जयपुर.प्रदेश में 16 मार्च से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण किया (Children vaccination in Rajasthan) जाएगा. इस आयु के बच्चों को कार्बिवैक्स वैक्सीन लगाई जाएगी. अभिभावक ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करवाकर बच्चों को वैक्सीन लगवा सकते हैं.
चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने प्रदेश के 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के अभिभावकों से ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन के जरिए ही हम कोरोना जैसी महामारी को मात दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 30 लाख से ज्यादा कार्बिवैक्स वैक्सीन केंद्र सरकार से प्राप्त हो चुकी है और सभी जिलों में भी उपलब्ध करवा दी गई है.
पढ़ें:Vaccination Campaign In Rajasthan: कोविड टीकाकरण में राजस्थान शत प्रतिशत लक्ष्य की ओर अग्रसर, 8 जिलों में हुआ 100 फीसदी वैक्सीनेशन
मीणा ने बताया कि 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को प्रथम एवं द्वितीय डोज के मध्य 28 दिन का अंतराल रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 12 से 13 वर्ष के 15 लाख 91 हजार तथा 13 से 14 वर्ष के 14 लाख 96 हजार लाभार्थियों का टीकाकरण होना है. प्रदेश में 12 से 14 वर्ष के कुल 30 लाख 87 हजार लक्षित लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाना है.
पढ़ें:Corona Vaccination in Rajasthan : चीन ने बढ़ाई चिंता! कोरोना की चौथी लहर के खतरे के बीच CS ने दिए टीकाकरण लक्ष्य पूरा करने के निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को भी 16 मार्च से कोविड वैक्सीन (कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन) की प्रिकॉशन डोज प्रदान की जानी है. कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज लगने के 9 माह के बाद ही प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी.