उदयपुर में हुई निर्मम हत्या कांड का मामला
उदयपुर के बाद गुरुवार को जयपुर बंद का ऐलान
हिंदूवादी संगठनों ने किया ऐलान, संघ का भी रहेगा समर्थन
17:22 June 29
उदयपुर में हुई निर्मम हत्या कांड का मामला, गुरुवार को जयपुर बंद का एलान
उदयपुर में हुई निर्मम हत्या कांड का मामला
उदयपुर के बाद गुरुवार को जयपुर बंद का ऐलान
हिंदूवादी संगठनों ने किया ऐलान, संघ का भी रहेगा समर्थन
13:26 June 29
गहलोत सरकार इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार है- राज्यवर्धन सिंह राठौड़
सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि कल की जो उदयपुर में घटना हुई है, एक आतंकी हमले में कन्हैयालाल व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई, इससे पूरा देश में आक्रोश है. राजस्थान के साधारण लोगों में असुरक्षा की भावना भी है. वर्तमान में राजस्थान में लोगों के अंदर असुरक्षा की भावना है, लेकिन कानून के तहत शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण बनाए रखना बहुत जरूरी है. हम सबकी संवेदनाएं कन्हैलालाल के साथ हैं. राजस्थान की राज्य सरकार ने पिछले साढ़े तीन साल में जिस प्रकार से कार्रवाई की है, पूरी तरह से राज्य सरकार इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार है.
13:24 June 29
हत्या करने वालों को जब पुलिस ठोक के मारेगी तब दर्द का पता चलेगा- खाचरियावास
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि उदयपुर में युवक के साथ हुए अमानवीय हत्याकांड की कठोर निंदा करता हूं. इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को फाँसी पर लटका कर सख़्त से सख़्त सज़ा देनी होगी. एक निहत्थे व्यक्ति पर धोखे से चाकू मारकर हत्या करना महपाप है. हत्या करने वालों को जब पुलिस ठोक के मारेगी तब दर्द का पता चलेगा. अपराधी कोई भी हो उसको फाँसी पर लटकाना और क़ानून की ताक़त का एहसास कराना ज़रूरी है.
11:46 June 29
ओवैसी ने की कड़ी निंदा, कहा- उम्मीद है गहलोत सरकार सख्त कार्रवाई करेगी
ओवैसी ने की कड़ी निंदा-एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उदयपुर की घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि राजस्थान की गहलोत सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. पुलिस ज्यादा सतर्क होती तो ऐसा नहीं होता. ओवैसी ने कहा कि कट्टरता फैल रही है. नूपुर शर्मा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए केवल निलंबन पर्याप्त नहीं था.
11:39 June 29
गृह मंत्रालय ने दिए आदेश, NIA के हवाले कन्हैयालाल मर्डर केस की जांच
उदयपुर हत्याकांड को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने NIA को निर्देश जारी किए हैं. मंत्रालय ने केन्द्रीय जांच एजेंसी को इस केस को अपने हाथों में लेने को कहा है. मंत्रालय ने कहा कि किसी भी संगठन की संलिप्तता और अंतरराष्ट्रीय लिंक की गहन जांच की जाएगी.
11:29 June 29
परिजनों ने की हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग
पोस्टमार्टम के बाद कन्हैयालाल के पार्थिव शरीर को परिजन घर लेकर पहुंचे. इस दौरान मृतक के घर के बाहर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. परिजनों ने सरकार से आरोपियों को फांसी देने की मांग की है. अशोक नगर श्मशान घाट पर अंत्येष्टी की जाएगी.
11:26 June 29
गृह मंत्रालय ने NIA को जांच अपने हाथ में लेने का दिया निर्देश
गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को कल राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की नृशंस हत्या की जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया है. मंत्रालय ने कहा कि किसी भी संगठन की संलिप्तता और अंतरराष्ट्रीय लिंक की गहन जांच की जाएगी.
11:26 June 29
देश में तालिबानी कल्चर नहीं आने देंगे-अजमेर दरगाह दीवान
देश में तालिबानी कल्चर नहीं आने देंगे-अजमेर दरगाह दीवान:अजमेर दरगाह के दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन अली खान ने उदयपुर की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म मानवता के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा नहीं देता है. देश में हम तालिबानी कल्चर नहीं आने देंगे. चाहे जाने ही चली जाए. ये जो लोग इस तरह की हरकत कर रहे हैं, उससे न केवल इस्लाम बदनाम होता है. धर्म बदनाम होता है, देश बदनाम होता है. यह गलत है.
10:54 June 29
दोपहर 12 बजे सीएम आवास पर गहलोत लेंगे उच्चस्तरीय मीटिंग
उदयपुर घटना को लेकर सीएम गहलोत गंभीर हैं. वे आज दोपहर 12:00 बजे मुख्यमंत्री निवास पर उच्चस्तरीय मीटिंग लेंगे. सीएम गहलोत लॉ एंड ऑर्डर को लेकर मीटिंग लेंगे. इस बैठक में मुख्य सचिव और डीजीपी समेत आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. बता दें, सीएम गहलोत मंगलवार से तीन दिवसीय जोधपुर दौरे पर थे, लेकिन उदयपुर में हुए हत्या के बाद वे आज जोधपुर का दौरा निरस्त कर जयपुर लौटे हैं.
10:37 June 29
Udaipur Murder Case Update: अशोक नगर श्मशान में होगा अंतिम संस्कार
पोस्टमार्टम के बाद कन्हैयालाल के पार्थिव शरीर को परिजन घर लेकर पहुंचे. अंतिम संस्कार को लेकर परिजनों और पुलिस में विवाद हो गया. पुलिस ने परिवार को घर के पास ही अंतिम संस्कार करने को कहा लेकिन परिवार और समाज के लोग अशोक नगर श्मशान में अंतिम संस्कार की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने अशोक नगर श्मशान घाट पर अंत्येष्टी की मंजूरी दे दी.
08:52 June 29
उदयपुर में हुई निर्मम हत्या कांड का मामला, गुरुवार को जयपुर बंद का एलान
गहलोत जोधपुर का दौरा निरस्त कर लौट रहे जयपुर
उदयपुर मामले में गृह विभाग की करेंगे बैठक