राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः 10 वर्ष की मासूम बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को सुनाई अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा

Rajasthan latest breaking news
Rajasthan latest breaking news

By

Published : Oct 30, 2021, 10:08 AM IST

Updated : Oct 30, 2021, 10:46 PM IST

22:44 October 30

किशनगढ़ः मामा ने भांजी का किया अपहरण बच्ची की परवरिश से जुड़ा सारा मामला

जीजा के कहने पर चॉकलेट के बहाने किया भांजी का अपहरण

नाकाबंदी में किशनगढ़ थाना पुलिस ने पकड़ा

उदयपुर के गोवर्धनविलास थाने का मामला

युवक को उसके दोस्त व दो महिलाओं के साथ किया गिरफ्तार

युवक की बहन ने पहले पति को छोड़ दूसरे व्यक्ति से कर ली थी शादी

पहले पति के कहने पर किया मामा ने भांजी का अपहरण

15:35 October 30

धौलपुरः जिला परिषद चुनाव, मतदान प्रक्रिया हुई शुरू

भाजपा खेमे के जीते हुए प्रत्याशी पहुंचे,

शाम 5:00 बजे तक चलेगा मतदान,

15:03 October 30

भीलवाड़ाः 10 वर्ष की मासूम बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को सुनाई अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा

पोक्सो कोर्ट संख्या 1 ने सुनाया फैसला

कोर्ट ने दोषी युवक हीरा नाथ को आजीवन अंतिम सांस तक भेजा जेल के सलाखों के पीछे

सजा के साथ दोषी पर 35 हजार रुपये का लगाया आर्थिक दंड

बिजोलिया थाना क्षेत्र का 1 वर्ष पुराना है मामला

13:25 October 30

अलवर के थानागाजी में विधायक पुत्र की दबंगई

अलवर के थानागाजी में विधायक के पुत्र की दबंगई 

मोती सिंह मीणा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा 

मोतीसिंह परिचित से मिलने गए थे कांग्रेसी कैम्पेनिंग में 

विधायक के पुत्र ओर साथियों ने हमला कर दिया 

मोती सिंह परिचित से मिलने गए थे तभी गाड़ियों में तोडफोड़ कर दी।

13:18 October 30

अलवर के रामगढ़ में कांग्रेस के नसरू का निर्विरोध प्रधान चुने गए

अलवर के रामगढ़ में कांग्रेस के नसरू का निर्विरोध प्रधान चुने गए

12:21 October 30

मुख्य सचेतक डॉ महेश जैसे पहुंचे जलेब चौक

मुख्य सचेतक डॉ महेश जैसे पहुंचे जलेब चौक  

इंदिरा रन फॉर वुमन पावर मैराथन दौड़ की तैयारियों का लिया जायजा  

पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी थे मौके पर मौजूद  

कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे कार्यकत्र्ता भी थे मौके पर मौजूद  

तैयारियों के संबंध में मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने सभी को लिए आवश्यक दिशा निर्देश  

मैराथन के लिए विशेष रूप से तैयार की गई टी शर्ट्स का भी मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने किया विमोचन  

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कार्यक्रम में  शिरकत करने के लिए दी है सैद्धांतिक सहमति  

वर्चुअली अथवा मौके पर मौजूद रहकर सीएम गहलोत दिखाएंगे मैराथन को हरी झंडी  

कल पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्वरूप  होने जा रहा है मैराथन दौड़ का आयोजन  

बड़ी संख्या में छात्र और महिलाएं करेंगी मैराथन दौड़ में शिरकत  

आज दिन भर आयोजन से जुड़ी तैयारियों को लेकर मॉनीटरिंग करेंगे मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी

12:20 October 30

पूनिया ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, कहा- U टर्न करने में माहिर हैं मुख्यमंत्री

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान

CM गहलोत को लेकर पलटवार

कहा-U टर्न करने में माहिर हैं मुख्यमंत्री

कुर्सी जाने की आशंका की वजह से देते हैं ऐसे बयान

बीजेपी न ने बंद कमरे में ना खुले मैदान में सरकार गिराने की साजिश नहीं की

2023 में पृष्ठभूमि वह खुद को तैयार कर देंगे

हमें किसी तरीके का भय नहीं है  

आलाकमान के भय की मानसिकता से मुख्यमंत्री  बयान देते हैं।

आलाकमान ने कोई गड़बड़ की है मुख्यमंत्री पर इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं

सरकार गिरे हमारा काम रोकने का नहीं है

12:19 October 30

जयपुर: भाजपा मुख्यालय में कार्यशाला

जयपुर: भाजपा मुख्यालय में कार्यशाला

किसान उत्पादक संगठन को लेकर हो रही कार्यशाला

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवा भी मौजूद

भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी कार्यशाला मे हुए शामिल

कार्यशाला में होंगे पार्टी नेताओं के 4 सत्र

केकैलाश चौधरी कर रहे कार्यशाला को संबोधित

प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी करेंगे कार्यशाला को संबोधित

12:19 October 30

अलवर-धौलपुर पंचायत चुनाव परिणाम को लेकर सतीश पूनिया का बयान

जयपुर: अलवर-धौलपुर पंचायत चुनाव परिणाम को लेकर सतीश पूनिया का बयान

कहा-पूर्वी राजस्थान में केवल एकमात्र विधायक हमारा है  

इसलिए हमारे लिए क्षेत्र अछूता है बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं थी  

लेकिन फिर भी अपेक्षाकृत पंचायत समितियों में अच्छा प्रदर्शन हुआ है

पंचायत समितियों में हमारी बढ़त रहेगी  

हम लोग समीक्षा करेंगे,पार्टी मजबूत कैसे हो !

परंपरागत रूप से कई वर्षों से परिणाम सकारात्मक नहीं आए हैं

पंचायत चुनाव मे भीतरघात को लेकर बोले पूनियां

कहा-छोटे चुनाव है तो भीतरघात जैसी शिकायतें भी आती है  

और ऐसी घटनाएं भी होती है

मैं इस बात से इंकार नहीं करता  

कहीं ना कहीं इनका असर इन चुनावों में भी होता है

11:54 October 30

नीमराणा से संतोष देवी निर्विरोध चुनी गई प्रधान

नीमराणा से संतोष देवी निर्विरोध चुनी गई प्रधान

11:34 October 30

धौलपुर- पंचायती राज आम चुनाव जिला प्रमुख

बाड़ी (धौलपुर) : पंचायत समिति प्रधान पद पर चुनाव   

कांग्रेस से अजय सिंह परमार और बीजेपी से प्रियंका गुर्जर ने भरा नामांकन 

विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के पुत्र हैं अजय सिंह परमार 

दोपहर 3 से 5 बजे करेंगे पंचायत समिति सदस्य मतदान 

निर्वाचन अधिकारी राधेश्याम मीणा द्वारा की जा रही नामांकन प्रक्रिया

धौलपुर- पंचायतीराज  आम चुनाव जिला प्रमुख 

 जिला प्रमुख निर्वाचन हेतु दाखिल हुए तीन नामांकन 

भगवान देवी ने 1 कांग्रेस पार्टी एवं एक निर्दलीय व पवनेश शर्मा ने बीजेपी से दाखिल किया नामांकन 

कुल तीन नामांकन हुए दाखिल 

जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल ने दी जानकार 

बसेड़ी प्रधान पद चुनाव 2021   

कांग्रेस से अमित परमार का एक ही नामांकन हुआ दाखिल 

अमित परमार का निर्विरोध निर्वाचन होना हुआ तय 

औपचारिक नामांकन प्रक्रिया होना बाकी 

निर्वाचन अधिकारी शुभाष यादव द्वारा की जा रही नामांकन प्रक्रिया

11:06 October 30

उपेन यादव पहुंचे महेश जोशी के आवास पर धरना देने...पुलिस ने उठाया

उपेन यादव पहुंचे महेश जोशी के आवास पर

पुलिस ने उठाया उपेन यादव को धरने से 

उपेन यादव के साथ प्रयोगशाला सहायक भी पहुंचे महेश जोशी के आवास पर 

लेकिन पुलिस ने रोका 

अब उपेन यादव ने कहा- अगर मुझे नहीं देने दिया गया जोशी की आवास पर धरना

11:03 October 30

चूरू: सड़क हादसे में मेडिकल स्टूडेंट की मौत

चूरू: सड़क हादसे में मेडिकल स्टूडेंट की मौत 

मंडेलिया हाउस के पास हुआ सड़क हादसा 

ऑटो टीपर ने बाइक को मारी टक्कर 

एमबीबीएस थर्ड ईयर का स्टूडेंट आशुतोष शर्मा 

पुलिस ने मृतक का शव रखवाया मोर्चरी में।

10:01 October 30

धौलपुर: वार्ड 15 की कांग्रेस विजेता भगवान देवी का जिला प्रमुख बनना तय

धौलपुर: वार्ड 15 की कांग्रेस विजेता भगवान देवी का जिला प्रमुख बनना तय

तीनों विधायक एक ही जाजम पर

जिला प्रमुख पर सीएम की मुहर

पूर्व में भी जिला प्रमुख रह चुकी हैं भगवान देवी

जिले के तीनों विधायकों में चल रहा था गतिरोध

मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से बनी सहमति

09:53 October 30

भीलवाड़ाः 10 वर्ष की मासूम बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को सुनाई अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा

जयपुर: राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ का धरना

कल प्रशासन से वार्ता रही विफल

आज बेरोजगार मुख्य सचेतक महेश जोशी के घर के बाहर देंगे धरना

महांसघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव करेंगे आज से अनशन 

रीट और एसआई भर्ती परीक्षा की जांच सीबीआई से करवाने की मांग

साथ ही लंबित भर्तियों को पूरा करने की बेरोजगार कर रहे मांग

Last Updated : Oct 30, 2021, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details