जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रयोगशाला सहायक भूगोल और गृह विज्ञान सीधी भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम जारी (RSMSSB Result 2022) किया गया है. बोर्ड की ओर से प्रयोगशाला सहायक भूगोल के 133 पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया गया था. वहीं प्रयोगशाला सहायक गृह विज्ञान के 39 पदों पर परीक्षा हुई थी. गृह विज्ञान और भूगोल सीधी भर्ती में दो गुना अभ्यर्थियों को वरीयतानुसार अस्थाई रूप से दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया गया है. बोर्ड की ओर से जल्द ही दस्तावेज सत्यापन के लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सीधी भर्ती परीक्षा का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in.पर अपलोड (Rajasthan Lab Assistant Result 2022) कर दिया गया है. 30 जून को प्रयोगशाला सहायक गृह विज्ञान सीधी भर्ती परीक्षा 39 पदों पर आयोजित हुई थी. इस भर्ती परीक्षा में 41 हजार 556 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. जिसमें से 25 हजार 270 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा में कुल 2 हजार 884 अभ्यर्थी ही पास हुए. परीक्षा में 39 पदों के मुकाबले 90 अभ्यर्थियों को वरीयतानुसार अस्थाई रूप से दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया गया है.