राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बेरोजगारों के लिए बड़ी खबरः कनिष्ठ अभियंता के 1092 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी...21 जनवरी से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान के डिग्री और डिप्लोमाधारी बेरोजगार इंजीनियर्स के लिए यह बड़ी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आज सोमवार को कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) के 1092 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है. इसके लिए 21 जनवरी से 19 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है. परीक्षा इस साल मई में संभावित है.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड

By

Published : Jan 17, 2022, 7:37 PM IST

जयपुर. राजस्थान के डिग्री और डिप्लोमाधारी बेरोजगार इंजीनियर्स के लिए बड़ी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सोमवार को कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) के 1092 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है. इसके लिए 21 जनवरी से 19 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है. परीक्षा इस साल मई में संभावित है.

किस विभाग में कितने पद

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग में जेईएन (डिग्री) के 422 पदों पर और जेईएन (डिप्लोमा) के 66 पदों पर भर्ती होगी. वहीं, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में जेईएन (सिविल डिग्री) के 204, जेईएन (सिविल डिप्लोमा) के 101, जेईएन (यांत्रिक-विद्युत डिग्री) के 37, जेईएन (यांत्रिक-विद्युत डिप्लोमा) के 26 पदों पर भर्ती होगी.

यह भी पढ़ें - Village Development Officer Recruitment: एक से ज्यादा आवेदन करने वालों के 919 फॉर्म निरस्त

प्राथमिकता के आधार पर भरना होगा विभाग का क्रम

इसी तरह स्वायत्त शासन विभाग में जेईएन (सिविल-डिग्री) के 145, जेईएन (सिविल-डिप्लोमा) 36, जेईएन (विद्युत-डिग्री) के 44 और जेईएन (विद्युत-डिप्लोमा) के 11 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है. अभ्यर्थी जिस विभाग में नियुक्ति चाहते हैं, ऑनलाइन आवेदन भरते समय प्राथमिकता के आधार पर क्रम भरना होगा.

यह भी पढ़ें - Motorvehicle Sub Inspector Recruitment: हल्के मोटर वाहन लाइसेंस वाले अभ्यर्थी भी कर सकते हैं आवेदन, HC ने दिए आदेश

फीस तथा ऑनलाइन आवेदन संबंधी अन्य जानकारी के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी दी गई है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी से 19 फरवरी तक चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details