राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः कोरोना मरीजों को राज्य सरकार ने दी एक और बड़ी राहत, अब निजी क्षेत्र में कोरोना RTPCR टेस्ट होगा सिर्फ 350 रुपये में - Rajasthan by election 2021

Rajasthan latest breaking news 17 April 2021
Rajasthan latest breaking news 17 April 2021

By

Published : Apr 17, 2021, 10:54 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 11:05 PM IST

23:04 April 17

निजी लैब में कोरोना टेस्ट अब 350 रूपए में होगा: मुख्यमंत्री

  • कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा
  • निजी लैब में कोरोना टेस्ट अब 350 रूपए में होगा: मुख्यमंत्री
  • सभी जिलों में आॅक्सीजन आपूर्ति के लिए रूटचार्ट बनाने के निर्देश

23:03 April 17

कोटाः इटावा क्षेत्र से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, मोग्या जाती के लोगो में आपस मे हुआ खूनी संघर्ष

  • कोटाः इटावा क्षेत्र से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर
  • मोग्या जाती के लोगो मे आपस मे हुआ खूनी संघर्ष
  • खूनी संघर्ष में 3व्यक्तियों की हुई मौत
  • खातोली के छुआरी में हुआ घटनाक्रम
  • खातोली पुलिस पहुंची है मौके पर
  • मामले की पड़ताल जारी

23:03 April 17

नागौरः परबतसर तहसीलदार मदन परमार कोरोना पॉजिटिव

  • नागौरः परबतसर तहसीलदार मदन परमार कोरोना पॉजिटिव,
  • शाम को आई रिपोर्ट में कोरोना की हुई पुष्टि,
  • हालांकि तहसीलदार के वैक्सीन के लग चुके दोनों डोज

22:33 April 17

रतनगढ़ः ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म, रतनगढ़ पुलिस थाने में पीड़िता ने करवाया मामला दर्ज

  • रतनगढ़ः  ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म
  • रतनगढ़ पुलिस थाने में पीड़िता ने करवाया मामला दर्ज
  • रतनगढ़ निवासी युवती ने लगाया दो भाइयों पर आरोप
  • मोबाइल में अश्लील फोटो लेकर करता रहा 3वर्ष तक दुष्कर्म
  • पीड़िता से नकदी व सोने के ज्वेलरी भी हड़पी

22:32 April 17

  • रेनवाल(जयपुर): सड़क दुर्घटना में नगरपालिका कर्मचारी की मौत,
  • अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत,  रेनवाल नगर पालिका में था कार्यरत,
  • दातांरामगढ़ रोड के एसआर पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा, शव को रखवाया रेनवाल सीएचसी की माेर्चरी में

22:29 April 17

सिरोहीः जिले के 2 बड़े प्रशासनिक अधिकारी आए कोरोना पॉजिटिव

  • सिरोहीः  जिले के 2 बड़े प्रशासनिक अधिकारी आए कोरोना पॉजिटिव
  • जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद, ADM गीतेश श्रीमालवीय की रिपोर्ट पॉजिटिव,
  • दोनों प्रशासनिक अधिकारियों को किया जाएगा होम क्वॉरंटीन, सीएमएचओ डॉ.राजेश कुमार ने दी जानकारी

22:29 April 17

जयपुरः SMS मेडिकल कॉलेज का कोविड कंट्रोल को लेकर निर्णय, सभी मेडिकोज की छुट्टियां रद्द

  • जयपुरः SMS मेडिकल कॉलेज का कोविड कंट्रोल को लेकर निर्णय
  • सभी मेडिकोज की छुट्टियां रद्द
  • मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी ने जारी किए आदेश
  • अग्रिम आदेशो तक किसी के अवकाश का आवेदन स्वीकार नहीं करने के निर्देश

22:28 April 17

  • नागौर जेएलएन कोविड डेडिकेटेड अस्पताल घोषित
  • नेत्र विभाग के ऑपरेशन और सर्जरी विभाग के ऑपरेशन आगामी आदेश तक स्थगित
  • सर्जरी एव मेडिसन वार्ड मे भर्ती मरीज अब निजी अस्पताल मे होगें शिफ्ट
  • जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ ने पंडित जेएलएन अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
  • बढ़ाई जाएगी ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर बेड की संख्या
  • वार्ड मे उपलब्ध ऑक्सीजन ब्रैड पर कोविड मरीज को

22:27 April 17

जयपुरः कोरोना मरीजों को राज्य सरकार ने दी एक और बड़ी राहत, अब निजी क्षेत्र में कोरोना RTPCR टेस्ट होगा सिर्फ 350 रुपये में

  • जयपुरः कोरोना मरीजों को राज्य सरकार ने दी एक और बड़ी राहत
  • अब निजी क्षेत्र में कोरोना RTPCR  टेस्ट होगा सिर्फ 350 रुपये में
  • अभी तक निजी क्षेत्र में 500 रुपये में हो रही थी ये जांच

21:54 April 17

जयपुरः प्रदेश के कुछ जिलों में लगाया जा सकता है लॉकडाउन, कल कैबिनेट की बैठक में हो सकती है चर्चा

  • जयपुरः प्रदेश के कुछ जिलों में लगाया जा सकता है लॉकडाउन।
  • कल राज्य सरकार द्वारा लिया जा सकता है कड़ा फैसला।
  • आज बैठक में आए विशेषज्ञों के सुझाव।
  • जिन जिलों में ज्यादा केस आ रहे हैं सामने।
  • उनमें 15 दिन लॉकडाउन का सुझाव।
  • कहा, एक दो दिन का कर्फ्यू ज्यादा कारगर नहीं।
  • जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर जैसे जिलों के लिए फैसला संभव।
  • कल पहले कैबिनेट बैठक में होगा विचार।
  • उसके बाद शाम 5 बजे  ओपन कोविड रिव्यू बैठक।
  • उसके बाद सरकार ले सकती लॉकडाउन का निर्णय।
  • और भी कुछ जरूरी फैसले लेगी राज्य सरकार

18:52 April 17

  • तारानगर (चूरू): कोरोना महामारी से क्षेत्र में हुई दो की मौत
  • रोझाणी निवासी युवक की हिसार में उपचार के दौरान मौत
  • वही मोतीसिंह की ढाणी निवासी की झुंझुनूं में उपचार के दौरान हुई मौत
  • दोनों के शवों को कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए लाया गया गाँव
  • प्रशासन की निगरानी में करवाया जा रहा है अंतिम संस्कार

18:52 April 17

हनुमानगढ़ः नरेगाकर्मियों पर भारी पड़ा वीकेंड कर्फ्यू, नरेगा कार्य कर रहे मजदूरों की पुलिस ने की पिटाई

  • हनुमानगढ़ः नरेगाकर्मियों पर भारी पड़ा वीकेंड कर्फ्यू
  • नरेगा कार्य कर रहे मजदूरों की पुलिस ने की पिटाई
  • टाऊन थाना की लखूवाली चौकी पुलिस पर पिटाई के आरोप
  • एक मजदूर के ज्यादा चोटें आने पर जिला चिकित्सालय करवाया भर्ती

18:51 April 17

कोरोना अपडेटः भीलवाड़ा में अब तक का सबसे ज्यादा कोरोना के मामले आए सामने

  • कोरोना अपडेटः भीलवाड़ा में अब तक का सबसे ज्यादा कोरोना के मामले आये सामने
  • शनिवार को कोरोना पॉजिटिव 407 मामले आए सामने
  • मांडल कस्बे में सबसे ज्यादा पॉजिटिव आए सामने
  • जिला प्रमुख बरजी देवी भील भी कोरोना  पॉजिटिव
  • राज्य चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के स्टाफ में भी तीन लोग आए पॉजिटिव

18:51 April 17

  • विधानसभा उपचुनाव 2021
  • सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 387 मतदान केंद्र पर बंद हुआ मतदान
  • ईवीएम मशीनों को सील पैक करने का काम शुरू

18:50 April 17

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री को ईमेल माध्यम से प्रदेश कांग्रेस सचिव  jaswant Gurjar का ज्ञापन
  • ज्ञापन के जरिए कहा हरिद्वार से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना की जांच करवाई जाए
  • वहां से आने वाले सभी यात्रियों को उनके घर मे या सरकार के निर्धारित सेंटर पर 14 दिन निगरानी में  रखा जाए
  • कुंभ में फैले रहे कोरोना के समाचारों से प्रदेश में यह सख्ती से लागू करे

18:21 April 17

कोटा में कोविड-19 के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त, एक ही दिन में 1049 मरीज आए संक्रमित

  • कोटा में कोविड-19 के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त
  • एक ही दिन में 1049 मरीज आए संक्रमित
  • मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में लगातार बढ़ाई जा रही है सुविधाएं
  • सरकारी आंकड़े के अनुसार आज एक मरीज की दी हुई है मौत

18:02 April 17

जयपुरः प्रदेश में कोरोना संक्रमण के टूटे सभी रिकॉर्ड, बीते 24 घंटों में 9046 संक्रमण के मामले हुए दर्ज

  • जयपुरः प्रदेश में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमण के मामले आए सामने
  • बीते 24 घंटों में 9046 संक्रमण के मामले हुए दर्ज
  • वही 37 मरीजों की प्रदेश में हुई मौत
  • जयपुर जोधपुर और कोटा जिले में संक्रमण के मामले 1000 से अधिक
  • वही सबसे अधिक 17 मरीजों की जोधपुर में हुई मौत

17:49 April 17

चाकसूः जयपुर के चाकसू में करंट लगने से मजदूर की हुई मौत

  • चाकसूः जयपुर के चाकसू में करंट लगने से मजदूर की हुई मौत,
  • मकान की RCC छत निर्माण कार्य के दौरान हुआ हादसा,
  • मकान के पास से गुजर रही हाईटेशन की चपेट आने से हुई मौत,
  • मृतक राजेश कुम्हार (32) ग्राम कल्याणपुरा निवासी,
  • मृतक के भाई ने मकान मालिक तितरिया सरपंच व पति के खिलाफ लापरवाही की थाने में दी रिपोर्ट,
  • पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ मामला किया दर्ज
  • शिवदासपुरा थाना इलाके में तितरिया गांव की है घटना।

17:48 April 17

जयपुरः बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सीएम गहलोत ले रहे हैं हैल्थ प्रोटोकॉल कोर ग्रुप की बैठक

  • जयपुरः बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सीएम गहलोत ले रहे है बैठक
  • हैल्थ प्रोटोकॉल कोर ग्रुप की हो रही बैठक
  • वीकएंड कर्फ्यू को लेकर हो रही समीक्षा
  • सीएमआर में चल रहे है बैठक

17:48 April 17

  • सोनिया गांधी के निर्देश पर कोरोना को लेकर सभी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालयों पर कंट्रोल रूम खोले जाएंगे-अजय माकन

17:48 April 17

  • बीकानेरः अब वाकई बेलगाम हो रहा कोरोना
  • आज लगा चौथा शतक
  • साल के सबसे ज्यादा पॉजिटिव रिपोर्ट
  • 411 पॉजिटिव रिपोर्ट, कल आए थे 326
  • अप्रैल में 2000 के पार हुआ आंकड़ा

17:46 April 17

नागौरः मौलासर थाने के रसीदपुरा गांव में डाबड़ा जाने वाले रास्ते पर तालाब में महिला की लाश मिलने से सनसनी

  • नागौरः मौलासर थाने के रसीदपुरा गांव में डाबड़ा जाने वाले रास्ते पर तालाब में महिला की लाश मिलने से सनसनी
  • 60, 70 साल की महिला की अधजली लाश मिली
  • अभी तक शिनाख्त नही हुई अधजली लाश की
  • थानाधिकारी सुमन  मौके पर
  • पुलिस की ओर से शिनाख्त का प्रयास जारी

16:50 April 17

जयपुरः कोरोना के टूट गए आज सभी रिकॉर्ड, पिछले 24 घण्टों में 1 हजार 484 नए संक्रमित हुए दर्ज

  • जयपुरः राजधानी जयपुर में कोरोना के
  • टूट गए आज सभी रिकॉर्ड
  • पिछले 24 घण्टों में 1 हजार 484 नए संक्रमित हुए जयपुर में दर्ज

16:13 April 17

CWC की बैठक में रघुवीर मीणा ने कोरोना संक्रमण को लेकर तबलीगी जमात और उत्तराखंड के कुंभ स्नान पर कसा तंज

  • कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में बोले रघुवीर मीणा
  • पिछले साल तबलीगी जमात के छोटे से जलसे को बता दिया गया कोरोना संक्रमण फैलाने वाला सबसे बड़ा कार्यक्रम
  • लेकिन अब उत्तराखंड सरकार करवा रही है कुंभ स्नान कुंभ स्नान और तबलीगी जमात की तुलना हाथी और चींटी के बराबर

16:12 April 17

जयपुर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, कुल 896 कोरोना संक्रमित वर्तमान में RUHS में हैं भर्ती

  • जयपुर में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
  • डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल RUHS से कोविड अपडेट
  • कुल 896 कोरोना संक्रमित वर्तमान में RUHS में भर्ती
  • इनमें से 121 मरीज ICU में है भर्ती
  • पिछले 24 घंटों में 230 कोरोना संक्रमित हुए RUHS में भर्ती
  • RUHS के 442 पॉइंट्स पर है ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था
  • अब प्रतिदिन 800 ऑक्सीजन सिलेंडर की हो रही RUHS में खपत

15:42 April 17

जयपुरः जयपुर कमिश्नरेट स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई, चौमू में ज्वेलरी शोरूम में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

  • जयपुरः जयपुर कमिश्नरेट स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई
  • चौमू में ज्वेलरी शोरूम में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
  • इसके साथ ही ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत तीन मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
  • ऑपरेशन आग के तहत तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार
  • चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला एक शातिर बदमाश गिरफ्तार
  • सभी वारदातों का खुलासा करते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी

15:41 April 17

  • जयपुरः सीएम अशोक गहलोत ने किया ट्वीट
  • मीडिया में आए समाचारों से पता चला कि मोहन भागवत को कोविड-19 के इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है
  • अब वे 5 दिन तक होम क्वारंटीन रहेंगे। मैं उनके पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं

15:39 April 17

जयपुरः सीएम अशोक गहलोत ने किया ट्वीट, लिखा- पीएम को राजनीतिक कार्यक्रम को छोड़ कोरोना पर मुख्यमंत्रियों से नियमित संपर्क करना चाहिए

  • जयपुरः सीएम अशोक गहलोत ने किया ट्वीट
  • देशभर में कोविड की स्थिति खतरनाक रुप ले चुकी है
  • अब यह वायरस बच्चों में भी तेजी से फैल रहा है
  • प्रधानमंत्री को अब अपने राजनीतिक कार्यक्रम
  • रैलियां और रोड शो पूरी तरह बंद कर देना चाहिए
  • पूर्व की तरह मुख्यमंत्रियों के साथ नियमित संपर्क बनाना चाहिए

15:09 April 17

  • अजमेरः वीकेंड कर्फ्यू जारी
  • ब्यावर रोड स्थित बड़ी सब्जी मंडी रविवार को रहेगी बंद
  • सब्जी व्यापारियों ने स्वेच्छा से रखी 1 दिन की छुट्टी
  • फ्रूट मंडी रहेगी चालू

13:29 April 17

13:23 April 17

उपचुनाव के बीच चुनाव आयोग का एक्शन

  • भारतीय जनता पार्टी कि शिकायत के बाद चुनाव आयोग का एक्शन
  • सहाड़ा के कारोही मंडल के बूथ पर तैनात कांस्टेबल हरि सिंह को बूथ से हटाया गया

12:10 April 17

सतीश पूनिया की प्रेस वार्ता

  • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रेस वार्ता कर उपचुनाव में सरकारी मशिनरी के दुरुपयोग के आरोप लगाए हैं.
  • पूनिया ने कहा राजसमंद में पैसा बांटने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को छोड़ा गया जबकि भाजपा कार्यकर्ताओं को जेल में डाला गया.

11:49 April 17

उदयपुर- झाडोल विधायक मिले कोरोना संक्रमित

  • बाबूलाल खराड़ी हैं झाडोल विधायक, कल करवाई थी कोरोना जांच
  • विधायक ने क्लोज कॉंटेक्ट में आये लोगों से की अपील
  • कहा- क्लोज कांटेक्ट में आये लोग करवा लें जांच

10:25 April 17

जयपुरः कोरोना मरीजों को राज्य सरकार ने दी एक और बड़ी राहत, अब निजी क्षेत्र में कोरोना RTPCR टेस्ट होगा सिर्फ 350 रुपये में

  • भरतपुर के रुदावल थाना क्षेत्र के पाली डांग में देर रात पुत्र ने की पिता की हत्या
  • टोपीदार बंदूक की बट से की पिता की हत्या
  • पुलिस पहुंची मौके पर मृतक का शव लिया कब्जे में
  • मृतक जगदीश 50 साल पुत्र अमर सिंह बरगी बताया है
  • पुलिस बयाना अस्पताल में मृतक का करा रही पोस्टमार्टम
Last Updated : Apr 17, 2021, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details