राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कर्नल बैंसला का निधन: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे श्रद्धांजलि अर्पित करने - crime in Rajasthan

Rajasthan latest breaking news
Rajasthan latest breaking news

By

Published : Mar 31, 2022, 7:47 AM IST

Updated : Mar 31, 2022, 1:11 PM IST

13:10 March 31

नाहरगढ़ जंगल में लगी आग

जयपुर

नाहरगढ़ जंगल में लगी आग

आग लगने से मचा हड़कंप

सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

समय रहते आग पर पाया गया काबू

नाहरगढ़ पार्क में भालू के एंक्लोजर के पास लगी थी आग

12:33 March 31

कर्नल बैंसला का निधन: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे श्रद्धांजलि अर्पित करने

कर्नल बैंसला का निधन,

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुँचे श्रद्धांजलि अर्पित करने,

11:40 March 31

धौलपुर में सहायक अभियंता से मारपीट मामला

जयपुर-धौलपुर में सहायक अभियंता से मारपीट मामला,

सहायक अभियंता का ट्रोमा सेंटर में चल रहा इलाज,

इलाज के लिए बनाया गया डॉक्टर्स का बोर्ड,

बोर्ड में वरिष्ठ चिकित्सकों किया गया है शामिल

11:39 March 31

चिकित्सक संगठनों ने सरकार से उठाई 3 सूत्रीय मांगें

दौसा में महिला चिकित्सक की आत्महत्या से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर

चिकित्सक संगठनों ने सरकार से उठाई 3 सूत्री मांगे

घटना के लिए जिम्मेदार शिवशंकर उर्फ बलिया जोशी

भाजपा नेता जितेंद्र गोठवाल, महेश शर्मा के अलावा

तीन पुलिस अधिकारियों पर धारा 306 में मुकदमा किया जाए दर्ज

तीनों मुख्य आरोपियों को किया जाए तत्काल गिरफ्तार

इसके अलावा चिकित्सक प्रोटेक्शन कानून को लेकर बनाई जाए SOP

इन मांगो को पूरा नहीं करने तक जारी रहेगा चिकित्सकों का आंदोलन

09:01 March 31

जयपुर में बम ब्लास्ट की आशंका !

आरडीएक्स और बम बनाने की सामग्री के साथ निंबाहेड़ा पुलिस ने तीन को पकड़ा

जयपुर में बम ब्लास्ट की आशंका

07:59 March 31

किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संरक्षक और नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन

काफी दिनों से चल रहे थे बीमार

जयपुर के मणिपाल अस्पताल में उपचार के दौरान हुआ निधन

अल सुबह ली कर्नल बैंसला ने अंतिम सांस

07:45 March 31

लालसोट में डॉ.अर्चना की आत्महत्या का मामला

जयपुर

लालसोट में डॉ अर्चना की आत्महत्या का मामला।

पुलिस पहुंची बीजेपी नेता जितेंद्र गोठवाल को गिरफ्तार करने।

देर रात 1:45 बजे पहुंची पुलिस तो बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता जुटे मौके पर।

पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी भी पहुंचे गोठवाल के निर्माण नगर स्थित आवास।

पुलिस से मांगा गोठवाल को गिरफ्तार करने का आधार।

चतुर्वेदी बोले-क्या गोठवाल के खिलाफ दर्ज है कोई FIR?

Last Updated : Mar 31, 2022, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details