राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री शेखावत और राजस्थान के मंत्री महेश जोशी में हुई नोकझोंक - crime in Rajasthan

Rajasthan latest breaking news
Rajasthan latest breaking news

By

Published : Apr 8, 2022, 10:49 AM IST

Updated : Apr 8, 2022, 1:20 PM IST

13:19 April 08

केंद्रीय मंत्री शेखावत और राजस्थान के मंत्री महेश जोशी में हुई नोकझोंक

जल जीवन मिशन के सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान के मंत्री महेश जोशी में हुई नोकझोंक

राजस्थान ईस्टर्न कैनाल परियोजना को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित करने की मांग पर हुई नोकझोंक

जोशी ने संबोधन में कहा प्रधानमंत्री ने भी राजस्थान में दो सभाओं में किया था इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का वादा

इस पर मंच पर मौजूद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोशी को बीच में टोका और कहा राजनीतिक बात अलग हो सकती है लेकिन आप जो भी कह रहे हैं वह पहले सही समझ कर सोच कर बोले

शेखावत ने कहा अजमेर सभा में प्रधानमंत्री ने इस बारे में नहीं कहा था एक भी शब्द और जयपुर सभा में कहा था मिला है इसका प्रस्ताव

8 राज्यों व 3 केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्री व अधिकारियों के बीच हुई ये घटना

10:46 April 08

करौली में कर्फ्यू में आज तीन घंटे की ढील

करौली हिंसा मामला

करौली में कर्फ्यू में आज तीन घंटे की ढील

सुबह 9 बजे से 12 बजे तक दी गई हैं ढील

जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, एसपी शैलेंद्र सिंह सहित अन्य आला अधिकारियों ने लिया बाजार का जायजा

आमजन से की शान्ति रखने की अपील

दूध डेयरी, राशन की दुकान, सब्जी की दुकान, पेट्रोल पंप और गैस ऐजेंसी को दी गई है खुलने की छूट

वाहनों की आवाजाही बन्द,

अफवाह का बाजार है गर्म।

10:46 April 08

करौली हिंसा मामला: राजाराम गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद लामबंद हुए लोग

करौली हिंसा मामला

जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर के पति एव करौली नगर परिषद के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद लामबंद हुए लोग

गुरूवार को मासलपुर इलाके मे हुई बैठक

बैठक मे गुर्जर समाज के लोग प्रमुख रूप से हुए शामिल

जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर सीबीआई जांच कराने को लेकर हुआ फैंसला

समाज के लोग बोले अगर राजाराम गुर्जर को फसाया गया तो होगा उग्र आंदोलन

गुर्जर समाज पहले भी कर चुका है आंदोलन उससे भी भयानक होगा आंदोलन

राजाराम को राजनीतिक षडयंत्र की वजह से गया है फंसाया।

10:45 April 08

जल जीवन मिशन की प्रगति पर 11 राज्यों का मंथन शुरू

जयपुर

जल जीवन मिशन की प्रगति पर 11 राज्यों का मंथन शुरू,

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुचे,

राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी भी पहुचे,

जल जीवन मिशन की इंटर स्टेट रिव्यू मीटिंग हो रही जयपुर में,

रिव्यू मीटिंग में होगा जल जीवन मिशन की प्रगति पर मंथन

8 राज्यों और 3 केंद्रशासित प्रदेशों पर होगा मंथन,

JJM की रिव्यू मीटिंग के बाद राजस्थान की जल संबंधित समस्याओं पर होगी बैठक

ERCP, जवाई बांध पुनर्भरण, माही नदी समेत

कई महत्वपूर्ण मुद्दों की होगी समीक्षा और उसके एक्शन प्लान पर चर्चा

Last Updated : Apr 8, 2022, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details