राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान की तीन हस्तियों को पद्म पुरस्कार, शिक्षा, कला और समाजसेवा के लिए मिलेगा सम्मान - कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान

राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज, Rajasthan latest breaking news
राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज

By

Published : Jan 25, 2021, 7:22 AM IST

Updated : Jan 25, 2021, 10:18 PM IST

22:14 January 25

राजस्थान की तीन हस्तियों को पद्म पुरस्कार, शिक्षा, कला और समाजसेवा के लिए मिलेगा सम्मान

श्याम सुंदर पालीवाल.
  • राजस्थान की तीन हस्तियों को पद्म पुरस्कार
  • शिक्षा, कला और समाजसेवा के लिए मिलेगा सम्मान
  • अर्जुन सिंह शेखावत को शिक्षा के क्षेत्र में पद्मश्री सम्मान
  • लाखा खान को कला के क्षेत्र में पद्मश्री सम्मान
  • श्याम सुंदर पालीवाल को समाजसेवा के लिए पद्मश्री सम्मान

21:49 January 25

राजस्थान से इस साल 3 लोगों को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा

लाखा खान.
  • राजस्थान से इस साल 3 लोगों को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा
  • lakha खान, अर्जुन सिंह शेखावत और शयम सुंदर पालीवाल को मिलेगा यह सम्मान,
  • सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल के लोगो को चुना गया है इस साल के पद्म सम्मान के लिए

21:48 January 25

  • जयपुरः कल प्रस्तावित किसानों की ट्रैक्टर परेड का मामला
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट
  • मोदी सरकार की असंवेदनशील नीतियों ने देश में ऐसा अभूतपूर्व माहौल बना दिया है
  • जहां हमारे किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में
  • गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर रैली निकालने को मजबूर हैं

21:07 January 25

जयपुरः गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पिंकसिटी में रोशनी

  • जयपुरः गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पिंकसिटी में रोशनी
  • CS के निर्देश पर पहली बार स्टेच्यू सर्किल से विधानसभा तक रोशनी
  • मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने देखी रोशनी
  • रोशनी को बताया आकर्षक

21:07 January 25

सीकरः बिहार से आई महिला के साथ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

  • सीकरः बिहार से आई महिला के साथ  दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
  • जयपुर से सीकर आई थी बिहार की महिला
  • तीन युवकों पर लगाया आरोप पुलिस ने युवकों को लिया हिरासत में

21:07 January 25

दौसाः आश्रम एक्सप्रेस में आतंकवादी की सूचना ! पुलिस जीआरपी, आरपीएफ में ट्रेन के कोचों में चलाया सर्च अभियान

  • दौसाः आश्रम एक्सप्रेस में आतंकवादी की सूचना !
  • पुलिस जीआरपी, आरपीएफ में ट्रेन के कोचों में चलाया सर्च अभियान
  • इस दौरान ट्रेन को करीब 10 मिनट बांदीकुई स्टेशन पर रोका
  • गफलत के चलते प्रशासन में मचा हडकंप
  • पुलिस सहित रेल प्रशासन को करनी पडी़ मशक्कत
  • पुलिस ने सूचना देने वाले युवक को लिया हिरासत में
  • सूचना देने वाले युवक से की जा रही पूछताछ

21:06 January 25

नागौरः परबतसर के गागवा की घटना, 19 जनवरी को महिला के साथ दुष्कर्म करने मामला अब आया सामने

  • नागौरः परबतसर के गागवा की घटना
  • 19 जनवरी को महिला के साथ दुष्कर्म करने मामला अब आया सामने
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मकराना डीप्टी सुरेश कुमार को सौपी
  • ,25 वर्षीय महिला ने तीन लोगों के खिलाफ थाने में दुष्कर्म का  मुकदमा करवाया दर्ज ,

20:42 January 25

चूरूः एसीबी की कार्रवाई, तारानगर में तहसील कार्यलय का कनिष्ठ लिपिक 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

  • चूरूः एसीबी की कार्रवाई
  • तारानगर में तहसील कार्यलय का कनिष्ठ लिपिक 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • एसीबी एएसपी आंनद प्रकाश स्वामी की अगुवाई में हुई कारवाई
  • तहसील कार्यालय का कनिष्ठ लिपिक कमल कुमार सैनी ने परिवादी से पट्टा जारी करने की एवज में मांगी थी 15 हजार रुपए की रिश्वत।

20:41 January 25

जैसलमेरः केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री का जैसलमेर दौरा कल

  • जैसलमेरः केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री का जैसलमेर दौरा कल
  • मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत कल सोमवार को आएंगे जैसलमेर
  • जोधपुर से रवाना होकर दोपहर 1  बजे जैसलमेर पहुंचेंगे
  • जैसलमेर के स्थानीय कार्यक्रम में लेंगे भाग
  • शाम 4 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए करेंगे प्रस्थान

20:41 January 25

जैसलमेरः चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का जैसलमेर दौरा

  • जैसलमेरः चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का जैसलमेर दौरा
  • वायु मार्ग से जैसलमेर पहुँचे राजीव कुमार
  • जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने किया स्वागत
  • चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 28 तक रहेंगे दौरे पर
  • इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) से चर्चा करेंगे
  • 28 जनवरी को प्रातः 8 बजे सड़क मार्ग द्वारा जोधपुर के लिए होंगे रवाना

20:40 January 25

सीकरः होटल में युवती ने किया सुसाइड

  • सीकरः होटल में युवती ने किया सुसाइड
  • झुंझुनू की रहने वाली युवती सीकर में कल्याण सर्किल के पास एक होटल में रुकी थी
  • होटल में अकेली ही आई थी युवती यहीं पर की आत्महत्या
  • पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर दी परिजनों को सूचना कल होगा पोस्टमार्टम

20:39 January 25

स्वच्छ भारत मिशन के लिए बनाई जा सकती सोसायटी

  • स्वच्छ भारत मिशन के लिए  बनाई जा सकती सोसायटी
  • इसके लिए जरूरी संशोधन का कैबिनेट कर सकती अनुमोदन
  • चिकित्सा सेवा नियम महाविद्यालय शाखा संशोधन नियम के तहत होगा संशोधन
  • चिकित्सा शिक्षा का है यह संभावित एजेंडा
  • ग्राम सेवक से ग्राम विकास अधिकारी पदनाम संशोधन का हो सकता अनुमोदन
  • वन निगम  की स्थापना को लेकर होगा विचार
  • अंबेडकर पीठ को सामाजिक न्याय विभाग को देने संबंधी संशोधन का अनुमोदन संभव
  • उच्च शिक्षा विभाग से लेकर फिर से सामाजिक न्याय को दिया जा सकता पीठ को

20:39 January 25

करौलीः कैलादेवी अभ्यारण मे बाघों का बडा कुनवा, बाघिन 118 ने दिया शावकों को जन्म

  • करौलीः कैलादेवी अभ्यारण मे बाघों का बडा कुनवा,
  • बाघिन 118 ने दिया शावकों को जन्म,
  • कैलादेवी अभ्यारण मे दिया है दो शावकों को जन्म,
  • वन विभाग ने की बाघिन 118 की निगरानी तेज,
  • वन विभाग द्वारा बांधों की निगरानी के लिए लगा रखी है एक निजी संस्था,
  • निजी संस्था के निगरानी कैमरे में कैद हुए शावक,
  • हालांकि अभी तक वन विभाग ने नहीं की है कोई पुष्टि,

20:38 January 25

जयपुर राज्य कैबिनेट की बैठक 27 जनवरी को प्रस्तावित

  • जयपुर राज्य कैबिनेट की बैठक 27 जनवरी को प्रस्तावित
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होगी बैठक
  • मुख्यमंत्री निवास पर शाम 5:00 बजे प्रस्तावित है बैठक
  • विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन के कारण स्थगित कर दी गई थी बैठक
  • 10  फरवरी से शुरू होने वाले बजट को लेकर होगी चर्चा  बैठक में कई विषयों पर की जाएगी चर्चा
  • लिए जाएंगे लिए जाएंगे अहम निर्णय

20:37 January 25

जयपुरः प्रदेश में बर्ड फ्लू का कहर, आज 1 दिन में 164 पक्षियों की हुई मौत

  • जयपुरः प्रदेश में बर्ड फ्लू का कहर
  • आज 1 दिन में 164 पक्षियों की हुई मौत
  • 103 कौवे, 17 मोर, 16 कबूतर और 28 अन्य पक्षी मिले मृत
  • प्रदेश में मृत पक्षियों का आंकड़ा पहुंचा 6759
  • अब तक 4743 कौवो की हो चुकी मौत

20:37 January 25

बीकानेरः ज्वैलर्स से लूट के मामले में मिली सफलता, करीब 40 लाख की हुई थी लूट

  • बीकानेरः ज्वैलर्स से लूट के मामले में मिली सफलता
  • करीब 40 लाख की हुई थी लूट
  • सेटेलाइट अस्पताल के सामने ज्वेलर्स की दुकान
  • नयाशहर थाना पुलिस को मिली सफलता
  • तीन लोगों को किया राउंडअप
  • हालांकि पुलिस ने अभी तक नहीं किया खुलासा
  • राउंडअप के दौरान पूछताछ के बाद हो सकता खुलासा
  • बैंक डकैती से भी हो सकता कनेक्शन

20:35 January 25

भीम थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश गिरफ्तार

  • राजसमंद से बड़ी खबर,
  • भीम थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
  • डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश गिरफ्तार,
  • पुलिस ने उनके पास से हथियार भी किए बरामद,
  • पुलिस ने 2 देसी कट्टा, 1 पिस्टल, 2स्कूटी, 1 कार जप्त,

18:28 January 25

बीकानेरः 2000 का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

  • बीकानेरः इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
  • 2000 का इनामी बदमाश पकड़ा
  • नयाशहर पुलिस ने पकड़ा
  • आर्म्स एक्ट में वारंटी पर पुलिस ने घोषित किया था इनाम
  • एक बाल अपचारी को किया निरुद्ध

18:28 January 25

जयपुरः मुखर "मोर्चा" बनाने की कवायद में जुटी है भाजपा

  • जयपुरः मुखर "मोर्चा" बनाने की कवायद में जुटी है भाजपा
  • मोर्चा कार्यकारिणी को लेकर इन दिनों चल रही कवायद
  • कार्यकारिणी में ऊर्जावान और अच्छे प्रोफाइल को दी जाएगी तवज्जो
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा
  • ब्लॉक से बूथ लेवल तक दी जाएगी मोर्चा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी
  • ऐसे में पार्टी की है कोशिश मोर्चा कार्यकारिणी हो ऊर्जावान

18:27 January 25

बीकानेरः नयाशहर थाना पुलिस को मिली सफलता, दो लूट को लेकर खुलासा

  • बीकानेरः नयाशहर थाना पुलिस को मिली सफलता
  • दो लूट को लेकर खुलासा
  • कुछ महीनों पुरानी है दोनों घटना
  • एक आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार
  • कई और वारदातों और गैंग को लेकर हो सकता खुलासा
  • सीओ सिटी सुभाष शर्मा के निर्देशन में एसएचओ गोविंद चारण की कार्रवाई
  • एसपी प्रीति चंद्र की एक्टिव पुलिसिंग का दिख रहा परिणाम

17:23 January 25

गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि कल दिल्ली में किसान इतिहास लिखने जा रहा है

  • गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि कल दिल्ली में किसान इतिहास लिखने जा रहा है
  • वो किसान के स्वाभिमान का दिन होगा
  • दुनिया देखेगी कितनी निर्लज सरकार केंद्र में है
  • अब भी समय है कि अगर थोड़ा भी अहसान किसानों का मानते हैं तो वापस ले तीनों कानून
  • नहीं तो उल्टी गिनती कल से शुरू होगी

16:58 January 25

बीकानेरः किसानों के समर्थन में ट्रेक्टर रैली, कृषि मंडी से होगी शुरुआत

  • बीकानेरः किसानों के समर्थन में ट्रेक्टर रैली
  • कृषि मंडी से होगी शुरुआत
  • मेडिकल कॉलेज होगा समापन
  • कलेक्ट्री होते हुए शहर के कई रुट से निकलेगी ट्रेक्टर रैली
  • कल 10 बजे होगी शुरुआत
  • किसान मोर्चा के दावा
  • 1500 ट्रेक्टर होंगे रैली में

16:57 January 25

श्रीगंगानगर : समेजा कोठी थाना क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक किशोर ने पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या

  • श्रीगंगानगर : समेजा कोठी थाना क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक किशोर ने पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या
  • सूचना पर समेजा कोठी थाना पुलिस कानूनी प्रक्रिया पूरी कर किशोर के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया
  • 17 वर्षीय जगदीश कुमार के रूप में मृतक की हुई पहचान
  • शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा
  • परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज
  • पुलिस पता लगा रही आत्महत्या के कारणों का।

16:57 January 25

  • बांसवाड़ा जिले में अंबा पुरा में हुए सड़क हादसे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य का ट्वीट हादसे को बताया दुखद

16:56 January 25

हुसैन खान ने राम मन्दिर समर्पण निधि हेतु 25 हजार रूपये

  • हुसैन खान ने राम मन्दिर समर्पण निधि हेतु 25 हजार रूपये
  • का चेक भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां को सौंपा
  • भगवान श्रीराम मन्दिर केवल हिन्दू ही नहीं अपितु दुनियाभर में रह रहे करोड़ों भारतीयों के विश्वास एवं सम्मान का प्रतीक है: डाॅ. पूनियां

16:55 January 25

जयपुर डिस्कॉम कर्मचारी से मारपीट का मामला, बिजली बिल वसूली करने गए कार्मिक से मारपीट

  • जयपुर डिस्कॉम कर्मचारी से मारपीट का मामला
  • बिजली बिल वसूली करने गए कार्मिक से मारपीट
  • कार्यालय सहायक उम्मेद सिंह से हुई मारपीट
  • करधनी झोटवाड़ा में कार्यरत है उम्मेद सिंह

16:53 January 25

जयपुरः एसीबी की बड़ी कार्रवाई, ओरिएंटल बैंक के इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर को किया रिश्वत लेते ट्रैप

  • जयपुरः जयपुर एसीबी की बड़ी कार्रवाई
  • ओरिएंटल बैंक के इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर को किया रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप
  • 1 लाख रुपए की घूस लेते किया गिरफ्तार
  • मौके पर एसीबी टीम की कार्रवाई जारी

16:15 January 25

राजधानी जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में स्मैक और गांजा की तस्करी करते हुए आरोपी पकड़े गए

  • राजधानी जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में स्मैक और गांजा की तस्करी करते हुए आरोपी पकड़े गए
  • थाना क्षेत्र में स्पेशल टीम द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है
  • स्मैक और गांजा की तस्करी में गिरफ्तार आरोपियों से करधनी थाना में पूछताछ  जारी है

16:14 January 25

श्रीगंगानगर : 26 जनवरी कार्यक्रम को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई

  • श्रीगंगानगर :  26 जनवरी कार्यक्रम को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई
  • रेलवे स्टेशन बस स्टैंड सहित कई स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल किया गया तैनात
  • रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने की जांच।

16:13 January 25

जयपुरः गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर एनएसयूआई की तिरंगा यात्रा

  • जयपुरः गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर एनएसयूआई की तिरंगा यात्रा
  • राजस्थान विश्वविद्यालय से अमर जवान ज्योति तक निकाली जा रही पैदल यात्रा
  • इस दौरान सौ मीटर लंबा तिरंगा लेकर चलेंगे एनएसयूआई कार्यकर्ता
  • केंद्र सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग के नारे भी लग रहे
  • तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के भी आने का है कार्यक्रम

16:13 January 25

जयपुर: गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी शुभकामनाएं

  • जयपुर: गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी शुभकामनाएं
  • प्रदेशवासियों को दी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
  • कहा- यह राष्ट्रीय पर्व संवैधानिक मूल्यों में लोगों की आस्था का प्रतीक
  • आज के दिन हम सभी देशवासी भारतीय लोकतंत्र को सशक्त बनाने
  • मुल्क को एक और अखंड रखने का लें संकल्प
  • मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से किया आव्हान
  • देश प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान

16:12 January 25

अजमेरः नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का अजमेर कार्यक्रम

  • अजमेरः नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का अजमेर कार्यक्रम
  • नगर निगम चुनाव में आरएलपी के उम्मीदवारों का करेंगे प्रचार

16:11 January 25

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस की रैली में शामिल होना केवल दिखावा, सियासी ढोंग है

  • जयपुरः किसानों के ट्रैक्टर रैली को कांग्रेस के समर्थन का मामला
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया का बड़ा बयान
  • कहा- कांग्रेस की रैली में शामिल होना केवल दिखावा, पाखंड और सियासी ढोंग है
  • कहा- कांग्रेस खुद की ताकत पर कोई बड़ा आंदोलन खड़ा नहीं कर सकती इसलिए ट्रेक्टर रैली में हो रही शामिल
  • उन्होंने कहा कांग्रेस के पास था किसानों का हित करने का पर्याप्त अवसर
  • 50 साल तक सत्ता में रहे यदि किसानों की समस्या का कर देते समाधान तो शायद यह नहीं आती नौबत

16:05 January 25

श्रीगंगानगर : रायसिंहनगर कस्बे के नजदीक एक गोदाम में चोरों ने बोला धावा

  • श्रीगंगानगर : रायसिंहनगर कस्बे के नजदीक एक गोदाम में चोरों ने बोला धावा
  • गोदाम का ताला तोड़कर 70 कट्टे गवार के चोरी,पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।

15:32 January 25

जोधपुरः किसानों के समर्थन में अधिवक्ता मंगलवार को निकालेंगे ट्रैक्टर रैली

  • जोधपुरः किसानों के समर्थन में अधिवक्ता कल निकालेंगे ट्रैक्टर रैली
  • पुराना हाई कोर्ट परिसर के पास बलदेव राम मिर्धा सर्किल से शुरू होगी रैली, बाद में वापस पहुंचेगी कलेक्ट्रेट
  • राष्ट्रपति के नाम देंगे ज्ञापन पूर्व महाधिवक्ता आनंद राजपुरोहित ने की घोषणा

15:31 January 25

जयपुरः पौंड्रिक गार्डन में पार्किंग प्रोजेक्ट का विरोध

  • जयपुरः पार्किंग के विरोध में ज्ञापन
  • पौंड्रिक गार्डन में पार्किंग प्रोजेक्ट का विरोध
  • हेरिटेज निगम आयुक्त को दिया ज्ञापन
  • स्थानीय नागरिक ने दिया आयुक्त को ज्ञापन
  • पूर्व मंत्री एवं बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ
  • पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक समेत अन्य बीजेपी नेता भी रहे मौजूद

15:30 January 25

  • जयपुरः प्रदेश के आरयूएचएस हॉस्पिटल में फंदा लगाकर आत्महत्या करने के मामले में राजेंद्र राठौड़ ने ट्विटर के जरिए साधा सरकार पर निशाना

15:30 January 25

जयपुरः आमेर महल में फिर शुरू होगा लाइट एंड साउंड शो

  • जयपुरः आमेर महल में फिर शुरू होगा लाइट एंड साउंड शो
  • कोरोना संक्रमण के चलते बंद किया गया था लाइट एंड साउंड शो
  • 26 जनवरी से पर्यटकों के लिए वापस होगा शुरू
  • कोविड-19 प्रोटोकॉल की करवाई जाएगी पालना

15:15 January 25

किसान आंदोलनः हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों को मानेसर तक जाने की मिली अनुमति

  • अलवरः हरियाणा बॉर्डर पर चल रही किसान आंदोलन में हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों को मानेसर तक जाने की मिली अनुमति।
  • सुबह 10:15 से 10 घंटे तक पुलिस की तरफ से दी गई मंजूरी
  • शाहजहांपुर से मानेसर मानेसर से वापस शाहजहांपुर हरियाणा बॉर्डर पर किसानों को लौटना होगा
  • राजस्थान हरियाणा से हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर शाहजहांपुर की तरफ बढ़ रहे हैं।

14:22 January 25

कोटा के चार स्टूडेंट्स को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

  • निजी कॅरियर इंस्टीट्यूट के चार स्टूडेंट्स को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार
  • वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की बात
  • 11वीं कक्षा के आनंद कुमार ने कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अवार्ड ओलम्पियाड जीते
  • स्कॉलस्टिक अचीवमेंट कैटेगिरी में मिला पुरस्कार
  • कोटा से आईआईटी-जेईई की कर रहा तैयारी पिता अनिल प्रधान है बैंक मैनेजर
  • 9वीं कक्षा के अर्चित राहुल पाटिल को इनोवेशन के क्षेत्र में मिला पुरस्कार
  • 8वीं कक्षा के अनुज जैन को स्कॉलस्टिक अचीवमेंट के लिए मिला पुरस्कार
  • 9वीं कक्षा के अनवेश शुभम प्रधान स्कॉलस्टिक अचीवमेंट के लिए पुरस्कार

14:05 January 25

गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को ये होंगे बड़े आयोजन

  • विधानसभा में सुबह 8:15 बजे अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी करेंगे ध्वजारोहण
  • राजभवन में 8:30 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे ध्वजारोहण
  • बड़ी चौपड़ पर साढे 8:00 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया करेंगे ध्वजारोहण
  • 9:00 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया करेंगे गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण

14:04 January 25

गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यक्रम

  • प्रातः 7:00 बजे मुख्यमंत्री निवास पर झण्डारोहण
  • प्रातः 7:30 बजे पीसीसी झण्डारोहण कार्यक्रम
  • प्रातः 8:00 बजे बड़ी चौपड़ झण्डारोहण कार्यक्रम
  • प्रातः 9:15 पर अमर जवान ज्योति स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित करेंगे
  • प्रातः 09:20 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंचेंगे
  • प्रातः 11:00 बजे सचिवालय परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह

14:00 January 25

गोविंद सिंह डोटासरा ट्रैक्टर रैली में नहीं होंगे शामिल

जयपुर

  • गोविंद डोटासरा नहीं जाएंगे कोटपूतली
  • कल होने वाली ट्रैक्टर रैल्ली में
  • कांग्रेस की ओर से जाएंगे करीब 3,500 ट्रैक्टर
  • कांग्रेस नेता और प्रमुख चेहरे नहीं होंगे शामिल
  • प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर शाम 5 बजे होगी प्रेस कॉफ्रेंस

कोटा में लूट की कोशिश

  • हैंगिंग ब्रिज टोल का कैश लेकर बैंक में जा रही थी गाड़ी
  • हथियार धारी बाइक सवार अज्ञात लोगों ने लूट की कोशिश की
  • आरके पुरम थाने पर पहुंचा मामला

आनंद कुमार को मिलेगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

  • आनंद कुमार को दिया जाएगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार
  • कोटा के निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करते हैं आनंद कुमार
  • 11th के छात्र हैं आनंद कुमार
  • रामानुजन फेलोशिप अवार्ड यूएसए में मिल चुका है आनंद को

बांसवाड़ा सड़क हादसे में चार भाइयों की मौत

  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जताया शोक
  • 'चार भाइयों की मृत्यु के हृदय विदारक समाचार से मन व्यथित'
  • 'परिजनों की पीड़ा का अनुमान लगाना भी कठिन'
  • 'ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे'
  • 'शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं'

13:09 January 25

श्रम मंत्री पहुंचे ट्रैक्टर लेकर

श्रम मंत्री टीकाराम जूली ट्रैक्टर रैली के दौरान
  • किसानों के समर्थन में अलवर से श्रम मंत्री टीकाराम जूली अपने नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं
  • यह ट्रैक्टर रैली अलवर से शाहजहांपुर तक जाएगी, आज रैली ततारपुर चौराहे तक पहुंचेगी
  • ततारपुर चौराहे पर रात्रि विश्राम किया जाएगा, उसके बाद 26 जनवरी को सुबह रैली रवाना होकर शाहजहांपुर बॉर्डर पहुंचेगी

12:36 January 25

सांसद किरोड़ी लाल करेंगे मुख्य सचिव से संवाद

  • आज शाम 4 बजे डॉ किरोड़ी लाल राज्यसभा सांसद की मुख्य सचिव निरंजन आर्य जी से किसानों से जुड़े मुद्दों पर वार्ता के लिए शासन सचिवालय जाने का कार्यक्रम है
  • बिजली बिल पर ₹833 की सब्सिडी, फ्यूल, ट्रांसफॉरमेशन व ट्रांसफार्मर चार्ज और मनमाने ढंग से VCR भरने के आदि मुद्दों पर चर्चा होगी

12:35 January 25

जयपुर-RUHS में आत्महत्या मामला

  • मजिस्ट्रेट पहुंचे RUHS
  • मृतक के परिजन भी पहुंचे RUHS
  • अब शव नीचे उतारने की चल रही कवायद

12:06 January 25

ओम प्रकाश माथुर का बड़ा बयान

  • केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन का मामला
  • भाजपा सांसद और वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर का बड़ा बयान
  • मैं इसे- किसान आंदोलन मानता ही नहीं यह विपक्षी दलों द्वारा बनाया गया षड्यंत्र है
  • विपक्षी दल भाजपा को चुनाव में हरा नहीं सकते इसलिए कोई ना कोई उत्पाद करके सरकार के खिलाफ वायुमंडल बनाते हैं -माथुर
  • कांग्रेस के लोग भले ही शाजहांपुर बॉर्डर पर ट्रैक्टर रैली के लिए जाएं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि आज किसान समझदार है -माथुर
  • माथुर ने कहा मैं भी किसान हूं इसलिए मुझे भी यह कानून किसानों के हित में लगता है

11:57 January 25

जालोर से बड़ी खबर

  • सांचोर के चौरा गांव की सरकारी स्कूल में ग्रामीणों ने की तालाबंदी
  • शिक्षक ने 12वीं कक्षा की छात्रा से की गलत हरकत
  • आक्रोशित ग्रामीण स्कूल के आगे कर रहे प्रदर्शन
  • शिक्षक को निलंबित करने की मांग
  • तालाबंदी की जानकारी के बाद वन मंत्री सुखराम विश्नोई भी पहुंचे मौके पर
  • ग्रामीणों से वार्ता करके अधिकारियों को दिए निर्देश

11:36 January 25

प्रचार में कॉमेडी का तड़का

  • अजमेर- ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पहुंचे फिल्म अभिनेता और कॉमेडियन मुश्ताक अली खान 
  • कांग्रेस के प्रचार के लिए खान पहुंचे हैं अजमेर 
  • ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश कर मांगी दुआ 

08:26 January 25

जयपुर से बड़ी खबर

  • कोरोना डेडीकेटेड RUHS हॉस्पिटल से बड़ी खबर
  • वार्ड के कक्ष में ही फांसी लगाकर कैदी ने की आत्महत्या
  • अस्पताल की छठवीं फ्लोर पर भर्ती बताया जा रहा कोरोना पॉजिटीव कैदी

08:23 January 25

किसानों की ट्रैक्टर रैली

  • आज अलग-अलग जिलों से रवाना होंगी कांग्रेस की ट्रैक्टर रैलीयां
  • कोटपूतली में जाकर रुकेंगे सब
  • 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली रवाना होगी एक साथ शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए

07:25 January 25

बांसवाड़ा से बड़ी खबर

  • बाइक सवार को ट्रक ने कुचला
  • हादसे में चार भाइयों की मौके पर हुई मौत
  • बहन के घर नोतरा कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे 4 भाई
  • देर शाम दानपुर थाना क्षेत्र के आड़ीभीति में रतलाम मार्ग पर हुआ हादसा
  • हादसे के बाद चालक मौके पर छोड़ हुआ फरार
  • मृतक दिनेश, सोहन, मुकेश, दिलीप खेरपाड़ा के थे निवासी
  • पुलिस कर रही है मामले की जांच

07:17 January 25

राजस्थान की तीन हस्तियों को पद्म पुरस्कार, शिक्षा, कला और समाजसेवा के लिए मिलेगा सम्मान

  • मिनी बस ने ओवरटेक के चक्कर में कार को मारी टक्कर
  • टक्कर से मिनी बस का टायर फटा
  • टायर फटने से अनियंत्रित हुई मिनी बस
  • अनियंत्रित होकर खाई में गिरी मिनी बस
  • मिनी बस के खाई में गिरने से 13 यात्री घायल
  • घायलों को लवाण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती
  • 6 से ज्यादा यात्रियों को गंभीर हालत में किया गया जयपुर रेफर
Last Updated : Jan 25, 2021, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details