राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नसीराबाद (अजमेर). टेम्पो चालक ने 8 लाख रुपये की नकदी लूटने का मामला कराया दर्ज - crime in Rajasthan

Rajasthan latest breaking news
Rajasthan latest breaking news

By

Published : Jan 18, 2022, 9:35 AM IST

Updated : Jan 18, 2022, 11:08 PM IST

23:06 January 18

नसीराबाद (अजमेर). टेम्पो चालक ने 8 लाख रुपये नकदी लूटने का मामला कराया दर्ज

नसीराबाद (अजमेर). नसीराबाद-टेम्पो चालक ने 8 लाख रुपये नकदी लूटने का मामला कराया दर्ज

मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश पर 8 लाख रुपये की नकदी लूटने का लगाया आरोप

झड़वासा पुलिस चौकी के पास की बताई घटना

टेम्पो चालक है अजमेर निवासी सतीश त्रिपाठी, सदर थाना पुलिस जुटी जांच में

13:34 January 18

जयपुर विकास प्राधिकरण मुख्यालय पर उल्टा तिरंगा फ़हरने की तस्वीर आई सामने

जयपुर - जयपुर विकास प्राधिकरण मुख्यालय पर उल्टा तिरंगा फ़हरने की तस्वीर आई सामने

ईटीवी भारत के एक दर्शक ने भेजी तस्वीर

बाद में इस मानवीय भूल को सुधारते हुए राष्ट्रीय ध्वज को किया गया सीधा

11:45 January 18

जयपुर एसीबी की भीलवाड़ा में कार्रवाई

भीलवाड़ा

जयपुर एसीबी की भीलवाड़ा में कार्रवाई

भीलवाड़ा तहसीलदार लालाराम के खिलाफ जयपुर एसीबी की कार्रवाई

तहसीलदार के निवास पर एसीबी का छापा

शहर के कमला विहार निवास पर जयपुर एसीबी चला रही है सर्च अभियान

10:06 January 18

कोटा-हरिद्वार नंदा देवी सुपरफास्ट ट्रेन के एसी कोच में हुआ शार्ट सर्किट

भरतपुर

- बीती रात कोटा- हरिद्वार नंदा देवी सुपरफास्ट ट्रेन के एसी कोच में हुआ शार्ट सर्किट

- हीटर में शॉर्ट सर्किट होने से कोच में भरा धुआं

धुएं को देख यात्रियों में मची अफरा-तफरी

- यात्रियों ने टीटीई को दी जानकारी तो हरकत में आए रेलवे कर्मचारी

- बयाना-डुमरिया स्टेशनों के बीच सोमवार देर रात की घटना

-कोटा से हरिद्वार जा रही थी नंदा देवी एक्सप्रेस

-बयाना स्टेशन पर रोका गया ट्रेन को

यात्रियों को शिफ्ट किया गया दूसरे कोचों मे

- हादसे से करीब 3 घंटे लेट हुई ट्रेन

- एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड भी बुलाई स्टेशन पर।

09:58 January 18

अलवर के टहला एरिया धोली खान में एक खान ढही, तीन लोगों के दबे होने की सूचना

अलवर के टहला एरिया धोली खान में एक खान ढई।

इस घटना में जेसीबी, डम्फर व एक ड्राइवर बोदन मीणा के दबने की सूचना।

दीपक गोरखी नाम के व्यक्ति की लीज है।

सुबह के समय जेसीबी से डम्फर भरने का काम चल रहा था।

09:32 January 18

नसीराबाद (अजमेर). टेम्पो चालक ने 8 लाख रुपये की नकदी लूटने का मामला कराया दर्ज

अलवर बालिका दरिंदगी मामले में आरएलपी भी करेगी विरोध प्रदर्शन

सरकार और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली के खिलाफ हर जिला मुख्यालय पर आज होगा विरोध प्रदर्शन

जयपुर में करीब 11:30 बजे जिला कलेक्ट्रेट पर आरएलपी कार्यकर्ता सौंपेंगे ज्ञापन

पीड़ित बालिका और परिवार को 50 लाख के आर्थिक पैकेज सहित कई है मांग...

Last Updated : Jan 18, 2022, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details