जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्मृति चिन्हों की ऑनलाइन ऑक्शन वेबसाइट की लॉन्चिंग।
सीएम गहलोत ने की लॉन्चिंग, वेबसाइट के माध्यम से सीएम गहलोत की स्मृति चिन्हों का अब होगा ऑनलाइन ऑक्शन
सीएमआर में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित मन्त्रिमण्डल , निगम , आयोग के अध्यक्ष और यद्योगपति मौजूद
सीएम गहलोत ने कहा- राजस्थान की परंपरा है संकट के वक्त यहां के लोग पीछे नहीं हटते
उड़ीसा में तूफान के वक्त उस जमाने में 15 करोड़ रुपए इकट्ठे हुए।
देश में कहीं भी संकट आये राजस्थान के लोग मदद का हाथ आगे बढ़ाने में पीछे नहीं हटते।
स्मृति चिन्हों को मेंटेन करने में सुनीता गहलोत का हाथ है मेरा कोई योगदान नहीं।
इतने लोगों के स्मृति चिन्ह आते है उनको एक जगह रखना आसान काम नहीं।
जब मैंने पहली बार देखा इतने सारे आइटम मैं चकित रह गया।
कई बार सरकार चली जाती है फिर इतने सब आइटमों को शिफ्ट करना कैसे होता होगा।
सुनीता गहलोत ने बहुत अच्छे तरीके से मेंटेन किया।