राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर के फलोदी से बड़ी खबर, खिदरत गांव में नहर के किनारे करीब 12 से अधिक मोर मृत मिले - राजस्थान में ऑक्सीजन बेड

jaipur latest hindi news
राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें

By

Published : Jun 14, 2021, 8:01 AM IST

Updated : Jun 14, 2021, 11:31 PM IST

23:30 June 14

जयपुरः अब मनमर्जी से नहीं भर पाएंगे वैरी गुड और आउटस्टैंडिंग ACR

  • जयपुरः अब मनमर्जी से नहीं भर पाएंगे वैरी गुड और आउटस्टैंडिंग ACR,
  • ACR भरने को लेकर प्रमुख सचिव गृह अभय कुमार ने जारी किया सर्कुलर,
  • अभय कुमार ने सर्कुलर में कहा-
  • 'ACR भरते समय कार्मिक विभाग के निर्देशों की करनी होगी पालना',
  • वास्तविक मूल्यांकन के बाद भी ACR में टिप्पणी करने के निर्देश,
  • संदिग्ध सत्यनिष्ठा वाले अधिकारी के संबंध में अनिवार्य रूप से टिप्पणी करने के दिए निर्देश,

22:24 June 14

जोधपुर के फलोदी से बड़ी खबर, खिदरत गांव में नहर के किनारे करीब 12 से अधिक मोर मृत मिले

  • जोधपुर के फलोदी से बड़ी खबर
  • ख़िदरत गांव में नहर के किनारे करीब एक दर्जन अधिक से मोर मृत मिले,
  • 15 से अधिक मोर व तीतर आदि कई पक्षी मिले मृत,
  • तीन दिन पहले नहर में आया था काला पानी ,
  • जहरीला केमिकल युक्त पानी से पक्षियों के मरने जताई आशंका
  • वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर,
  • टीम ने मृत पक्षियों को कब्जे मे लेकर भेजे जांच के लिए,
  • नहर से पानी की सैंपल लेकर भेजी लैब,
  • रात हो जाने से रेस्क्यू नही हुआ पुरा ,
  • मंगलवार सुबह फिर जल्द वन विभाग टीम पहुंचेगी मौके पर ,
  • बाप क्षेत्र के खिदरत गांव की घटना

21:57 June 14

केकड़ीः स्वायत्त शासन विभाग ने केकड़ी नगरपालिका में 6 पार्षद किए मनोनीत

  • केकड़ीः स्वायत्त शासन विभाग ने केकड़ी नगरपालिका में 6 पार्षद किए मनोनीत,
  • चन्द्रप्रभा जैन,सज्जन बोयत,रतन पंवार,रोहित सिंह चौहान,पदम रांटा,
  • इंसाफ अली शोरगर को किया पार्षद मनोनीत,पार्षदों ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का जताया आभार

21:56 June 14

  • जयपुर राजधानी के कानोता थाना क्षेत्र में रिंग रोड पर राहगीरों को हथियार दिखाकर लूट  करने वाले बदमाशों में से शेष एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
  • वारदात के दौरान दो मोटरसाइकिल लूट कर ले गए व दो मोबाइल पूर्व में बरामद किए जा चुके हैं

21:44 June 14

जयपुरः सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट, लिखा- राजस्थान की जनता ने राम मंदिर निर्माण में सर्वाधिक योगदान दिया था, चन्दे के गबन की खबरों से आमजन की आस्था डिगी है

  • जयपुरः राम मंदिर जमीन खरीदने के मामले में सीएम गहलोत का ट्वीट
  • सीएम गहलोत ने कहा राजस्थान की जनता ने आस्था के साथ राम मंदिर निर्माण में देशभर में सर्वाधिक योगदान दिया था
  • लेकिन निर्माण कार्य की शुरुआत में ही चन्दे के गबन की खबरों से आमजन की आस्था डिग गई है
  • कोई विश्वास नहीं कर पा रहा है कि मिनटों में कैसे जमीन का दाम 2 करोड़ रुपये से 18 करोड़ रुपये हो गया।
  • प्रदेश के बंशी पहाड़पुर से अवैध खनन कर गुलाबी पत्थर राम मंदिर के लिए भेजा जा रहा था।
  • हमने प्रयास किया कि इस पावन कार्य में अवैध तरीके से निकाला गया पत्थर ना जाए
  • इसलिए हमने प्रयास कर यहां हो रहे पत्थर खनन के कार्य को भारत सरकार से लीगल तरीके से वैधता दिलवाई जिसका हमें संतोष है।
  • लेकिन इस पावन कार्य में मंदिर निर्माण के लिए बने ट्रस्ट द्वारा ही आर्थिक हेर-फेर की अनैतिक गतिविधियां करने से देशभर के श्रद्धालु बेहद आहत हैं।
  • कोई सोच नहीं सकता था कि मन्दिर निर्माण जैसे पवित्र काम में भी लोग घोटाले करने लगेंगे।
  • केन्द्र सरकार को अविलंब इस मामले की जांच करवानी चाहिए
  • जिससे लोगों की आस्था और विश्वास बना रहे
  • साथ ही देशवासियों की आस्था के साथ खिलवाड़ के दोषियों को सजा मिल सके।

21:44 June 14

जयपुरः राजस्थान अनलॉक के बाद रोडवेज ने पकड़ी रफ्तार

  • जयपुरः राजस्थान अनलॉक के बाद रोडवेज ने पकड़ी रफ्तार
  • रोडवेज सीएमडी राजेश्वर सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए
  • कल से प्रदेशभर में 3 हजार रोडवेज की बसें चलाने के निर्देश
  • यात्री रूट को देखते हुए आवश्यकता अनुसार बसों के संचालन के निर्देश
  • फिलहाल पड़ोसी राज्य में संचालित नहीं होगी रोडवेज बसें
  • यूपी, हरियाणा, दिल्ली सहित राज्यों में बसों के प्रवेश की नहीं है अनुमति

21:43 June 14

भरतपुरः शहर के एक और बाल गृह से बाल अपचारी फरार

  • भरतपुरः शहर के एक और बाल गृह से बाल अपचारी फरार
  • काली बगीची क्षेत्र में संचालित परिवर्तन शेल्टर होम से भागा बाल अपचारी
  • अभी तक बाल अपचारी का नहीं लगा सुराग
  • बाल कल्याण समिति और पुलिस कर रही बच्चे की तलाश
  • 8 घंटे के अंतराल पर दो बाल गृह से भागे 4 बाल अपचारी

21:43 June 14

भरतपुरः डॉक्टर दंपति हत्याकांड मामला

  • भरतपुरः डॉक्टर दंपति हत्याकांड मामला
  • हत्याकांड के मुख्य आरोपी अनुज गुर्जर द्वारा हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद
  • पुलिस आरोपी की निशानदेही पर पहुंची काली बगीची क्षेत्र स्थित दौलत का फार्म पर
  • मौके से पिस्टल और मैगजीन बरामद
  • हत्या के बाद दौलत के फार्म पर छुपाई थी पिस्टल

21:42 June 14

राजसमंद में 8 ओर नाथद्वारा में 6 मनोनीत पार्षद नियुक्त

  • राजसमंद में 8 ओर नाथद्वारा में 6 मनोनीत पार्षद नियुक्त
  • स्वायत्त शासन विभाग की ओर से सोमवार देर शाम आदेश जारी कर नगर परिषद राजसमंद में 8 ओर नगर पालिका नाथद्वारा 5 में सहवर्ती पार्षदों को मनोनीत किया।

21:42 June 14

जयपुरः कोविशील्ड वैक्सीन से जुड़ी खबर, विदेश जाने वाले लोगों से जुड़ी अहम जानकारी

  • जयपुरः कोविशील्ड वैक्सीन से जुड़ी खबर
  • विदेश जाने वाले लोगों से जुड़ी अहम जानकारी
  • ऐसे लोग जो 31 अगस्त से पहले जाना चाहते है विदेश यात्रा और
  • कोविशील्ड की पहली डोज लगे हो चुके है 28 दिन
  • ऐसे लोगों के लिए सरकार ने जारी की एसओपी
  • ऐसे व्यक्तियों को 84 दिन की अवधि से पहले लग सकेगी कोविशील्ड की सेकंड डोज
  • विदेश पढ़ने वाले,नौकरी के सिलसिले में,खिलाड़ी या उससे संबंधित व्यक्ति टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले व्यक्ति,
  • इस श्रेणी के सभी लोगों को सरकार ने दी बड़ी राहत
  • दस्तावेज दिखाकर ही लगाई जाएगी ऐसे लोगों को वैक्सीन

21:41 June 14

धौलपुरः अवैध बजरी परिवहन को लेकर SP केसर सिंह सख्त

  • धौलपुरः अवैध बजरी परिवहन को लेकर SP केसर सिंह सख्त,
  • करीब 400 - 500  अवैध बजरी स्टॉक को किया जब्त,
  • एसपी केसर सिंह के नेतृत्व में बसई डांग बाड़ी सदर QRT व डीएसटी टीम रही कारवाई में,
  • अवैध बजरी को डांग से डंपरो से पुलिस लाइन में किया जा रहा जब्त
  • डांग क्षेत्र के चम्बल किनारे रजई घाट के पास बड़े स्तर पर देर शाम तक चली कारवाई,
  • दो बजरी ट्रैक्टर सहित एक व्यक्ति को पकड़ा

21:41 June 14

जयपुरः मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ी खबर

  • जयपुरः मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ी खबर
  • गांव-कस्बों तक के लाभार्थियों को अधिकतम लाभ देने और निजी अस्पतालों के योजना से जुड़ने की प्रक्रिया में किये नए बदलाव
  • अस्पताल के 2 साल कार्यरत होने की शर्त को 1 साल किया,
  • सुपर स्पेशिलिटी वाले अस्पताल का केवल 6 माह कार्यरत होना आवश्यक

21:40 June 14

जयपुरः जर्जर इमारत का एक हिस्सा ढहा

  • जयपुरः जर्जर इमारत का एक हिस्सा ढहा
  • नजदीक का मकान हुआ क्षतिग्रस्त
  • किशनपोल बाजार की घटना
  • सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस पर निगम का राहत दस्ता पहुंचा मौके पर

21:24 June 14

जैसलमेर में ATS की कार्रवाई

  • जैसलमेर जिले के चांधन क्षेत्र में ATS की कार्रवाई की सूचना
  • हनी ट्रैप का बताया जा रहा है मामला
  • जयपुर से जैसलमेर पहुंची है ATS की टीम
  • लेकिन फिलहाल नहीं मिल पा रही है कोई आधिकारिक जानकारी

20:45 June 14

बिजयनगर (अजमेर ) स्वायत्त शासन विभाग ने बिजयनगर में 6 पार्षद मनोनीत किए

  • बिजयनगर (अजमेर ) स्वायत्त शासन विभाग ने बिजयनगर में 6 पार्षद मनोनीत किए
  • ,  उषा कलवानी , ओमप्रकाश माली , मूलसिंह राठौड़ , हरीशकुमार शर्मा , सीताराम पंवार , नगीना सायरी पठान ,
  • मनोनीत पार्षोदो ने विधायक राकेश पारीक जताया आभार।

20:45 June 14

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया का बयान, पूनिया ने कहा हार्डिंग में किसकी फोटो लगे ये प्रदेश इकाई नहीं केंद्रीय नेतृत्व प्रोटोकॉल तय करता है

  • जयपुरः भाजपा मुख्यालय में लगे होर्डिंग से जुड़ा विवाद मामला
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया का बयान
  • पूनिया ने कहा हार्डिंग में किसकी फोटो लगे ये प्रदेश इकाई नहीं केंद्रीय नेतृत्व प्रोटोकॉल तय करता है
  • कहा- जिस राज्य में सत्ता में है भाजपा वहां प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री का लगता है फोटो जहां विपक्ष में है वहां प्रदेश अध्यक्ष के साथ नेता प्रतिपक्ष का लगता है फोटो
  • कहा- यह सब केंद्रीय नेतृत्व की ओर से जारी प्रोटोकॉल में तय किया गया है
  • हर प्रदेश में होते हैं तीन से चार राष्ट्रीय पदाधिकारी लेकिन नहीं लगते सब जगह फोटो
  • पिछले दिनों भाजपा मुख्यालय के बाहर लगाता नया हार्डिंग जिसमें पूर्णिया के साथ गुलाबचंद कटारिया को ही मिली थी जगह है
  • जबकि पुराने होर्डिंग में सतीश पूनिया गुलाबचंद कटारिया वसुंधरा राजे और राजेंद्र राठौड़ के साथ-साथ

20:44 June 14

भीलवाड़ाः फिर फिसली जहाजपुर भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा की जुबान

  • भीलवाड़ाः फिर फिसली जहाजपुर भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा की जुबान।
  • कोटडी क्षेत्र में आयोजित पूर्व विधायक शिवजी राम मीणा की श्रद्धांजलि सभा में दीया वक्तव्य।
  • कहा स्वर्गीय पूर्व विधायक शिवजी राम के लिए मैं नरेगा की लेबर ले जाकर जुटाता था भीड़।
  • सोशल मिडिया मे वायरल हो रहा है विडियो

20:44 June 14

जयपुरः कोरोना काल में जयपुर एयरपोर्ट का नया कीर्तिमान

  • जयपुरः कोरोना काल में जयपुर एयरपोर्ट का नया कीर्तिमान,
  • जयपुर एयरपोर्ट में चिकित्सा आपूर्ति में अहम रोल निभाया,
  • 1 मई से 9 जून तक कोविड वैक्सीन के 683 बॉक्स,
  • ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के 527 बॉक्स और 85 पेटी ब्लैक फंगस दवाओं का किया परिवहन

20:44 June 14

  • कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा मंगलवार सुबह 11 बजे करेंगे प्रेस वार्ता, पायलट कैम्प के साथ गए थे
  • लेकिन उनसे पहले ही वापस लौट आये थे भंवर लाल

20:43 June 14

जयपुरः किसान मोर्चा 15 जून को कलेक्टर को देगा ज्ञापन पत्रकार वार्ता कर सरकार की गिनाएगा नाकामियां

  • जयपुरः किसान मोर्चा 15 जून को कलेक्टर को देगा ज्ञापन पत्रकार वार्ता कर सरकार की गिनाएगा नाकामियां
  • पटवारियों के हड़ताल के कारण किसानों एवं आमजन को हो रही परेशानियों को लेकर मोर्चा जिला स्तर पर आयोजित करेगा प्रेसवार्ता एवं जिला कलेक्टर को सौंपेगा ज्ञापन
  • मोर्चा महामंत्री ओपी यादव ने दी जानकारी

19:05 June 14

जालोरः जिले के सांचोर में सड़क हादसा, एक की मौत

  • जालोरः जिले के सांचोर में सड़क हादसा
  • हादसे में एक युवक की मौत
  • हादसे में मृतक युवक पूर्व विधायक जीवाराम का भतीज
  • नेशनल हाइवे 68 पर हुआ हादसा
  • हादसे के बाद सांचोर में छाई शोक की लहर

19:05 June 14

  • जयपुरः स्वायत्त शासन विभाग में 33 नगरीय निकायों के मनोनीत सदस्यों की सूची की जारी
  • 33 निकायों में 196 सदस्यों को किया गया मनोनीत

19:04 June 14

जयपुरः मांगे पूरी नहीं करने पर आत्मदाह की चेतावनी

  • जयपुरः मांगे पूरी नहीं करने पर आत्मदाह की चेतावनी
  • एम्बुलेंस कर्मचारियों की मांगों को लेकर आत्मदाह की चेतावनी
  • कल सुबह 10 बजे सीएम आवास के बाहर आत्मदाह की दी चेतावनी
  • राज.एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह शेखावत ने दी चेतावनी

19:02 June 14

चूरू में मणपुरम गोल्ड लोन में लूट का मामला, दो आरोपियों को हरियाणा से सुरेवाला के पास पकड़ा

  • चूरू में मणपुरम गोल्ड लोन में लूट का मामला,
  • एसपी नारायण टोग्स टीम के साथ आरोपियों के पीछे,
  • दो आरोपियों को हरियाणा के सुरेवाला के पास पकड़ा,
  • दो बैंग और तीन हथियार बरामद करने की खबर,
  • एसपी नारायण टोग्स ने दी जानकारी।

18:52 June 14

जयपुरः NHAI के सहयोग से सड़क किनारे वृक्षारोपण कार्य

  • जयपुरः NHAI के सहयोग से सड़क किनारे वृक्षारोपण कार्य
  • वन विभाग की ओर से वृक्षारोपण करवाया जा रहा
  • वृक्षारोपण कार्य की समीक्षा बैठक अरण्य भवन में हुई
  • पीसीसीएफ (विकास) डॉ. डीएन पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
  • वन मंडलों द्वारा तैयार डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर चर्चा की
  • वन विभाग 1980-1990 में बड़े पैमाने पर नेशनल हाईवे के किनारे वृक्षारोपण किया था
  • राजस्थान में  8 प्रोजेक्ट्स पर कार्य जारी है
  • वन मंडलों द्वारा 3.80 लाख से अधिक वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा

18:52 June 14

जयपुरः कोरोना संक्रमण में कमी आने पर रेलसेवा में गति बढ़ी

  • जयपुरः कोरोना संक्रमण में कमी आने पर रेलसेवा में गति बढ़ी
  • 34 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन पुनः शुरू किया
  • 16 स्पेशल रेलसेवाओं के फेरों में बढोतरी हुई
  • उ प रेलवे सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशिकिरण ने दी जानकारी

18:52 June 14

सचिवालय सेवा के दो निजी सचिवों का तबादला

  • सचिवालय सेवा के दो निजी सचिवों का तबादला  
  • सुनीता खत्री अब ऊर्जा विभाग में संयुक्त सचिव की निजी सचिव  
  • जबकि एपीओ सुनील अग्रवाल पशुपालन सचिव के बने निजी सचिव

18:33 June 14

बसपा विधायको की बैठक हुई समाप्त, राजेंद्र गुड्डा बोले फिलहाल तो हम माइनस में है

  • बसपा विधायको की बैठक हुई समाप्त, राजेंद्र गुड्डा बोले फिलहाल तो हम माइनस में है
  • जिनके ऊपर साथ देने के चलते हुए अदालतों में मुकदमे हमारे पास आ रहे हैं नोटिस
  • सचिन पायलट कैम्प के कितने मंत्री बने तो बोले राजेंद्र गुढ़ा सचिन पायलट कैंप के  4 या 5 क्यों 19 बनने चाहिए मंत्री
  • सचिन पायलट का फोन आया बसपा से कांग्रेस में आए विधायक संदीप यादव के पास आज है संदीप यादव का जन्मदिन इसके चलते आया उनके पास फोन

18:08 June 14

जयपुरः भाजपा मुख्यालय में संगठनात्मक विषय पर चर्चा

  • जयपुरः भाजपा मुख्यालय में संगठनात्मक विषय पर चर्चा
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया संगठन महामंत्री चंद्रशेखर कर रहे चर्चा
  • पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद
  • संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर चर्चा

18:07 June 14

  • उदयपुर से बड़ी खबर...
  • जिला पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई फरार दोनों अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने दबोचा
  • 11 जून की शाम बड़ी तालाब के आसपास हुई लूट की घटना के शेष अभियुक्त आफताब उर्फ भैयू और साबिर उर्फ सोनू खान को भी उदयपुर पुलिस की विशेष टीमों द्वारा चित्तौड़ और वल्लभनगर की बीच के क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है.
  • युवक और युवती से इन आरोपियों ने चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को कल गिरफ्तार कर लिया था

18:07 June 14

जयपुरः जयपुर एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई

  • जयपुरः जयपुर एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई
  • आरएएस सुनील झिंगोलिया गिरफ्तार उदयपुर के लसाडिया एसडीएम पद पर तैनात है सुनील
  • जयपुर से हुई गिरफ्तारी
  • 50 हजार रुपये की रिश्वत के साथ एसीबी टीम ने पकड़ा
  • अवैध खनन को लेकर अनावश्यक रूप से मांग की जा रही थी रिश्वत।
  • डीजी बीएल सोनी के निर्देश में कारवाई

18:07 June 14

नागौरः पुलिस की जिलेंभर मे A श्रेणी की नाकेबंदी

  • नागौरः पुलिस की जिलेंभर मे A श्रेणी की नाकेबंदी
  • एसपी अभिजीत सिह खुद कर रहे मामले की मॉनिटरिंग
  • ASP... राजेश मीना, वृत्ताधिकारी  विनोद सीपा और लाडनू और जायल सीओं भी हाइवे पर
  • नाकेबंदी व्यवस्था मे का लिया जायजा
  • एसपी अभिजीत सिह पहुंचे सुरपालिया थाने मे.. लाडनू सुरपालिया जायल पाचौड़ी श्रीबालाजी सदर रोल थाना क्षेत्र मे नाकेबंदी व्यवस्थाओं के लिए दिए निर्देश

18:06 June 14

जयपुरः राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ में गठन की कवायद शुरू

  • जयपुरः राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम  वक्फ में गठन की कवायद शुरू,
  • जयपुर कलेक्टर ने जारी किया वक्फ चुनाव का शिड्यूल,
  • सात दिन  में पेश किए जा सकेंगे मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के दावे
  • मुख्य निर्वाचन प्राधिकारी और जिला कलक्टर हैं अंतर सिंह नेहरा,
  • वक्फ अधिनियम 1995 (केन्द्रीय अधिनियम संख्या 43) के मुताबिक चुनाव,
  • अगले 7 दिन में पेश किए जाएंगे मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के दावे,
  • उसके बाद अलग अलग कैटेगरी में होगा सदस्यों का चुनाव,
  • अंत मे सभी सदस्य मिलकर करेंगे अध्यक्ष बक चुनाव,

18:05 June 14

कोटाः कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का किया खुलासा

  • कोटाः कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का किया खुलासा
  • बापू बस्ती निवासी पीड़िता लक्ष्मी सुवालका के घर पर हुई थी चोरी
  • पुलिस ने 4 लाख के आभूषण किए हैं बरामद
  • दो चोरों को भी किया है गिरफ्तार
  • आरोपी राकेश और मनीष मीणा चढ़े हैं पुलिस के हत्थे

17:34 June 14

कोटाः नगर विकास न्यास ने नदी पार क्षेत्र में बनने वाले जिला अस्पताल के लिए चिन्हित भूमि पर लगाया बोर्ड

  • कोटाः नगर विकास न्यास ने नदी पार क्षेत्र में बनने वाले जिला अस्पताल के लिए चिन्हित भूमि पर लगाया बोर्ड
  • यूआईटी का अतिक्रमण निरोधक दस्ता आज गया था सीआई आशीष भार्गव और तहसीलदार राम कल्याण यादवेंद्र के साथ
  • अधिग्रहित की गई भूमि पर लगाया गया है यूआईटी की भूमि होने का बोर्ड

17:33 June 14

राजेंद्र गुढ़ा पहुंचे संदीप यादव के निवास पर बसपा से कांग्रेस में आए तीन विधायक कर रहे हैं बैठक

  • राजेंद्र गुढ़ा पहुंचे संदीप यादव के निवास पर बसपा से कांग्रेस में आए तीन विधायक कर रहे हैं बैठक 
  • इनमें राजेंद्र गुढ़ा संदीप यादव और लाखन मीणा है शामिल

17:17 June 14

उदयपुर में एसीबी बड़ी कार्रवाई, सलूंबर पटवारी को 50 हजार की राशि लेते हुए ट्रैप

  • उदयपुर में एसीबी बड़ी कार्रवाई
  • सलूंबर पटवारी को 50 हजार  की राशि लेते हुए ट्रैप
  • कृषि भूमि के रूपांतरण की प्रक्रिया में ले रहा था रिश्वत
  • पटवारी द्वारा डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत राशि की मांग की गई
  • जिस पर टीम द्वारा 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया

17:12 June 14

बसपा से कोंग्रेस में शामिल हुए विधायकों की क़ुछ ही देर में शुरू होगी बैठक

  • बसपा से कोंग्रेस में शामिल हुए विधायकों की क़ुछ ही देर में शुरू होगी बैठक,
  • लाखन मीना,संदीप यादव एक साथ पहुँचे

17:12 June 14

सिरोहीः अनादरा थाना क्षेत्र में विधवा महिला की हत्या मामला

  • सिरोहीः  अनादरा थाना क्षेत्र में विधवा महिला की हत्या मामला
  • आरोपी नेतिराम को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • महिला के कपडे पहन आरोपी ने वारदात को दिया अंजाम
  • एसपी  धर्मेंद्र सिँह के निर्देश में मिली सफलता
  • आपसी विवाद के चलते हुई  आरोपी ने की हत्या

17:11 June 14

  • भीलवाड़ा कोरोना अपडेट
  • भीलवाड़ा के स्वास्थ्य महकमे और जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस
  • भीलवाड़ा जिले में अब तक के सबसे कम कोरोना संक्रमित मामले आए सामने
  • जिले में महज 2 कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने
  • यह केस 541  लोगों की जांच में सामने आए हैं
  • जिले के जहाजपुर  और माण्डल  डिस्पेंसरी क्षेत्र में 1-1- कोरोना के मामले आये सामने
  • आरआरटी प्रभारी घनश्याम चावला ने दी जानकारी

17:04 June 14

कोटाः बढ़ते यात्री भार के बाद रोडवेज बसें भी बढ़ाएगा अपनी सेवाएं

  • कोटाः बढ़ते यात्री भार के बाद रोडवेज बसें भी बढ़ाएगा अपनी सेवाएं
  • अब 20 और बसों का होगा संचालन, इन्हें मिलाकर चलेंगी 49 बसें
  • इन बसों को 47 रूटों पर दौड़ाया जाएगा, पहले के 32 शेड्यूल में जोड़े गए 15 रूट
  • दिल्ली, हरनावदा, सरड़ा, दौसा, जयपुर, सांगोद, अकलेरा, भीलवाड़ा व उदयपुर रूट पर बढ़ेगी बसें
  • वर्तमान संचालन से 6000 किलोमीटर बढ़कर करीब 18500 किलोमीटर का सफर तय
  • 15 जून से चलेगी बढ़ी हुई बसें

17:04 June 14

मंत्रीमंडल विस्तार की अटकलों पर विराम !

  • मंत्रीमंडल विस्तार की अटकलों पर विराम !
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अगले एक से दो महीने नही करेंगे किसी से व्यक्तिगत रूप से मुलाक़ात , जारी किया शेड्यूल

16:33 June 14

जयपुर में कोरोना अपडेट, पिछले 24 घंटे में 60 केस आए सामने

  • जयपुर में कोरोना अपडेट
  • पिछले 24 घंटे में 60 केस आये सामने

16:33 June 14

जयपुरः लंबित भर्तियो को लेकर बैठक

  • जयपुरः लंबित भर्तियो को लेकर बैठक
  • मुख्य सचिव निरंजन आर्य ले रहे बैठक
  • RPSC और DOP के अधिकारी VC से जुड़े

16:33 June 14

बसेडी(धौलपुर): सरमथुरा उपखंड के पार्वती बांध में डूबने से एक युवक की मौत

  • बसेडी(धौलपुर): सरमथुरा उपखंड के पार्वती बांध में डूबने से एक युवक की मौत,
  • मृतक युवक बाड़ी से अपने दो दोस्तो के साथ पार्वती बाँध पर घूमने आया था
  • मृतक युवक जगमोहन उम्र 30 वर्ष पुत्र कुंती लाल कुशवाह निवासी बाडी बताया जा रहा,
  • पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर सरमथुरा अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया,

16:32 June 14

  • राजस्थान आयुर्वेदिक,यूनानी,होम्योपैथी
  • व नेचुरोपैथी अधीनस्थ सेवा नियम में संशोधन
  • संशोधन के तहत इस सेवा को NRHM की जगह  NHM के दायरे में लाया
  • होम्योपैथी व प्राकृतिक चिकित्सा के विभागीय कर्मियों से भरे जाएंगे इस सेवा के कंपाउंडर/ नर्स जूनियर ग्रेड में 10% पद

16:30 June 14

जयपुरः प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया का बयान, कहा- मंत्रिमंडल का विस्तार होगा बड़ा विस्फोट

  • जयपुरः प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया का बयान
  • पूनिया ने फिर कहा जिस दिन होगा मंत्रिमंडल का विस्तार होगा बड़ा विस्फोट
  • कहा- मंत्रिमंडल के लॉलीपॉप के कारण कई विधायकों को लंबे समय तक बांधे रखा
  • लेकिन जिसे दिया है तो प्रशासन यदि दिया जाएगा तमंचा तो आएगी नाराजगी सामने
  • कहा- कई विधायकों को मुख्यमंत्री ने मंत्री बनाए जाने पर दिया है आश्वासन और यदि संसदीय सचिव बनाएंगे तो कैसे मिलेगी उन्हें संतुष्टि
  • प्रदेश भाजपा में कांग्रेस की तरह मतभेद नहीं -पूनिया
  • कहा- कांग्रेस और भाजपा की तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि हमारे यहां मतभेद हो सकते हैं मनभेद नहीं लेकिन कांग्रेस में मतभेद भी है और मनभेद भी

16:28 June 14

  • राजसमंदः कोरोना अपडेट
  • राजसमंद में कोरोना हो रहा काबू में।
  • आज राजसमंद जिले में कोरोना  का नहीं आया कोई केस।
  • लेकिन गत 24 घंटे में हुई कोरोना के चलते 2 मौत दर्ज

16:23 June 14

चूरूः मणप्पुरम गोल्ड लोन में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 17 किलो सोना और 9 लाख रुपए नकद लूटे

  • चूरूः मणप्पुरम गोल्ड लोन में लूट का मामला,
  • 12 मिनट में 17 किलो सोना और करीब 9 लाख नगद की लूट,
  • चार बदमाशो ने हथियारों के बल पर दिया वारदात को अंजाम,
  • एसपी नारायण टोग्स पहुँचे मौके पर।

15:42 June 14

भरतपुरः बालगृह से भागा बाल अपचारी

  • भरतपुरः बालगृह से भागा बाल अपचारी
  • दुष्कर्म के मामले में अपचारी बालक को लाया गया था कृष्णा बालगृह
  • सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर,  अनुराधा शर्मा, मदन मोहन शर्मा राजाराम नरेंद्र सिंह सूचना मिलते ही कृष्णा बाल गृह नीम दरवाजा पहुंचे

15:24 June 14

जैसलमेरः पोकरण विधानसभा क्षेत्र के मोराणी गांव में कट्टे में भरी मिली सरकारी दवाइयां

  • जैसलमेरः पोकरण विधानसभा क्षेत्र के मोराणी गांव में कट्टे में भरी मिली सरकारी दवाइयां
  • पानी के सूखे टांके में मिली सरकारी दवाइयां
  • ग्रामीणों ने बाहर निकाल प्रशासन को दी सूचना
  • मोराणी गांव स्थित उपस्वाथ्य केंद्र के पास टांके में मिली सरकारी दवाइयां

15:14 June 14

डूंगरपुरः राज्य सरकार ने पार्षद किए मनोनीत

  • डूंगरपुरः राज्य सरकार ने पार्षद किए मनोनीत
  • डूंगरपुर नगरपरिषद व सागवाडा नगरपालिका में किये मनोनीत
  • डूंगरपुर नगरपरिषद में सरोज जोहियाला, कैलाश यादव,
  • राकेश पंचाल, रवि जादू, जवाहर लोहार, मोहम्मद इकबाल
  • गौपाल गांधी और मोहम्मद युनुस को मनोनीत किया पार्षद
  • सागवाडा नगरपालिका में पुष्पा सरपोटा, कल्पना जोशी,
  • खुशपाल गलालिया, प्रदीप जोशी, किशोर भावसार और जाकिर को पार्षद किया मनोनीत

15:14 June 14

डीग (भरतपुर): अज्ञात बदमाशों ने बाजार में दिन दहाड़े किराना की दुकान मे की फायरिंग

  • डीग (भरतपुर): अज्ञात बदमाशों ने बाजार में  दिन दहाड़े किराना की दुकान मे की फायरिंग ।
  • हवाई फायरिंग पर व्यापारियों में मचा हड़कंप ।
  • फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस I
  • 4 जून को नई सड़क एसडीएम के निवास के पास उन्हीं बदमाशों ने की थी फायरिंग I
  • व्यापारी अशोक कुमार मित्तल को दी धमकी कहा कल नहीं खुले दुकान ।

15:13 June 14

छबड़ा (बारां): सवारियों से भरा ऑटो पलटा, एक की मौत

  • छबड़ा (बारां): सवारियों से भरा ऑटो पलटा,
  • एक कि हुई मौत एक अन्य महिला हुई घायल,
  • क्षमता से अधिक यात्री भरे हुवे थे ऑटो में ,
  • म0 प्र0 हमीरपुर निवासी बुध्दा सहरिया की हुई मौत,
  • छबड़ा फतेहगढ़ मार्ग के बीच की है घटना,
  • पेंशन के लिए म0 प्र0 टिकोदिया गांव जाते समय हुवा हादसा,
  • म्रतक का शव रखवाया छबड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में,

15:12 June 14

  • कोविड संक्रमित होने के बाद से Post-Covid repercussions को देखते हुए डॉक्टर्स की सलाह पर एहतियातन,
  • मुख्यमंत्री जी की व्यक्तिगत रूप से मुलाक़ात नहीं हो पा रही हैं।
  • सभी मीटिंग्स एवं बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंस और वीडियो कॉल द्वारा की जा रही हैं।
  • डॉक्टर्स ने कहा है कि अभी एक-दो महीने और वीसी से ही मीटिंग्स करें।
  • विभागों की बैठकें और रिव्यू मीटिंग्स भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जा रही हैं।
  • कोरोना को लेकर एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी रूप से मीटिंग्स की गयी हैं,
  • लगभग 15-16 माह में करीब 355 वीसी की जा चुकी हैं, जिनसे कई बार गांव तक के प्रतिनिधि-वार्ड पंच, सरपंच भी जुड़ते हैं।

14:25 June 14

राजेन्द्र गुढ़ा का बड़ा बयान

बसपा से कांग्रेस में आए विधायक राजेंद्र गुढ़ा का बड़ा बयान अगर हम 6 बसपा से कांग्रेस में आए विधायक और 10 निर्दलीय विधायकों का समर्थन नहीं होता तो आज कांग्रेस सरकार की हो जाती पहली पुण्यतिथि

14:25 June 14

मेयर सौम्या गुर्जर निलंबन मामला, हाइकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

  • निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर के निलंबन से जुड़ा मामला
  • हाइकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
  • सौम्या गुर्जर की याचिका पर रखा सुरक्षित
  • मामले में पक्षकार बनने के लिए दायर  प्रार्थना पत्र को किया हाइकोर्ट ने खारिज
  • प्रार्थना पत्र दायर करने वाले मोहनलाल नामा पर लगाया 50 हजार का हर्जाना भी
  • जस्टिस पंकज भंडारी ने दिए आदेश

13:16 June 14

राजधानी जयपुर के नई की थड़ी इलाके में लगी आग

जयपुर में लगी आग
  • नाई के थड़ी इलाके के लाल बंदे इलाके में स्थित एक गोदाम में लगी आग
  • फिलहाल आग पर काबू पाने का फायर बिग्रेड की टीम कर रही प्रयास
  • वही किस वजह से लगी है आग फिलहाल कोई जानकारी नहीं
  • स्थानीय पुलिस के जवान भी पहुंचे मौके पर
  • आग इतनी विकराल की कई किलोमीटर की दूरी से दिख रहा धुआँ

13:10 June 14

ट्विटर पर भिड़े गहलोत और पायलट गुट

  • वेद सोलंकी ने नाम लिए बगैर शारदा मंत्री सुभाष ब्रिज पर निशाना कुछ परिंदे खुद का गुस्सा नहीं मनाते खुद का मतलब पूरे होते ही ऊपर उठ जाते हैं
  • अगले सीजन में फिर किसी का घोंसला कबजा लेते हैं यह परिंदे प्यास बुझाने के लिए कभी हेडपंप तो कभी पोखर में चोच करते नजर आते हैं

12:18 June 14

राजस्थान पंजाब बॉर्डर पर सर्च ऑपरेशन

राजस्थान पंजाब बॉर्डर पर सर्च ऑपरेशन
  • राजस्थान और पंजाब की पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया अभियान
  • राजस्थान केनाल के पास सर्च ऑपरेशन चला हजारों लीटर शराब की नष्ट
  • पंजाब के जिला फाजिल्का की खुईयां सरवर और श्रीगंगानगर जिले की हिंदूमलकोट थाना पुलिस इस ऑपरेशन में जुटी

12:02 June 14

मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा वैदिक संस्कार बोर्ड बनेगा राजस्थान में

  • मैंने जो ट्वीट किया वो मौसम को लेकर किया
  • मंत्रिमंडल का विषय मुख्यमंत्री का है वो लेंगे निर्णय
  • विश्वेन्द्र सिंह हमारे राजा हम उनकी प्रजा
  • मंत्री सुभाष गर्ग के ट्वीट पर प्रतिपक्ष को पिता राजेंद्र राठौड़ का व्यंगात्मक कटाक्ष
  • ट्वीट पर रिप्लाई कर दिया राठौड़ ने जवाब लिखा मुझे मालूम है उसका ठिकाना फिर कहां होगा परिंदा आसमां छूने में जब नाकाम हो जाए
  • वेद सोलंकी के आरोपो को लेकर कहा अगर दलितों को लेकर शिकायत है तो वेद सोलंकी लिखकर दे मुख्यमंत्री को

11:21 June 14

अजमेर से बड़ी खबर

  • नसीराबाद में गर्भवती पत्नी की गला रेत कर हत्या का मामला
  • ग्रामीणों ने मोर्चरी से शव उठाने से किया इनकार
  • मृतका के पति, ससुर, काका औऱ भाभी की गिरफ्तारी की कर रहे मांग
  • सदर थाना सी आई राजेश मीणा व श्री नगर थाना पुलिस कर रही झमझाईश
  • श्री नगर थाना इलाके के चांदसेन गांव का मामला

10:49 June 14

महापौर सौम्या गुर्जर का निलंबन मामला

  • हाइकोर्ट में भोजनावकाश
  • 11 बजे तक रहेगा भोजनावकाश
  • उसके बाद फिर से होगी सुनवाई
  • महाधिवक्ता की बहस पूरी
  • अब सौम्या गुर्जर की ओर से रखा जाएगा रिजॉइंडर

10:22 June 14

राजसमंद से बड़ी खबर

  • पति ने अपनी पत्नी का गला घोट कर की हत्या
  • आमेट के पास स्थित लीकी गांव की घटना
  • आमेट थाना पुलिस पहुंची मौके पर
  • पीहर पक्ष की मौजूदगी में हो रहा पोस्टमार्टम

10:20 June 14

बाड़मेर एसीबी की बड़ी कार्रवाई

  • ग्रामीण थाना के हेड कांस्टेबल व एक दलाल को किया ट्रैप
  • फिलहाल एसीबी की टीम कर रही है पूरे मामले की जांच

09:18 June 14

सौम्या गुर्जर मामला

  • ग्रेटर निगम की निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर के निलंबन का मामला
  • हाइकोर्ट में थोड़ी देर में होगी सुनवाई शुरू
  • जस्टिस पंकज भंडारी की खंडपीठ में होगी सुनवाई
  • राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता एमएस सिंघवी रखेंगे पक्ष

09:06 June 14

चित्तौड़गढ़ से बड़ी खबर

  • गोवंश तस्करी की आशंका में दो लोगों से मारपीट, एक की मौत
  • एमपी बॉर्डर पर राजस्थान के बेगूं थाना क्षेत्र का मामला

07:52 June 14

जोधपुर के फलोदी से बड़ी खबर, खिदरत गांव में नहर के किनारे करीब 12 से अधिक मोर मृत मिले

  • राजधानी में पेट्रोल 103 और डीजल 96 के पार
  • पेट्रोल, डीजल की दर में कमरतोड़ वृद्धि जारी
  • पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 32 पैसे हुआ महंगा
  • आज पेट्रोल की दर रही 103.03 प्रति लीटर
  • आज डीजल की दर रही 96.24 रुपये प्रति लीटर
Last Updated : Jun 14, 2021, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details