जयपुर. कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से श्रमिकों को काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ा. अनलॉक होने के बाद भी मजदूरों का जीवन पटरी पर नहीं आ पाया है. ऐसे में गहलोत सरकार अब मजदूरों की समस्याओं का समाधान करने में जुटी हुई है. लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले श्रमिकों की भुगतान संबंधी समस्याओं के निस्तारण को लेकर श्रम विभाग लगातार दो दिन से समीक्षा बैठक कर रहा है.
दरअसल, श्रम मंत्री टीकाराम जूली के अध्यक्षता में सचिवालय में विभिन्न केंद्रीय श्रमिक संगठनों पदाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों के साथ में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की जा रही है. बैठक में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने श्रमिक प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित कर उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि श्रमिकों की सेवा मुक्ति, वेतन भुगतान संबंधी प्रकरणों और मंडलों की विभिन्न योजनाओं के आवेदन का त्वरित निस्तारण किया जाए, ताकि श्रमिकों को अनावश्यक रूप से परेशान ना होना पड़े. इससे पहले श्रमिक प्रतिनिधियों से राज्य में श्रमिकों के समक्ष आने वाली समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने को कहा गया है.