जयपुर: अमित शाह के जयपुर में संगठनात्मक प्रवास की तैयारियां
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया जुटे तैयारियों में
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पदाधिकारियों और प्रमुख नेताओं की बैठक
दौरे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा
अमित शाह के सानिध्य में पहले से प्रतीक्षित था जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन
अमित शाह पार्टी के विस्तार के और जनता के बीच की ऐसी कड़ी
जिनको लगातार निरंतर संगठन और जनता के कामों में उपयोग लेते हैं
इसलिए पार्षद से लेकर सांसद तक विशेष प्रबोधन को सुन सकेंगे
हमने उनको बहुत अरसे से आमंत्रण दे रखा था और उन्होंने स्वीकार किया है और वह पधार रहे हैं
4 को प्रदेश के कार्यसमिति की बैठक शुरू होगी
5 तारीख को उसी कार्यसमिति के समापन सत्र में अमित शाह का मार्गदर्शन मिलेगा
अमित शाह का एक दिन का दौरा पार्टी के लिए उत्साह का संचार करेगा
पूनिया ने कहा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक मिशन 2023 के लिए अच्छी दिशा देगी