- बारांः बारां जिला कलक्टर ने मारा ग्राम विकास अधिकारी को थप्पड़
- बारां के भंवरगढ़ का मामला,
- ग्राम विकास अधिकारी संघ का आरोप, कल जताएंगे विरोध।
जयपुरः झालाना लेपर्ड रिजर्व से खुशखबरी, तीन शावकों के साथ नजर आई मादा लेपर्ड एलके - राजस्थान में ऑक्सीजन बेड
22:53 May 14
बारां जिला कलक्टर ने मारा ग्राम विकास अधिकारी को थप्पड़
22:52 May 14
जयश्री पेडिवाल स्कूल में फीस नही देने के चलते स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चे को ऑनलाइन शिक्षा से वंचित करने का मामला
- जयश्री पेडिवाल स्कूल में फीस नही देने के चलते स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चे को ऑनलाइन शिक्षा से वंचित करने का मामला
- स्कूल प्रशासन ने कर दिया था बच्चे को ऑनलाइन क्लास से वंचित
- बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने मामले में लिया था संज्ञान
- जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किया गया नोटिस
- अगले 7 दिनों में इसका जवाब देने के दिए निर्देश
- स्कूल प्रशासन ने स्वीकार की अपनी गलती
- बच्चे को पुन ऑनलाइन क्लास से जोड़ा ...
- परिजनों ने बाल आयोग और बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल का जताया आभार
20:44 May 14
जयपुरः राजस्थान में कोविड19 उपचार से जुड़ी खबर
- जयपुरः राजस्थान में कोविड19 उपचार से जुड़ी खबर
- परीक्षण के बाद एंटीबॉडी कॉकटेल दवा भी मिलेगी राजस्थान में
- भारत सरकार द्वारा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित है दवा
- 2 डीजी दवा तथा रोश फार्मा की एंटीबॉडी कॉकटेल दवा जो कैसेरिविमैब व इम्डेविमैब का है कॉकटेल
- को कोविड-19 के उपचार के लिए मिली है मंजूरी
- आरएमएससीएल द्वारा एसएमएस हॉस्पिटल की विशेषज्ञ समिति द्वारा होगा इसका परीक्षण
- जिसके बाद मरीजो के उपचार के लिए उपलब्ध हो सकेंगी दवाएं
20:44 May 14
- युवा कांग्रेस,का दावा हेल्पलाइन और #SOSRPYC के माध्यम 1300 कोविड मरीजों को अस्पतालों में बेड,
- 400 मरीजों को रेमेडिसवीर, ओर प्रतिदिन आठ हजार फूड पैकेट बांटे जा रहे
20:43 May 14
जयपुरः राजस्थान सरकार ब्लैक फंगस को लेकर अलर्ट
- जयपुरः राजस्थान सरकार ब्लैक फंगस को लेकर अलर्ट
- बीमारी में काम आने वाली दवा के क्रय आदेश जारी
- ईलाज में लाइपोजोमल एम्फोटेरिसिन बी दवा का है अहम रोल
- इसकी आपूर्ति के लिए सीमित निविदा आमंत्रित कर संबंधित फर्म को क्रयोदश जारी किए गए
20:42 May 14
जयपुरः चिरजींवी योजना में नहीं चलेगी निजी अस्पतालों की मनमानी
- जयपुरः चिरजींवी योजना में नहीं चलेगी निजी अस्पतालों की मनमानी
- फील्ड से मिल रही शिकायतों पर चिकित्सा विभाग सख्त
- अस्पतालों की मॉनिटरिंग के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित
- अति.निदेशक मुख्यालय डॉ ओपी थाकन की अध्यक्षता में कमेटी
- संयुक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य डा सुनील सिंह,चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील शर्मा
- वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीषा चौधरी कमेटी में शामिल
20:42 May 14
सिरोहीः आबूरोड रीको पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
- सिरोहीः आबूरोड रीको पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
- चोरी, नकबजनी, लूट की वारदात करने वाली गैंग का पर्दाफाश
- चारो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा
- एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
- एक दर्जन लूट व चोरी की वारदात करना कबूला
- पूछताछ में हो सकता और भी वारदातो का खुलासा
- थानाधिकारी राणसिँह के नेतृत्व में मिली सफलता
20:40 May 14
कोटाः पुलिस ने रुकवाई दो नाबालिग की शादी
- कोटाः पुलिस ने रुकवाई दो नाबालिग की शादी
- कुन्हाड़ी स्थित नांता इलाके का मामला
- नाबालिग लड़कियों के माता-पिता को पुलिस ने करवाया पाबंद
18:04 May 14
राजसमंदः तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, कार में सवार 1 बच्चे की मौत
- राजसमंद से बड़ी खबर
- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी
- कार में सवार 1 बच्चे की मौत
- 4 अन्य घायल
- गोमती के पास NH8 धानीन में हुआ हादसा।
- आरके अस्पताल से सभी घायलों को उदयपुर किया रैफर।
18:04 May 14
- जयपुरः कोविड डेडिकेटेट अस्पतालों में बनाए जाएंगे ट्राइएज एरिया
- ट्राइएज एरिया में ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर होंगे 24 घंटे उपलब्ध
- अस्पताल प्रभारी, रेजिडेंट को दिन में एक बार करना होगा वार्ड का निरीक्षण
- मरीजों की देखभाल कर रहे चिकित्सकों का नाम व फोन नंबर प्रत्येक वार्ड में होगा अंकित
- चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने जारी किए आदेश
18:00 May 14
- जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट।
- राजस्थान में अब 2.11 लाख एक्टिव केसेज है।
- इसके साथ राजस्थान देश में चौथे स्थान पर है।
- जो देश के कुल सक्रिय मामलों का 5.72% है।
- वर्तमान में ऑक्सीजन आवंटन 435 मीट्रिक टन है।
- जिसमें 125 मीट्रिक टन ASU शामिल है।
- स्थिति बेहद नाजुक है ।
- क्योंकि बर्नपुर और कलिंगनगर से 100 मीट्रिक टन आवंटित ।
- ऑक्सीजन उठाने में अड़चनें हैं ।
- और बेहतरीन प्रयासों के बावजूद इस कोटा का हमारे द्वारा पर्याप्त उपयोग नहीं किया गया है।
17:59 May 14
जयपुरः झालाना लेपर्ड रिजर्व से खुशखबरी, तीन शावकों के साथ नजर आई मादा लेपर्ड एलके
- जयपुरः झालाना लेपर्ड रिजर्व से खुशखबरी
- तीन शावकों के साथ नजर आई मादा लेपर्ड एलके
- कैमरा ट्रैप में कैद हुई शावको की तस्वीरें
- वन्यजीव प्रेमियों और वन अधिकारियों ने जताई खुशी
17:58 May 14
जयपुरः चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के बयान पर भड़के पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ
- जयपुरः चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के बयान पर भड़के पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ
- रघु शर्मा का कानून व्यवस्था के लिए केंद्र को जिम्मेदार बताने सम्बन्धी बयान बेहद बचकाना एवं गैरजिम्मेदाराना
- राज्य सरकार की नीति, नियत व नियोजन में खामियों से जनता में आक्रोश, बिगड़ने लगी कानून व्यवस्था
- वैक्सीनेशन अभियान में कुप्रबंधन के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगे राज्य सरकार
- केंद्र को दोष देने के बजाय व्यवस्थाओं में अविलम्ब सुधार करके अपनी गलतियों का प्रायश्चित करे राज्य सरकार
17:58 May 14
जयपुरः राजस्थान में बीते 24 घण्टे में 14289 कोरोना मरीज आए सामने, 155 लोगों की हुई मौत
- जयपुरः राजस्थान में बीते 24 घण्टे में 14289 कोरोना मरीज आए सामने
- सबसे अधिक जयपुर में 2823 केस आए
- प्रदेश में आज कोरोना से 155 लोगों की हुई मौत
- सबसे अधिक मौत जयपुर में 58
- बीते 24 घंटे में 13270 मरीज हुए ठीक
- राजस्थान में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर हुए 212753
17:57 May 14
सिरोहीः कोरोना के बाद जिले में ब्लैक फंगस की दस्तक
- सिरोहीः कोरोना के बाद जिले में ब्लैक फंगस की दस्तक,
- माउंट आबू ग्लोबल हॉस्पिटल में सामने आया मामला,
- मरीज के ब्रेन और आंखों में ब्लैक फंगस का है इफेक्ट,
- सिरोही के रेवदर तहसील का रहने वाला है उक्त मरीज,
- ग्लोबल हॉस्पिटल में मरीज को न्यूरोसर्जन के पास किया था रैफर,
- हॉस्पिटल प्रभारी प्रताप मिड्डा ने दी जानकारी
17:06 May 14
जैसलमेरः भारत -पाक सीमा पर पकड़ा गया संदिग्ध, एजेंसियां कर रहीं पूछताछ
- जैसलमेरः भारत -पाक सीमा पर पकड़ा गया संदिग्ध
- BSF की 139वीं वाहिनी ने सादेवाला बॉर्डर पोस्ट के पास पकड़ा संदिग्ध को
- BSF और खुफिया एजेंसियां कर रही हैं संयुक्त पूछताछ
- पकड़ा गया व्यक्ति मानसिक रूप से बताया जा रहा है कमजोर
- खुद को बिहार निवासी बता रहा है संदिग्ध
17:05 May 14
जयपुर में पिछले 24 घंटे में 2823 नए कोरोना केस दर्ज
- जयपुर में कोरोना अपडेट
- पिछले 24 घंटे में 2823 नए केस किए गए चिन्हित
17:00 May 14
- जयपुरः सतर्कता उपायुक्त ग्रेटर के नेतृत्व में विधाधर नगर ज़ोन, मुरलीपुरा जोन का दौरा कर रोको-टोको अभियान के तहत लोगों को किया जागरुक
- पालना नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ की कार्रवाई
- 28500 रुपए वसूल करके निगम कोष में जमा कराया
- दो ट्रक सामान ज़ब्त कर गोदाम में जमा कराया गया
- सिविल लाइन और हवामहल आमेर जोन में एक एक दुकान सीज
16:35 May 14
- कालवाड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को डरा-धमका कर दस हजार रुपए छीनने का मामला
- पुलिस मात्र दो घंटे में किया खुलासा
- तीन आरोपियों में से दो को किया गिरफ्तार
16:33 May 14
जयपुरः कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान पुलिस सख्त, 219 पुलिसकर्मियों की अलग-अलग जिलों में तैनाती
- जयपुरः कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान पुलिस सख़्त
- पुलिस मुख्यालय से 219 पुलिसकर्मियों की पूरे प्रदेश में अलग-अलग जिलों में की गई तैनाती
- सभी रेंज, जयपुर-जोधपुर कमिश्नरेट में लगाई पुलिसकर्मियों की ड्यूटी
- टीम में हैड कांस्टेबल से लेकर कांस्टेबल शामिल
- ASP, CI, SI और ASI की पहले लगाई जा चुकी है ड्यूटी
- 17 मई से सभी पुलिसकर्मी रेंज और आयुक्तालय में दर्ज कराएंगे अपनी उपस्थिति
- रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े में कोरोना गाइडलाइन की सख़्ती से पालना कराने के लिए की गई है तैनाती
- एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सौरभ श्रीवास्तव ने जारी किए आदेश
16:32 May 14
कोरोना वैक्सीन पर सियासी हमला जारी, नेता प्रतिपक्ष कटारिया बोले वैक्सीनेशन में प्रथम आने पर ढोल पीटने वाले अब लगा रहे आरोप
- जयपुरः कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सियासत चरम पर
- नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बयान
- कहा-देश में कोरोना वैक्सीनेशन मैं प्रथम आने पर ढोल पीटने वाले अब लगा रहे आरोप
15:42 May 14
जयपुरः सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करके एसएम मोईन के इंतकाल पर जताया दुख
- जयपुरः सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट।
- लम्बे समय तक AICC के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर रहे।
- एसएम मोईन की कोविड से इंतकाल की खबर दुखद है।
- समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ लम्बे समय तक उन्होंने सेवाएं दीं ।
- उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकेगा।
- परवरदिगार से मरहूम को जन्नते फिरदौस में जगह अता करने ।
- और गमजदा परिवार को यह सदमा सहन करने की ताकत अता करने की इल्तिजा है।
15:27 May 14
कोरोना जांच के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों पर एसीबी ने कसा शिकंजा
- अजमेर/कोरोना जांच करवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों पर एसीबी ने कसा शिकंजा जाजू नर्सिंग कॉलेज के इंटर्न,
- अजमेर पुलिस लाइन डिस्पेंसरी के संविदा कर्मी, और गुलाब बाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर को हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ
- कोरोना टेस्ट के नाम पर ली थी 2500 रुपए की रिश्वत।
15:26 May 14
ईटीवी भारत की खबर का असर, सहकारिता विभाग के अधिकारी और कार्मिकों को फ्रंटलाइन वॉरियर्स घोषित करने के लिए लिखा पत्र
- ईटीवी भारत की खबर का हुआ बड़ा असर
- सहकारिता विभाग के अधिकारी और कार्मिकों को फ्रंटलाइन वॉरियर्स घोषित करने के लिए लिखा पत्र
- स्वास्थ्य सचिव को लिखा सहकारिता सचिव ने पत्र
- मंत्री उदयलाल आंजना के निर्देश पर लिखा गया पत्र
- ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाई थी खबर
15:26 May 14
कोटाः डॉ. रमेश कारगवाल होंगे कोटा के नए आरसीएचओ
- कोटाः डॉ. रमेश कारगवाल होंगे कोटा के नए आरसीएचओ
- आरसीएचओ डॉ. देवेंद्र झालानी को किया कार्यमुक्त
- डॉ. झालानी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेचट होगा नवीन पदस्थापन
- विधायक भरतसिंह की शिकायत से जोड़ा जा रहा मामला
13:13 May 14
सीएम का भावुकता से भरा ट्वीट
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर शेयर किया एक वीडियो
- कहा, यह वीडियो हृदयविदारक है, डॉ. दीपिका अरोड़ा प्रेगनेंट थीं और उन्हें कोविड हो गया था, अब वो हमारे बीच नहीं हैं.
- लेकिन उन्होंने सभी के लिए एक जरूरी संदेश दिया है कि कोविड को गंभीरता से लें
- मैं डॉ. दीपिका को श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं
12:37 May 14
केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आज पोकरण में
- दोपहर बाद पोकरण पहुंचने का है कार्यक्रम, राजकीय अस्पताल का मंत्री करेंगे निरीक्षण
- कोविड व्यवस्थाओं के बारे में लेंगे जानकारी
- केंद्रीय जल शक्ति मंत्री हैं गजेंद्र सिंह शेखावत
- पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़ ने दी जानकारी
11:35 May 14
श्रीगंगानगर में पकड़ी गई डीजल तस्करी
- पंजाब से तस्करी के लिए लाया जा रहा अवैध डीजल जब्त
- जवाहरनगर पुलिस ने 11 बड़े ड्रम पकड़े
- नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पिकअप गाड़ी में ले जाए जा रहे डीजल को पकड़ा
- पुलिस थाने लेकर आई डीजल से भरी पिकअप गाड़ी
11:12 May 14
जयपुर में देर रात ट्रक और कार में भिड़ंत
- कार सवार एक पुलिस कांस्टेबल सहित 3 लोगों की मौत की खबर
- मानसरोवर में बदरवास तिराहे के पास रात 2 बजे हुआ हादसा
- दुर्घटना थाना पुलिस दक्षिण कर रही हादसे की जांच
11:11 May 14
जयपुर- पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी
- पेट्रोल पर 30 पैसे और डीजल पर 37 पैसे की बढ़ोतरी
- पेट्रोल 98.77रु/ली और डीजल 91.57रु/ली पहुंचा
08:41 May 14
जयपुरः झालाना लेपर्ड रिजर्व से खुशखबरी, तीन शावकों के साथ नजर आई मादा लेपर्ड एलके
- सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट
- मैं 18-44 आयु वर्ग के लोगों से अपील करता हूं
- केवल अपॉइंटमेंट बुक होने पर ही टीकाकरण केंद्र पर जाएं
- भीड़ से ही संक्रमण बढ़ता है
- वायरस की चेन टूटे यह ज़िम्मेदारी हम सभी की है