राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सुभाष गर्ग बोले, सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए बयानबाजी करने से बचें सांसद कोली - 18 August 2022

Rajasthan latest breaking news
Rajasthan latest breaking news

By

Published : Aug 18, 2022, 8:32 AM IST

Updated : Aug 18, 2022, 1:47 PM IST

13:35 August 18

राजस्थान विश्वविद्यालय में NSUI ने जारी किए कैंडिडेट

राजस्थान विश्वविद्यालय में NSUI ने जारी किए कैंडिडेट

अध्यक्ष पद पर रितु बराला

13:08 August 18

सुभाष गर्ग बोले, सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए बयानबाजी करने से बचें सांसद कोलीं

सांसद रंजीता कोली पर हमले मामले में राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग का बड़ा बयान

डॉ सुभाष गर्ग बोले सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए बयान बाजी करने से बचें सांसद

क्षेत्र के विकास पर देना चाहिए ध्यान

क्षेत्र के हाइवे और रेलवे सुविधाओं के विस्तार के लिए सांसद को करना चाहिए केंद्र से बातचीत

कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बयान का किया समर्थन

बोले, हमले की तह तक जाना चाहिए कि आखिर सांसद पर ही बार-बार हमले क्यों होते हैं

10:31 August 18

अजमेर में सड़क हादसा, पति पत्नी सहित चार की मौत

अजमेर में सड़क हादसा

पति पत्नी सहित चार की मौत

अजमेर से भीलवाड़ा जा रहे थे दंपती

चालक और एक बच्चे ने उपचार के दोरान तोड़ा दम

बिजयनगर थाना पुलिस शव मोर्चरी में रखवाया

27 मील के निकट हुआ सड़क हादसा

ट्रक के पीछे घुसी कार

10:30 August 18

सिरोही आबूरोड गैस पाइपलाइन में लीकेज

सिरोही आबूरोड गैस पाईप लाइन में लीकेज

आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के आकराभट्टा की घटना

जानकारी मिलने पाईप लाई अधिकारी और कर्मचारी मौके ले हुआ है रवाना

प्रशासन के अधिकारी भी मौके के लिए हुए रवाना

09:35 August 18

सिरोही माउंट आबू में बारिश बनी आफत

सिरोही माउंट आबू में बारिश बनी आफत

माउंट आबू प्रवेश पर मुख्य मार्ग पर टूटी सड़क, पड़ा बड़ा गड्डा

बड़े वाहनों की आवाजाही की बंद

बेरीकटिंग लगाकर रोका बड़े वाहनों का यातायात

प्रशासन की लोगों से गड्डे से दूर रहने की अपील

सिवरेज कार्य में लापरवाही से हुआ गड्डा

पिछले साल भी इस जगह बारिश के बाद हुआ था गड्डा

08:27 August 18

बाबा श्याम के दर्शन के लिए लाइन में लगी हुई थी महिला

सीकर

खाटूश्यामजी मंदिर परिसर में बुधवार को फिर एक महिला की हुई मौत

बाबा श्याम के दर्शन के लिए लाइन में लगी हुई थी महिला

तबीयत बिगड़ने पर परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल

चिकित्सकों ने महिला को किया मृत घोषित

पंजाब निवासी शीतल हरानी की हुई मौत

सहमति के बाद बिना पोस्टमार्टम करवाए परिजनों ने लिया शव

Last Updated : Aug 18, 2022, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details