राजस्थान

rajasthan

जोधपुरः पीपाड़ सिटी पंचायत समिति क्षेत्र के खवासपुरा विद्यालय के बूथ संख्या 146 पर पुनः मतदान के आदेश जारी

By

Published : Sep 1, 2021, 7:15 AM IST

Updated : Sep 1, 2021, 10:10 PM IST

Rajasthan latest breaking news 1 Sep 2021
1 सितंबर 2021 की खबरें

22:08 September 01

जोधपुरः पीपाड़ सिटी पंचायत समिति क्षेत्र के खवासपुरा विद्यालय के बूथ संख्या 146 पर पुनः मतदान के आदेश जारी

ईवीएम में गलत बूथ का बैलेट लगाने से हुई गड़बड़ी

शुक्रवार सुबह  7.30 बजे से होगा मतदान

21:20 September 01

चूरूः गांव रत्नादेसर में जोहड़ में डूबा किशोर, मौत

बकरियों को पानी पिलाने उतरा था जोहड़ में,

राजलदेसर पुलिस ने शव को निकलवाया बाहर,

पोस्टमार्टम करवाकर शव सौपा परिजनों को।

19:38 September 01

अजमेर:  रेजिडेंट चिकित्सक मारपीट आंदोलन मामला

दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग ने पकड़ा जोर

प्रशासन को दिया कल सुबह 8 बजे तक का समय, 

दोषी नहीं हुए गिरफ्तार तो होगा सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार

शाम 7 बजे निकाला जाएगा कैंडल मार्च

19:37 September 01

अजमेरः एसीबी ने भ्रष्ट निदेशक को किया कोर्ट में पेश, 14 सितंबर तक के लिए भेजा न्याययिक अभिरक्षा में

भ्रष्ट आरोपी सरवर खान उर्फ सुल्तान को किया पेश

न्यायालय ने भेजा आरोपी को14 सितम्बर तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में

कल अजमेर की टीम ने दिया था नागौर में कार्यवाही को अंजाम,  

10 हज़ार की रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार

19:31 September 01

प्रदेश के 6 जिलों में पंचायती राज के अंतिम चरण का मतदान पूरा...64 फीसदी पड़े वोट

प्रदेश के 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान पूरा

शाम 5.30 बजे तक हुआ 64 फीसदी मतदान

17:05 September 01

जयपुरः आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत का राजस्थान प्रवास, तारीख हुई तय

इस माह चित्तौड़ व जोधपुर प्रांत के प्रवास पर आएंगे भागवत

मोहन भागवत के राजस्थान प्रवास की तारीख हुई तय

17:04 September 01

बीकानेरः ओवरस्पीड टवेरा पलटी, दो की मौत, सात लोग घायल

नाल सीआई विक्रम चारण मौके पर

घायलों को भिजवाया ट्रॉमा सेंटर

नाल बाईपास की घटना

फलौदी से शोभासर की तरफ जा रही थी गाड़ी

16:35 September 01

हनुमानगढ़ः पत्नी से विवाद के बाद दो बच्चों के साथ पिता चढ़ा पानी की टंकी पर

टाऊन में एफसीआई गोदाम के पास चढ़ा टंकी पर

पत्नी से विवाद के कारण चढ़ा टंकी पर

पूर्व में भी पानी की टंकी पर चढ़कर की थी नोटंकी

टाऊन निवासी किशन सोनी है टंकी पर चढ़ा व्यक्ति

टाऊन पुलिस जुटी है समझाईश में

16:21 September 01

पंचायती राज चुनावः तीसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक हुआ 50.83 फीसदी मतदान

प्रदेश के 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी

दोपहर 3 बजे तक हुआ 50.83 फीसदी मतदान

15:24 September 01

सिरोहीः भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष वनाराम देवासी की बोलेरो गाड़ी पर पथराव

करीब 50 लोगों ने किया पथराव

पथराव में बोलेरो गाडी में सवार चार लोगों को आई मामूली चोटें

बनास आदर्श रोड पर हुआ हमला

13:39 September 01

पहले अपने गिरेबान में डालें नजर और बताएं आखिर क्यों नहीं हो रहा मंत्रिमंडल का विस्तार...

अल सुबह निजी कार्यक्रम में आए थे जयपुर

इस दौरान मीडिया से बातचीत में बोले गजेंद्र सिंह शेखावत

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर किया पलटवार

कहा- पहले अपने गिरेबान में डालें नजर और बताएं आखिर क्यों नहीं हो रहा मंत्रिमंडल का विस्तार

कहा- कांग्रेस में है अंतर्कलह, पार्टी के वरिष्ठ विधायक ही उठा रहे सवाल जिनका दें डोटासरा जवाब

पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के विपक्ष पर उठाए गए सवाल के जवाब में भड़के गजेंद्र सिंह शेखावत

कहा- डोटासरा करते हैं भाजपा के बाद, लेकिन उनके विधायक भरत सिंह दीपेंद्र सिंह शेखावत सहित कई उठा रहे कांग्रेस में ही सवाल

13:36 September 01

6 जिलों में हो रहे जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य चुनाव...

अब तक प्रदेश में सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा मतदान

सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस जाप्ता तैनात

मतदान को लेकर महिला मतदाताओं में देखी जा रही अधिक उत्सुकता

25 पंचायत समिति के 507 सदस्य व उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए हो रहा मतदान

1772 उम्मीदवारों के भाग्य का आज होगा फैसला

आज 25 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान

11:19 September 01

पाली जिले के रोहट गांव मे पहुंची रानीखेत बीमारी

मोरों के अंदर दिखाई दिए लक्षण

जोधपुर वन विभाग को दी गई सूचना

रोहट से मोरों को लाया जाएगा जोधपुर

जोधपुर के माचिया रेस्क्यू सेंटर में होगा इलाज

11:17 September 01

हाईकोर्ट ने मामले में लिया स्वप्रेरित प्रसंज्ञान...

सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ ने लिया प्रसंज्ञान

साथ ही मामले में राज्य सरकार से मांगा जवाब

ऊंट संरक्षण के लिए बने कानून को लेकर सरकार से मांगा जवाब

नवीनतम पशु जनगणना के अनुसार 35 फीसदी कमी आई है ऊंटों की संख्या में

10:33 September 01

बीकानेर : भाजपा विधायक सुमित गोदारा ने खोला मोर्चा

बिजली, पानी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश

कल कलेक्टर कार्यालय पर देंगे धरना

धरने को लेकर आज करेंगे PC

07:06 September 01

जोधपुरः पीपाड़ सिटी पंचायत समिति क्षेत्र के खवासपुरा विद्यालय के बूथ संख्या 146 पर पुनः मतदान के आदेश जारी

14.2 किलो घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य में 25 रुपये की बढ़ोतरी

घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य 863.50 रुपये के स्थान पर अब 888.50 रुपये पहुंचा

वहीं कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी हुई बढ़ोतरी

75 रुपये प्रति सिलेंडर की हुई बढ़ोतरी

1640 रुपये के स्थान पर अब 1715 रुपये का मिलेगा कमर्शियल सिलेंडर

1 जुलाई को भी 25.50 रुपये बढ़े थे दाम

Last Updated : Sep 1, 2021, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details