- जोधपुरः मौसम बदलने से शहर व ग्रामीण इलाकों में बारिश, कई जगहों पर ओले भी गिरे
जोधपुरः अभिनेता सोनू सूद ने वीडियो जारी करके जोधपुर पुलिस का बढ़ाया मनोबल - राजस्थान में ऑक्सीजन बेड
22:58 May 26
22:57 May 26
जयपुरः ब्लैक फंगस के ट्रीटमेंट के लिए 5 और अस्पताल अधिकृत
- जयपुर- चिकित्सा विभाग के खबर
- ब्लैक फंगस के ट्रीटमेंट के लिए 5 और अस्पताल अधिकृत,
- मालवीय नगर स्थित राजस्थान हॉस्पिटल, मरुधर हॉस्पिटल,
- SDMH हॉस्पिटल, आदिनाथ ईएनटी एंड जनरल हॉस्पिटल
21:26 May 26
जोधपुरः अभिनेता सोनू सूद ने वीडियो जारी करके जोधपुर पुलिस का बढ़ाया मनोबल
- जोधपुरः अभिनेता सोनू सूद ने वीडियो जारी करके जोधपुर पुलिस का बढ़ाया मनोबल
- बोले पूरे शहर को पुलिस ने दिया है सुरक्षा चक्र
21:25 May 26
नागौर के जायल से खबर, नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने
- नागौर के जायल से खबर
- नाबालिका के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने
- पीड़िता ने एक युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप,
- आरोपी पर भाई व पिता को मारने की धमकी देने का भी आरोप, रोल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू
21:24 May 26
जोधपुरः छह माह के बेटे को पत्थर पर गिराकर हत्या करने वाला पिता गिरफ्तार
- जोधपुरः छह माह के बेटे को पत्थर पर गिराकर हत्या करने वाला पिता गिरफ्तार
- महामंदिर थाना पुलिस ने किया हत्यारे पिता महेंद्र को गिरफ्तार
- 2 दिन पहले शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा करने के बाद पुत्र रितिक को फेंका था पत्थर पर
21:24 May 26
जैसलमेरः दक्षिण पश्चिमी एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ का जैसलमेर दौरा
- जैसलमेरः दक्षिण पश्चिमी एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ का जैसलमेर दौरा
- एयर मार्शल संदीप सिंह है SWAC चीफ
- वायुसेना स्टेशन जोधपुर और जैसलमेर का किया दौरा
- COVID-19 महामारी से निपटने के लिए की गई परिचालन तैयारियों और पहल की समीक्षा
- जैसलमेर में वायु सेना अस्पताल का भी किया दौरा
- AOC चीफ ने वायु सेना अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों की सराहना
- बेस कमांडरों द्वारा एयर मार्शल को स्टेशनों के विभिन्न परिचालन
- रखरखाव और प्रशासनिक पहलुओं के बारे में दी जानकारी
20:51 May 26
अज्ञात कारणों के चलते विवाहिता ने फांसी के फंदे पर झूलकर की जीवन लीला समाप्त
- टोंक जिले के निवाई से बड़ी खबर
- अज्ञात कारणों के चलते विवाहिता ने फांसी के फंदे पर झूलकर की जीवन लीला समाप्त मौके पर पहुंचे निवाई पुलिस उपाधीक्षक बृजेंद्र भाटी
- मृतका सुमन पति हनुमान जांगिड़ निवासी झिलाई
- 2 साल पहले हुई थी शादी के बाद1 साल की बालिका है
- एफएसएल टीम मौके पर पहुंच कर जुटाएगी साक्ष्य
20:51 May 26
पोकरणः रामदेवरा सरपंच समंदरसिंह तंवर को किया निलंबित
- पोकरणः रामदेवरा सरपंच समंदरसिंह तंवर को किया निलंबित,
- रामदेवरा ग्राम पंचायत सरपंच तत्काल प्रभाव से निलंबित,
- जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने आदेश किया जारी,
20:50 May 26
सोजत (पाली): सोजत उपप्रधान कन्यालाल औझा अपहरण कांड मामला, सोजत सिटी पुलिस ने किया खुलासा
- सोजत (पाली): सोजत उपप्रधान कन्यालाल औझा अपहरण कांड मामला
- सोजत सिटी पुलिस ने मामले का किया खुलासा।
- पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
- पुलिस ने 12 घंटे मे उप प्रधान कन्हैयालाल ओझा प्रकरण का किया खुलासा ।
- आरोपीयो ने अपहरण कर उपप्रधान से 18 लाख वसुले
- 50 लाख की राशि की डिमांड की अपहरण कर्ताओं ने।
- आरोपीयो मे तीन युवक व एक 19 वर्षिय युवती सामिल है
20:46 May 26
राज्य सरकार ने नागरिकों को बजरी को लेकर दी बड़ी राहत
- राज्य सरकार ने आमनागरिकों को बजरी को लेकर दी बड़ी राहत,
- जालौर जिले में दो एवं भीलवाड़ा जिले में एक बजरी खनन के कुल तीन खनन पट्टे जारी किए
- इन तीन पट्टों से ही प्रदेश की कुल बजारी मांग की करीब 10 प्रतिशत मांग हो सकेगी पूरी
20:45 May 26
जोधपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से वैक्सीन को लेकर केंद्र पर लगाए गए आरोप का पलटवार
- जोधपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से वैक्सीन को लेकर केंद्र पर लगाए गए आरोप का पलटवार
- केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट के जरिए किया पलटवार
- उन्होंने एक बार फिर प्रदेश में वैक्सीन की बर्बादी और उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग नहीं करने पर सरकार को घेरा
20:45 May 26
बाड़मेरः बाड़मेर में अचानक बदला मौसम ने मिजाज
- बाड़मेरः बाड़मेर में अचानक बदला मौसम ने मिजाज
- ग्रामीण क्षेत्रों में आंधियों के साथ तेज गर्जना शुरू
- आज पूरे दिन जिले भर तेज गर्मी के साथ बनी रही उमस
- मौसम के अनुसार कई क्षेत्रों में आ सकती है बारिश,गर्मी से मिलेगी राहत
20:44 May 26
जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट, विजय सिंह पंवार के निधन पर जताई गहरी संवेदनाएं
- जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट।
- विजय सिंह पंवार के निधन पर जताई गहरी संवेदनाएं।
- राजस्थान अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि.।
- के पूर्व अध्यक्ष थे विजय सिंह पंवार ।
- कहा, प्रदेश के लिए उनकी सेवाएं उल्लेखनीय रहीं।
- ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों को इस दुःख की घड़ी में सम्बल दें।
- दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें।
20:44 May 26
राजस्थान से आज का कोरोना अपडेट, राज्य में दर्ज हुए 3 हजार 886 नए मामले
- राजस्थान से आज का कोरोना अपडेट
- आज राज्य में दर्ज हुए सिर्फ 3 हजार 886 नए संक्रमित
- 107 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई दर्ज
- 13 हजार 192 लोग हुए कोरोना से रिकवर्ड
20:43 May 26
भीलवाड़ाः कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करना पड़ा भारी
- भीलवाड़ाः कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करना पड़ा भारी
- शादी समारोह में बुलाए बैंड वह अधिक लोग
- ग्राम पंचायत कांदा के गांव हाशियास का मामला
- अनुमत संख्या(लगभग100 व्यक्ति) से ज्यादा बाराती ,बैंड एवं घोड़ी के साथ हुई निकासी
- प्रशासन ने लगाया 100000 का जुर्माना लगाया
- मौके पर ही वसूल किया गया
- कोविड guideline की पालना के लिये किया पांबद
20:42 May 26
सिरोहीः जिला स्पेशल टीम की करवाई, दूध वाहन से 1800 लीटर डीजल बरामद
- सिरोहीः जिला स्पेशल टीम की करवाई
- दूध की आड़ में डीजल की तस्करी।
- दूध वाहन से 1800 लीटर डीजल बरामद।
- एक आरोपी गिरफ्तार
- कोतवाली थाना क्षेत्र में हाईवे पर की कार्रवाई
20:42 May 26
- जोधपुरः जिले के बाप, लोहावट और भोपालगढ़ में सीजेएम न्यायालय खोलने की अधिसूचना जारी।
20:42 May 26
बीकानेरः डॉ ओमप्रकाश चाहर होंगे नए CMHO
- बीकानेरः डॉ ओमप्रकाश चाहर होंगे नए CMHO
- शेखावाटी वाले कांग्रेस के बड़े नेता की बताई जा रही पसंद
- स्थानीय नेताओं की राय को नहीं मिली तवज्जो
- 6 माह में तीसरी बार बदले CMHO
20:42 May 26
जयपुरः प्रदेश में जल जीवन मिशन में 675 पेयजल परियोजनाएं मंजूर
- जयपुरः प्रदेश में जल जीवन मिशन में 675 पेयजल परियोजनाएं मंजूर
- 1290 गांवों में 3 लाख 38 हजार 919 घरों को मिलेगा घर पर नल कनेक्शन
- राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति (एसएलएसएससी) की बैठक में मिली मंजूरी
- अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में हुई बैठक
20:41 May 26
जयपुरः कर्नल राज्यवर्धन ने स्वयं के प्रयासों से जयपुर ग्रामीण के कोविड़ केयर सेन्टरों पर उपलब्ध करवाई चिकित्सा सुविधाएं
- जयपुरः कर्नल राज्यवर्धन ने स्वयं के प्रयासों से जयपुर ग्रामीण के कोविड़ केयर सेन्टरों पर उपलब्ध करवाई चिकित्सा सुविधाएं।
- 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पीपीई किट, एन 95 मास्क, सेनिटाईजर, ग्लब्स और अन्य चिकित्सा उपकरण प्रशासन को सुपुर्द किए।
- कर्नल राज्यवर्धन लोकसभा क्षेत्र के 13 कोविड़ सेन्टरों को मजबूत करने के वायदे को कर रहें है पूरा।
20:41 May 26
भाजपा के नेता ट्विटर पर लगा रहे लगातार प्रदेश सरकार पर आरोप
- जयपुरः कोरोना का में बड़ा सियासी संक्रमण
- भाजपा के नेता ट्विटर पर लगा रहे लगातार प्रदेश सरकार पर आरोप
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने लगाया आरोप
- मुख्यमंत्री गहलोत 'मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी' कहकर सिर्फ गांववालों पर ही जिम्मेदारी डाल रहे, क्या स्वयं की 'मेरा राज्य-मेरी जिम्मेदारी' नहीं है? - सतीश पूनियां
- ''हम बच्चों को बचा नहीं पाएंगे'' यह कहकर मुख्यमंत्री गैर जिम्मेदार होने का प्रमाण दे रहे, प्रदेश में पैनिक भी क्रिएट कर रहे - पूनियां
- एक भरोसेमंद सेनापति की तरह मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का भरोसा दिलाते, जिससे लोगों का मनोबल बढ़ता - पूनियां
- गहलोत के बयानों से लगता है कि वे कोरोना प्रबंधन एवं शासन करने की इच्छाशक्ति खो चुके हैं - पूनियां
20:40 May 26
अजमेरः मकान हुआ धराशायी, हादसे में एक बालिका के घायल होने की सूचना
- अजमेरः मकान हुआ धराशायी
- गढ़ी मालियान इलाके की घटना
- हादसे में एक बालिका के घायल होने की सूचना
20:40 May 26
कोटाः नाकेबंदी के दौरान नयापुरा पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब
- कोटाः नाकेबंदी के दौरान नयापुरा पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब
- कार में ले जाई जा रही 15 पेटी शराब पकड़ी
- आरोपी बाबूलाल गुर्जर को किया गिरफ्तार
- डीएसपी भगवत सिंह हिंगड के निर्देशन में हुई कार्रवाई
20:39 May 26
जयपुरः नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने लिखा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र
- जयपुरः नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने लिखा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र
- अनोप मंडल के सदस्यों द्वारा जैन धर्म के विरुद्ध किए जा रहे दुष्प्रचार का है मामला
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की मांग अनोप मंडल की आवाज सुनी गतिविधियों की जांच करवाकर की जाए कठोर कार्रवाई
18:17 May 26
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए सरकार पर साधा निशाना
- जयपुरः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का बयान
- ट्विटर के जरिए प्रदेश सरकार पर किया कटाक्ष
- "हम बच्चों को बचा नहीं पाएंगे यह कहना गैर जिम्मेदाराना,
- प्रदेश में पैनिक क्रिएट हो रहा, देश के डॉक्टर संक्रमण के घातक ना होने के संकेत कर रहे है,
- और यदि तीसरी लहर आती है तो प्रदेशवासियों को बचाने की क्या तैयारी है?"
18:16 May 26
- जयपुरः आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल का बयान
- केंद्र सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़कर तीन कृषि कानून को वापस लेने की जरूरत -बेनीवाल
- ट्वीट के जरिए हनुमान बेनीवाल ने लिखा
- किसान आंदोलन के 6 माह के कालखंड में कई किसानों ने दी शहादत लोकतांत्रिक तरीके से सरकार के समक्ष रखी अपनी मांग लेकिन सरकार अब तक अपने रुख पर खड़ी है जो निंदनीय है
18:16 May 26
जयपुर में 24 घंटे में आए 779 कोरोना केस
- जयपुर में कोरोना अपडेट
- पिछले 24 घंटे में आये 779 पॉजिटीव केस
18:15 May 26
डूंगरपुरः बाइक सवार कोरोना संक्रमित वरिष्ठ लिपिक से लूट
- डूंगरपुरः बाइक सवार कोरोना संक्रमित वरिष्ठ लिपिक से लूट
- बाइक सवार 4 बदमाशों ने की लूट
- बेग में रखे 50 हजार की नगदी लूटकर हुए फरार
- सदर थाना क्षेत्र के मैताली गांव की घटना
- इलाज करवा कर शहर से गांव लौट रहा था पीड़ित
- सदर थाना पुलिस ने बदमाशों की तलाश की शुरू
18:14 May 26
- जयपुरः हवामहल आमेर जोन में मिषठान भंडार गोदाम चांदी की टकसाल तथा श्री राधे नमकीन भंडार गणगौरी बाजार को किया सीज
- राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड-19 गाइडलाइंस का उलंघन करने पर सीज किया गया
- सिविल लाइन जोन में तीन प्रतिष्ठान सीज कर ₹4500 का जुर्माना भी वसूला
18:14 May 26
जयपुरः भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ का बयान
- जयपुरः भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ का बयान
- कोरोनाकाल में ड्यूटी करते संक्रमण से जान गवां चुके निजी डॉक्टर्स के प्रति सम्वेदनशीलता दिखाए राज्य सरकार -कालीचरण सराफ
- दिवंगत निजी डॉक्टर्स के परिवारों को भी सरकारी चिकित्साकर्मियों की तरह ही आर्थिक सहयोग प्रदान करे राज्य सरकार - कालीचरण सराफ
17:17 May 26
आईएएस हेमन्त गेरा को अतिरिक्त चार्ज
- आईएएस हेमन्त गेरा को अतिरिक्त चार्ज
- आईएएस नवीन जैन के आयोजना व खाद्य सचिव पद का अतिरिक्त चार्ज
- डीओपी ने जारी किया आदेश
17:17 May 26
- पुष्कर(अजमेर): पुष्कर में चला तेज आंधी का दौर,
- निकटवर्ती ग्राम नांद पवार हाउस में आंधी से पोल गिरे,
- क्षेत्र की विधुत आपूर्ति हुई बाधित,
- मौके पर पहुची विधुत विभाग की टीम,
17:15 May 26
- सूरजगढ़ (झुंझुनू ): कोरोना वॉरियर्स सरकारी कर्मचारी की मानव सेवा की मुहीम
- तहसील कार्यालय के सहायक कर्मचरी हनुमान दाधीच बन रहे है सच्चे वारियर्स
- गीतों के साथ आयुर्वेद ओषधियों से आमजन की महामारी में कर रहे हैं मदद
- अपने सरकारी काम के साथ ही हाथो से कूट कर ओषधियों को कर रहे हैं तैयार
- कोरोना की जंग में खुद का इलाज कर अन्य लोगो की जान बचाने में आए आगे
- इलाके के 2000 लोगो को निःशुल्क ओषधियों का अब तक कर चुके हैं वितरण
- गत वर्ष लॉकडाउन में गीतों की श्रृंख्ला के जरिए लोगों को किया था जागरूक
- जिला स्तर के साथ पड़ोसी राज्यों में भी कोरोना वॉरियर्स के रूप में मिला था सम्मान
17:10 May 26
जयपुरः चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा आज से रोजाना करेंगे कोरोना समीक्षा
- जयपुरः चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा आज से रोजाना करेंगे कोरोना समीक्षा
- वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शाम 5:30 बजे से करेंगे समीक्षा
- प्रमुख चिकित्सा सचिव, चिकित्सा शिक्षा सचिव, चिकित्सा सचिव समेत
- विभाग के सभी आला अधिकारी जुड़ेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंस से
- कोरोना की मौजूदा स्थिति, फील्ड का फीडबैक, जरूरी संसाधनों की उपलब्धता समेत
- कोविड मैनेजमेंट के सभी मुद्दों पर होगी VC में चर्चा
17:09 May 26
जयपुरः शुक्रवार को सुबह 11 बजे से होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक
- जयपुरः शुक्रवार को सुबह 11 बजे से होगी काउंसिल की बैठक
- इसमें कोरोना के टीके व दवाइयों में जीएसटी कम करने का राजस्थान उठाएगा मुद्दा
- टीके पर 5% जीएसटी हटाने और कोरोना की दवाइयों में जीएसटी माफ करने की है प्रमुख मांग
- करीब 4600 करोड़ की राजस्थान की जीएसटी क्षतिपूर्ति बकाया राशि देने की भी है मांग
- मंत्री शांति धारीवाल ने काउंसिल की बैठक से पूर्व ली आज प्री बैठक
15:43 May 26
(झालावाड़): डग पुलिस ने 255 पेटी अवैध शराब की बरामद की
- डग (झालावाड़): झालावाड़ के डग से बड़ी खबर
- डग पुलिस ने 255 पेटी अवैध शराब की बरामद की
- पिकअप में सब्जी के कैरेट के नीचे छुपाई गई थी शराब की पेटियां
- मौके से दो आरोपी नरेंद्र व बजरंग व पिकअप भी जब्त की
- डग पुलिस ने एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की
- डग थाना क्षेत्र के डोडी तिराहे का मामला
15:42 May 26
जयपुरः चिरंजीवी योजना को लेकर सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट, लिखा- 1 मई के बाद अभी तक बीस हजार से अधिक लोगों को मिला निःशुल्क इलाज
- जयपुरः चिरंजीवी योजना को लेकर सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट।
- 1 मई से शुरुआत के बाद अभी तक बीस हजार से अधिक लोगों को ।
- चिरंजीवी योजना के माध्यम से निशुल्क इलाज मिला है। अभी तक जिन परिवारों ने चिरंजीवी योजना में पंजीकरण नहीं करवाया है ।
- वो 31 मई तक अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें।
- इससे महज 850 रुपये प्रतिवर्ष में 5 लाख तक का कैशलेस इलाज मिलेगा।
- अभी तक 1 करोड़ 31 लाख परिवार इस योजना में पंजीकरण करवा चुके हैं।
- 31 मई तक पंजीकरण ना करवाने पर।
- योजना का लाभ पाने के लिए 3 महीने का इंतजार करना पड़ेगा।
- यदि कोई अस्पताल चिरंजीवी योजना से जुड़े होने के बावजूद ।
- योजना के अंतर्गत इलाज से मना करे तो 18001806127 पर शिकायत दर्ज कराएं।
15:42 May 26
अजमेरः मौसम का बदला मिजाज, तेज धूल भरी आंधी का दौर हुआ शुरू
- अजमेरः मौसम का बदला मिजाज
- अजमेर में तेज धूल भरी आंधी का दौर हुआ शुरू
- आसमान में छाए बादल
- तापमान में अचानक आई गिरावट
15:41 May 26
अजमेरः ऋषि घाटी मुक्तिधाम में बेटी ने पिता को दी मुखाग्नि
- अजमेरः ऋषि घाटी मुक्तिधाम में बेटी ने पिता को दी मुखाग्नि
- धोलाभाटा निवासी किशन का कोरोना की वजह से मित्तल अस्पताल में हुआ था निधन
- नगर निगम कर्मचारियों ने बेटियों को पीपीई किट पहनाकर करवाया अंतिम संस्कार
15:41 May 26
- जयपुरः कोटा और झालावाड़ में शवों के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने का मामला ।
- सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा।
- राजस्थान में हमने वर्तमान कोराना की दूसरी लहर में।
- लोगों को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े,।
- यह सोचकर प्रदेश सरकार ने सभी मरीजों को निशुल्क एम्बुलेन्स।
- और सभी मृतकों के शव को अस्पताल से लेकर।
- सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार की ।
- निशुल्क व्यवस्था 24 अप्रेल 2021 के आदेश के जरिये कर रखी है।
- स्थानीय निकायों और पंचायतीराज संस्थाओंको इसकी जिम्मेदारी सौंपी हुई है।
- जिला कलेक्टर प्राइवेट एम्बुलेंस का अधिग्रहण भी कर सकते हैं।
- यहां तक कि अस्थिकलश भी राजस्थान रोड़वेज द्वारा परिवारों को ।
- हरिद्वार एवं अन्य धार्मिक स्थल तक ले जाने की निशुल्क सुविधा दी गयी है।
- फिर भी कोटा एवं झालावाड में कोरोना से दिवगंत हुए।
- दो रोगियों के शवों को एंबुलेंस मिलने में हुई असुविधा की खबरें आना दुर्भाग्यपूर्ण है।
- इन खबरों को संज्ञान में लेकर जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है।
- सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है ।
- भविष्य में ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।
15:40 May 26
जयपुरः एम्बुलेंस चालक की ओर से अधिक किराया वसूलने का मामला, परिवहन विभाग ने वाहन की आरसी को किया निलंबित
- जयपुरः एम्बुलेंस चालक की ओर से अधिक किराया वसूलने का मामला ,
- 22 मई को परिवहन इंस्पेक्टर ने की थी कार्रवाई ,
- परिवहन विभाग ने वाहन की rc को किया निलंबित
15:39 May 26
जोधपुरः भारी मात्रा में नशे में प्रयुक्त होने वाली tableats बरामद
- जोधपुरः भारी मात्रा में नशे में प्रयुक्त होने वाली tableats बरामद
- ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई, जिले के बाप थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई
- 1 लाख 80 हजार ट्रेमडोल टेबलेट्स बरामद
- गंगानगर के पदमपुरा निवासी एक व्यक्ति गिरफतार
- टैबलेट की बाजार की कीमत 35 लाख रूपए
14:22 May 26
बीकानेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
- कोविड जांच के लिए पैसे वसूले, अब चढ़े एसीबी के हत्थे
- गंगाशहर की सैटेलाइट अस्पताल का मामला
- अस्पताल में आरटी पीसीआर की जांच के बदले रुपए लेने के मामले में लैब टेक्निशियन रविन्द्र एवं दलाल दीपक को पकड़ा
- एसीबी पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने की पुष्टि
- एएसपी रजनीश पूनिया के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
13:08 May 26
राजस्थान हाइकोर्ट ने शराब कारोबारियों को दी बड़ी राहत
- लॉकडाउन अवधि में एक्सक्लुसिव प्रिविलेज अमाउंट की मासिक किस्त का 40 फीसदी ही जमा कराने के आदेश
- मासिक किस्त की शेष राशि दुकानें सुचारू खुलने के बाद होगी समायोजित
- इसके अलावा उठाई गई शराब की एक्साइज ड्यूटी देने के आदेश
- जस्टिस महेंद्र गोयल ने दिए आदेश
- सोहनलाल व अन्य की याचिका पर दिए आदेश
- शराब दुकानों के खुलने का समय है सुबह 6 से सुबह 11 बजे तक
- ऐसे में कारोबार प्रभावित होने की दी गई है याचिका में दलील
11:26 May 26
दौसा में युवती ट्रेन के आगे कूदी
- ट्रेन के आगे कूदकर युवती ने दी जान
- मंडावर के आगरा फाटक के पास की घटना
- सूचना पर मौके पर पहुंची मंडावर थाना पुलिस
- मृतक युवती की शिनाख्त में जुटी जीआरपी व पुलिस
- बांदीकुई-आगरा जा रही थी मालगाड़ी
- पुलिस ने शिनाख्त के लिए शव रखवाया मोर्चरी में
10:30 May 26
राजधानी जयपुर में दिनदहाड़े एम्बुलेंस में गैंगरेप
- एम्बुलेंस चालक और उसके साथी ने खनाबदोश महिला से किया गैंगरेप
- 24 मई की बताई जा रही घटना
- मोतीडूंगरी थाने में दर्ज हुई एफआईआर
- खाना खिलाने की कहकर ले गया था एम्बुलेंसकर्मी
- रास्ते में दोस्त को लिया साथ, फिर किया गैंगरेप
- गांधी सर्किल से झालाना रोड पर दिन-दहाड़े किया गैंगरेप
- एसीपी गांधीनगर राजवीर सिंह कर रहे हैं मामले की जांच
10:22 May 26
जीएसटी काउंसिल की आज होगी बैठक, सीएम गहलोत नहीं होंगे शामिल
- जीएसटी काउंसिल की बैठक में सीएम अशोक गहलोत नही लेंगे भाग
- गहलोत की जगह धारीवाल शामिल होंगे
- मंत्री शांति धारीवाल होंगे बैठक में शामिल
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी चर्चा
- 10 राज्यों के साथ होगी चर्चा
- आज दोपहर 12:00 बजे प्रस्तावित है बैठक
10:21 May 26
पीएम केयर फंड से जुड़ा मामला
- पीएम केयर फंड से आए वेंटिलेटर किराए पर देने से जुड़ा मामला
- मामले में याचिकाकर्ता ने शपथ पत्र पेश कर राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
- निजी अस्पताल की ओर से वेंटिलेटर के बदले मरीजों से 11 लाख रुपए से अधिक की वसूली का लगाया आरोप
- महाधिवक्ता ने शपथ पत्र का जवाब देने के लिए मांगा समय
- सीजे इंद्रजीत महान्ति ने मामले की सुनवाई रखी जुलाई के प्रथम सप्ताह में विजय कुमार गोयल व अन्य की है जनहित याचिका
10:05 May 26
2 बच्चियों सहित कुएं में गिरी महिला
- चाकसू में 2 बच्चियों सहित महिला कुएं में गिरी
- दोनों बच्चियों की हुई मौत, महिला जिंदा
- चाकसू SHO जितेंद्र कुमार पुलिस घटना स्थल पर जांच में जुटी
- अभी घटना के पीछे के कारणों का नहीं कोई खुलासा
- NH-12 जयसिंहपुरा गांव की है घटना
09:52 May 26
वाहनों की धुलाई में पानी के उपयोग से जुड़ा मामला
- राजस्थान हाइकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से पूछा
- वाहन धुलाई में ड्राई वॉश तकनीक का क्यों नहीं हो रहा उपयोग
- सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ ने दिए आदेश
- सेवा फाउंडेशन की जनहित याचिका पर दिए आदेश
- याचिका में कहा गया- एक चौपहिया वाहन की धुलाई में लगता है करीब 130 लीटर तक पानी
- जबकि ड्राई वॉश तकनीक में पानी का नहीं होता उपयोग
09:25 May 26
पाली से बड़ी खबर
- सोजत उपप्रधान कन्हैयालाल ओझा का अपहरण कर मांगे पैसे
- लड़की के साथ वीडियो बना वायरल करने की भी दी धमकी
- 50 लाख रुपए की फिरोती मांगने का आरोप
- सोजत थाने में पीड़ित ने करवाया मामला दर्ज
09:24 May 26
जैसलमेर से बड़ी खबर
- फतेहगढ़ उपखंड के मंडाई गांव में दलित परिवार पर हुआ हमला
- एक महिला सहित 4 लोग हुए गंभीर रूप से घायल
- घायलों को सीएचसी फतेहगढ़ ले जाया गया
- उपचार के बाद 108 से जैसलमेर किया रैफर
- घटना की सूचना पर सागड़ थाना पुलिस पहुंची मौके पर
08:49 May 26
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के कर्मचारी का निधन
- प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के कर्मचारी जगदीश प्रसाद डाबी का निधन
- आज सुबह निधन हुआ जगदीश प्रसाद का
07:01 May 26
जोधपुरः अभिनेता सोनू सूद ने वीडियो जारी करके जोधपुर पुलिस का बढ़ाया मनोबल
- बीकानेर में ब्लैक फंगस का कहर, अब तक सात रोगी हुए रिपोर्ट
- अब तक कुल 15 की हुई जांच, बाकी की रिपोर्ट आना बाकी
- डेढ़ साल की बच्ची के हुई पुष्टि, ब्लड कैंसर से पीड़ित है बच्ची
- डॉक्टरों के मुताबिक स्टीरॉयड हो सकता कारण