राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः जयपुर ईडी से बड़ी खबर, लाल चंदन तस्करी मामले में आपराधिक परिवाद दर्ज - नई आबकारी नीति राजस्थान

Rajasthan latest breaking news
Rajasthan latest breaking news

By

Published : Apr 1, 2021, 7:33 AM IST

Updated : Apr 1, 2021, 10:55 PM IST

22:54 April 01

बाड़मेरः टैक्सी चालक के साथ आर्मी के जवानों ने की बेरहमी से मारपीट

  • बाड़मेरः टैक्सी चालक के साथ आर्मी के जवानों ने की बेरहमी से मारपीट,
  • पीड़ित ने 7 लोगो के खिलाफ SC-ST व मारपीट करने का करवाया मामला दर्ज,
  • आर्मी जवान बाड़मेर से जसाई आर्मी केंट तक टैक्सी किराए पर लेकर गया,
  • पीड़ित का आरोप-आर्मी केंट के मुख्य द्वार पर आधार कार्ड,मोबाइल व टैक्सी छीनकर लाठियो व बन्दूक की बट से की मारपीट,
  • पुलिस ने 7 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू की जांच,
  • ग्रामीण SHO पर्बत सिंह ने दी जानकारी

20:57 April 01

जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आ रहे जयपुर

  • जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आ रहे जयपुर,
  • विशेष विमान से असम से आरहे जयपुर,
  • रात 10:30 बजे पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट,
  • पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी आ रहे मुख्यमंत्री गहलोत के साथ,

20:56 April 01

जयपुरः कुसुम योजना में सोलर प्लांट लगाने में राजस्थान बना अग्रणीय

  • जयपुरः कुसुम योजना में सोलर प्लांट लगाने में राजस्थान बना अग्रणीय
  • PM कुसुम कॉम्पोनेन्ट-ए योजना से जुड़ी खबर
  • देश के प्रथम सौर ऊर्जा संयंत्र का जयपुर के ग्राम भालोजी में शुभारंभ

20:56 April 01

Nagaur: डीडवाना में महंगा पड़ा खाद्य पदार्थों में मिलावट करना

  • Nagaur: डीडवाना में महंगा पड़ा खाद्य पदार्थों में मिलावट करना !
  • 10 फर्मों पर 2 लाख 41 हजार का लगाया जुर्माना, डीडवाना एडीएम रिछपाल सिंह बुरड़क ने दिया फैसला,
  • खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत की गई कार्रवाई

20:55 April 01

राजस्थान से कोरोना अपडेट, आज राज्य में 1350 नये कोरोना संक्रमित हुए दर्ज

  • राजस्थान से कोरोना अपडेट
  • आज राज्य में 1350 नये कोरोना संक्रमित हुए दर्ज
  • सबसे अधिक 242 संक्रमित जयपुर में हुए दर्ज
  • कोटा 139,उदयपुर 123,जोधपुर 114
  • डूंगरपुर 100,अजमेर 90,चित्तौड़गढ़ 91
  • राजसमंद में 85 नये संक्रमित हुए दर्ज
  • आज शाम तक राज्य में कोरोना एक्टिव केस हुए 9 हजार 563
  • आज पांच जिलों में 100 से ज्यादा नए संक्रमित हुए दर्ज

20:55 April 01

जयपुरः विद्याधर नगर थाना इलाके में वकील और पुलिस के बीच हुआ विवाद

  • जयपुरः विद्याधर नगर थाना इलाके में वकील और पुलिस के बीच हुआ विवाद
  • विवाद के बाद वकीलों ने विद्याधर नगर थाने पर किया विरोध प्रदर्शन
  • विवाद के चलते वकील और पुलिस दोनों की तरफ से दिया गया परिवाद
  • एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर को सौंपी गई जांच
  • जांच पूरी होने तक विद्याधर नगर एसएचओ वीरेंद्र कुरील को भेजा गया छुट्टी पर

20:54 April 01

जयपुरः आरएएस अधिकारियों की वरिष्ठता सूची जारी

  • जयपुरः आरएएस अधिकारियों की वरिष्ठता सूची जारी
  • कनिष्ठ वेतन श्रंखला में 346, वरिष्ठ में 96 RAS
  • चयन में 206, सुपर टाइम में 143
  • हायर सुपर टाइम में 28 RAS अधिकारी
  • 15 अप्रैल तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
  • कार्मिक विभाग ने जारी की सूची

20:50 April 01

कोटाः सुकेत नाबालिग दुष्कर्म मामले में बड़ा खुलासा

  • कोटाः सुकेत नाबालिग दुष्कर्म मामले में  बड़ा खुलासा
  • नाबालिग बालिका से पहले भी हुआ था दुष्कर्म
  • बाल कल्याण समिति के सामने काउंसलिंग में बालिका ने दिया बयान
  • समिति की रिपोर्ट पर सुकेत थाने में दर्ज हुआ एक और मुकदमा दर्ज
  • मामले के 4 आरोपी  सुकेत पुलिस ने किए गिरफ्तार
  • सीआई रामपाल शर्मा ने दी जानकारी

19:31 April 01

चाकसुः टोलकर्मियों से हुई मारपीट, डेढ़ दर्जन करीब अज्ञात लोगों ने लाठियां से किया हमला

  • चाकसुः टोलकर्मियों से हुई मारपीट,
  • डेढ़ दर्जन करीब अज्ञात लोगों ने हाथापाई एवं लाठियां से किया हमला,
  • कार सवार से टोल फास्टैग को लेकर विवाद आ रहा सामने,
  • घटना में 3-4 टोलकर्मियों को आई गंभीर चोटें, अस्पताल में कराया भर्ती,
  • मौके से शिवदासपुरा ने 3 उत्पाती युवकों को लिया हिरासत में,
  • शेष हमलावर मौके से हुए फरार,
  • शिवदासपुरा पुलिस मामले की जांच में जुटी,
  • NH-12 शिवदासपुरा चंदलाई-बरखेडा टोल प्लाजा का है मामला।

19:30 April 01

  • सिरोहीः जिले मे कोरोना विस्फोट
  • 70 नए मामले आये सामने
  • आबूरोड मे 35 मामले आये है
  • आबूरोड मे लगाया हुआ है नाईट कर्फ्यू
  • प्रशासन ने लोगो से कोरोना गाइड लाइन पालना कि अपील कि

19:30 April 01

डूंगरपुरः पाडली गुजरेश्वर में युवक की हत्या का मामला, पुलिस ने किया खुलासा

  • डूंगरपुरः पाडली गुजरेश्वर में युवक की हत्या का मामला
  • धम्बोला थाना पुलिस ने किया मामले का खुलासा
  • मुर्गा देने से मना करने पर की थी युवक की हत्या
  • दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • एक बाल अपचारी को किया डिटेन
  • 28 मार्च को हुई थी घटना
  • पुलिस आरोपियों से कर रही पूछताछ

19:29 April 01

  • राज्य सरकार ने आदेश जारी कर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उपसमिति का गठन किया है।
  • आदेश के अनुसार समिति में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव को सदस्य मनोनीत किया गया है। यह समिति स्थायी रूप से कार्य करेगी।

18:25 April 01

छबड़ाः अवैध खनन करते समय हुआ हादसा, मजदूर की मौत

  • छबड़ाः अवैध खनन करते समय हुआ हादसा,
  • मिट्टी की कढार ढहने से मजदूर की हुई मौत,
  • मौके पर ही मजदूर ने तोड़ा दम,
  • कडेयावन निवासी रामकिशन सहरिया नामक था म्रतक युवक,
  • बजरी का अवैध खनन करते समय हुआ हादसा,
  • छबड़ा क्षेत्र के कडेयावन का है मामला,
  • पुलिस  पहुंची मौके पर

18:12 April 01

  • बीकानेरः टारगेट पूरा करने का जश्न
  • बीकानेर परिवहन विभाग को मिला था 392 करोड़ का लक्ष्य
  • 90 फीसदी से ज्यादा रहा अचीवमेंट
  • ऐसे में आज परिवहन अधिकारी और कर्मचारी करेंगे सेलिब्रेट

18:12 April 01

  • भीलवाड़ाः कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर प्रशासन हुआ सख्त
  • भीलवाड़ा शहर के फन सिटी वाटर पार्क और राधे कचोरी सेंटर को किया सीज
  • एसडीएम ओम प्रभा ने औचक निरीक्षण कर की कार्यवाही
  • बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में
  • शहर में कई जगहों पर निरीक्षण जारी

18:11 April 01

  • अजमेर जिले में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण लापरवाही के चलते कई लोग हो रहे हैं कोरोना का शिकार
  • गुरुवार को हुआ कोरोना ब्लास्ट जिले में मिले 90 पॉजिटिव

18:11 April 01

अजमेरः नगर निगम की बड़ी कार्रवाई आधा दर्जन से अधिक दुकानें की सीज

  • अजमेरः नगर निगम की बड़ी कार्रवाई आधा दर्जन से अधिक दुकानें की सीज
  • पड़ाव क्षेत्र में की जा रही है कार्रवाई
  • तहसीलदार सहित निगम के अधिकारी मौके पर है मौजूद

18:11 April 01

जयपुरः राजधानी जयपुर में आज बड़ा कोरोना विस्फोट

  • जयपुरः राजधानी जयपुर में आज बड़ा कोरोना विस्फोट
  • आज जयपुर में 242 नए संक्रमित दर्ज
  • सबसे अधिक मालवीय नगर 28
  • मानसरोवर 19,झोटवाड़ा 18

16:45 April 01

उदयपुरः फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोत पहुंची उदयपुर

  • उदयपुरः फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोत पहुंची उदयपुर
  • महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से होटल लेक पैलेस के लिए हुई रवाना
  • कल जगत स्थित अम्बिका मंदिर दर्शन करने जाने का है कार्यक्रम
  • कंगना की कुलदेवी है अम्बिका माता

16:44 April 01

बाड़मेरः पानी की डिग्गी में डूबने से 22 वर्षीय धनाराम की मौत

  • बाड़मेरः पानी की डिग्गी में डूबने से 22 वर्षीय धनाराम की मौत,
  • पुलिस ने शव को रखवाया भियाड़ अस्पताल की मोर्चरी में,
  • मृतक धनाराम था सिणधरी के करना भुक्का गांव निवासी,
  • शिव थाना क्षेत्र के भिंयाड़ गांव की घटना

16:26 April 01

अजमेरः दिव्यांग खिलाड़ियों का डीपीएल 8 अप्रैल से शारजाह में

  • अजमेरः दिव्यांग खिलाड़ियों का डीपीएल 8 अप्रैल से शारजाह में
  • आईपीएल की तर्ज पर होने वाले आयोजन में छह टीमों में 90 खिलाड़ी लेंगे भाग
  • दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया
  • 13 जनों की राजस्थान रजवाड़ा की टीम भी है शामिल

16:25 April 01

जयपुरः जयपुर ईडी से बड़ी खबर, लाल चंदन तस्करी मामले में आपराधिक परिवाद दर्ज

  • जयपुरः जयपुर ईडी से बड़ी खबर
  • लाल चंदन तस्करी मामले में आपराधिक परिवाद दर्ज
  • अनिल गडोदिया,यूरो एक्सपोर्ट,रामेश्वर शर्मा और थाईलेैंड के नागरिक योडिंग और मयूर रंजन के खिलाफ परिवाद दर्ज
  • मूंदरा पोर्ट से निर्यात किया जा रहा 14.25 मीट्रिक टन लाल चंदन किया था बरामद
  • थाईलेैंड का नागरिक योडिंग करवा रहा था लाल चंदन आयात
  • इसकी एवज में 1 करोड अनिल गडोदिया और 40 लाख रामेश्वर शर्मा को मिले थे
  • उक्त राशि के बराबर की चल अचल संपत्ती ईडी ने की जब्त
  • मामले की जांच ईडी द्वारा जारी

16:25 April 01

अजमेर में नहीं निकलेगी बादशाह की सवारी

  • अजमेर में नहीं निकलेगी बादशाह की सवारी
  • नगर निगम करता था आयोजन
  • कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कार्यक्रम किया स्थगित

16:00 April 01

अरांई (अजमेर): रंगपंचमी पर्व को लेकर अरांई में धारा 144 लागू

  • अरांई (अजमेर): रंगपंचमी पर्व को लेकर अरांई में धारा 144 लागू
  • एसडीएम प्रियंका बड़गुजर ने जारी किए आदेश।
  • कोविड गाइड लाइन के तहत आज शाम पांच बजे से 3 अप्रैल तक रहेंगी लागू।

15:59 April 01

जोधपुरः एएसआई ने पुलिस लाइन स्थित मकान में की आत्महत्या

  • जोधपुरः एएस आई ने की आत्महत्या,
  • पुलिस लाइन स्थित मकान में की आत्महत्या
  • लंबे समय से बीमारी के चलते थे डिप्रेशन में
  • अधिकारियों ने भी उनकी बीमारी को पुलिस लाइन में कर दिया था ट्रांसफर

15:58 April 01

बाड़मेरः नकबजनी प्रकरण में वांछित आरोपी गिरफ्तार

  • बाड़मेरः नकबजनी प्रकरण में वांछित आरोपी गिरफ्तार,
  • 4 जनवरी को कीर्ति मोटर्स के पास शटर तोड़ नकदी व किराणा का सामना हुआ था चोरी,
  • पुलिस ने आरोपी श्रवण सिंह निवासी जुडिया को किया गिरफ्तार,
  • मुलजिम के खिलाफ नकबजनी के 8 आपराधिक प्रकरण दर्ज,
  • कोतवाल प्रेमप्रकाश ने दी जानकारी

15:58 April 01

जयपुर शहर में आबकारी विभाग की पॉलिसी हुई फेल

  • जयपुर शहर में आबकारी विभाग की पॉलिसी हुई फेल
  • शहर की 404 में से 391 दुकानों के लिए बन्दोबस्त माना जा रहा था पूरा
  • 2 प्रतिशत धरोहर राशि जमा कराने के बाद छोड़ भागे 62 ठेकेदार
  • कल तक मात्र 329 दुकानों के लिए ही जमा हुई एडवांस EPA राशि
  • वहीं शहर में एक तिहाई दुकानों के लिए ही जारी हुई लोकेशन
  • ऐसे में करीब एक तिहाई शराब दुकानें ही आज खुल सकेंगी

15:58 April 01

जयपुरः आबकारी विभाग ने राजस्व के मामले में बनाया रिकॉर्ड, कोरोना के बावजूद 9751 करोड़ रुपए का राजस्व किया अर्जित

  • जयपुरः आबकारी विभाग ने राजस्व के मामले में बनाया रिकॉर्ड
  • कोरोना के बावजूद 9751 करोड़ रुपए का राजस्व किया अर्जित
  • वित्त वर्ष 2019-20 में 9591 करोड़ हासिल किए थे आबकारी विभाग ने
  • पिछले वर्ष की तुलना में 160 करोड़ अधिक राजस्व किया अर्जित
  • आबकारी आयुक्त डॉ.जोगाराम के नेतृत्व में विभाग ने हासिल किया यह लक्ष्य
  • सभी जोन में जयपुर जोन रहा राजस्व अर्जित करने में सबसे आगे
  • जयपुर जोन ने 98.25 फीसदी राजस्व लक्ष्य किया अर्जित

15:57 April 01

जयपुरः अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

  • जयपुरः अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
  • ऑपरेशन आग के तहत दो आरोपी गिरफ्तार
  • गलता गेट थाना पुलिस ने की कार्रवाई
  • आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा, एक खाली कारतूस और छुरी बरामद
  • डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में कार्रवाई
  • एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा और गलता गेट एसएचओ सतीश चंद के नेतृत्व में की गई कार्रवाई

15:23 April 01

राजसमंदः भाजपा चुनाव प्रभारी और प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान, कांग्रेस को बताया आतंकियों की पार्टी

  • राजसमंदः भाजपा चुनाव प्रभारी और प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान,
  • कांग्रेस को बताया आतंकियों की पार्टी,
  • कहां कांग्रेस करवाना चाहती थी नरेंद्र मोदी की हत्या,
  • इशरत जहां केस में कोर्ट के फैसले के बाद हुआ खुलासा, कांग्रेसी पार्षद इशरत जहां के जरिए मरवाना चाहते थे नरेंद्र मोदी को,
  • विधायक वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना,
  • कहा गुर्जर समाज कांग्रेस से लेगा अपने अपमान का बदला,
  • करीब 9 माह बाद भी सचिन पायलट को नहीं मिला उनका हक

15:22 April 01

  • राज्यपाल कलराज मिश्र से पंजाब के राज्यपाल नेकी शिष्टाचार भेंट

15:22 April 01

जयपुरः आबकारी विभाग ने राजस्व के मामले में बनाया रिकॉर्ड

  • जयपुरः आबकारी विभाग ने राजस्व के मामले में बनाया रिकॉर्ड
  • कोरोना के बावजूद 9751 करोड़ रुपए का राजस्व किया अर्जित
  • वित्त वर्ष 2019-20 में 9591 करोड़ हासिल किए थे आबकारी विभाग ने
  • पिछले वर्ष की तुलना में 160 करोड़ अधिक राजस्व किया अर्जित
  • आबकारी आयुक्त डॉ.जोगाराम के नेतृत्व में विभाग ने हासिल किया यह लक्ष्य
  • सभी जोन में जयपुर जोन रहा राजस्व अर्जित करने में सबसे आगे
  • जयपुर जोन ने 98.25 फीसदी राजस्व लक्ष्य किया अर्जित

15:21 April 01

गुर्जर नेता हिम्मत सिंह गुर्जर मिले सीएस से

  • गुर्जर नेता हिम्मत सिंह गुर्जर मिले सीएस से
  • रीट भर्ती में MBC के छाया पद सृजित करने की मांग
  • देवनारायण योजना की नियमित रूप से 1 माह में मीटिंग करने की मांग
  • गुर्जर आंदोलन बाद हुए समझौते को लागू करने की मांग

15:20 April 01

  • जयपुर कांग्रेस में वार्ड अध्यक्ष की हुई नियुक्ति

15:13 April 01

जयपुरः ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, डीएसटी नॉर्थ और संजय सर्किल थाना पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

  • जयपुरः ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई
  • डीएसटी नॉर्थ और संजय सर्किल थाना पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
  • अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
  • पुलिस ने आरोपी मोहम्मद जाफर हुसैन उर्फ लाला और हनीफ कुरैशी को किया गिरफ्तार
  • आरोपियों के कब्जे से 58 ग्राम स्मैक की बरामद
  • डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में कार्रवाई
  • कार्रवाई में एएसआई हरिओम सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र पाल, कांस्टेबल कानाराम, कैलाश चंद,
  • एएसआई हनुमान सहाय, हेड कांस्टेबल लक्ष्मीकांत, कांस्टेबल अशोक, राम सिंह, योगेंद्र और संजय की रही सराहनीय भूमिका

15:13 April 01

जयपुरः चांदपोल अनाज मंडी में प्याऊ के उद्घाटन को लेकर विवाद

  • जयपुरः चांदपोल अनाज मंडी में प्याऊ के उद्घाटन को लेकर विवाद
  • प्याऊ के उद्घाटन के लिए लगाई गई शिलापट्ट को अज्ञात लोगों ने तोड़ा
  • बीजेपी नेताओं ने संजय सर्किल थाने में दी शिकायत
  • एक संस्था द्वारा लगवाई गई थी प्याऊ
  • बीजेपी सांसद और नेताओं द्वारा किया जाना था उद्घाटन
  • उद्घाटन से पहले ही अज्ञात लोगों ने शिलापट्ट को तोड़ा
  • बीजेपी ने जताया आक्रोश
  • थाने में रिपोर्ट देखकर की कार्रवाई की मांग

14:11 April 01

प्रवर्तन निदेशालय से बड़ी खबर

  • जोधपुर शराब दुखांतिका मामले में एक्शन
  • 22 व्यक्तियों की मौत के मामले में परिवाद पेश
  • इंदौर के अमनदीप सिंह भुल्लर के खिलाफ अभियोजन परिवाद पेश
  • वर्ष 2011 में नकली शराब से 22 लोगों की हुई थी मौत
  • मामले में अभियुक्त कालू राम विश्नोई की संपत्ति पहले से अटैच
  • 132 लाख रुपये की संपत्ति अटैच कर अभियोजन परिवाद पेश

13:19 April 01

लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने संभाली सप्त शक्ति कमांड की कमान

  • लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर, अति विशिष्ट सेवा मैडल, विशिष्ट सेवा मैडल ने संभाली कमान
  • 01 अप्रैल 2021 को जयपुर के प्रेरणा स्थल पर, बहादुरों को श्रद्धांजलि देते हुये सप्त शक्ति कमांड की कमान संभाली

12:24 April 01

सवाई माधोपुर से बड़ी खबर

  • रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर T-60 के शावक की मौत
  • नेशनल पार्क के गुढ़ा वन क्षेत्र में हुई बाघ शावक की मौत
  • वन अधिकारी हुए मौके के लिए रवाना, वन अधिकारियों ने की पुष्टि

12:13 April 01

दौसा रिश्वत कांड

  • हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत लेने का मामला
  • निलंबित आरएएस पुष्कर मित्तल राहत
  • हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा करने के दिए आदेश
  • जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने दिए आदेश
  • मामले में आरोप पत्र पेश होने के आधार पर मिली जमानत
  • सह आरोपी निलंबित आरएएस पिंकी मीणा को भी पूर्व में मिल चुकी है जमानत
  • जबकी निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल है जेल में

10:36 April 01

सीएम गहलोत का ट्वीट

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता जी ने सभी विपक्षी दलों को जो पत्र लिखा है और केंद्र द्वारा राज्यों के फंड रोक देने को लेकर जो बात की है, इसी को लेकर मैंने पहले असेम्ब्ली में ये मामला उठाया था कि किस प्रकार केंद्र सरकार राज्यों के साथ में सौतेला व्यवहार कर रही है, एक तरफ प्रधानमंत्री cooperative federalism की बात करते हैं दूसरी तरफ राज्यों को आर्थिक रूप से कमजोर किया जा रहा है. केन्द्र से जीएसटी में राज्य को पूरा हिस्सा भी नहीं मिल रहा है. केन्द्र सरकार ने बजट में पेट्रोल एवं डीजल पर सैस लगाया है और बेसिक एक्साइज ड्यूटी को लगातार कम किया जा रहा है, लेकिन स्पेशल एक्साइज ड्यूटी और एडिशनल एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई जा रही है. इसके कारण डिविजिएबल पूल के रूप में राज्यों को मिलने वाला हिस्सा काफी घट गया है. अधिकतर केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं में भी राज्य का हिस्सा बढ़ाते हुए केन्द्र के अंश को कम किया गया है. इन सबका प्रतिकूल असर राज्यों के राजस्व पर हो रहा है.

10:35 April 01

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट

  • केंद्र सरकार पर साधा निशाना
  • कहा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता जी ने सभी विपक्षी दलों को जो पत्र लिखा है
  • और केंद्र द्वारा राज्यों के फंड रोक देने को लेकर जो बात की है
  • इसी को लेकर मैंने पहले असेम्ब्ली में ये मामला उठाया था
  • कि किस प्रकार केंद्र सरकार राज्यों के साथ में सौतेला व्यवहार कर रही है
  • एक तरफ प्रधानमंत्री सहकारी संघवाद की बात करते हैं
  • दूसरी तरफ राज्यों को आर्थिक रूप से कमजोर किया जा रहा है
  • केन्द्र से जीएसटी में राज्य को पूरा हिस्सा भी नहीं मिल रहा है

10:35 April 01

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट

  • केंद्र सरकार पर साधा निशाना
  • केन्द्र सरकार ने बजट में पेट्रोल एवं डीजल पर सैस लगाया है
  • और बेसिक एक्साइज डयूटी को लगातार कम किया जा रहा है
  • लेकिन स्पेशल एक्साइज ड्यूटी और एडिशनल एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई जा रही है
  • इसके कारण डिविजिएबल पूल के रूप में राज्यों को मिलने वाला हिस्सा काफी घट गया है
  • अधिकतर केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं में भी राज्य का हिस्सा बढ़ाते हुए
  • केन्द्र के अंश को कम किया गया है
  • इन सबका प्रतिकूल असर राज्यों के राजस्व पर हो रहा है

09:59 April 01

सरसों एवं चने की msp पर खरीद प्रारंभ

  • सरसों के 651 तथा चने के 651 केन्द्रों पर खरीद प्रारंभ
  • समर्थन मूल्य पर चना की 6 लाख 14 हजार 900 मीट्रिक टन
  • सरसों की 12 लाख 22 हजार 775 मीट्रिक टन की खरीद की जाएगी
  • क्रय-विक्रय सहकारी समितियों पर 264-264 केन्द्र व ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर 387-387 खरीद केन्द्र खोले गए
  • प्रति किसान से अधिकतम 25 क्विंटल की खरीद की जाएगी

09:59 April 01

राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी खबर

  • आज से 45 से 59 वर्ष तक के सभी व्यक्तियों को लगाया जायेगा कोरोना का टीका
  • इस चरण में 45 से 59 वर्ष तक के 2 करोड़ 9 लाख व्यक्तियों का कोविड वैक्सीनेशन किये जाने का लक्ष्य

09:30 April 01

जयपुर से खबर

  • SMS मेडिकल कॉलेज से अटैच अस्पतालों के समय में परिवर्तन
  • 1 अप्रैल से ओपीडी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक
  • राजपत्रित अवकाश पर ओपीडी सुबह 9 बजे से रहेगी 11 बजे तक

08:41 April 01

डूंगरपुर से बड़ी खबर

  • मोबाइल चार्जर ब्लास्ट होने व करंट लगने से युवक की मौत
  • सतीरामपुर निवासी हितेश कोटेड की मौत
  • मोबाइल चार्ज करते समय हुआ हादसा
  • शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया
  • सदर थाना पुलिस मौके पर पंहुची, परिजन मोर्चरी के बाहर जमा

07:20 April 01

जयपुरः जयपुर ईडी से बड़ी खबर, लाल चंदन तस्करी मामले में आपराधिक परिवाद दर्ज

Rajasthan latest breaking news
  • धौलपुर में बजरी माफियाओं ने की फिर फायरिंग
  • गोली लगने से आरएसी का जवान गंभीर घायल
  • बजरी परिवहन करने वाले लोगों ने की फायरिंग
  • सैंपऊ थाना क्षेत्र के धौलपुर भरतपुर मार्ग घुघरई की पुलिया के पास की घटना
  • गंभीर घायल आरएसी के जवान भोली राम को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
  • एसपी केसर सिंह शेखावत सहित पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल में मौजूद
Last Updated : Apr 1, 2021, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details