार्ता
- बोले- लोकसभा के 25 सदस्यो को इस्तीफा देना चाहिए
- उन्होंने अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी
- कांग्रेस उनसे इस्तीफा मांगती है
- ब्लैक फंगल के इंफेक्शन के 12 हजार डोज ही मिली
- कोटा में 14 मरीजों की मौत हुई है, एक दिन में 4 मरीज मरें
- इंजेक्शन की कमी से लोग मर रहे है, डॉक्टर कह रहे है एम्फोटेरेसिन की कमी है
- कोविड के शिकार हुए लाखों लोगों के लिए केंद्र जिम्मेदार है
- वैक्सीन, मेडिसिन व ऑक्सीजन की सप्लाई ओर कब्जा बनाएं रखा है
- कहा दवा की कमी नहीं होने देंगे, कोटा में ही दवा की कमी से हुई
18:45 June 05
बीकानेर के महाजन से बड़ी खबर, फायरिंग रेंज में तोपाभ्यास के दौरान सैनिक की मौत, महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में हुआ हादसा
- बीकानेर के महाजन से खबर
- फायरिंग रेंज में तोपाभ्यास के दौरान सैनिक की मौत
- महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में हुआ हादसा
- सैनिक को घायल अवस्था में लेकर गए सूरतगढ़
- चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
- सूरतगढ़ अस्पताल में रखा गई सैनिक की देह
- हादसे में एक सैनिक घायल
- महाजन पुलिस भी मौके पर
18:32 June 05
कोटाः यूडीएच मंत्री ने कहा कि दूसरी लहर में कोरोना से जो मौतें हुई हैं इसके लिए पीएम मोदी जिम्मेदार हैं
- कोटाः यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की पत्रकार वार्ता
- दूसरी लहर में लाखों आदमियों की मौत कोरोना से हुई
- इसके लिए पीएम मोदी जिम्मेदार है, बंगाल जितने की चिंता पीएम को थी
- देश में कोरोना का कुप्रबंधन केंद्र की ही देन
- ऑक्सीजन व दवा की कमी से लोग मर गए
- दूसरे देश मई 2020 से टीके के आर्डर दे रहे तब
- भारत सरकार ने जनवरी 2020 में आर्डर दिया है
- वह भी केवल कोविशिल्ड व कोवैक्सीन को अनुमति दी
- फाइजर मोर्डना और स्पुतनिक को भी अभी तक इजाजत नहीं दी है
18:31 June 05
- कोटाः यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की पत्रकार वार्ता
- कोविशिल्ड व कोवैक्सिन को ही अनुमति केंद्र ने दी
- जब दूसरी लहर तेजी से आगे बढ़ रही थी
- प्रदेश के स्वास्थ्य के बजट का 40 फीसदी वैक्सीन पर खर्च होगा
- वैक्सीन पर खर्चा होने के बाद भी मेडिकल फैसिलिटी कैसे बढ़ाते
- सीएम गहलोत लगातार प्रयास करते रहे, केंद्र के मंत्रियों से वैक्सीन की मांग करते रहे
- भारत में बनी कोवैक्सिन साढ़े छह करोड़ टीके 93 देशों को बेचे, अपनी छवि बनाने के लिए
18:31 June 05
कोटाः यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा- कोविड के प्रबन्धन में केंद्र सरकार की कमी रही है
- कोटाः यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की पत्रकार वार्ता
- कोविड के प्रबन्धन में केंद्र सरकार की कमी रही है
- आम आदमी को बताना जरूरी है, इसी लिए मीडिया से हम मिल रहे है
- पांच राज्यों में पीएम मोदी व अमित शाह व अन्य मंत्री जुटे हुए थे
- फ्री वैक्सीन का वादा चुनावों में बीजेपी और पीएम मोदी ने किया था
- केंद्र ने 35 हजार करोड़ रुपए का प्रयोजन रखने का दावा बजट में किया था
- पीएम केयर्स फंड भी कलेक्ट किया है, मेडिकल फैसिलिटी का वादा किया था
- फिर राज्य सरकारों पर टीके के इंतजाम की जिम्मेदारी क्यों सौंपी
- केंद्र से राज्यों को कोई पैसा वैक्सीन के लिए नहीं दिया, इंतजाम का वादा किया, इसके चलते राज्य भरोसे में रहे
- राजस्थान ही नहीं सभी राज्य, इसीलिए राज्यों ने चिंता नहीं की
18:30 June 05
- नागौरः देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के परिवार ही नही सुरक्षित
- बीती 2 जून को कलक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी और एसपी स्वेता धनखड को ज्ञापन देकर पीड़ित परिवार ने जताया था जानमाल का खतरा
- पादू कला थाने के जोधायस खुर्द का मामला
- जमीन से जुड़े विवाद के चलते किया गया हमला 10 जने घायल
- अजमेर किया सभी घायलों को रैफर
18:29 June 05
भीलवाडाः फार्म पॉन्ड में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत
- भीलवाडाः फार्म पॉन्ड में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत
- खेत पर पशुओं को पानी पिलाने के दौरान हुआ हादसा
- अरवड़ निवासी खुशवंत(10) एवं दिलशान(8) की मौत
- सांगरिया मार्ग की घटना
- पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा
18:10 June 05
जयपुरः ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की खेप पहुंची जयपुर
- जयपुरः ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की खेप पहुंची जयपुर,
- चार्टर विमान से मुम्बई से लाए गए इंजेक्शन, एयरपोर्ट पर RMSCL के MD आलोक रंजन और, IAS टीना डाबी हैं मौजूद,
- हालांकि चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा नहीं आये एयरपोर्ट
17:59 June 05
- जयपुरः नगर निगम हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर ने हेरिटेज मुख्यालय में सफाई कर्मचारियों और बीवीजी कंपनी की ओर से की गई हड़ताल के संबंध में कर्मचारी नेताओं और बीवीजी के अधिकारियों से की मुलाकात
- कर्मचारी नेताओं से किया अनुरोध
- जयपुर नगर निगम हेरिटेज की हड़ताल को समाप्त करके सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखें
- मेयर ने बीवीजी के अधिकारियों और कर्मचारी नेताओं की मांग सुनी आश्वस्त किया कि जो भी जायज मांगे है
- उनका राज्य सरकार से बात करके जल्द ही निस्तारण किया जाएगा
17:35 June 05
- एसटी मोर्चा पूर्वी भाग मंडल संयोजक बस्सी की ओर से मास्क का वितरण
- सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को लेकर किया जागरुक
- कहा कि घर पर ही रहें सुरक्षित रहें बिना वजह बाहर नहीं निकलें
17:34 June 05
राजधानी जयपुर से कोरोना अपडेट, आज सिर्फ 170 नए संक्रमित हुए आज दर्ज
- जयपुरः राजधानी जयपुर से कोरोना अपडेट
- आज सिर्फ 170 नए संक्रमित हुए आज दर्ज
17:33 June 05
भरतपुरः बयाना के लाल दरवाजा मोहल्ला में आपसी कहासुनी को लेकर युवक को मौत के घाट उतारा
- भरतपुरः बयाना के लाल दरवाजा मोहल्ला में आपसी कहासुनी को लेकर युवक को मौत के घाट उतारा,
- आपसी कहासुनी को लेकर आरोपियों ने लोहे के सरिया से वार कर युवक को किया घायल
- 7 घंटो तक सड़क पर तड़पते रहा युवक
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के साथ घायल को कराया अस्पताल में भर्ती
- जहां उपचार के दौरान युवक ने तोड़ा दम
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवाया मोर्चरी में
- परिजनों ने कराया 8-10 लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
- पुलिस ने बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौपा
- मृतक योगेश कुमार जाटव, बयाना कस्बा के लाल दरवाजा क्षेत्र का निवासी है
17:20 June 05
बस्सी क्षेत्र के दूधली मोड के पास दौसा की तरफ जा रहे चलती गाड़ी में अचानक लगी आग
- बस्सी क्षेत्र के दूधली मोड के पास दौसा की तरफ जा रहे चलती गाड़ी में अचानक लगी आग
- बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे
- बस्सी पुलिस प्रशासन ने दमकल के जरिए आग पर पाया काबू
17:19 June 05
चाकसूः पुलिस ने अलग-अलग जगह अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ दबिश दी
- चाकसूः पुलिस ने अलग-अलग जगह अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ दबिश दी,
- 20 लीटर हथकढ़ शराब सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार,
- 15 हजार लीटर वाश किया नष्ट, मौके पर 10 भट्टियां तोड़ी,
- शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में बगरिया, सीतापुरा, सांभरिया गांव नदी की घटना,
- कार्रवाई के बाद शराब बनाने व बेचने वालों में मचा हड़कम्प,
- कार्रवाई दौरान कार्यवाहक चाकसू ACP देवी सहाय मीणा, शिवदासपुरा SHO भूपेंद्र सिंह के साथ..
- चाकसू थानाप्रभारी जितेंद्र वर्मा, कोटखावदा इंचार्ज किशोरसिंह भदौरिया भी रहें,
17:18 June 05
बीकानेरः बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी मामला, नारकोटिक्स के DDG ज्ञानेश्वर सिंह पहुंचे बीकानेर
- बीकानेरः बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी मामला
- नारकोटिक्स के DDG ज्ञानेश्वर सिंह पहुंचे बीकानेर
- BSF DIG पुष्पेंद्र सिंह सहित अधिकारियों से मिले
- मामले को लेकर कहा
- हर हाल में पूरी चैन का करेंगे पर्दाफाश
- मुख्य तस्करों को लाएंगे कानून की जद में
16:27 June 05
जयपुरः ब्लैक फंगस के इलाज के लिए सरकार ने मंगवाए इंजेक्शन
- जयपुरः ब्लैक फंगस के इलाज से जुड़ी खबर
- इलाज के लिए सरकार ने मंगवाए इंजेक्शन
- आज शाम 5 बजे मुंबई से विशेष से पहुंचेंगे जयपुर
- सांगानेर स्थित एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर पहुंचेगी इंजेक्शन की खेप
- जहां से चिकित्सा विभाग को दिए जाएंगे इंजेक्शन
16:16 June 05
- शराबी युवक ने अपनी बाइक को लगाई आग, बाइक में लगी आग को लोगों ने बुझाई आग,
- पास में पड़ा टायर जलकर हुआ खाख
- पोकरण के जोधपुर रोड़ स्थित टायरों की दुकान पर शराबी युवक ने अपनी बाइक को ही आग लगा दी
- पास में खड़े लोगो ने बाइक पर पानी डालकर आग को बुझाया
16:09 June 05
उदयपुरवाटी (झुंझुनू): अवैध खनन में मजदूर की दबने से हुई मौत
- उदयपुरवाटी (झुंझुनू): अवैध खनन में मजदूर की दबने से हुई मौत
- पौख निवासी रणजीत सैनी पुत्र बंसी सैनी की मौके पर मौत
- परिजन शव को लेकर मौके पर बैठे धरने पर
- मृतक युवक के परिजन कर रहे हैं खनन माफियाओं के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज व उचित मुआवजे की मांग
- उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे खनन बंद करवाने की मांग
- पचलंगी चौकी पुलिस मौके पर तैनात
- मृतक युवक के परिजन कर रहे हैं खनन माफियाओं के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग
- उदयपुरवाटी के मावता गांव का मामला
16:08 June 05
जयपुरः पुलिस थाना गलता गेट की देर रात की गई दो अलग- अलग जगह की गई कार्रवाई
- जयपुरः पुलिस थाना गलता गेट की देर रात की गई दो अलग- अलग जगह की गई कार्रवाई
- अवैध रूप से शराब बेचते हुए दो लोगों को अलग - अलग किया गया गिरफ्तार
- 382 पव्वों को किया गया मौके पर बेचते हुए गिरफ्तार
- पुलिस उपायुक्त परिस देशमुख के निर्देश पर हुई कार्रवाई
16:08 June 05
जोधपुरः सरदारपुरा में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस का छापा
- जोधपुरः सरदारपुरा में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस का छापा
- गाइड लाइन की अवहेलना कर बहुमंजिला इमारत की छत पर चल रहा था हुक्का बार
- सरदारपुरा पुलिस के की कार्यवाही, संचालक गिरफ्तार
16:07 June 05
बीकानेरः एक साल के पुत्र के साथ फांसी पर झूली मां, दोनों की हुई मौत
- बीकानेरः एक साल के पुत्र के साथ फांसी पर झूली मां
- दोनों की हुई घर में ही मौत
- पाँचू थाना क्षेत्र के नाथूसर गांव की घटना
- पीहर पक्ष ने लगाया आरोप
- दहेज के लिए तंग करने का आरोप
- पति सहित ससुरालपक्ष के लोगों के खिलाफ कराया मुकदमा
- सीओ नेम सिंह चौहान, एसएचओ विकास पहुंचे मौके पर
16:06 June 05
भरतपुरः रुदावल कस्बा नाबालिग छात्रा के साथ शिक्षक ने की अश्लील हरकत
- भरतपुरः रुदावल कस्बा नाबालिक छात्रा के साथ शिक्षक ने की अश्लील हरकत
- 8 वर्षीय एक नाबालिग छात्रा के साथ ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने की अश्लील हरकत
- नाबालिक ने परिजनों को दी घटना की जानकारी
- परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कराया रुदावल थाने पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज
- पुलिस ने आरोपी शिक्षक कृष्णकुमार शर्मा निवासी मुर्रका थाना रूपवास को किया गिरफ्तार
- आरोपी शिक्षक को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेजा
- घटना रुदावल कस्बे की है
15:26 June 05
डग (झालावाड़): दो बाइक भिड़ंत होने से दो की मौत व एक गंभीर घायल
- डग (झालावाड़): दो बाइक भिड़ंत होने से दो की मौत व एक गंभीर घायल
- हरनावदा धतुरिया मार्ग पर हुआ हादसा
- दोनों मृतक पोडली गांव निवासी
- गंभीर घायल युवक कमल सिंह को किया कोटा रैफर
- दोनों मृतक सज्जन सिंह व रमेश लाल को पहुंचाया अस्पताल मोर्चरी
- डक थाना क्षेत्र के कुंडिया डूंगर के समीप की घटना
15:25 June 05
रामगंजमंडी (कोटा): सुकेत थाना क्षेत्र जुल्मी गांव में बंद पड़ी खदान में युवक के डूबने की सूचना
- रामगंजमंडी (कोटा): सुकेत थाना क्षेत्र जुल्मी गांव में बंद पड़ी खदान में युवक के डूबने की सूचना।
- सूचना पर थानाधिकारी रामपाल मय जाप्ता मोके पर ।
- कोटा नगर निगम रेस्क्यू टीम को दी सूचना । युवक को तलाशने की की जा रही कोशिश ।
- जुल्मी निवासी बकरी चराने वाला ग्वाला बताया जा रहा युवक।
15:24 June 05
दौसाः लवाण थाने का मामला, मुजरिम को पकड़ने गई पुलिस पर हमला
- दौसाः लवाण थाने का मामला
- मुजरिम को पकड़ने गई पुलिस पर हमला करके छुड़ाने की कोशिश
- अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला, करने कि कोशीश
- तुंगा थाने इलाके हिम्मतपुरा गांव कि घटना लोगों ने किया पुलिस पर हमला,
- पुलिस जाप्ते के साथ मारपीट करते हुए कपड़े फाड़े,
- आरोपी गंगाधर मीणा को गिरफ्तार करने गयी थी पुलिस,
- लवाण पुलिस ने क़रीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ किया मुक़दमा दर्ज
15:23 June 05
सिरोहीः युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
- सिरोहीः युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
- आबूरोड शहर थाना क्षेत्र का मामला
- 10 से अधिक पुरुष और महिलाएं युवक के साथ कर रहे है मारपीट
- लाठी -कुल्हाड़ी से लैस होकर मारपीट
- एक युवक गंभीर रूप से घायल
- पुलिस जुटी मामले की जांच में
15:22 June 05
कोटाः फिर टूटे बंद मंदिर के ताले
- कोटाः फिर टूटे बंद मंदिर के ताले
- शहर के इन्द्राविहार स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में हुई है चोरी
- कल रात को चोरों ने किया था प्रवेश
- मंदिर के दानपात्र को नहीं तोड़ पाएं चोर
- मंदिर समिति के संरक्षक रमेश जेठमलानी ने जवाहरनगर थाने में दी सूचना
15:19 June 05
छबड़ा (बारां): छीपाबड़ोद के झामरिया गांव के निकट महिला पुरुष की पिटाई का वीडियो वायरल
- छबड़ा (बारां): छीपाबड़ोद के झामरिया गांव के निकट महिला पुरुष की पिटाई का वीडियो वायरल
- सरपंच चुनाव को लेकर बताया जा रहा है आपसी मतभेद
- सरपंच के भतीजे और सहयोगियों द्वारा की जा रही है महिला पुरुष से मारपीट
- कल शाम की बताई जा रही है घटना,
- सारथल थाना क्षेत्र का है मामला
14:28 June 05
झालावाड़ के डग में बड़ा हादसा
- दो बाइक भिड़ंत होने से दो की मौत व एक गंभीर घायल
- हरनावदा धतुरिया मार्ग पर हुआ हादसा
- दोनों मृतक पोडली गांव निवासी
- गंभीर घायल युवक कमल सिंह को किया कोटा रैफर
- दोनों मृतक सज्जन सिंह व रमेश लाल को पहुंचाया अस्पताल मोर्चरी
- डग थाना क्षेत्र के कुंडिया डूंगर के समीप की घटना
13:54 June 05
जयपुर से बड़ी खबर
- राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में दो सगी बहनों के साथ गैंगरेप का मामला
- पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए एक युवती सहित पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
- पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ
13:36 June 05
बारां जिले के छबड़ा से बड़ी खबर
- छीपाबड़ोद के झामरिया गांव के निकट महिला पुरुष की पिटाई का वीडियो वायरल
- सरपंच चुनाव को लेकर बताया जा रहा है आपसी मतभेद
- सरपंच के भतीजे और सहयोगियों द्वारा की जा रही है महिला पुरुष से मारपीट
- कल शाम की बताई जा रही है घटना, सारथल थाना क्षेत्र का है मामला
13:07 June 05
बूंदी से खबर
- डाबी कस्बे में हुई 60 वर्षीय महिला की हत्या
- वृद्धा के शरीर पर है चोटों के गहरे निशान
- फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं
- पुलिस ने मृतका के शव को लिया कब्जे में
- वृद्धा की हत्या को लेकर पुलिस को लगे अहम सुराग हाथ
12:45 June 05
जयपुर से बड़ी खबर
- ग्रेटर निगम आयुक्त के साथ कथित मारपीट के आरोप का मामला
- ज्योति नगर थाना पुलिस की टीम पहुंची ग्रेटर मुख्यालय
- मेयर का कार्यालय खुलवा कर शुरू की जांच
- मेयर के दफ्तर में ही हुई थी आयुक्त से मारपीट की घटना
11:30 June 05
जयपुर से बड़ी खबर
- राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में लगी आग
- औद्योगिक क्षेत्र स्थित अग्रवाल मोटर्स में लगी आग
- पांच दमकलों की सहायता से पाया गया आग पर काबू
- आगजनी के चलते कई मोटर पार्ट्स और ऑइल के डिब्बे हुए जलकर राख
- लॉकडाउन के चलते पिछले काफी लंबे समय से बंद पड़ी है फैक्ट्री
10:04 June 05
यूथ कांग्रेस आज करेगी प्रदर्शन
- केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई के विरोध में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन आज
- 12.30 पर यूथ कांग्रेस मुख्यालय पर होगा प्रदर्शन
09:11 June 05
बीकानेर के महाजन से बड़ी खबर, फायरिंग रेंज में तोपाभ्यास के दौरान सैनिक की मौत, महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में हुआ हादसा
- कोटा स्टोन व्यवसायियों ने कामकाज किया बंद
- कोटा के रामगंजमंडी में दोबारा रॉयल्टी लेने के विरोध में किया बंद
- झालावाड़ की गाड़ियों से की जा रही 1 हजार रुपए की वसूली
- कोटा स्टोन एसोसिएशन ने किया बंद का एलान
- अनिश्चित काल के लिए किया बंद का एलान