खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया पलटवार...कहा बच्ची के मामले में राजनीति कर रही है भाजपा
जयपुरः अलवर में नाबालिग से दरिंदगी का मामला.
खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा- BJP की आत्मा मर चुकी है
दरिंदों ने जो दर्द दिया, वो सब जानते हैं, घाव हुए, डॉक्टर की मेहनत से बच्ची बची,
बच्ची के दर्द को हम समझते हैं, सीएम ने DGP को सख्त निर्देश दिए
कोई भी दरिंदा बचना नही चाहिए.
CBI और ED से विश्वास अब उठ चुका है
BJP के लोग रास्ता रोकते हैं
प्रियंका गांधी ने खुद पीड़ित परिवार से फोन पर बात की
इनके प्रदर्शन में भीड़ नही जुटती है
बच्ची के मामले में भी राजनीति की जा रही है
झूठ के कारण BJP से विश्वास उठ चुका है
कांग्रेस का काम बोलता है और BJP झूठ के सहारे चलती है