राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीपी जोशी ने कहा- मुझे वैभव गहलोत, गांगुली और जय शाह से ईष्या है क्योंकि उन्हें आरसीए अध्यक्ष रहते ये मौका नहीं मिला - crime in Rajasthan

Rajasthan latest breaking news
Rajasthan latest breaking news

By

Published : Feb 5, 2022, 7:31 AM IST

Updated : Feb 5, 2022, 12:43 PM IST

12:42 February 05

सीपी जोशी ने कहा- मुझे वैभव गहलोत, गांगुली और जय शाह से ईष्या है क्योंकि उन्हें आरसीए अध्यक्ष रहते ये मौका नहीं मिला

जयपुर - RCA के नए स्टेडियम का शिलान्यास कार्यक्रम

चौंप गांव में बन रहे स्टेडियम का शिलान्यास

सीएम अशोक गहलोत ने किया वर्चुअल अनावरण

विधानसभा अध्यक्ष व आरसीए के मुख्य संरक्षक सीपी जोशी भी मौजूद

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष बीसीसीआई राजीव शुक्ला भी वर्चुअल जुड़े

11:18 February 05

आज कभी भी जारी हो सकती नई आबकारी नीति !

आज कभी भी जारी हो सकती नई आबकारी नीति !

वित्त विभाग ने कैबिनेट से कराया सर्कुलेशन के जरिये अनुमोदन

आबकारी के साथ मद्य संयम नीति भी होगी जारी...

11:06 February 05

जयपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रखी गई आधारशिला

जयपुर - जयपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रखी गई आधारशिला

दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम जयपुर के चौंप में किया जा रहा तैयार

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, आरसीए के सचिव महेंद्र शर्मा, संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर, कमेटी के चेयरमैन सलाहकार जीएस संधू, खेल परिषद के पूर्व चेयरमैन शिवचरण माली समेत आरसीए से जुड़े पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद

10:40 February 05

रीट पेपर लीक मामले में बड़ी खबर, SOG ने आरोपियों से जब्त की धनराशि

जयपुर

रीट पेपर लीक मामले में बड़ी खबर

SOG ने आरोपियों से जब्त की धनराशि

21 लाख 80 हजार रूपये और किए जब्त

आरोपी रामकृपाल द्वारा पेपर लीक से अर्जित है धनराशि

अब तक 1 करोड़ 3 लाख 80 हजार रु बरामद

09:36 February 05

RCA के नये स्टेडियम पर भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम

जयपुर - RCA के नये स्टेडियम पर भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम

RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत पहुंचे चौंप

वैभव के साथ उनकी बेटी काश्विनी भी पहुंची स्टेडियम पर

शुरू हुआ स्टेडियम का भूमि पूजन कार्यक्रम

07:26 February 05

जयपुर में बनने वाले नए स्टेडियम का भूमि पूजन आज, RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत पहुंचे चौंप

जयपुर में बनने वाले नए स्टेडियम का भूमि पूजन आज

आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल रूप से करेंगे भूमि पूजन

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और जय शाह जुड़ेंगे वर्चुअल रूप से

RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत की मौजूदगी में होगा भूमि पूजन

दिल्ली रोड स्थित चोंप में नए स्टेडियम का होगा निर्माण

आरसीए संरक्षक और विस अध्यक्ष सीपी जोशी भी रह सकते हैं मौजूद

Last Updated : Feb 5, 2022, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details